कॉस्मेटिक सामान का होलसेल मार्केट / cosmetic Saman ka wholesale market

कॉस्मेटिक सामान का होलसेल मार्केट / cosmetic Saman ka wholesale market

Cosmetic Goods Wholesale Market | कॉस्मेटिक सामान थोक बाजार | cosmetic Saman ka wholesale market | कॉस्मेटिक सामान का होलसेल मार्केट | cosmetic ka saman kahan Sasta Milta Hai | कॉस्मेटिक का सामान कहां सस्ता मिलता है | Where to buy cosmetic items cheaply | कॉस्मेटिक होलसेल मार्केट दिल्ली | Cosmetic Wholesale Market Delhi | कॉस्मेटिक थोक बाजार | cosmetic wholesale market | delhi cosmetic wholesale market | दिल्ली कॉस्मेटिक होलसेल मार्केट | cosmetic wholesale market in delhi |

कॉस्मेटिक होलसेल मार्केट [cosmetic wholesale market]

कॉस्मेटिक सामान का होलसेल मार्केट

कॉस्मेटिक का सामान हर जगहहर गांव यहां तक कीहर घर में प्रयोग किया जाता है शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां पर कॉस्मेटिक का सामान प्रयोग में ना लाया जाता होजिस कारण से आज इसकी डिमांड मार्केट में काफी अधिक है| जिसको देखकर बहुत से लोगों ने कॉस्मेटिक का व्यापार शुरू करने के बारे में सोचा है परंतु इस व्यापार से संबंध अधिकतर लोगों को एक ही सवाल सबसे ज्यादा परेशान करता है वह सवाल है की “कॉस्मेटिक सामान की हमें होलसेल मार्केट कहां मिलेगी, कहां पर हमें कॉस्मेटिक सामान सबसे सस्ते दामों में मिलेगा जिससे कि हम अपने कॉस्मेटिक सामान का व्यापार शुरू कर सके”|

अगर आपके मन में भी कोई सवाल आ रहा है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज की यह पोस्ट हमने इसी चीज पर तैयार की है| आज की इस पोस्ट में हम आपको कॉस्मेटिक की मार्केट से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे कि भारत में किस-किस जगह पर कौन-कौन सी कॉस्मेटिक होलसेल मार्केट उपलब्ध है और किस मार्केट में आपको काफी सस्ते दामों में कॉस्मेटिक सामान देखने के लिए मिल जाएगा?

कॉस्मेटिक क्या है? [what is cosmetic?]- कॉस्मेटिक सामान का होलसेल मार्केट

कॉस्मेटिक को हिंदी में सौन्दर्य प्रसाधन के नाम से भी जाना जाता है यह ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जिनका प्रयोग करके चेहरे या शरीर की खूबसूरती को निखारा जाता है| आम तौर पर कॉस्मेटिक में मेकअप, स्किन केयर, बाल संभालने के उत्पाद, नाखूनों की देखभाल और अन्य सौंदर्य सामग्रि आते हैं| कॉस्मेटिक सामानों का उपयोग सिर्फ किसी व्यक्ति के रूप, आभास और व्यक्तित्व को बढ़ाने के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि इसके साथ-साथ इसका प्रयोग करके किसी व्यक्ति के आत्मविश्वास और समय की एकाग्रता भी बढ़ाई जा सकती है|

कॉस्मेटिक सामान कई प्रकार के मार्केट में आते हैं तथा इनमें रंग महक औपचारिक और आकार में भी जैसे विभिन्न पहलुओं में यह अलग-अलग होते हैं| ये साधारणतः मेकअप, त्वचा की देखभाल उत्पाद, चेहरे के लिए उत्पाद और बाल संबंधी उत्पाद जैसे की लिपस्टिक, क्रीम, आयलाइनर, कंसीलर, शैम्पू, और कंडीशनर आदि शामिल होते हैं|

यह भी पढ़ें:- स्टेशनरी बिजनेस कैसे शुरू करें?

कॉस्मेटिक सामान का होलसेल मार्केट [cosmetic goods wholesale market]

भारत में काफी ऐसी जगह है जहां पर कॉस्मेटिक सामान की होलसेल मार्केट उपलब्ध है| परंतु इन मार्केट की जानकारी अभी के समय में काफी कम लोगों को ही है जिससे कि हर व्यक्ति अपने कॉस्मेटिक सामान के बिजनेस कोशुरू नहीं कर पता है| इसलिए अब हम आपको बताते हैं कि भारत में कॉस्मेटिक सामान की सबसे अच्छी होलसेल मार्केट मिल जाएगी जोकि आपको काफी सस्ते दामों में कॉस्मेटिक सामान उपलब्ध कराएंगे| कॉस्मेटिक सामान की कुछ होलसेल मार्केट निम्नलिखित हैं /-

