सदर बाजार दिल्ली होलसेल मार्केट की संपूर्ण जानकारी / Delhi Sadar Bazaar Wholesale Market /

सदर बाजार दिल्ली होलसेल मार्केट की संपूर्ण जानकारी / सदर बाजार दिल्ली होलसेल मार्केट से सस्ता सामान कैसे खरीदें / Delhi Sadar Bazaar Wholesale Market /

दिल्ली सदर बाजार होलसेल मार्केट एशिया का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है |यहां परआपको दैनिक प्रयोग की चीजआधे से भी कम कीमत पर देखने को मिल जाते हैं |जब किसी को होलसेल बिजनेस शुरू करना होता है | तो वह इसी मार्केटमें एक बार जाकर खरीदारी अवश्य करना चाहता है | क्योंकि यहां पर आपको सबसे सस्ता सामान देखने को मिलता है |

हर वह व्यक्ति जो एक दुकानका मालिक है या दुकान की शुरुआत करना चाहता है | या फिर एक नया होलसेल बिजनेस शुरू करना चाहता है | दिल्ली सदर बाजार में एक बार अवश्य जाना चाहेगा | दिल्ली सदर बाजार मार्केट एक ऐसी मार्केट है |जहां पर समय-समय पर अपना रंग बदलता रहता है | जब जैसा समय होता है जब जैसा त्यौहार होता है यह इस त्यौहार के रंग में रंगा हुआ नजर आता है |

सदर बाजार दिल्ली होलसेल मार्केट
सदर बाजार दिल्ली होलसेल मार्केट

अगर आपकोएक नया बिजनेस शुरू करना है | या आपको कम कीमत परखरीदारी करनी है तब आप एक बार अवश्य सदर बाजार होलसेल मार्केट में जाएं क्योंकि यहां पर बिजनेस करने वालों के लिए सबसे सस्ता सामान देखने को मिलता है |अगर आपदिल्ली सदर बाजारमें जाना चाहते हैं तो एक बार इस पोस्ट को पूरा अवश्य पड़े | क्योंकिदिल्ली सदर बाजार जैसा देखने सुनने में आता है हकीकत में यह वैसा नहीं है | आज हम यहां परकुछसदर बाजार की वह बातें बताने वाले हैं | जो आपको दूसरी जगह देखने को नहीं मिलेगी |

सदर बाजार दिल्ली होलसेल मार्केट की जानकारी –

दिल्ली सदर बाजार एक बहुत ही बड़ा होलसेल मार्केट है इस मार्केट में आपको कॉस्मेटिक से संबंधित सामान सबसे ज्यादा देखने को मिलता है इसके अलावा प्रत्येक त्योहार पर इस मार्केट की रौनक इस त्यौहार की तर्ज पर बदल जाता है जैसे अगर दीपावली का समय होता है तो उसे समय इस मार्केट में सबसे ज्यादादिवाली लाइटदेखने को मिलती है साथ हीपटाखे आदि की दुकान भी देखने को मिलती है और दीपावली से संबंधितसजाने की दुकान भी आपको देखने को मिलेगी |

अगर आप दिल्ली सदर बाजार मार्केट सेखरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले आपको कुछ जानकारी होनी चाहिए जो कि इस प्रकार से है-

दिल्ली सदर बाजार से क्या खरीदें?

दोस्तों दिल्ली सदर बाजार सबसे ज्यादाकॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है अगर आप अपने मार्केट में एक दुकान खोलना चाहते हैं औरकॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की खरीदारी करना चाहते हैं तो एक बार अवश्य आपको दिल्ली सदर बाजार होलसेल मार्केट में जाना चाहिए इस मार्केट में आपको50 पैसे ₹1से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की शुरुआत हो जाती है |

यहां से आपअगर माल खरीद कर अपनी मार्केट में होलसेल बिजनेस भी शुरू करते हैं तब भी आपको दोगुनी प्रॉफिट देखने को मिल जाती है यानी कि अगर आपकोई प्रोडक्ट 50 पैसे का खरीदने हैं तो उसे अपनी मार्केट में ₹1 का बेच सकते हैं और अगर ₹2 का खरीदने हैं तो उसे ₹3 से लेकर ₹4 तक में सेल कर सकते हैं और इसी प्रकार से ₹5 और ₹10 में खरीदा गया प्रोडक्ट 10 और ₹15 तक सेल किया जा सकता है |

