जूतों का बिजनेस शुरू करने का सबसे आसान तरीका / juton ka business

जूतों का बिजनेस शुरू करने का सबसे आसान तरीका / juton ka business

 How to start shoes business | जूतों का बिजनेस कैसे शुरू करें | juton ka business Kaise Shuru Karen | जूतों का होलसेल बिजनेस | shoes wholesale business | जूता चप्पल का बिजनेस | जूता चप्पल का बिजनेस | How to start shoe sandal business | Juta chappal ka business | shoes business idea | How to open a footwear shop | How to open a footwear shop | जूतों का बिजनेस शुरू करने का सबसे आसान तरीका

जूतों का बिजनेस [shoe business]

जूतों का बिजनेस शुरू करने का सबसे आसान तरीका:- दोस्तों फैशन के इस दौर में हर व्यक्ति को जूता पहनना काफी ज्यादा पसंद है तथा अब जूते का प्रयोग लोग अपने फैशन के तौर पर काफी ज्यादा कर रहे हैं इसलिए हम यह भी कह सकते हैं कि लोग अब जूतों का इस्तेमाल काफी ज्यादा कर रहे हैं फिर चाहे वह घर पर हो या फिर कहीं बाहर उन्हें हर जगह के लिए अलग-अलग जूतों की आवश्यकता पड़ती है| इस कारण से मार्केट में भी जूतों की काफी ज्यादा डिमांड है इसलिए आप चाहें तो जूतों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं| क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जो कि आज के समय में सबसे ज्यादा चलने वाली बिजनेस की लिस्ट में आता है|

आप चाहे अपने बिजनेस को होलसेल में शुरू करें या फिर रिटेल में शुरू करें आपको काफी ज्यादा इसमें प्रॉफिट देखने के लिए मिल जाएगी तथा यदि आप यह सोचते हैं कि जूते का बिजनेस सिर्फ सर्दी में ही चलता है यह बिजनेस गर्मी में नहीं चलता तो आप गलत है क्योंकि जूते का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है परंतु यह बिजनेस ठंड में ज्यादा चलता है जिससे आपको ठंड में ज्यादा प्रॉफिट देखने के लिए मिल जाएगी परंतु आप इस बिजनेस में गर्मी के मौसम में भी कमाई कर सकते हैं|

जूतों का उपयोग

जूते का प्रयोग सिर्फ घर के अंदर छोड़कर लोग हर जगह उपयोग कर रहे हैं फिर चाहे वह रोजमर्रा की जिंदगी हो या फिर किसी प्रकार का त्यौहार तथा सबसे ज्यादा बिकने वाले शूज की बात की जाए तो हम आपको बताना चाहेंगे कि लोग सबसे ज्यादा स्पोर्ट के जूते की मांग करते हैं क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग अब सपोर्ट के शूज ही पहनना पसंद कर रहे हैं तथा यदि बात करें इस चीज की डिमांड की तो बता दें कि इस उसकी डिमांड पूरे साल भर बनी रहती है इसलिए आपको इस बात पर विचार नहीं करना है की हमारा बिजनेस बंद हो जाएगा|

जूते चप्पल का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to start footwear business?

अगर लोग किसी प्रकार के जूते को पहनना पसंद करते हैं तो वह है ब्रांडेड जूते इसलिए आपको ऐसी मार्केट में कई सारी कंपनियां देखने के लिए मिल जाएंगी जो कि एकदम असली ब्रांडेड जूतों की तरह ही अपने जूतों का निर्माण करती है परंतु वह उनको बेचने से पहले उनका नाम बदल देती है| तथा यदि हम चप्पल के बिजनेस के बारे में बात करें तो आपको मार्केट में ऐसे कई सारे बिजनेसमैन देखने के लिए मिल जाएंगे जो कि चप्पलों का बिजनेस कर रहे हैं|

