आमचूर पाउडर का बिजनेस से कमाए हर महीने 1.5 लाख रुपए महीने |

आमचूर पाउडर का बिजनेस से कमाए हर महीने 1.5 लाख रुपए महीने

आमचूर पाउडर का बिजनेस  से कमाए हर महीने 1.5 लाख रुपए महीने आप बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं  आमचूर पाउडर की मांग मार्केट में बहुत ही ज्यादा रहती है और आने वाले समय में इसकी मांग बढ़ ही रही है अगर आप अभी से इसकी बिजनेस की शुरुआत कर देते हैं तो कुछ ही समय में आप अपनी ब्रांड मार्केट में फेमस कर सकते हैं और लोग आपके ब्रांड से amchur powder की मांग करेंगे |

 आप घर पर रहते हुए किस प्रकार से मैंगो पाउडर का बिजनेस शुरुआत कर सकते हैं और कम से कम पैसे में इस बिजनेस को कैसे शुरू करें संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़ें शायद आपकी मैं कुछ मदद कर सकूं |

आमचूर पाउडर का बिजनेस

 दोस्तों आम हमारे यहां कुछ ही समय के लिए आता है परंतु हम जो भी खाना बनाते हैं उसमें अक्सर खटाई की आवश्यकता होती है इसके लिए लोग आम की कली को सुखाकर रख लेते हैं और जब भी हम कोई खाना बनाते हैं सांभर बनाते हैं दाल बनाते हैं उसमें आमचूर की जरूरत पड़ती है और हम अपनी आवश्यकता अनुसार उसमें वह  आम की कली को डाल देते हैं |

 परंतु दोस्तों आज के समय में लोगों को यह कली पसंद नहीं आती है उनको आम की कली को पीसकर पाउडर बनाया जाता है उसकी आवश्यकता पड़ती है |  इस कारण amchur powder की मार्केट में बहुत ही ज्यादा मांग निकल कर आ रही है | 

 यह बिजनेस आज के समय में ऐसा है इस पर लोग बहुत ही कम ध्यान दे रहे हैं अगर आप  amchur powder की मैन्युफैक्चरर या बिजनेस शुरू करते हैं तो आप इसमें काफी मोटा मुनाफा कमा सकते हैं \

amchur powder का बिजनेस कैसे शुरू करें-

 दोस्तों जब भी हम किसी बिजनेस की शुरुआत करते हैं उससे पहले हमें यह जानकारी होनी चाहिए कि हम इस बिजनेस को किस प्रकार से शुरू करेंगे जैसे कि अगर आप amchur powder की बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले कुछ तैयारी करनी होगी जैसे कि-

आमचूर पाउडर के लिए पैकिंग मशीन की आवश्यकता-

 जब भी आप इस बिजनेस की शुरुआत करेंगे तब आपको पैकिंग मशीन की आवश्यकता पड़ेगी आज के समय में आप मार्केट से पैकिंग मशीन खरीद सकते हैं परंतु जो भी मशीन आप खरीदेंगे उसकी कीमत बहुत ही ज्यादा होगी आपको कम से कम 50000 से ऊपर इसमें लगाना होगा तब आप एक मशीन खरीद सकते हैं |

 बहुत सारी मशीनें तो दो लाख से ऊपर आते हैं जिनको आप खरीद कर अपनी ऑटोमेटिक पैकिंग सुविधा की शुरुआत कर सकते हैं परंतु हम आज आपको वह तरीका बताएंगे जिससे आप कम पैसे में आमचूर पाउडर बिजनेस की शुरुआत कर सकें |

 आप सबसे पहले अमेजॉन फ्लिपकार्ट ऑनलाइन साइड से एक पैकिंग मशीन खरीद लें जिसकी कीमत ₹800 से लेकर ₹2000 के बीच में होती है इस मशीन को खरीद कर आप एक बड़े इन्वेस्टमेंट से बच जाएंगे जब आप कोई भी बिजनेस शुरू करें तब आपको शुरुआत में बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए |

