एचडीएफसी होम लोन कैसे लें? / How to take HDFC home loan

एचडीएफसी होम लोन कैसे लें? / How to take HDFC home loan

एचडीएफसी होम लोन [hdfc home loan]

एचडीएफसी बैंक एक ऐसी बैंक है जो कीअपने सभी ग्राहकों को 10 करोड़ तक का होम लोन प्रदान करता है तथा उनके द्वारा दिए जानेवाला होम लोन 30 वर्षों के लिए होता है जिसकी ब्याज दरें 9.40% से 9.95% होती हैं| यदि आप एचडीएफसी होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं या फिर आपको इसकी जरूरत है तो आप इसके लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम आपको एचडीएफसी होम लोन से संबंधित उसकी ब्याज दर, डॉक्युमेंट्स, प्रोसेसिंग फीस वा शुल्क तथा पात्रता के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे|

एचडीएफसी होम लोन की ब्याज दर [hdfc home loan interest rate]

एचडीएफसी होम लोन की ब्याज दर 8.70% प्रति वर्ष से शुरू होती है हालांकि कई प्रकार के कारकों जैसे की ऋण राशि, ऋण अवधि, ऋण-से-मूल्य (LTV) अनुपात, आपकी क्रेडिट प्रोफाइल, आदि पर भी निर्भर करती है| एचडीएफसी बैंक विभिन्न प्रकार के होम लोन प्रदान करती है जिनकी ब्याज दरें हमने आपको निम्नलिखित प्रदान की हैं /-

  • शीर्ष-अप ऋण: 9.20% प्रति वर्ष से शुरू
  • खरीद के लिए ऋण: 8.70% प्रति वर्ष से शुरू
  • बैलेंस ट्रांसफर ऋण: 8.80% प्रति वर्ष से शुरू
  • निर्माण के लिए ऋण: 8.90% प्रति वर्ष से शुरू

यह भी पढ़ें: आलू का बिजनेस शुरू करके हर महीने कमाए लाखों रुपए

जरूरी दस्तावेज [necessary documents]

एचडीएफसीहोम लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी /-

  • आपकी पहचान और पते का प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल, बैंक पासबुक

  • आय का प्रमाण:

    • वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए: पिछले 6 महीने की वेतन पर्ची, फॉर्म 16, बैंक स्टेटमेंट|
    • स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए: पिछले 2 वर्षों का आयकर रिटर्न, पिछले 2 वर्षों का आयकर विवरण, व्यवसाय का प्रमाण|
  • संपत्ति का प्रमाण: बिक्री विलेख, संपत्ति कर रसीद, नगरपालिका रसीद|

  • अन्य दस्तावेज: ऋण आवेदन पत्र, फोटो, पासपोर्ट आकार का फोटो|

NOTE: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके अलावा आपको और भी कई दस्तावेज देने पड़ सकते हैं यह आपके लोन के प्रकार,लोन राशि तथा आपके क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं|

यह भी पढ़ें: कॉस्मेटिक सामान का होलसेल मार्केट

एचडीएफसी होम लोन के लिए कैसे आवेदन करें [How to apply for HDFC home loan]

एचडीएफसी होम लोन के लिए आप 2 तरीकों से आवेदन कर सकते हैं जिनकी जानकारी हमने आपको निम्नलिखित दी है /-

1. ऑनलाइन आवेदन (Online Application):

  • सबसे पहले आपकोयहां क्लिक करना” होगा|
  • अब आपको “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करना होगा|
  • अब यहां पर आपको वहां पर मांगी गई सभी प्रकार की जरूरी जानकारी और फॉर्म को भर देना होगा|
  • अब बैंक आपके द्वारा दी गई जानकारी की समीक्षा करेगा और आपसे संपर्क करेगा|

2. ऑफलाइन आवेदन (offline application):

  • सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की निकटतम शाखा में जाना होगा|
  • अब आपको वहां पर ऋण आवेदन पत्र ले करके उसमें आवश्यक जानकारी भरनी होगी|
  • उसे आवेदन पत्र को आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ जमा कर देना होगा|
  • अब बैंक आपके आवेदन पत्र की समीक्षा करके आपके लोन के लिए स्वीकृति पत्र जारी कर देगा|

यह भी पढ़ें: एसबीआई बैंक से लोन लेने के पांच फायदे जानकर हो जाओगे हैरान

प्रोसेसिंग फीस व शुल्क [Processing Fees and Charges]

प्रोसेसिंग फीस:

  • वेतनभोगी (स्व-रोजगार) वाले पेशेवरों के लिए: ऋण राशि का 0.50% (न्यूनतम ₹3,000)
  • स्व-रोजगार वाले गैर-पेशेवरों के लिए: ऋण राशि का 1.50% (न्यूनतम ₹4,500)

अन्य शुल्क:

  • स्टांप शुल्क: लागू सरकारी दरों के अनुसार
  • लेखांकन शुल्क: ₹500
  • पोस्टेज शुल्क: लागू शुल्क के अनुसार
  • मूल्यांकन शुल्क: संपत्ति के मूल्य के 0.25% से 1% तक
  • कानूनी शुल्क: ₹2,500 से ₹5,000 तक
  • दस्तावेज़ शुल्क: ₹500 से ₹1,000 तक

यह भी पढ़ें: नारियल का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें

एचडीएफसी होम लोन के लिए पात्रता [Eligibility for HDFC Home Loan]

यदि आप एचडीएफसी बैंक के जरिए होम लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित पात्रता की आवश्यकता होगी /-

  • आयु: आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
  • आय: आपकी आय आपके ऋण की राशि और अवधि को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है|
  • रोजगार: आप वेतनभोगी, स्व-व्यवसायी या सेवानिवृत्त व्यक्ति हो|
  • क्रेडिट स्कोर: आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए|
  • संपत्ति: आप जिस संपत्ति के लिए लोन ले रहे हैं उसका मूल्यांकन बैंक के द्वारा किया जाएगा|
  • अन्य कारक: बैंक के द्वारा आपकी निवास स्थान, शिक्षण योग्यता, कार्य अनुभव आदि पर विचार किया जा सकता है|

यह भी पढ़ें: 2024 में फेसबुक से पैसे कमाने के नए तरीके

आवेदन करते समय ध्यान रखने योग्य बातें:

  • अपनी ऋण आवश्यकताओं और बजट को ध्यान से समझें।
  • अपनी क्रेडिट प्रोफाइल को जांच तथा सुधारने का प्रयास करें|
  • लोन लेने से पहले सभी बैंकों की ब्याज दर और शुल्कों की तुलना करे|
  • लोन लेने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेजों को एकत्र कर लें|
  • आवेदन पत्र को ध्यान से भरें और कोई भी गलती करने से बचें।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री बिजनेस लोन कैसे लें?