लेकिन यदि आप अपने जूतों के बिजनेस के साथ-साथ चप्पलों का बिजनेस भी शुरू करना चाहते हैं तथा अपने जूतों के माध्यम से चप्पलों का बिजनेस शुरू करके भी कमाई करना चाहते हैं तब इसके लिए आपको किसी ब्रांडेड कंपनी की चप्पलों का चयन करना होगा जिससे कि आपके जूता खरीदने वाले कस्टमर ओं को आप पर विश्वास हो जाए तथा वह आप से ही अपनी जूतों का चप्पलों की खरीदारी करें|

जूतों की डिमांड [demand for shoes]-जूतों का बिजनेस शुरू करने का सबसे आसान तरीका

यदि हम किसी प्रकार की व्यापार को स्टार्ट करते हैं तो उस व्यापार को शुरू करने से पहले हमको इस बात की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लेनी चाहिए कि क्या उस प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में उपलब्ध है जिसका हम व्यापार शुरू करने जा रहे हैं इसी प्रकार यदि आप जूते का बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तब उससे पहले आपको इस बात की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए कि क्या मार्केट में जूतों की डिमांड उपलब्ध है भी या नहीं यदि है तो ऐसे कौन कौन से जूते हैं जिनकी मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड उपलब्ध है|

यदि आप अपने भारत देश के मार्केट के बारे में रिसर्च करते हैं तब आपको इस बात की जानकारी प्राप्त होगी की पिछले कुछ समय में अन्य प्रोडक्ट के साथ-साथ जूतों का बिजनेस भी काफी तेजी से बढ़ा है| तथा इसके साथ-साथ आज के समय में भारत में हर साल 2.1 बिलियन जोडी जूते की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है तथा एक आंकड़े के अनुसार 90% जूते इसी देश में यानी कि हिंदुस्तान में ही उपयोग किए जाते हैं तथा बाकी के बचे जूते अन्य देशों में ले जाकर बेचते हैं| इस बात से आप इस चीज का अंदाजा अच्छे से लगा सकते हैं कि भारत में आज के समय में जूतों की डिमांड कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है|

पर क्या आपने इस बात पर विचार किया है कि ऐसे कौन कौन से जूते हैं जिनकी डिमांड भारत में सबसे ज्यादा की आती है क्योंकि इस चीज को जानना हमारे बिजनेस के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है क्योंकि यदि हम इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं तब हम जूते का बिजनेस शुरू कर देंगे जिसकी मार्केट में डिमांड नहीं है जिससे हमारा बिजनेस नहीं चलेगा| भारत में निम्नलिखित प्रकार की जूतों की डिमांड सबसे ज्यादा की जाती है /-

(i) सैंडल (Sandal):-

सैंडल का उपयोग भारत में काफी बड़ी मात्रा में किया जाता है इसलिए भारत में हमेशा सैंडल की डिमांड बनी ही रहती है तथा सैंडल की डिमांड सबसे ज्यादा गर्मियों में ही देखी आती है तथा सैंडल एक ऐसा जूता होता है जिसका प्रयोग आप चप्पल के स्थान पर भी कर सकते हैं भारत के लोग आमतौर पर हल्के तथा आरामदायक सैंडल का चयन करना पसंद करते हैं जो उनके दिनचर्या और घरेलू उपयोग के लिए उपयुक्त होती है|

(ii) स्नीकर्स (sneakers):-जूतों का बिजनेस शुरू करने का सबसे आसान तरीका

आज के समय में स्नैक्कर्स की डिमांड युवाओं तथा उम्रदराज लोगों के बीच काफी ज्यादा मात्रा में बढ़ चुकी है इस प्रकार के के जूते दरअसल स्पोर्ट्स इंस्पायर्ड होते हैं तथा साथ ही साथ यह जूते फैशन और सुविधा को भी मेल खाते हैं जिस कारण से लोग इन्हें पहनना काफी ज्यादा पसंद करते हैं|

(iii) पार्टी वियर (party wear):-

दोस्तों जब शादी और अंत यारों का अवसर होता है उस समय जो सबसे ज्यादा डिमांड पर जूते आते हैं वह होते हैं पार्टी वियर जूते यहां पर आपको कई सारे परंपरागत वार्ड में जूतियां और हील सैंडल आदि प्रकार के जूते देखने के लिए मिल जाते हैं जो कि इन मौकों पर काफी ज्यादा डिमांड पर रहते हैं|