रंग बदलता सदर बाजार –

क्या आप जानते हैंकी दिल्ली सदर बाजारहमेशा अपना रंग क्यों बदलता रहता है इसका मुख्य कारण है कि यह मार्केट हमेशाआने वाले त्योहारके आधार परप्रोडक्ट की सप्लाई करता है अगररक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है तो इस मार्केट में आपकोज्यादातर दुकानों पर रखी देखने को मिलेगी |

अगर वही होली आने वाली है तो आपको ज्यादातर दुकानों पर रंग गुलाल देखने को मिलेगाऔर अगर दीपावली आने वाली है तो आपको ज्यादातर दुकानों परपटाखे दीपावली लाइटफूल झालर आदि देखने को मिलेंगेइस तरह से यह मार्केट अपना समय पर रंग बदलता रहता है इसलिए इसे रंग बदलने वाला मार्केट भी कहते हैं |

सदर बाजार होलसेल मार्केट से खरीदारी करने से पहले क्या करें ?

दोस्तों ज्यादातर लोगदिल्ली सदर बाजार होलसेल मार्केट में किसी न किसी प्रकार सेठग लिए जाते हैं उनके साथ धोखा हो जाता हैअगर आप पहली बार दिल्ली सदर मार्केट में जा रहे हैं तो आपको कुछ सावधानी रखनी होगी ताकि आपकी आपको किसी प्रकार की परेशानी देखने को ना मिले अगर आप यह कुछ सावधानियां रखते हैं तो आप दिल्ली सदर बाजार मार्केट में होने वाली किसी भी फ्रॉड से बच सकते हैं |

जेव कतरों से सावधान ?

दोस्तों दिल्ली सदर बाजार मेंप्रवेश करते ही सबसे बड़ा खतरा आपके पास होता है जैव कतरों काजो आपके पैसों परबहुत ही पहनी नजर रखते हैं अगर आपने जरा भीअसावधानी दिखाई तो आपकापैसा आपकेपास से गायब हो जाएगा इसलिए अगर आप कभी भी दिल्ली सदर बाजार होलसेल मार्केट में जाते हैं तोया तो पैसा ऑनलाइन माध्यम से अपने पास रखें या फिरबहुत ही सावधानी के साथसदर बाजार मार्केट में प्रवेश करें क्योंकि इस मार्केट में बहुत ही ज्यादा भीड़भाड़ होती है और इसी भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए अक्सर लोग जब काट लेते हैं |

बिचौलियों से सावधान? 

दोस्तों दिल्ली सदर बाजार मार्केट बिचौलियों से भरा हुआ मार्केट है यहां पर जैसे ही आप मार्केट में प्रवेश करते हैं आपको शुरुआत से ही बहुत सारेबिचौलिए या दलालदेखने को मिलेंगे जो आपसे कहेंगे कि वहएक बहुत ही बड़ी दुकान के मालिक हैं यावह होलसेलर है वह आपको बहुत ही कम कीमत पर माल दे सकते हैं वह आपकोनजदीकी किसी मार्केट में या दुकान पर ले जाते हैं |

और वहां पर वह आपको बताते हैं कि वह आपकी दुकान हैऔर उसे दुकान पर उनका कमीशन होता है उसे दुकान पर केवल उनका कस्टमर छोड़ना होता है इतना करने का उनको20 से 25 परसेंट तक का कमीशन देखने को मिलता हैइस कारण अगर आप कभी भी दिल्ली सदर बाजार होलसेल मार्केट में जाते हैं तो कभी भी दलाल के माध्यम सेखरीदारी ना करें अन्यथा आपको बहुत ही बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है |

युटयुबर से सावधान?

आज के समय में जब भी हमें कोई जानकारी चाहिए होती है हम यूट्यूब पर निर्भर होते हैंयूट्यूब पर ली गई जानकारी सभी पूर्ण रूप से सही नहीं होती है | जब भी हम यूट्यूबर वीडियो देखते हैंतो वहां पर वह किसी दुकान का रिव्यू कर रहा होता है और उसे रिव्यू में वह उसे दुकान पर मिलने वाले सामानको सबसे सस्ता और अच्छा बताता है जो कीपूर्ण रूप से सत्य नहीं होता है |

अगर आप किसी यूट्यूबर का वीडियो देखकरउसे दुकानदार से माल खरीदते हैंतो आपकोकोई भी प्रॉफिट देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि वहां पर आपको कुछ सामान तो काफी कम कीमत पर देखने को मिल जाएगा परंतु ज्यादातर सामान पर मार्केट से ज्यादा कीमतदेनी होगी |

इस कारण जब भी आप किसी यूट्यूबर का वीडियो देखकर सदर बाजार मार्केट में जाएं तो वहां पर सिर्फ वही सामान खरीदने की कोशिश करें जोउसे वीडियो में कम कीमत का दिखाया गया है और दूसरा सामान दूसरी दुकानों से खरीदें वरना आपको सस्ता माल भी महंगा खरीदने को मिलेगा |

एक दुकान से सारा समान न खरीदें ?

