इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे लें / IndusInd Bank se credit card Kaise len

इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे लें / IndusInd Bank se credit card Kaise len

इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे लें [How to get credit card from indusind bank]

दोस्तों ऐसे कई सारे लोग होते हैं जिनकी ख्वाहिश होती है कि उनके पास भी एक क्रेडिट कार्ड हो जिसका वह इस्तेमाल करके रीवार्ड प्वाइंट गिफ्ट कार्ड्स वाउचर डिस्काउंट और कैशबैक के फायदे ले सकें इसलिए दोस्तों ऐसे आपको कई सारे लोग मिल जाएंगे जो कि क्रेडिट कार्ड लेना तो चाहते हैं परंतु उन्हें कई बार क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाता है इसलिए दोस्तों आज हम आपसे इस बात पर चर्चा करने वाले हैं कि किस प्रकार से कोई व्यक्ति इंडसइंड बैंक के जरिए इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड ले सकता है| (इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे लें)

यदि दोस्तों आप ही कैसे व्यक्ति हैं जोकि चाहते हैं कि उन्हें किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जाए या फिर उन्हें इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड मिल जाए तब इसके लिए आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज इस पोस्ट में हमने आपको इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने की संपूर्ण प्रक्रिया के साथ-साथ उससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को भी प्रदान किया है जिनको यदि आप पढ़ लेते हैं तथा दी गई जानकारी को समझ लेते हैं उसके पश्चात आपको क्रेडिट कार्ड लेने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड ले पाएंगे इसके लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें|

इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड [IndusInd Bank Credit Card]

इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने की प्रक्रिया को जानने से पहले हमें इस बैंक तथा इस बैंक की क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी को भी जान लेना चाहिए यदि हम इस बैंक की बात करें तो बता दें कि इसकी स्थापना 1994 ईस्वी में की गई थी| इंडसइंड बैंक का मुख्यालय संगठन एक और प्रशासनिक कार्य केंद्र मुंबई महाराष्ट्र भारत में स्थित है तथा इस बैंक की सेवाएं तथा शाखाएं संपूर्ण भारत में व्यापक रूप से उपलब्ध भी हैं इसलिए कोई भी व्यक्ति अपने ही राज्य से फिर चाहे वह किसी भी राज्य में रहता हूं वह वहीं पर रहकर इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है|

अब यदि हम बात करें कि इंडसइंड बैंक ने क्रेडिट कार्ड को लाना कब शुरू हुआ तो हम आपको बता दें कि इस बैंक ने अपने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए सन 2008 या फिर सन 2009 ईस्वी के आसपास के रेट कार्ड की सुविधा को प्रदान करना शुरू किया था उसके पश्चात इस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड सेवाएं विस्तारित की तथा आज यह बैंक अपने सभी ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड को प्रदान भी कर रहा है|

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार [IndusInd Bank Credit Card Types]

दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि इंडसइंड बैंक एक ऐसी बैंक है जो कि अपने ग्राहकों को कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है तब आपके मन में एक सवाल अवश्य उत्पन्न हुआ होगा की इंडसइंड बैंक हमें कौन-कौन सी क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है किस क्रेडिट कार्ड पर हमें ज्यादा फायदा है तथा कौन सा क्रेडिट कार्ड कौन-कौन सी सेवाएं हमें प्रदान करता है यदि आपके मन में इस प्रकार का किसी भी प्रकार का सवाल आया है तो अब हम आपको इसी चीज की जानकारी प्रदान करने वाले हैं की इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को कौन-कौन सी क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है|

अब आपके मन में यह सवाल आया होगा कि यह बैंक अपने ग्राहकों को कुल कितने क्रेडिट कार्ड देती है तो बता दें कि यह बैंक अपने ग्राहकों को 25 प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करती है यदि आप इस चीज के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं कि यह कौन-कौन से क्रेडिट कार्ड हैं तथा किस केडिट कार्ड का क्या कार्य है और इसमें हमें कौन-कौन से लाभ देखने के लिए मिलेंगे तब इसके लिए हमने आपको निम्नलिखित जानकारी दी है जिसमें हमने आपको यह बताया है कि इंडसइंड बैंक के कौन-कौन से प्रकार हैं तथा उनकी संपूर्ण जानकारी लिखित दी गई है /-