(iv) कस्यूबा जूते (kasyuba shoes):-

कुछ लोगों को कस्यूबा जूते के बारे में जानकारी नहीं होगी तो उन्हें हम बताना चाहेंगे कि कस्यूबा जूते को खड़दी से बनाया जाता है तथा यह जूते भारतीय संस्कृति एवं ऐतिहासिक मूल्यों को भी प्रतिष्ठित करते हैं तथा इन जूतों की डिमांड ज्यादातर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समय देखी जाती है|

NOTE:- दोस्तों भारत एक बहुत बड़ा देश है तथा यह क्षेत्रफल के मामले में विश्व के सबसे बड़े देशों की लिस्ट में सातवें नंबर पर आता है इस कारण यहां पर अलग-अलग प्रकार के क्षेत्रफल लोग पाए जाते हैं इस कारण से यहां पर अलग-अलग लोगों तथा अलग-अलग क्षेत्रों पर अलग-अलग प्रकार के जूतों की डिमांड होना कोई बड़ी बात नहीं है इस कारण आप अपना व्यापार शुरू करने से पहले अपने क्षेत्र मैं सबसे ज्यादा डिमांड की जूतों की खोज करनी है|

जूते कहां से खरीदें [where to buy shoes]-जूतों का बिजनेस शुरू करने का सबसे आसान तरीका

यदि कोई व्यक्ति इस बात को ठान लेता है कि उसे यह बिजनेस करना ही करना है उसके पश्चात यदि उसे कुछ बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त नहीं होती है तो उसके मन में एक सवाल तो अवश्य आता है| वह सवाल होता है कि हम इन जूतों को कहां से खरीदें कहां पर यह जूते हमें सबसे कम कीमत पर मिल जाएंगे जिससे कि हम अपना व्यापार शुरू कर सके तथा इस व्यापार के माध्यम से एक अच्छी कमाई भी कर सकें| तथा इस पोस्ट को पढ़ते समय आपके मन में भी एक बार तो यह सवाल अवश्य ही उत्पन्न हुआ होगा तथा आपके मन में भी इस सवाल को जानने की उत्सुकता आओगी तो अब हम आपको इसकी जानकारी देते हैं|

यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार के बिजनेस को शुरू करता है तथा वह भारत का ही रहने वाला है तो उसे अपना व्यापार शुरू करने के लिए होलसेल में माल भारत देश की राजधानी यानी कि दिल्ली में स्थित एक सबसे बड़ी एशिया की होलसेल मार्केट यानी कि दिल्ली की सदर बाजार मार्केट से होलसेल में माल खरीदना चाहिए| इस मार्केट में आपको हर प्रकार के जूते बेचने वाले होलसेलर तथा मैन्युफैक्चरर देखने के लिए मिल जाएंगे जो कि आपको सस्ते से सस्ते दामों में यहां पर जूतों को प्रोवाइड करेंगे तथा यदि आप वहां पर थोड़ी सर्च करते हैं तब आपको एक ऐसी मार्केट मिल जाएगी जहां पर सिर्फ और सिर्फ जूतों के व्होलसेलर ही पाए जाते हैं|

इसके अलावा:-

इसके अलावा यदि आप भारत के किसी ऐसे क्षेत्र में निवास करते हैं जो कि भारत की राजधानी यानी कि दिल्ली से काफी ज्यादा दूर स्थित है तब आपको दिल्ली आने की कोई आवश्यकता नहीं है आप चाहे तो यहां पर आ भी सकते हैं परंतु यदि आप थोड़ी सर्च करेंगे तब आपको अपने आसपास कोई ना कोई ऐसी होलसेल मार्केट अवश्य देखने के लिए मिल जाएगी जहां से आप जूतों को होलसेल में खरीद पाएंगे तथा अपने खुद के व्यापार को भी अच्छे से शुरू कर पाएंगे|

जूतों की बिजनेस के लिए जगह का चुनाव [Choosing a place for shoes business]