दोस्तों जब भी आप दिल्ली सदर बाजार होलसेल मार्केट मेंकुछ खरीदारी करने जाते हैं तोवहां पर जिस भी दुकान पर आप खरीदारी करते हैं वह दुकानदार आपकोशुरुआत में प्रोडक्ट की कीमत बहुत ही काम बताता है जिससे कि आप उसकी दुकान से माल की खरीदारी शुरू कर देंजब आपकुछ प्रोडक्टकोखरीद लेते हैं उसके बाद दुकानदार आपको दूसरे प्रोडक्ट भी दिखता है और उनकी क्वालिटी भी बताता है  |

और जब आप दूसरे प्रोडक्ट खरीदते हैं तो वह भले ही कम कीमत के हो परंतु दुकानदार उनमें ज्यादा कीमत लगा देता है इस कारण जब भी आप दिल्ली सदर बाजार होलसेल मार्केट में खरीदारी कर रहे हो तो आपको किसी भी दुकान परएक साथ आर्डर नहीं देना है आपको शुरुआत में सिर्फ थोड़ा-थोड़ा ही माल बहुत सारी दुकानों से खरीदना है |

अगर आप शुरुआत में थोड़ी सावधानी रखने हैं तो आपको दो फायदे देखने को मिलेंगे सबसे पहला फायदा यह होगा कि आप ज्यादा दुकानों पर जाकर और भी दुकानदारों से संपर्क कर सकते हैं औरदूसरा फायदा यह होगा कि कोई भी दुकानदार शुरुआत में आपको बहुत ही कम कीमत बताता है अगर आप उसे कम कीमत में माल खरीदते हैं तो आपको ज्यादातर दुकानों पर कम कीमत में माल मिल सकता है वरना शुरू के बाददूसरे प्रोडक्ट जब आप खरीदते हैं उसमें प्रोडक्ट की कीमत वह ज्यादा बात कर आपसे ज्यादा वसूली कर सकते हैं |

प्रोडक्ट की क्वालिटी चेक करें?

दोस्तों अगर आप दिल्ली सदर बाजार से सामान खरीद रहे हैं तो आप सावधान रहें अक्सर यहां पर जो क्वालिटी आपको दिखाई जाती है उसे क्वालिटी का सामान नहीं दिया जाता है इसलिए जब भीआप अपना सामान पैक करवा रहे होउसे समय उसकी क्वालिटी को एक बार अवश्य चेक कर ले कहीं ऐसा ना हो कि जो क्वालिटी आपको दिखाई गई हैवह क्वालिटी ना डालकर वह है उसे हल्की क्वालिटीका माल आपको दे रहे हो|

ज्यादातर लोगों को यह शिकायत होती है किजब उन्होंने वह माल देखा था तो वह अच्छी क्वालिटी का था और घर पर जब उन्होंने वह माल चेक किया तो वह उसे बहुत हीहल्की क्वालिटी का माल निकला है |

त्योहार के समय मार्केट में जाने से बचें?

दोस्तों अगर आपकोकोई भी बिजनेस शुरू करना है तो उसकी तैयारी पहले से कर लेजब त्यौहार का समय होता है उसे समय मार्केट में बहुत ज्यादा भीड़ होती है इस कारण आप ना तो मार्केट में किसी क्वालिटी को चेक कर सकते हैं और ना ही मूल भाव करने का समय होता है इसलिएकिसी भी त्यौहार से एक महीने पहले ही मार्केट में जाकर वहां से सामान खरीद ले |

या कोशिश करें 1 महीने से पहले हीआप मार्केट मेंजाए अगर बहुत ज्यादा आवश्यकता नहीं है तोआपत्योहार जैसे होली दिवाली दशहराआदि पर मार्केट में जाने से बच्चेजब मार्केट में ज्यादा भीड़ होती है तब आपकोखरीदारी करने में और दुकान के बारे में जानकारी करने में भी परेशानी होगी |