(i) IndusInd Bank Legend credit card

दोस्तों जो लोग अक्सर यात्रा करते रहते हैं तथा वह एक अच्छी इनामदार और बिजनेस लाभों के साथ इनाम अंक भी अर्जित करना चाहते हैं तब उनके लिए इंडसइंड बैंक के द्वारा जारी किया गया लीजेंड क्रेडिट कार्ड एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है| वह लोग जो कि बार-बार यात्रा करते रहते हैं वह आयोजित किए हुए अपने रिवॉर्ड प्वॉइंट्स को एयर माइल्स के एवज में भुनाकर लाभों को अधिकतम कर सकते हैं| इन सबके अलावा आप चाहें तो इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से और भी कई प्रकार के प्रीमियम लाभ जैसे कि 1.8% का कम फॉरेक्स मार्केट शुल्क प्रायोरिटी पास प्रोग्राम तथा और भी बहुत लाभ प्राप्त कर सकते हैं|

इन सबके अलावा यदि आप एक अच्छे प्रीमियम कार्ड की तलाश कर रहे हैं परंतु आप बहुत अधिक वार्षिक शुल्क का भुगतान भी नहीं करना चाहते तब आप चाहें तो इंडसइंड बैंक के द्वारा जारी किया गया लीजेंड क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं यदि आप इंडसइंड बैंक के द्वारा जारी किए गए इस कार्ड की अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तथा इस कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तब आप चाहे तो हमारे द्वारा दी गई निम्नलिखित जानकारी को पढ़ सकते हैं|

लीजेंड क्रेडिट कार्ड के फायदे (Legend Credit Card Benefits):-

दोस्तों अब बात करते हैं कि इंडसइंड बैंक के इस केडिट कार्ड की क्या फायदे हैं इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड आपको लीजेंड यात्रा खरीदारी भोजन तथा और भी कई प्रकार के लाभ यह क्रेडिट कार्ड आपको प्रदान करता है इसके रेट कार्ड की कुछ मुख्य विशेषता तथा लाभ निम्नलिखित हैं /-

1. 2 रिवॉर्ड पॉइंट

यदि आप लीजेंड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जुगाड़ पॉइंट अर्जित करना चाहते हैं तब इसके लिए आप हमारे दिए गए निम्नलिखित विवरण को पढ़ सकते हैं /-

  1. आपके हर रुपए के लिए 2 इनाम पॉइंट / 100 सप्ताहांत पर खर्च किए गए
  2. हर रुपए के लिए एक इनाम पॉइंट / 100 सप्ताह के दिनों में खर्च किए गए

NOTE:- इन सभी रिकॉर्ड पॉइंट के अलावा आपके रुपए खर्च करने पर 4000 का बोनस रिपोर्ट अंक आप कमा सकते हैं आपके कार्ड के जारी होने के दिन से 1 वर्ष में छह लाख|

2. लीजेंड यात्रा

  1. विदेशी मुद्रा लेनदेन पर विदेशी मुद्रा मार्ग-अप पर छूट प्रदान की जाएगी|
  2. आप इस क्रेडिट कार्ड के कंप्लीमेंट्री प्रायोरिटी पास का उपयोग करके 600 से भी अधिक लाउंज का उपयोग फ्री में कर सकते हैं|
  3. इंडसइंड बैंक के साथ उड़ान में देरी जैसी समस्याएं का सामना आपको नहीं करना पड़ता|
  4. इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक अद्वितीय यात्रा सहायता कार्यक्रम लेकर आया है जिसका नाम है “ट्रैवल प्लस”|
  5. आप ट्रेवल प्लस प्रोग्राम का उपयोग करके भारत के बाहर स्थित लाउंज के उपयोग पर लगने वाले शुल्क पर विशेष छूट का आनंद ले सकते हैं|
  6. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए आपके इस हुए सामान पर ₹100000 विलंबित सामान पर ₹25000 पासपोर्ट के नुकसान पर ₹50000 खोए हुए टिकट पर ₹25000 तथा मिस्ड कनेक्शन पर ₹25000 का बीमा प्रदान किया जाता है|

3. लीजेंड ऑटो असिस्ट

  • आपकी यात्रा के समय टायर खराब होने, वाहन खराब होने आदि से संबंधित दिक्कत होने पर आप इस क्रेडिट कार्ड की फोटो अच्छी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं|
  • ऑटो असिस्ट सुविधा के अंतर्गत यात्रा के समय होने वाली समस्याओं का समाधान किया जाता है|
  • यदि यात्रा करते समय आपके वाहन का ईंधन खत्म हो जाता है तब उस समय ऑटो असुविधा के अंतर्गत आपको 5 लीटर तक आप के स्थान पर ईंधन पहुंचाया जाता है|
  • यात्रा करते समय आपके वाहन का टायर पंचर हो जाता है उस समय आप लीजेंड क्रेडिट कार्ड के ऑटो आशीष सुविधा का लाभ उठा सकते हैं|
  • यदि यात्रा करते समय आपके वाहन की चाबियां हो जाती है उस समय आप इस कार्ड के माध्यम से ताला बनाने वाली चाबी बनाने वाली या दरवाजा खोलने वाली की व्यवस्था कर सकते हैं|
  • यदि यात्रा करते समय आपके वाहन की बैटरी खराब या फिर खत्म हो जाती है उस समय आप ऑटो अच्छी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं|
  • यदि आपकी कार ब्रेकडाउन की स्थिति में जहां आपकी कार को पूछने की आवश्यकता होती है तब आप ऑटो आशीष से आपातकालीन सहायता ले सकते हैं|
  • इन सबके अलावा इस कार्ड के माध्यम से आप दुर्घटना प्रबंधन और चिकित्सा सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं|