किसी व्यापार को अच्छे से चलाने के लिए जरूरी होता है कि आप उस व्यापार को कैसे क्षेत्र में शुरू कर रहे हैं क्या वह क्षेत्र सही है जिसमें आपने अपने व्यापार को शुरू किया है क्योंकि आप जिस क्षेत्र में अपने बिजनेस को शुरू करते हैं वह आपकी व्यापार पर काफी ज्यादा प्रभाव डालता है इसलिए व्यापार को शुरू करने से पहले एक सही जगह का चयन करना आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी है यदि आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि आपको किस प्रकार की जगह का चयन करना है तब इसके लिए आप आप हमारे द्वारा बताई गई इस जानकारी को अच्छे से पढ़ सकते हैं|

आपको अपने व्यापार को शुरू करने के लिए एक ऐसे स्थान को खोजने की आवश्यकता है जो कि किसी बड़ी मार्केट में स्थित हो तथा उस मार्केट मैं किसी रोड के किनारे पर स्थापित हो जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी दुकान पर आएंगे ध्यान रहे कि आपको ऐसी मार्केट को तलाश करनी है जिसमें जूते चप्पलों की ज्यादा दुकानें स्थापित ना हो जिससे कि आपको शुरुआत में किसी प्रकार की कंपटीशन का सामना ना करना पड़े तथा आपका बिजनेस भी अच्छे से चलने लगे|

सबसे आवश्यक बात

ध्यान रहे कि आपने जहां पर अपने व्यापार को शुरू किया है आपको उस स्थान तथा उसके आसपास के स्थानों में किस प्रकार के जूतों की डिमांड चल रही है उन सभी प्रकार के जूते के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी है क्योंकि यदि आपने बिजनेस को स्टार्ट कर दिया है तथा आपके पास उस प्रकार के जूते नहीं है जो कि उस स्थान पर लोग पसंद करते हैं तब आपका स्थान चाहे कितना भी अच्छा हो आपका व्यापार नहीं चल पाएगा इसलिए जरूरी है कि आप उस स्थान में डिमांड किए जाने वाले जूतों के बारे में सारी जानकारी को अच्छे से प्राप्त करें|

जूतों के बिजनेस में निवेश [investing in shoes business]

जूतों का बिजनेस शुरू करने का सबसे आसान तरीका

जब भी कोई व्यक्ति किसी प्रकार के बिजनेस को स्टार्ट करने के बारे में विचार करता है तब उसके मन में जो सबसे पहले आने वाला विचार होता है वह होता है कि हमको इस बिजनेस को शुरू करने में कितने इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी| इसी प्रकार जब भी कोई व्यक्ति जूतों का बिजनेस स्टार्ट करता है तब उसके मन में यही विचार आता है कि जूतों का बिजनेस शुरू करने में हमें कितने इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होने वाली है|

यदि हम जूतों के व्यापार में लगने वाले निवेश की बात करें तो यह आपके व्यापार पर निर्भर करता है कि आप पर कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा इन्वेस्टमेंट कितनी चीजों पर निर्भर करता है इसके अलावा यह व्यापार इस पर निर्भर करता है कि आप अपना व्यापार कैसा शुरू कर रहे हैं यानी कि आपने जो व्यापार शुरू किया है वह होलसेल में है या फिर मैन्युफैक्चरिंग में|

(i) होलसेल व्यापार में निवेश (investing in wholesale business):-

यदि होलसेल में लगने वाले निवेश की बात की जाए तो इसमें सबसे पहला निवेश होता है आपकी दुकान का निवेश कि आप कितनी बड़ी जगह पर अपनी दुकान खरीद रहे हैं यदि आपके पास खुद की जमीन है तो आप पर यह लागत नहीं लगी कि यदि नहीं है तो यह लागत आप पर लगभग ₹1000000 से ₹15 के बीच में हो सकती है| इसके पश्चात आपको एक स्टोरेज रूम की भी आवश्यकता होगी जिसमें आप अपने जूतों को भर कर रखेंगे तथा आप जिस गोडाउन या स्टोरेज रूम में अपने जूतों को स्टोरेज करेंगे उसका आपको कुछ टैक्स पे करना होगा जो कि महीने का लगभग ₹20000 से ₹30000 के बीच में हो सकता है|