(i) सदर बाजार होलसेल मार्केट:

अगर भारत में कोई होलसेल मार्केट सबसे ज्यादा फेमस है तो वह एक ही है दिल्ली की सदर बाजार मार्केट यहां पर मिलने वाली प्रसिद्ध है क्योंकि यहां पर आपको हर एक चीज जिसे आप खरीदना चाहते हैं वह थोक के भाव में मिल जाएगी| इसी प्रकार यदि आप कॉस्मेटिक सामान की खरीदारी करना चाहते हैं वह भी थोक के भाव में तो आप इस मार्केट में आ सकते हैं यहां पर आपको सभी प्रकार की कॉस्मेटिक सामान थोक भाव में देखने के लिए मिल जाएंगे|

सदर बाजार मार्केट, दिल्ली के उत्तर दिल्ली जिला में स्थित है इस मार्केट का पिन कोड 11006 है| सदर बाजार मार्केट की खुलने का टाइम सुबह 9:00 से ले करकेरात के 10:00 तक का होता है और बाकी के समय इस मार्केट को बंद रखा जाता है| आपको बता दे यह मार्केट रविवार के दिन बंद रहता है परंतु इस दिन यहां पर एक बहुत बड़ा पटरी बाजार भी लगता है जिसको देखने के लिए काफी बड़ी भीड़ आती है|

यह भी पढ़ें:- मोबाइल से कमाए हर महीने लाखों रुपए जाने संपूर्ण तरीका

(ii) चांदनी चौक मार्केट:

चांदनी चौक मार्केट भारत की सबसे पुरानी मार्केट में से एक है यह मार्केट पुराने राजा महाराजा के समय की है चांदनी चौक मार्केट को भारत के सबसे व्यस्त मार्केट में से एक भी माना जाता है| यह दिल्ली की एक काफी प्रसिद्ध और काफी बड़ी होलसेल मार्केट है यहां पर आपको कॉस्मेटिक सामान के अलावा भी और भी कई प्रकार के सामान देखने के लिए मिल जाएंगे|

यह मार्केट मध्य दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट से शुरू होकर फतेहपुरी मस्जिद तक फैली हुई है तथा इसी मार्केट के नाम पर इसके आसपास के क्षेत्र को भी चांदनी चौक के नाम से बुलाया जाता है| चांदनी चौक मार्केट का पिन कोड 110006 है| चांदनी चौक मार्केट सुबह 11:00 से लेकर के शाम के 7:00 बजे तक खुली रहती है तथा यह मार्केट हर रविवार को बंद रखी जाती है|

(iii) क्रॉफर्ड मार्केट: कॉस्मेटिक सामान का होलसेल मार्केट

अगर आप मुंबई में या मुंबई के आसपास कहीं रहते हैं तो आपको क्राफर्ड मार्केट के बारे में जरूर जानकारी होगी| क्योंकि यह मुंबई की सबसे प्रसिद्ध होलसेल मार्केट है| इस मार्केट में आपको कॉस्मेटिक सामान के अलावा और भी कई प्रकार के समान जैसे फल, सब्जी, पोशाक सामग्री, खिलौने, गहने आदि सभी थोक के भाव में मिल जाएंगे| इस मार्केट में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से लोकल ट्रेन या स्थानीय बस और कैब लेकर क्रॉफर्ड मार्केट क्षेत्र तक पहुंचा जा सकता है|

क्रॉफर्ड मार्केट लोकमान्य तिलक रोड, धोबी तलाओ, छत्रपति शिवाजी, टर्मिनस एरिया, फोर्ट, मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है इस मार्केट का पिन कोड 400001 है| यह मार्केट सुबह की 11:00 से लेकर के शाम के 8:00 तक खुला रहता है और साथ ही इस मार्केट को रविवार के दिन बंद रखा जाता है|

यह भी पढ़ें:- एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के पांच फायदे जानकर हो जाओगे हैरान

(iv) फैशन स्ट्रीट मार्केट:

यह मार्केट वैसे तो आम तौर पर यहां पर बिकने वाले कपड़ों के लिए मशहूर है परंतु तुम्हारी कॉस्मेटिक का सामान भी काफी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं इस मार्केट में आपको 385 या फिर इसे भी अधिक स्ट्रीट साइड पर कपड़ों की दुकान लगी हुई आपको मिल जाएगी| यह मार्केट सिर्फ अपने प्रोडक्ट के लिए ही नहीं बल्कि अपनी सुंदरता के कारण भी काफी मशहूर है जिस कारण से यहां पर बहुत से लोग घूमने लिए आते रहते हैं|