NOTE:- ध्यान रहे कि ऑटो अशिष्ट फ्री बताई गई सेवाएं मुंबई दिल्ली बेंगलुरु पुणे चेन्नई कोलकाता में ही उपस्थित हैं इसकी यदि आप अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं सब इसके लिए आप चाहे तो कंसीयज डेस्क को 1860 267 7777 पर कॉल कर सकते हैं|

लीजेंड क्रेडिट कार्ड का संक्षिप्त विवरण (Breve descripción de la tarjeta de crédito Legend):-

कार्ड का नाम

Legend credit card

बैंक का नाम

IndusInd Bank

उपयुक्त 

यात्रा तथा जीवन शैली के लिए

आवश्यक आयु

18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच

आवश्यक दस्तावेज

दस्तावेजों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

व्यक्ति का पेशा 

स्व-नियोजित या वेतन भोगी

नागरिकता

भारतीय व्यक्ति

कार्ड के लिए अप्लाई करें

कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

(ii) IndusInd Bank easy Diner credit card (ईजी डाइनर क्रेडिट कार्ड)

यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कि अपने जीवन का पूरा आनंद लेना चाहते हैं तथा स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी लेना चाहते हैं तब आप चाहे तो इंडसइंड बैंक के द्वारा जारी किया गया EazyDiner Credit Card ले सकते हैं| इस क्रेडिट कार्ड को इंडसइंड बैंक तथा EazyDiner आपके लिए लेकर आए हैं यदि कोई व्यक्ति इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता है तब उसे भोजन ,खरीदारी और मनोरंजन पर त्वरित छूट से लेकर त्वरित पुरस्कार तक इस कार्ड के द्वारा लोगों को प्रदान किया जाता है|

EazyDiner Credit Card के लाभ:-

1. वेलकम बेनिफिट्स (welcome benefit):

  • इस क्रिकेट कार्ड में आप ₹2950 की 12 महीने की इंजीनियर प्राइम सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं|
  • इस कार्ड के जरिए आप 2000 से भी अधिक प्रीमियम रेस्ट राम और बार में 25% से लेकर 50% तक की छूट का आनंद उठा सकते हैं|
  • आप इसमें अनलॉक कर सकते हैं 3X EazyPoints जैसे अधिक प्राइम-एक्सक्लूसिव लाभ फिर उन्हें आप रेडियम कर सकते हैं किसी लग्जरी होटल में तैरने या मुफ्त भोजन के लिए|
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 2000 का वेलकम बोनस EazyPoints भी प्रदान किया जाएगा|
  • 5,000 रुपये का पोस्टकार्ड होटल स्टे वाउचर: पोस्टकार्ड होटल में जाएं और भारत और दुनिया भर के आश्चर्यजनक स्थलों पर एक अंतरंग और शानदार छुट्टी का आनंद लें

2. भोजन लाभ (food benefits):

  • जब आप बाहर कहीं पर भोजन करते हैं तब यदि आप वहां पर PayEazy के माध्यम से ऐप पर भुगतान करते हैं तब वहां पर आपको हजार रुपए तक की अतिरिक्त 25% की छूट प्रदान की जाती है| (यह ऑफर टेक-अवे पर भी मान्य है)
  • EazyDiner एप पर PayEazyके माध्यम से भुगतान करने पर ही आपको EazyDiner क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हजार रुपए तक की अतिरिक्त 25% छूट लागू होती है|
  • यदि आप इस बिल भुगतान को किसी भी अन्य भुगतान मोड के जरिए भुगतान करते हैं तब आपको अतिरिक्त 25% की छूट नहीं दी जाती अर्थात EazyDiner IndusInd Bank Credit Card अन्य कार्ड यूपीआई वॉलेट आदि का उपयोग करके भुगतान किया जाता है|
  • आपको बता दें कि छूट डायना ऐप EazyDiner App पर स्वतः लागू नहीं होगी तथा किसी भी प्रकार के प्रोमो कार्ड को दर्ज करने की आपको आवश्यकता नहीं है|
  • यदि 120 मिनट तक या फिर उससे कम के अंतराल के भीतर एक ही restaurant मैं लगातार लेनदेन किया जाता है तब अतिरिक्त 25% की छूट उसमें लागू नहीं होगी|