इसके साथ ही साथ इसमें आपको जूतों को लाने तथा ले जाने के लिए भी गाड़ी का टैक्स पर करने की आवश्यकता पड़ेगी यदि आपकी खुद की गाड़ी है तब आपको सिर्फ पेट्रोल तथा डीजल का खर्चा देना पड़ेगा तथा नहीं है तब आपको 2 से ₹400000 का इन्वेस्टमेंट करना होगा इसके साथ ही साथ आप जिन जूतों का बिजनेस शुरू करते हैं उनके आधार पर भी आपके व्यापार का निवेश निर्धारण होगा जैसे कि यदि आप ब्रांडेड जूतों का व्यापार शुरू करते हैं तब आपको 5 से ₹1000000 का इन्वेस्टमेंट करना होगा तथा यदि आप लोकल जूतों के व्यापार को शुरू करते हैं तब आपको 2 से ₹300000 के निवेश की आवश्यकता होगी|

(ii) मैन्युफैक्चरिंग व्यापार में निवेश (investment in manufacturing business):-

बात करते हैं मैन्युफैक्चरिंग व्यापार में निवेश यानी कि यदि आप खुद के जूतों का निर्माण करते हैं तब लगने वाले निवेश की सच में भी आपको होलसेल व्यापार की तरह है एक जमीन की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी लागत आपकी 1000000 रुपए से 1500000 रुपए के बीच में जा सकती है तथा एक गोडाउन यानी की स्टोरेज रूम की आवश्यकता आपको पड़ने वाली है जिसमें आप अपने द्वारा बनाए गए जूतों को संभाल कर रखेंगे जिसकी कीमत आपकी ₹50000 से लेकर ₹70000 के बीच में हो सकती है| इसके अलावा आपको अपने व्यापार को शुरू करने के लिए फ्रेंचाइजी फीस भी देनी होगी जोकि लगभग ₹500000 से लेकर ₹800000 के बीच में हो सकती है|

इसके साथ ही साथ आपको होलसेल बिजनेस की तरह ही एक बड़ी गाड़ी का भी इंतजाम करने की आवश्यकता पड़ेगी यदि आपके पास गाड़ी खरीदने के लिए ज्यादा निवेश मेंट नहीं है तो आप किराए पर भी किसी गाड़ी को रख सकते हैं जिसका किराया आपका लगभग ₹20000 से लेकर ₹40000 के बीच में हो सकता है| इसके अलावा आपको अपने जूतों की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए कुछ रो मटेरियल तथा मशीनों की आवश्यकता अवश्य पड़ेगी जिनके लिए आपको लगभग 3 से ₹400000 का इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता पड़ सकती है तथा यह इस पर भी निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के जूतों का निर्माण कर रहे हैं यदि आप अच्छे जूतों का निर्माण करते हैं तब आपकी फीस इससे ज्यादा भी हो सकती है|

जूतों का बिजनेस कैसे शुरू करें? [How to start shoes business?]

यदि किसी व्यक्ति ने इस व्यापार को शुरू करने के लिए अपना इन्वेस्टमेंट कर दिया है तथा सभी प्रकार के कागजात भी तैयार कर लीजिए तब उसके मन में एक सवाल आएगा कि अब हम इस व्यापार को किस प्रकार शुरू करें तथा ऐसा कौन सा तरीका है जिससे हम अपने व्यापार को शुरू करके ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे यदि हम के बिजनेस शुरू करने की बात करें तो इसको आप 2 तरीकों से स्टार्ट कर सकते हैं दोनों ही तरीके काफी ज्यादा आसान तथा सिंपल है तथा आप अपने व्यापार को इन तरीकों से स्टार्ट करते हैं तब आपको काफी ज्यादा प्रॉफिट भी देखने के लिए मिलेगी यदि आपको इन 2 तरीकों के बारे में पता नहीं है तब आप निम्नलिखित इन को पढ़ सकते हैं /-