फैशन स्ट्रीट मार्केट न्यू मरीन लाइन्स, चर्चगेट, मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है तथा इस मार्केट का पिन कोड 400020 है| फैशन स्ट्रीट मार्केट के खुलने का समय सुबह के 11 बजे से लेकर रात के 9:00 तक का होता है तथा इस मार्केट कोहर रविवार के दिन बंद भी रखा जाता है|

(v) बुर्राबाज़ार:कॉस्मेटिक सामान का होलसेल मार्केट

बुर्राबाज़ार दुकानों तथा चहल-पहल से भरा हुआ इलाका है इस मार्केट में आपको कॉस्मेटिक को खरीदने के लिए एक अलग से बहुत बड़ी गाली मिल जाएगी जहां पर आपको ढेर सारी कॉस्मेटिक की होलसेल दुकान देखने के लिए मिलेंगे| इसके अलावा इस मार्केट में आपको मसाले, कपड़ों और बिजली के समान के लिए भी अलग-अलग गलियां देखने के लिए मिल जाएगी| यह मार्केटसिर्फ कॉस्मेटिक के लिए ही नहीं बल्कि अपने कपड़ों और एक्सेसरीज के लिए भी काफी अधिक फेमस है तथा इस मार्केट में आपको खाने-पीनेकी कई अच्छी जगह देखने के लिए भी मिल जाएंगी||

यह मार्केट 8, मुलिक स्ट्रीट, कोलकाता में स्थित है तथा इस मार्केट का पिन कोड 700007 है| यह मार्केटसुबह 10 बजे से लेकर के शाम के 9:00 तक खुली रहती है तथा यह मार्केट रविवार के दिन बंद रखी जाती है|

यह भी पढ़ें:- होम लोन कैसे मिलता है?

(vi) बोबामार्केट:

यह मार्केट भी एक काफी बड़ा कारोबारी और व्यस्त मार्केट है जैसे चांदनी चौक मार्केट अपने इलेक्ट्रॉनिक सामान लिए काफी अधिक मशहूर है बिल्कुल इसी प्रकार यह है मार्केट भी अपने फल सब्जी और कॉस्मेटिक सामान के लिए मशहूर है और इसी मार्केट की बीबी गांगुली स्ट्रीट पर आपको गहनों की कई दुकानें देखने के लिए मिल जाएंगे| आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस मार्केट का नाम बदलकर विपिन बिहारी गांगुली स्ट्रीट कर दिया गया है|

यह मार्केट 13, कपालीटोला लेन, कोलकाता में स्थित है इस मार्केट का पिन कोड 700012 है| यह मार्केट सुबह के 10 बजे से लेकररात के 9 बजे तक खुला रहता है इस मार्केट को रविवार के दिन बंद रखा जाता है|

(vii) त्याग नगर: कॉस्मेटिक सामान का होलसेल मार्केट

त्याग नगर मार्केट के नाम से भी जाना जाता है| इस मार्केट को ऐतिहासिक रूप से पूर्वी माम्बलम के नाम से जाना जाता है| यह मार्केट चेन्नई का एक काफी बड़ा और कॉस्मेटिक सामान के लिए काफी प्रसिद्ध चहल-पहल से भरा हुआ है| इस मार्केट में आपको कॉस्मेटिक के अलावा आकर्षक साड़ियां, सोने के गहने, और फल-फूल, सब्ज़ी, अनाज और ऐसे बहुत से प्रोडक्ट आपके यहां पर काफी कम दाम में मिल जाएंगे| इस मार्केट से चेन्नई हवाई अड्डे की दूरी 10 किलोमीटर तथा चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से सिर्फ 8 किलोमीटर दूरी पर ही स्थित है|

यह मार्केट में शेवेलियर शिवाजी गणेशन रोड औपचारिक रूप से साउथ बोआग रोड, टी.नगर, चेन्नई स्थित है इस मार्केट का पिन कोड 600017 है| यह मार्केट सुबह 9:00 से लेकर के शाम को 9:30 बजे तक खुलता है| तथा यह मार्केट रविवार के दिन बंद रखी जाती है|

यह भी पढ़ें:- आलू का बिजनेस शुरू करके हर महीने कमाए लाखों रुपए|

(viii) ऑनलाइन खरीदे:

कॉस्मेटिक सामान का होलसेल मार्केट

आज का समय ऑनलाइन हो चुका है अगर हमें किसी चीज की खरीदारी करनी होती है तो हम उसको ऑनलाइन ही खरीद लेते हैं तो आप अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए भी एक बार ऑनलाइन विजिट अवश्य करें अगर आप ऑनलाइन होलसेल भाव पर कॉस्मेटिक सामान खरीदना चाहते हैं तब इसके लिए आप चाहे तो नीचे दी गई वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं|

इससे संबंधित कुछ प्रश्न [FAQ]