3. लाउंज लाभ (lounge benefits):

  • अब भारत में हवाई अड्डे के लाउंज में प्रत्येक कैलेंडर तिमाही में दो मानार्थ घरेलू यात्राओं के साथ शैली में यात्रा करें| (नियम तथा शर्तें लागू)
  • विलासिता में आराम करने के लिए कुछ समय निकालें और स्वादिष्ट भोजन, आरामदायक सीटों, मुफ्त वाई-फाई और वाइडस्क्रीन टीवी का आनंद लें|

4. मनोरंजन लाभ (entertainment benefits):

bookmyshow.com पर आपको हर महीने ₹2000 के दो कंप्लीमेंट्री मूवी टिकट प्रदान किए जाएंगे|

NOTE:- इन सभी लाभ के अलावा इस क्रेडिट कार्ड से आपको और भी कई प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं जिनकी जानकारी आप हमारे द्वारा आगे दी गई लिंक पर जाकर ले सकते हैं|

EazyDiner Credit Card की मुख्य जानकारी:-

कार्ड का नाम EazyDiner Credit Card
उपयुक्त है भोजन प्रस्ताव के लिए
शामिल होने हेतु शुल्क ₹1999
वार्षिक शुल्क ₹1999
बेहतरीन सुविधा खाने, खरीदारी और मनोरंजन पर खर्च किए/ प्रत्येक रुपए के लिए 10 इनाम अंक
स्वागत योग्य लाभ ₹1995 में 12 महीने की डिजाइनर प्राइम सदस्यता
कार्ड के लिए अप्लाई करें apply now

पात्रता तथा दस्तावेज (Eligibility and Documents):-

यदि कोई व्यक्ति इंडसइंड बैंक के जरिए ईजी डाइनर क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहता है तब उसके लिए उसको कुछ पात्रता ओं की आवश्यकता पड़ती है जिनकी जानकारी हमने आपको निम्नलिखित प्रदान की है /-

आवश्यक मानदंड उसका विवरण
आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच
नागरिकता भारतीय व्यक्ति
व्यक्ति का पेशा स्व-नियोजित या फिर वेतन भोगी
आवश्यक दस्तावेज सभी दस्तावेजों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
कस्टमर केयर नंबर
tel:18602677777

(iii) Indulge Credit Card (इंडल्ज क्रेडिट कार्ड)

अब दोस्तों बात करते हैं इंडसइंड बैंक के द्वारा जारी किया गया Indulge Credit Card के बारे में दोस्तों यह कार्ड 22 कैरेट सोने की परत वाला एक्सक्लूसिव क्रेडिट कार्ड है इस क्रेडिट कार्ड में खर्च करने की कोई भी पूर्व निर्धारित सीमा नहीं होती है| इंडसइंड बैंक के द्वारा जारी किया गया यह कार्ड विश्व स्तरीय पेशकश ओं के साथ आता है चाहे वह स्वर्ण लाभ हो पुरस्कारों यात्रा और मनोरंजन के प्रस्तावों और भी बहुत कुछ यदि आप इस कार्ड की एक विस्तृत जानकारी चाहते हैं तब इसके लिए हमने आपको नीचे इस की संपूर्ण जानकारी प्रदान की है|

कार्ड की विशेषताएं तथा लाभ (Card Features and Benefits):-

मूवी ऑफर: इस कार्ड में मूवी ऑफर का विवरण निम्नलिखित दिया गया है /-

  1. जब आप इस कार्ड के माध्यम से किसी मूवी टिकट को खरीदते हैं तब उसके साथ आपको एक और मूवी टिकट फ्री में दिया जाता है|
  2. इस कार्ड के माध्यम से कोई भी व्यक्ति 1 महीने के अंदर तीन मुफ्त मूवी छूट का लाभ उठा सकता है|
  3. यह कैसा ऑफर है जो कि सभी प्रमुख शहरों में Bookmyshow के साथ पंजीकृत सभी थिएटरों पर मान्य होता है|

NOTE:- ध्यान रहे कि इस कार्ड में मुक्त मूवी टिकट की कीमत ₹200 तय की गई है यदि आपके द्वारा खरीदे जाने वाले टिकट की कीमत ₹200 से अधिक है तब कार्ड धारक को उसमें ₹200 की छूट प्रदान की जाएगी तथा बची हुई शेष राशि का भुगतान उस कार्ड धारक को अपने इंडसइंड बैंक इंडल्ज क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के जरिए करना होगा|

रीवार्ड प्वाइंट: इस कार्ड में आपको ₹100 के प्रत्येक खर्च के लिए 1.5 का रिकॉर्ड पॉइंट प्रदान किया जाएगा|

प्राथमिकता पास सदस्यता:

