Stationary Wholsale Market / स्टेशनरी बिजनेस कैसे शुरू करें ?/

Stationary Wholsale Market / स्टेशनरी बिजनेस कैसे शुरू करें ?/

Stationary Wholsale Market  /स्टेशनरी बिजनेस एक लाभदायक बिजनेस हैऔर इस बिजनेस को बहुत ही आसान तरीके से किया जा सकता है इस बिजनेस में आप पेन पेंसिल कॉपी गिफ्ट आदि जैसी चीज बेच सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा जो कि आपके लिए आवश्यक है | स्टेशनरी बिजनेसकम लागतऔरआसानी से शुरू किया जाने वाला बिजनेस हैइस बिजनेस मेंआप ₹50000 से लेकर ₹100000तक में इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैंस्टेशनरी के सामान कीहर समय मांग होती है

छात्र शिक्षक कार्यालय कर्मचारी व्यापारी आज सभी को लिखने और पढ़ने के लिए स्टेशनरी की जरूरत पड़ती हैस्टेशनरी के समान पर आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है आप अपने सामान पर 20% से लेकर 50 परसेंट तक मार्जिन रख सकते हैंस्टेशनरी का बिजनेस आपको अन्य सेवाओं जैसे प्रिंटिंग गिफ्ट आइटम बुकिंग आदि का अवसर भी देता है इससे आपकी इनकम और ग्राहक दोनों बढ़ सकते हैं |

Stationary Wholsale Market
Stationary Wholsale Market

A. स्टेशनरी का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अगर आप स्टेशनरी का बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जो आपको और आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे जो कि इस प्रकार है –

1.दुकान का चयन?

स्टेशनरी बिजनेस के लिएसबसे पहले आपको एक सही जगह का चुनाव करना होगा आपको ऐसी जगह पर दुकान खोलनी होगी जहां परआपका सामान की सबसे ज्यादा डिमांड हो जैसे कि किसी स्कूल के पास में या फिर कोचिंग या दफ्तर जहां पर आपको सबसे ज्यादा देखने को मिले वहां पर आप अपना स्टेशनरी शॉप खोल सकते हैंयहां पर आपकेपास सबसे ज्यादा कस्टमर देखने को मिलेगा और इसलिए यहां पर आपको दुकान के सफल होने की संभावना सबसे ज्यादा होगी |

2. दुकान का पंजीकरण?

अगरआप स्टेशनरी बिजनेसशुरू करना चाहते हैं और एक दुकान खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक दुकान का पंजीकरण भी करना होगा आपको अपनी दुकान को शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहतपंजीकरणकरण अनिवार हैऔर आपकोजीएसटी लेना भीअनिवार्य है ताकि आपका सामान बाहर से आसानी से आ जा सके और आप अपना माल दूर तक सेल कर सके|

3. दुकान के लिए प्रोडक्ट खरीदे?

आपको अपनी दुकान में कौन-कौन से प्रोडक्ट रखते हैंइसकी लिस्ट आपको एक तैयार करनी होगी और उनको मार्केट से खरीदना होगा आपको यह ध्यान देना होगा जिनका इस्तेमाल लिखने और पढ़ने के दौरान किया जाता है ऐसे सभी प्रोडक्ट आपको खरीदने हैं |

जैसे की पेन पेंसिल कॉपी रजिस्टर फाइल फोल्डर टाइप स्टेपलर कैलकुलेटर नोटपैड डायरी ग्रीटिंग कार्ड शादी का कार्ड गिफ्ट कार्ड गिफ्ट आइटम आदि इस प्रकार के आइटम आपको खरीद कर लाने हैं और इन्हें अपनी दुकान में रखकर सेल करना है तभी आपअपना स्टेशनरी शॉप अच्छी तरीके से शुरू कर सकते हैं |

4. दुकान का प्रचार?