 कुछ कार हमको शुरुआत में स्वयं करना चाहिए जिससे कि हमारे खर्चे कम  हो और हम बिजनेस को कम पैसे में शुरू कर सकें |

amchur powder की पैकिंग के लिए  पाउच खरीदें-आमचूर पाउडर का बिजनेस 

 दोस्तों आपने एक मशीन की खरीदारी के बाद आपको  amchur powder की पैकिंग के लिए  पैकिंग पाउच की आवश्यकता पड़ेगी आप शुरुआत में इनको किसी भी दुकान से थोड़ी मात्रा में खरीद लें ताकि आपका एक बड़ा इन्वेस्टमेंट होने से बच सकें |

 हर मार्केट में एक या दो पैकिंग मटेरियल की दुकान होती है जहां से आप LD  पैकिंग पन्नी खरीद सकते हैं परंतु खरीदते समय आपको यह ध्यान रखना है कि आप जो भी पैकिंग पन्नी खरीद रहे हैं वह 50 ग्राम 100 ग्राम 200 ग्राम 500 ग्राम और एक केजी की पैकिंग में हो क्योंकि आप जो भी आमचूर पाउडर की पैकिंग करेंगे वह  इन्हीं साइज की में होगी |

amchur powder पन्नी स्टीकर-

आमचूर पाउडर पन्नी पर लगाने के लिए आपको एक स्टीकर की आवश्यकता होगी जिससे कि आपकी एक ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी लोग यह याद रखेंगे कि हमने किस कंपनी का आमचूर पाउडर खरीदा है शुरुआत आप कर रहे हैं इसलिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना है             आप अपने पास की किसी प्रिंटिंग प्रेस पर जाकर स्टीकर छपवा सकते हैं |

आपको यह याद रखना है कि जो भी स्टिकर आप छपवा रहे हैं वह अलग-अलग साइज में हो एक जैसा साइज ना हो क्योंकि 50 ग्राम की पैकिंग के लिए आपको छोटा स्पीकर 200 ग्राम की पन्नी के लिए बड़ा स्टीकर और 1 किलो की पन्नी के लिए सबसे बड़ा स्टीकर की आवश्यकता पड़ेगी |

मैंगो पाउडर पैकिंग के लिए वेट मशीन-आमचूर पाउडर का बिजनेस 

 जब आप किसी भी बिजनेस की शुरुआत करते हैं उसमें आपको बहुत सारी छोटी छोटी चीजें भी रखनी होती हैं जैसे कि एक तराजू की आवश्यकता होगी आज के समय में ज्यादातर डिजिटल तराजू मार्केट में उपलब्ध है आप कोई भी एक अच्छी क्वालिटी की वेट मशीन खरीद सकते हैं जिससे आप अपने पाउच का  साइज के आधार पर उसमें मैंगो पाउडर भर सकें साथ ही पैकिंग मशीन से पैक कर सकें स्टिकर लगाकर मार्केट में सेल कर सकें |

amchur powder के लिए आम की कली खरीदना-

 अब दोस्तों आप पर आ गए हैं जहां से आपके बिजनेस की शुरुआत होगी आपको एक ऐसी मार्केट तलाश करनी है जहां से आपको सूखी हुई आम मार्केट में कम से कम कीमत में मिल सके इसके लिए आप उस राज्य में जा सकते हैं जहां पर सबसे ज्यादा आम की पैदावार होती है |

 दूसरा सबसे आसान और सरल तरीका है कि आप ऑनलाइन सर्च करके आम की सूखी हुई कली को खरीद लें और इसको अपने मार्केट में लाकर अच्छी तरीके से साफ करवाएं साफ होने के बाद इस कलि को आप धूप में अच्छी तरीके से सूखने के लिए डाल दें |

 आपको यहां पर यह बात ध्यान रखनी है कि आप जो भी आम की  कली लेकर आए हैं उसको अच्छी तरह के सूख जाने दे |  शुरुआत में आपको धूप का ही सहारा लेना पड़ेगा परंतु जब आप का काम शुरू हो जाएगा फिर आपको एक ड्रायर की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आप आम की कली को अच्छी तरीके से सुखा सकते हैं और प्रयोग कर सकते हैं |