  • इस कार्ड में आप कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास के साथ पूरी दुनिया भर में 600 से भी अधिक लाउंज तक पहुंच का आनंद ले सकते हैं|
  • इस कार्ड में आपको प्रति कैलेंडर तिमाही में दो मुफ्त विजिट का कंप्लीमेंट्री एक्सेस भी प्रदान किया जाता है जो कि इस कार्ड को काफी खास बनाता है|

ईंधन अधिभार छूट: जिस भी व्यक्ति ने इंडसइंड बैंक का यह क्रेडिट कार्ड लिया है उसको पूरे देश भर में किसी भी पेट्रोल पंप पर 2.5% अधिभार की छूट प्रदान की जाएगी|

एड ऑन क्रेडिट कार्ड:

आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कुल सुरक्षा लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं जो आपके प्राथमिक कार्ड के साथ-साथ आपके ऐडऑन क्रेडिट कार्ड की सीमा का 100% देयता कवरेज प्रदान करता है|

द्वारपाल सेवाएं: मुंह यह कार्ड आपके लिए होटल आरक्षण भोजन आरक्षण उड़ान बुकिंग तथा इसके साथ ही साथ और भी कई प्रकार की आपको 24×7 द्वारपाल सेवाएं उपलब्ध कराता है|

मानार्थ यात्रा बीमा:

  • इस कार्ड के माध्यम से आपको मानार्थ बीमा कवर इंडसइंड बैंक पार्टनर, आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस के माध्यम से प्रदान किया जाता है|
  • यह कार्ड आपको आपके खोए हुए सामान विलंबित सामान टूटे हुए कनेक्शन तथा और भी बहुत खुद के लिए यह बीमा भी प्रदान करता है|

आवश्यक पात्रता (Required Eligibility):-इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे लें

इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आप बैंक के आधार पर इस कार्ड के लिए पात्र हूं यदि आपको इस चीज की जानकारी नहीं है कि बैंक से कार्ड प्राप्त करने के लिए किन-किन पात्रता ओं की आवश्यकता है इसके लिए आप निम्नलिखित जानकारी को पढ़ सकते हैं /-

इस कार्ड के लिए जरूरी है कि आपकी आय/ आइटीआर होनी आवश्यक है:

  1. यदि कार्ड के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति वेतनभोगी है तब उस व्यक्ति के लिए 4800000 रुपए प्रति वर्ष|
  2. इसके अलावा स्वरोजगार व्यक्ति के लिए ₹6000000 प्रति वर्ष|

आवश्यक दस्तावेज (Required Documentation):-

यह कार्ड लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी जिनकी अंकारी हमने आपको निम्नलिखित प्रदान की है /-

  • KYC दस्तावेज: आधार कार्ड पैन कार्ड तथा फोटोग्राफी|
  • अन्य स्वीकार्य पता प्रमाण
  • अगर संचार पता आपके आधार कार्ड से अलग है आपको ड्राइविंग लाइसेंस मतदाता प्रमाण पत्र पासपोर्ट आदि देने होंगी|
  • इसके अलावा आपको अपनी आय के दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ेगी|

वेतनभोगी व्यक्ति के लिए:

  • आपके अन्य बैंक की क्रेडिट कार्ड
  • सैलरी स्लिप आपके पिछले 3 महीनों की
  • आपके पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट

स्व-नियोजित व्यक्तिय के लिए:

  • आइटीआर (ITR)
  • आपके अन्य बैंक के किसी क्रेडिट कार्ड के विवरण की नवीनतम प्रति

इंडल्ज क्रेडिट कार्ड की मुख्य जानकारी:-

क्रेडिट कार्ड Indulge Credit Card
क्रेडिट कार्ड के लाभ इस कार्ड के लाभ की जानकारी हमने आपको ऊपर दी है
आवश्यक दस्तावेज केवाईसी दस्तावेज पता प्रमाण ड्राइविंग लाइसेंस का प्रमाण पासपोर्ट आदि
आवश्यक पात्रता आपकी आय/आईटीआर होनी चाहिए
नागरिकता भारतीय नागरिक
अप्लाई के लिए लिंक यहां क्लिक करें
कस्टमर केयर नंबर tel:18602677777
आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच

(iv) Club Vistara Explorer Credit Card- इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे लें

दोस्तों आज हम आपको इंडसइंड बैंक के द्वारा जारी किए गए क्लब विस्तारा एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देने वाले हैं दोस्तों यह कार्ड एक प्रीमियम यात्रा के कार्ड है जोकि आपको एक प्रीमियम लाभ प्रदान करता है जैसे कि एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग, सदस्यता, ठहरने तथा इसके अलावा और भी कई उपयोगकर्ताओं के लिए यह लाभ प्रदान करता है| आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके भोजन खरीदारी तथा मनोरंजन जैसी और भी कई चीजों पर अपना लाभ उठा सकते हैं| इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड को विस्तारा के ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है|