दुकान का प्रचार या मार्केटिंगकरनी होगीतभी लोग आपके बारे में जान सकते हैं कि आपकी दुकानकहां पर है और आपकी दुकान पर क्या-क्या मिलता हैआज के में इसके लिए लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना प्रचार प्रसार करते हैं |

आप इसके लिए पंपलेटबैनर होर्डिंग सोशल मीडिया वेबसाइट आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी दुकान का प्रचार प्रसार अच्छी तरीके से दूर-दूर तक कर सकते हैं ताकि लोगस्टेशनरी से संबंधित सामान लेने आपकी दुकान पर आते रहे |

5. स्टेशनरी शॉपमें लागत? 

स्टेशनरी शॉप में आपको लागत का अनुमान लगाना होगा और इसी के अनुसार आपको अपनी दुकान की प्लानिंग करनी होगी वैसे तो आमतौर परस्टेशनरी की दुकान ₹50000 से लेकर एक लाख रुपए तक में खोली जा सकती है परंतु इसमेंदुकान का किरायाकर्मचारी का वेतन बिजली पानी टैक्स आदि का खर्च शामिल नहीं हैजब आप इस सभी को इसमें शामिल करते हैं |

तो यह लागत बढ़ जाती है हो सकता है कि आपको दुकान ही महीने की ₹20000 से लेकर ₹50000 महीने तक में देखने को मिले यह निर्भर करता है कि आप किस लोकेशन पर अपनी स्टेशनरी शॉप खोलना चाहते हैं स्टेशनरी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं |

6. स्टेशनरी शॉप में प्रॉफिट कितनी होती है?

Stationary Wholsale Market
Stationary Wholsale Market

जैसा कि आपके ऊपर ही जानकारी दी गई थी कि स्टेशनरी शॉप में आपको 20% से लेकर 50 परसेंट तक का मार्जिन देखने को मिलता हैपरंतु यह निर्भर करता है कि आप जब भी स्टेशनरीका सामान की खरीदारी कर रहे हैं तो किस मार्केट से इसकी खरीदारी कर रहे हैं अगर आप दिल्ली जैसी होलसेल मार्केट से स्टेशनरी सामान खरीद रहे हैं तो आपको काफी ज्यादा मार्जिन देखने को मिलता है |

और वहीं अगर आप किसी लोकल मार्केट से या अपने नजदीक की किसी मार्केट से स्टेशनरी सामान खरीद रहे हैं तो यह मार्जिन आपका काम भी हो सकता है परंतु फिर भी यह मार्जिन अगर बिजनेस कीतुलना में ज्यादा होता है और इस बिजनेस को करना भी आसान होता है |

B. Stationary Wholsale Market-

स्टेशनरी होलसेल मार्केट का मतलब होता है वह बाजार जहां पर स्टेशनरी का सामान थोक कीमत पर मिलता है यानी कि जहां पर रिटेलर यह ग्राहकों को स्टेशनरी के समानको कम दामों में बड़ी मात्रा में खरीदने का मौका मिलता है भारत में कई जगह में स्टेशनरी होलसेल मार्केट मौजूद है |

आज हम नीचे आपको कुछ स्टेशनरी मार्केट की जानकारी दे रहे हैं जहां से आप आसानी से बहुत ही कम कीमत में स्टेशनरी का सामान खरीद सकते हैं अगर आप होलसेल में स्टेशनरी का सामान खरीदना चाहते हैं तो एक बार आप इन मार्केट में संपर्क अवश्य कर सकते हैं |

1, दिल्ली स्टेशनरी होलसेल मार्केट

दिल्ली के कुछ फेमस स्टेशनरी होलसेल मार्केट है जहां से आप बहुत ही कम कीमत पर स्टेशनरी का सामान खरीद सकते हैं जैसे कि सरोजनी मार्केट यहां पर आपको बहुत ही सस्तास्टेशनरी का सामान देखने को मिलेगा चांदनी चौक दरियागंज लक्ष्मी नगरकिनरी बाजार जैसे मार्केटस्टेशनरीसे संबंधित सामानके लिए जाने जाते हैं |

अगर आप इन मार्केट में स्टेशनरी का सामान खरीदने जाते हैं तो यहां पर आपको सबसे सस्ता स्टेशनरी का सामान देखने को मिल जाएगाअगर आप होलसेल बिजनेस करना चाहते हैं तो एक बार अवश्य इन मार्केट में जाकर के होलसेल में खरीदारी कर सकते हैं |

2.