 आमचूर पाउडर तैयार करना-

 जब आप अपनी आम की कली को अच्छी तरीके से सूखने के बाद किसी मसाले पीसने वाले के यहां संपर्क करना होगा और  वहां से आप अपनी आम की कली को पीसने के लिए दे सकते हैं |  जब भी आप वहां पर अपनी कली को पीसने के लिए दें तब इस बात का ध्यान रखें कि जिस भी मशीन में वह उस को पीसकर बारीक पाउडर बना रहा है वह पहले से अच्छी तरीके से साफ की हो |

 अक्सर लोग यहां पर गलती कर जाते हैं और स्वयं जाकर उसका निरीक्षण नहीं करते इसका उनको नुकसान होता है कारण होता है इससे पहले उस मशीन में हल्दी मिर्ची या धनिया कुछ भी पीसी गई होती है और वह अपना कलर भी आमचूर पाउडर में छोड़ती है साथ ही उसका स्वाद भी बदल देती है |

 आपको यहां पर यह ध्यान रखना है कि जब भी आप पाउडर तैयार करें तब वह पूर्ण रुप से शुद्ध हो उसमें किसी भी तरह की मिलावट ना हो और साफ सफाई के साथ वह तैयार की गई हो |

amchur powder  में लागत-

 दोस्तों amchur powder की शुरुआत मात्र ₹10000 लगाकर कर सकते हैं परंतु यह शुरुआत है आप अपने बिजनेस को जितना आगे ले जाना चाहते हैं उस आधार पर आपको इसमें अपनी लागत भी बढ़ानी पड़ेगी 10,000 केवल आप ट्राई कर सकते हैं कि आपका बिजनेस चल रहा है या नहीं चल रहा है लोग आपके प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं या नहीं |

 अगर आप इसको अच्छी तरीके से चालू करते हैं तब आपको एक पैकिंग मशीन खरीदनी होगी पैकिंग मैटेरियल खरीदना होगा और क्वांटिटी के साथ में आम की खरीदनी होगी साथ ही आपको लेवल भी रखनी होगी और सेल्स बॉय की भी जरूरत पड़ेगी |

 यह सब करने के लिए आपको कम से कम चार से ₹500000 की आवश्यकता पड़ेगी परंतु मैं आपको यह सलाह दूंगा कि आप शुरुआत में सिर्फ इस बिजनेस को ट्राई करें और चेक करें कि आप इस बिजनेस को सही तरीके से कर पा रहे हैं या नहीं अगर आप सफल हो रहे हैं तो बिजनेस को आगे बढ़ाएं |

 आमचूर पाउडर में प्रॉफिट-

 दोस्तों amchur powder बिजनेस में प्रॉफिट काफी अच्छी मिल जाती है जैसा कि आप सभी जानते हैं अगर आप मार्केट से आम की कली खरीदते हैं और देखते हैं कि होलसेल रेट में यह आपको ₹60 से लेकर ₹200 तक की कीमत में मिलता है यह निर्भर करता है कि आप किस तरह की क्वालिटी की खरीदारी कर रहे हैं |

 आप अगर सो रुपए वाले आम की कली की खरीद कर रहे हैं तब आपको यह तैयार करने में ₹20 से लेकर ₹25 तक का एक्स्ट्रा खर्चा भी आ सकता है इस प्रकार से आप इसमें पर केजी ₹130 की लागत मानकर बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं |

 अगर आप मार्केट में होलसेलर की तरह कार्य करते हैं और बड़े बड़े दुकानदार से लेकर छोटे बड़े सभी को माल देते हैं तब आप ₹200 से लेकर ₹250 तक की कीमत में इसको आराम से सेल कर सकते हैं और अगर आप इसे ऑनलाइन मार्केट में सेल करते हैं तब आप इसको ₹400 किलो से लेकर ₹600 किलो के बीच में बहुत ही आसानी से सेल कर सकते हैं |

 अब यह निर्भर करता है कि आप 1 महीने में कितनी कीमत का माल सेल कर रहे हैं उसी के आधार पर आपकी प्रॉफिट निर्भर करती है कुछ लोग इस बिजनेस को अच्छी तरीके से कर सकते हैं जो महीने में डेढ़ लाख रुपए से लेकर ₹200000 तक कमा सकते हैं परंतु अगर आप बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं मात्र ₹10000 लगा रहे हैं तब आप स्वयं ही सोच सकते हैं कि ₹10000 से आप हर महीने ₹20000 तक ही कमा सकते हैं |