हेलमेट का बिजनेस कैसे शुरू करें? / helmet ka business

हेलमेट का बिजनेस कैसे शुरू करें? / helmet ka business

हेलमेट का बिजनेस [helmet business]

गाड़ियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है तथा 2022 में भारत में दो पहिया वाहनों की बिक्री 23.6 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई थी और आप इस बात को समझ ही सकते हैं की जो भी व्यक्ति मोटरसाइकिल का प्रयोग करता है उसे हेलमेट की खरीदारी तो करनी ही पड़ती है| पर क्या कभी आपने इसकी व्यापार को शुरू करने के बारे में सोचा है? क्योंकि इसका मार्केट दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है| जिस कारण से इसमें लगने वाली डिमांड ही काफी बढ़ चुकी है| अगर अभी आप इसका व्यापार शुरू कर देते हैं तो आप इस बिजनेस के जरिए अच्छा मुनाफा कमाएंगे| (हेलमेट का बिजनेस)

हेलमेट कहां से खरीदें? [where to buy helmet?]

हेलमेट का व्यापार शुरू करने से पहले हमें हेलमेट की खरीदारी करनी होगी उसके लिए आप चाहे तो सीधे किसी निर्माता जो की हेलमेट का मैन्युफैक्चरका काम करता है उससे कांटेक्ट कर सकते हैं और उसे एक बड़ी मात्रा में हेलमेट लेकर के अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं भारत में कुछ लोकप्रिय भारतीय हेलमेट निर्माता निम्नलिखित हैं /-

इसके अलावा आप हेलमेट की खरीदारी करने के लिए किसी होलसेल मार्केट में जा सकते हैं जहां पर आपको बहुत से मैन्युफैक्चर और होलसेलर मिल जाएंगे जिनसे बात करके आप बड़ी मात्रा मेंहेलमेट खरीद सकते हैं और यदि आप होलसेलर से ऑनलाइन कांटेक्ट करना चाहते हैं तब इसके लिए आप चाहें तो नीचे दी गई वेबसाइटों पर हेलमेट के थोक विक्रेता या मैन्युफैक्चर से कांटेक्ट कर सकते हैं /-

यह भी पढ़ें: एसबीआई बैंक से लोन लेने के पांच फायदे जानकर हो जाओगे

हेलमेट के बिजनेस में इन्वेस्टमेंट [Investment in helmet business]

IMPORTANT NOTE: यदि आप अपने होलसेल व्यापार की शुरुआत बिना पैसे के करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं इसके लिए आप हमारे इस https://www.youtube.com/@VijayBusinessGuru/featured वीडियो को देख सकते हैं जहां पर हमने आपको बताया है हेलमेट के होलसेल व्यापार की शुरुआत बिना पैसे की कैसे कर सकते हैं?

हेलमेट के होलसेल व्यापार में लगने वाली इन्वेस्टमेंट निश्चित नहीं होती है यह आपके व्यापार के स्थान, स्टॉक, भंडार, आपकी मार्केटिंग, आदि जैसी चीजों पर निर्भर करता है| परंतु नीचे हमने आपको एक अनुमानित लागत दी है जिसे आप पढ़कर समझ सकते हैं कि इस व्यापार में कितनी इन्वेस्टमेंट लगेगी /-

यहां एक अनुमानित लागत है:

  • स्टॉक: ₹ 50,000 – ₹ 1,00,000
  • भंडारण: ₹ 10,000 – ₹ 20,000 प्रति माह
  • मार्केटिंग: ₹ 5,000 – ₹ 10,000 प्रति माह
  • अन्य खर्च: ₹ 10,000 – ₹ 15,000 प्रति माह

लगने वाली कुल लागत:- ₹ 75,000 – ₹ 1,50,000

यह भी पढ़ें: नारियल को होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें

हेलमेट का बिजनेस कैसे शुरू करें [How to start helmet business]

हेलमेट का बिजनेस मुख्य रूप से निम्नलिखित दो तरीकों के साथ शुरू किया जा सकता है /-

1). ऑनलाइन तरीका (online method):

हेलमेट को बेचने का सबसे पहला तरीका है ऑनलाइन तरीका जिसमें आप चाहे तो अपनी खुद की वेबसाइट को बना सकते हैं जिसके जरिए आपजिसके जरिए आप हेलमेट को बेच सकते हैं| इसके अलावा यदि आप वेबसाइट बनाना नहीं चाहते तो आप चाहे तो किसी ई-कॉमर्स साइट का प्रयोग भी कर सकते हैं जिसके जरिए आप अपने हेलमेट की ऑनलाइन बिक्री दे सकते हैंआप चाहे तो हमारे द्वारा दी गई लिखित ई-कॉमर्स साइट में हेलमेट की बिक्री कर सकते हैं /-

होलसेल ई-कॉमर्स साइट

रिटेल ई-कॉमर्स साइट

यह भी पढ़ें: 2024 में फेसबुक से पैसे कमाने के नए तरीके

2). ऑफलाइन तरीका (offline method):

हेलमेट को बेचने के लिए एक तरीका ऑफलाइन तरीका भी है जिसमें आप किसी होलसेल मार्केट में जाकर वहां परअपनी हेलमेट की एक होलसेल दुकान किराए पर लेकर वहां पर अपने हेलमेट को बेच सकते हैं भारत में उपस्थित कुछ प्रमुख होलसेल मार्केट निम्नलिखित है/-

  1. दिल्ली करोल बाग मार्केट
  2. चांदनी चौक मार्केट
  3. खरखाना बाजार

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री बिजनेस लोन कैसे लें

हेलमेट की व्यापार में मुनाफा [Profit in helmet business]

हेलमेट के व्यापार में होने वाला प्रॉफिट कोई निश्चित नहीं होता है यह आपके व्यापार करने के तरीके आपकी प्रॉफिट आपके व्यापार के स्थान आदि जैसी कई चीजों पर निर्भर करता है परंतु आप इस व्यापार में होने वाली प्रॉफिट को इस चीज से समझ सकते हैं कि होलसेल में प्रति हेलमेट पर होने वाली प्रॉफिट लगभग ₹50 होती है और यदि आप हर दिन लगभग 100 हेलमेट भी बेच देते हैं तो आप हर दिन के 5 हजार रुपए भी कमा सकते हैं| जिससे आपकी हर महीने की कमाई 1.5 लाख रूपए होगी|

NOTE:- ध्यान रहे कि यह सिर्फ एक अनुमानित मुनाफा है आपकी होने वाली शुरुआती कमाई या कमाई काम या अधिक भी हो सकती है परंतु यदि आप मेहनत और लगन के साथ काम करते हैं तो आपकी कमाई ज्यादा होगी|

यह भी पढ़ें: एचडीएफसी होम लोन कैसे लें