यदि आपके मन में यह विचार आ रहा है कि हमें इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहिए या फिर नहीं यदि लेना चाहिए तब इस कार्ड में हमें कौन-कौन से लाभ प्रदान किए जाते हैं यदि आप इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को चाहते हैं तब इसके लिए हमने आपको इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे प्रदान की है जिसमें हमने आपको इस कार्य संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को प्रदान करने की कोशिश की है जो कि निम्नलिखित है /-

क्रेडिट कार्ड में एकाधिक स्वागत लाभ:-

आपको बता दें कि यह एक ऐसा कार्ड है जिसके जरिए आप सिर्फ एक ही नहीं बल्कि कई प्रकार के स्वागत लाभ का आनंद उठा सकते हैं और ध्यान रहे कि इन सभी स्वागत लाभ का आनंद आप तभी उठा सकती हैं जब आप इसकी जोइनिंग शुल्क का भुगतान कर देते हैं इस एडमिट कार्ड के द्वारा प्रदान किए जाने वाले स्वागत योग्य लाभ निम्नलिखित बताए गए हैं /-

  • देश में मानार्थ प्रवास ओबेरॉय होटल में
  • अतिरिक्त बैगेज अलाउंस प्रायोरिटी चेक-इन प्रायोरिटी बोर्डिंग तथा कॉम्प्लिमेंट्री क्लब विस्तारा गोल्ड मेंबरशिप प्रायोरिटी बैगेज हैंडलिंग के लिए|
  • विस्तारा के माध्यम से मानार्थ बिजनेस की क्लास का टिकट
  • रुपये के उपहार वाउचर। 25000
  •        1. हश पपीज, चार्ल्स और कीथ, पैंटालून्स, लुइस फिलिप, वुडलैंड तथा और भी कई ब्रांडो के डिस्काउंट वाउचर
  •        2. मानार्थ लक्स के उपहार कार्ड

NOTE:- यदि कोई व्यक्ति नियमित प्रीमियम क्रेडिट कार्ड का धारक है तब उस व्यक्ति के लिए दिए गए लाभों के साथ साथ एक एयरलाइन क्रेडिट के लिए जॉइनिंग फीस भी बहुत अधिक होती है| इसके अलावा आपको मान आर्थिक क्लब विस्तारा गोल्ड की सदस्यता सिर्फ और सिर्फ पहले वर्ष के लिए हिंदी आती है इसलिए जरूरी है जब आप इसके सभी कारकों पर विचार करें उसके पश्चात इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप एक उचित स्वागत योग्य लाभ को प्राप्त कर सकते हैं|

आपके लेन-देन पर 8 क्लब विस्तारा (CV) पॉइंट तक

आपको बता दें कि इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप अपने हर लेन-देन पर 8X रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते हैं| तथा उसके पश्चात आप उन्हें रिवॉर्ड पॉइंट का उपयोग करके भविष्य की बुकिंग पर रिडीम भी कर सकते हैं| परंतु याद रहे कि इन रिकॉर्ड पॉइंट का उपयोग आप सिर्फ अपने विस्तारा वेब साइट पर ही रिडीम कर सकते हैं अर्जित करे जाने वाले रिवॉर्ड पॉइंट का विवरण निम्नलिखित दिया गया है /-

  1. हर रुपए के लिए 6CV प्वाइंट| 200 होटल एयरलाइन तथा यात्रा पर खर्च किए गए|
  2. हर रुपए के लिए 8CV प्वाइंट| 200 वेबसाइट /ऐप पर खर्च किए गए|
  3. आपके हर रुपए के लिए 2CV प्वाइंट| 200 अन्य श्रेणियों पर खर्च किए गए|
  4. हर रुपए के लिए 1CV अंक| 200 योगिता सरकारी भुगतान ईंधन श्रेणियों बीमा आदि पर खर्च किए गए|

ध्यान दें:- आपको बता दें कि इस क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलने वाले रिकॉर्ड पॉइंट की दर को ध्यान में रखते हुए केवल जो विस्तारा के उपयोग करता है वही इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कि अक्सर यात्रा नहीं करते हैं या फिर विस्तारा के माध्यम से अपनी बुकिंग नहीं करते हैं तब आपको इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा|