Q. कॉस्मेटिक सामान का होलसेल मार्केट क्या है?

A. यह एक ऐसा बाजार है जहाँ कॉस्मेटिक सामान थोक में बेचा जाता है। यह खुदरा विक्रेताओं और अन्य व्यवसायों के लिए एक अच्छा स्रोत है जो सस्ते दामों पर कॉस्मेटिक सामान खरीदना चाहते हैं।

Q. भारत में कॉस्मेटिक सामान के होलसेल मार्केट कहाँ हैं?

A. भारत में कई शहरों में कॉस्मेटिक सामान के होलसेल मार्केट हैं। कुछ सबसे लोकप्रिय मार्केट हैं:

  • दिल्ली: सदर बाजार, चांदनी चौक
  • मुंबई: Crawford Market, Fashion Street
  • कोलकाता: Burrabazar, Bowbazar
  • चेन्नई: Parrys Corner, T Nagar

यह भी पढ़ें:- ऐसे शुरू करें पॉपकॉर्न का बिजनेस होगी बंपर कमाई

Q. होलसेल मार्केट से कॉस्मेटिक सामान खरीदने के क्या फायदे हैं?

A. होलसेल मार्केटसे सामान खरीदने के कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं /-

  • सस्ते दाम: आपको होलसेल मार्केट में खुदरा दुकानों की तुलना में कम दामों पर कॉस्मेटिक सामान मिल जाएगा|
  • विविधता: आपको होलसेल मार्केट में सभी प्रकार के कॉस्मेटिक सामान मिल जाएंगे|
  • मात्रा: आप होलसेल मार्केट से अपनी जरूरत के अनुसार सामान खरीद सकते हैं|

Q. होलसेल मार्केट से कॉस्मेटिक सामान खरीदने के क्या नुकसान हैं?

A. होलसेल मार्केट से सामान खरीदने के कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं /-

  • भीड़: आपको होलसेल मार्केट में संभाल कर चलना चाहिए क्योंकि यहां पर काफी अधिक भीड़ होती है|
  • धोखाधड़ी: होलसेल मार्केट में धोखाधड़ी का काफी अधिक खतरा होता है|
  • गुणवत्ता: होलसेल मार्केट में सभी सामान अच्छी गुणवत्ता के नहीं होते हैं|

यह भी पढ़ें:-  बाइक सेल्फ का बिजनेस शुरू करके कमाई ₹5000 प्रतिदिन

Q. होलसेल मार्केट से कॉस्मेटिक सामान खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

A. होलसेल मार्केट से सामान खरीदते समय आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए /-

  • कीमतों की तुलना करें: हमेशा किसी सामान को खरीदने से पहले उनकी कीमतों की तुलना अवश्य करनी चाहिए|
  • गुणवत्ता की जांच करें: सामान खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता की जांच करें।
  • वारंटी और गारंटी: हमार लेने से पहले गारंटी और वारंटी के बारे में भी अवश्य पूछे|
  • बल्क में खरीदें: यदि आप बल्क में खरीदते हैं तो आपको छूट मिल सकती है।

Q. ऑनलाइन होलसेल मार्केट से कॉस्मेटिक सामान कैसे खरीद सकता हूं?

A. आप कई ऑनलाइन होलसेल मार्केट से कॉस्मेटिक सामान खरीद सकते हैं। इसके लिए आप चाहे तो नीचे दी गई वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं/-

हमेशा ऑनलाइन किसी सामान की खरीदारी करते समय, विक्रेता की प्रतिष्ठा और सामान की गुणवत्ता की जांच अवश्य करनी चाहिए|

यह भी पढ़ें:- एचडीएफसी बैंक लोन सिर्फ 10 सेकंड में 10 लाख का लोन

Q. क्या मैं होलसेल मार्केट से बिना लाइसेंस के कॉस्मेटिक सामान खरीद सकता हूं?

A. नहीं, आपको होलसेल मार्केट से कॉस्मेटिक सामान खरीदने के लिए एक व्यापार लाइसेंस की आवश्यकता होगी।

Q.  मैं होलसेल मार्केट के लिए लाइसेंस कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

A. आप अपने शहर के नगर निगम या स्थानीय प्राधिकरण से होलसेल मार्केट के लिए लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

Q. क्या मैं होम डिलीवरी के साथ होलसेल मार्केट से कॉस्मेटिक सामान खरीद सकता हूं?

A. हां, कई होलसेल मार्केट होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करते हैं।

Q. होलसेल मार्केट से कॉस्मेटिक सामान खरीदने के लिए सबसे अच्छा समय क्या है?

A. होलसेल मार्केट से कॉस्मेटिक सामान खरीदने का सबसे अच्छा समय सुबह जल्दी या देर शाम को होता है, जब भीड़ कम होती है।

यह भी पढ़ें:- सिलाई मशीन का बिजनेस कैसे शुरू करें