प्रधानमंत्री बिजनेस लोन कैसे ले? / Pradhanmantri business loan

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन कैसे ले? / Pradhanmantri business loan Kaise len

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन [Prime Minister Business Loan]

सरकार समय-समय पर नई-नई योजनाओं को लाती रहती है उनमें से एक प्रमुख योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) भी है| यह एक ऐसी योजना है जिसके तहत लोगों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए या बढ़ाने के लिए लोन प्रदान किया जाता है और यह लोन 3 प्रकार का होता है आज की इस पोस्ट में हम आपको प्रधानमंत्री लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे| (प्रधानमंत्री बिजनेस लोन)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के प्रकार [Types of Prime Minister Mudra Loan]

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन प्रकार की लोन दिए जाते हैं जो की निम्नलिखित हैं /-

1. शिशु ऋण (Shishu loan):

यह लोन आपको 50 हजार रुपए तक प्रदान किया जाता है यह उन लाभार्थियों को दिया जाता है जोकि अपने एक नए व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं इस लोन की सबसे खास बात है कि यह आपको काम दस्तावेजों के साथ सरल प्रक्रिया में मिल जाता है|

2. किशोर ऋण (Kishor loan):

यह लोन 50000 से लेकर ₹1 लाख तक प्रदान किया जाता है यह उन लोगों को दिया जाता है जो कि अपने स्थापित बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं या फिर उसका आधुनिकीकरण करना चाहते हैं इस लोन की प्रक्रिया शिशु लोन से थोड़ी जटिल मनी आती है|

3. वृद्ध ऋण (vriddh loan):

इस लोन की राशि 1 लख रुपए से 10 लख रुपए तक की होती है तथा यह बिजनेस लोन अपने अच्छी तरह स्थापित व्यवसाय को काफी बड़े पैमाने पर विस्तार करने के लिए दिया जाता है परंतु इस लोन की प्रक्रिया थोड़ी जटिल मनी आती है|

यह भी पढ़ें: आलू का बिजनेस शुरू करके हर महीने कमाए लाखों रुपए

लोन के लिए आवेदन कैसे करें? [How to apply for loan]

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने के लिए मूल रूप से दो तरीके हैं जो की निम्नलिखित हैं /-

1. ऑनलाइन आवेदन (offline Online):

  • सबसे पहले आपको www.udyamimitra.in पर जाकरअभी “आवेदन करें” पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको इसमें मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करके पंजीकृत कर देना होगा|
  • अब आपको लोगिन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा|
  • यहां पर आपको आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करना होगा तथा उनका अपलोड कर देना होगा|
  • आवेदन जमा करके आपको लोन की स्वीकृति के लिए प्रतीक्षा करनी होगी|

2. ऑफलाइन आवेदन (offline application):

  • सबसे पहले आपको अपनी किसी भी नजदीकी शाखा में जाना होगा|
  • वहां पर जाने के पश्चात आपको आवेदन पत्र ले करके उसे भर देना होगा|
  • अब आपको आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी वहां पर जमा करनी होगी|
  • अब आपको ऋण आवेदन जमा करने के बाद स्वीकृत की प्रतीक्षा करनी होगी|

यह भी पढ़ें: कॉस्मेटिक सामान का होलसेल मार्केट

आवश्यक दस्तावेज [Documents required]

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन लेने के लिए लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो की निम्नलिखित हैं/-

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, सरकारी विभाग द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र|
  • पता प्रमाण: आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बिजली बिल, पानी का बिल,  पासपोर्ट, बैंक पासबुक, राशन कार्ड स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, किराये का समझौता (यदि किराए पर रहते हैं)|
  • व्यवसाय का प्रमाण: उद्योग आधार पंजीकरण, दुकान का पंजीकरण, व्यापार लाइसेंस, पेशेवर कर पंजीकरण, जीएसटी प्रमाण पत्र|
  • प्राथमिकता प्रमाण पत्र: एससी, एसटी, अल्पसंख्यक के लिए|
  • वित्तीय दस्तावेज: पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, पिछले वर्ष का आयकर रिटर्न (यदि उपलब्ध हो), लाभ-हानि खाता और बैलेंस शीट (व्यवसाय के लिए)|

यह भी पढ़ें: एसबीआई बैंक से लोन लेने के पांच फायदे जानकर हो जाओगे हैरान

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए पात्रता [Eligibility for Pradhan Mantri Mudra Yojana]

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवश्यक पात्रता की आवश्यकता होती है जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है /-

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • आवेदक की आयु और 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
  • आवेदक का कोई पिछला ऋण बकाया नहीं होना चाहिए|
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए|
  • आपका व्यापार मौजूद या नया होना चाहिए|
  • आपका उद्योग किसी प्रतिबंधित उद्योग में शामिल नहीं होना चाहिए|
  • आपका व्यापार लाभदायक होना चाहिए|
  • आप अपनी पात्रता जानने के लिए “यहां क्लिक कर” सकते हैं|

 संपर्क करने के लिए  [To contact]

यह भी पढ़ें: नारियल का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें|

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन संबंधी FAQ

Q. पीएमएमवाई क्या है?

A. यह भारत सरकार द्वारा चलाई एक योजना है जिसका उद्देश्य है उन लोगों को ऋण प्रदान करना जो कि अपने बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं या फिर उसको बढ़ाना चाहते हैं|

Q. पीएमएमवाई के तहत कौन से प्रकार के ऋण उपलब्ध हैं?

A. पीएमएमवाई के तहत तीन प्रकार के लोन उपलब्ध हैं:

  • शिशु ऋण: ₹50,000 तक की राशि|
  • किशोर ऋण: ₹50,000 से ₹1 लाख तक की राशि|
  • वृद्ध ऋण: ₹1 लाख से ₹10 लाख तक की राशि|

Q. पीएमएमवाई के तहत ऋण के लिए कौन पात्र है?

A. ऐसी योजना के तहत आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए, उसकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए, उसका कोई भी बकाया नहीं होना चाहिए, 750 या इससे अधिक होना चाहिए, उसका उद्योग किसी भी प्रतिबंध उद्योग में शामिल नहीं होना चाहिए|

Q.  पीएमएमवाई के तहत ऋण के लिए आवेदन कैसे करें?

A. इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर अपनी किसी भी नजदीकी शाखा में जाकर इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं|

यह भी पढ़ें: 2024 में फेसबुक से पैसे कमाने के नए तरीके|