(v) Pioneer Heritage Credit Card

दोस्तों अब हम आपको जानकारी देने वाले हैं इंडसइंड बैंक के द्वारा जारी किए गए पायनियर हेरीटेज क्रेडिट कार्ड के बारे में दोस्तों एंड सैंड बैंक ने मास्टर कार्ड के साथ साझेदारी करके अपना पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है जिसका नाम है पायनियर हेरिटेज क्रेडिट कार्ड दोस्तों यदि इस क्रेडिट कार्ड की बात की जाए तब बैंक के अनुसार ही किया है क्रेडिट कार्ड कई प्रकार की शानदार सुविधाओं के साथ लैस है| यह क्रेडिट कार्ड अल्ट्रा हाई नेटवर्थ ग्राहकों विशेष रूप से समृद्ध भारतीय पेशेवरों तथा उद्यमों के लिए सबसे उपयुक्त क्रेडिट कार्ड है इस क्रेडिट कार्ड को वैलनेस और लाइफस्टाइल सहित अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है|

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि इंडसइंड बैंक के द्वारा जारी किया गया यह कार्ड कैसा कार्ड है इश्क की क्या विशेषताएं हैं क्या लाभ है तथा इसके रिजल्ट कार्ड के माध्यम से हमें कौन-कौन से रिकॉर्ड पॉइंट प्रदान की जाती हैं यदि आपके मन में इससे संबंधित किसी प्रकार का सवाल आ रहा है तब इसके लिए आप हमारे द्वारा दी गई निम्नलिखित जानकारी को पढ़ सकते हैं जिसमें हमने आपको इस कार्ड से संबंधित जानकारी को प्रस्तुत किया है /-

इस क्रेडिट कार्ड के खास फीचर:-इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे लें

फाइनेंसियल (Financial)

  1. लेट पेमेंट फीस, कैश एडवांस फीस के साथ-साथ ओवरलिमिट फीस लाइफ टाइम के लिए माफ होगी|
  2. यदि आप इस कार्ड के जरिए 10 लाख या फिर इससे अधिक का खर्चा करते हैं तब आपको उसे किसी भी शिकार की सालाना फीस को चुकाने की आवश्यकता नहीं होगी|

लाइफस्टाइल (lifestyle)

  1. आपको इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हर 3 महीनों में 4 फ्री मूवी टिकट प्रदान किए जाएंगे तथा इसके साथ ही साथ bookmyshow.com से बुकिंग करने पर आपको इसमें 20% का डिस्काउंट भी मिलेगा|
  2. इसमें आपको भारत के कुछ चुनिंदा गोल्फ कोर्स में असीमित निशुल्क गोल्फ खेलना सिखाया जाएगा|
  3. क्रेडिट कार्ड के मालिक तथा उसके लाइफ पार्टनर को क्लब ITC कलिनायर कि फ्री में मेंबरशिप भी प्रदान की जाएगी|

ट्रैवल (travel)

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपको घरेलू हवाई अड्डे और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज में अनलिमिटेड फ्री एंट्री प्रदान की जाती है|

बीमा (Insurance)

  • आपकी यात्रा के दौरान किसी प्रकार के दस्तावेज की खूनी पर ₹75000 का इंश्योरेंस कवर|
  • आपके कार्ड पर क्रेडिट सीमा तक एक इंश्योरेंस कवर किया जाता है|
  • कार्ड पर 2.5 करोड़ रुपए का व्यक्तिगत हवाई दुर्घटना इंश्योरेंस प्रदान किया जाएगा|
  • आपके सामान पर आपको ₹100000 का इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाएगा|

(vi) Pioneer Legacy Credit Card- इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे लें

दोस्तों अब हम आपसे बात करने वाले हैं इंडसइंड बैंक के द्वारा जारी किए गए अगले कार्ड के बारे में यानी कि पायोनियर लीगेसी क्रेडिट कार्ड दोस्तों यह क्रेडिट कार्ड एडमिट कार्ड है जो कि भुगतान तथा मुक्त संस्करण में आता है हालांकि पेड़ वेरिएंट रुपए की जॉइनिंग फीस के साथ 45000 में आपको कई अतिरिक्त लाभ भी प्रदान करता है मुख्य संस्करण में कुछ रोमांचक विशेषताएं भी है जिनमें इनाम कार्यक्रम एक मूवी टिकट खरीदने पर एक मूवी टिकट फ्री आदि शामिल है|

इन सबके अलावा इस क्रेडिट कार्ड में आपको एक लक्स तथा एक ओबरॉय उपहार वाउचर एक स्वागत योग्य उपहार के रूप में सशुल्क संस्करण के साथ प्रदान भी किया जाता है| इसकी रेट कार्ड के जरिए आप अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज तथा घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज में मानस हवाई अड्डे के लाउंज का फ्री में उपयोग कर सकते हैं यदि आप इंडसइंड बैंक के द्वारा जारी किए गए इस कार्ड की अधिक जानकारी चाहते हैं तब इसके लिए आप निम्नलिखित दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैं /-

पुरस्कार और लाभ (rewards and benefits):-

मूवी और भोजन Bookmyshow से एक मूवी टिकट खरीदने पर एक मूवी टिकट मुफ्त में प्रदान किया जाएगा
गोल्फ़ हर महीने 4 कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ गेम्स
यात्रा अंतरराष्ट्रीय तथा मां नार्थ घरेलू का उपयोग और कई यात्रा पर इंश्योरेंस कवर
शून्य देयता संरक्षण आपके कार्ड के खो जाने या चोरी हो जाने पर 48 घंटों के भीतर देयता सुरक्षा कवर प्राप्त करें
बीमा लाभ 2500000 रुपए का मानार्थ हवाई दुर्घटना कवर
प्रवेश अंतर्राष्ट्रीय लाउंज आप इस कार्ड के जरिए 2 मानार्थ अंतरराष्ट्रीय लाउंज का उपयोग हर तिमाही में कर सकते हैं
प्रवेश घरेलू लाउंज  इसके साथ ही आपको एक कंपलीमेंट्री डॉमेस्टिक लाउंज का एक्सेस हर तिमाही में दिया जाएगा
पुरस्कार दर इस कार्ड के जरिए सप्ताह के दिनों में खर्च किए गए हर ₹100 में 1 रिवार्ड पॉइंट तथा सप्ताहांत में खर्च किए गए ₹100 में से 2 रिवार्ड पॉइंट दिया जाएगा

संपर्क रहित कार्ड सुविधाएँ (Contactless Card Features):-इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे लें

यह बैंक पायनियर लीगेसी के साथ-साथ आपको एक सुपर सुविधाजनक चिप आधारित संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है| इंडसइंड बैंक के द्वारा प्रदान की जाने वाली यह संपर्क राय सुविधा आपको उन व्यापारिक स्थानों पर अपने क्रेडिट कार्ड का यूज करके अपनी दैनिक खरीदारी को तेज करने तथा साथ ही साथ सुविधाजनक और सुरक्षित लेनदेन करने में आपको सक्षम बनाती है जिन स्थानों पर मानक कार्ड भुगतान स्वीकार किए जाते हैं|

अब चाहे तो इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किसी व्यापारी प्रतिष्ठानों से सामान खरीद सकते हैं यात्रा कर सकते हैं ऑनलाइन भुगतान या फिर किसी ई-कॉमर्स साइट के जरिए किसी भी प्रोडक्ट को परचेज कर सकते हैं तथा भारत या फिर किसी भी देश में नगद निकासी के लिए आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं| आप इंडसइंड बैंक के पायनियर लीगेसी क्रेडिट कार्ड का उपयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए कर सकते हैं /-

  • फिर इकॉमर्स साइट पर लेनदेन के लिए या सुरक्षित ऑनलाइन खरीदारी
  • यात्रा करने के लिए या फिर किसी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सामान खरीदने के लिए
  • अपने मूवी टिकट को बुक करने के लिए या फिर उपयोगिता बिल भुगतान करने के लिए
  • अपनी दिन-प्रतिदिन की खरीदारी को तेज, सुविधाजनक तथा सुरक्षित बनाने के लिए

पात्रता तथा आवश्यक दस्तावेज (Eligibility and required documents):-

यदि आप चाहते हैं कि इंडसइंड बैंक के द्वारा आपको पायनियर लिखे सी क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाए तो इसके लिए जरूरी है कि आप बैंक के द्वारा मांगी गई सभी प्रकार के दस्तावेज को उपलब्ध करवाएं तथा साथ ही साथ उनके द्वारा बताई गई पात्रता आपके पास हूं यदि आप इसके पात्रता तथा दस्तावेज के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तब इसके लिए आप 1860 267 7777 नंबर पर कॉल कर सकते हैं|

दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं इस कार्ड को लेने के लिए पात्र हैं या नहीं तब इसके लिए आप चाहे तो हमारे द्वारा दी गई लिंक “check eligibility” पर क्लिक करके वहां पर अपनी जरूरी जानकारी को भरकर यह जांच कर सकते हैं कि आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र है या फिर नहीं|

कार्ड के लिए आवेदन करें  (apply for card):-इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे लें

यदि आप इंडसइंड बैंक के द्वारा जारी किए गए पायनियर लीगेसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तब इसके लिए आप हमारे द्वारा दी गई लिंक apply for card पर क्लिक करके वहां पर जा सकते हैं तथा वहां पर मांगी जाने वाली हर प्रकार की जानकारी तथा डोकोमेंट को भरकर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं|

यह भी अवश्य पढ़ें:-

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लोन कैसे प्राप्त करें?

जूतों का बिजनेस शुरू करने का सबसे आसान तरीका

आर्टिफिशियल फ्लावर का बिजनेस कैसे शुरू करें

A4 पेपर का बिजनेस शुरू करने का तरीका