(i) ऑफलाइन तरीका (offline method):-जूतों का बिजनेस शुरू करने का सबसे आसान तरीका

यदि हम जूतों के व्यापार को स्टार्ट करने की बात करें तो इसको स्टार्ट करने का सबसे पहला तरीका है ऑफलाइन तरीका जिसमें आपको अपने जूतों को ऑफलाइन ही लोगों को बेचना होता है तथा इस व्यापार में आपको काफी ज्यादा प्रॉफिट होती है क्योंकि यदि आप इस व्यापार को अच्छी तरीके से करते हैं तब आसपास के काफी बड़े क्षेत्र तक लोग आपसे ही माल खरीदेंगे तथा आपका व्यापार भी अच्छी सी चलेगा जूते के अपार को ऑफलाइन शुरू करने का तरीका निम्नलिखित है /-

1. बिजनेस योजना तैयार करें (prepare business plan):

किसी भी व्यापार को शुरू करने में उस व्यापार की योजना सबसे अहम भूमिका निभाती है वही यह निर्धारण करती है कि आपका व्यापार कितने आगे तक जाएगा इसलिए सबसे पहला आपका कार्य है एक अच्छे बिजनेस प्लान को तैयार करना| जिसमें आपको अपनी व्यापार के उद्देश्य लक्ष्य निवेश विपणन रणनीति सेवाओं के विस्तृत विवरण आदि के बारे में संपूर्ण योजना को तैयार कर लेना है|

2. निवेश राशि निर्धारण करें (determine investment amount):

आपको दोस्तों अपने व्यापार के लिए एक निवेश राशि को तैयार कर लेना है यदि आपको इस बात के बारे में जानकारी नहीं है कि इस व्यापार में हमें कितने निवेश की आवश्यकता पड़ने वाली है| इसलिए हमने आपको ऊपर पहले ही लगने वाले निवेश की जानकारी प्रदान कर दी है जिसको आप पढ़ने तथा उसमें आपको लगने वाले निवेश से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी|

3. दस्तावेज तथा लाइसेंस प्राप्त करें (get documents & license):

अधिकतर व्यापार जो आप भारत में शुरू करते हैं उनमें आपको ज्यादातर कोई ना कोई दस्तावेज तथा लाइसेंस लेने की आवश्यकता पड़ती रहती है इसी प्रकार जूतों के व्यवसाय को शुरू करने के लिए भी आपको कुछ दस्तावेजों तथा लाइसेंस की आवश्यकता अवश्य पड़ेगी यदि आपको इन लाइसेंस से दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त नहीं है तब इसके लिए अन्य आपको नीचे इनकी जानकारी देकर रखी है जिनको आप पढ़ सकते हैं|

4. जगह का चुनाव करें (select location):

एक सही जगह का चयन आपके व्यापार को काफी ज्यादा ऊंचाइयों पर ले जा सकता है इसलिए आप अपने व्यापार को जिस जगह पर शुरू करते हैं आपको उससे पहले उस जगह की संपूर्ण सर्च कर लेनी है कि क्या वह जगह आपके जूतों के बिजनेस के लिए उपयुक्त भी है या नहीं इसके लिए हमने आपको पहले ही जानकारी प्रदान कर दी है जिसको आप पढ़ कर एक सही जगह का चुनाव कर सकते हैं|

5. जूतों को खरीदें (buy shoes):

अब आपका कार्य है अपने व्यापार को शुरू करने के लिए अच्छी क्वालिटी वाले जूतों की खरीदारी करना यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है कि हम अपने जूतों को कहां से खरीदें तथा यह हमें कहां पर होलसेल में मिल जाएंगे तब इसके लिए आप सदर बाजार मार्केट जो कि भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है वहां पर आप जा सकते हैं इस मार्केट में आपको सामान होलसेल तथा डिटेल में देखने के लिए मिल जाएगा अधिक जानकारी के लिए हमने इसकी आपको ऊपर विस्तृत जानकारी दी है|

6. अपने बिजनेस का प्रचार करें (promote your business):

क्या आपको पता है कि मार्केट में कोई प्रोडक्ट सबसे ज्यादा क्यों बिकता है इसका क्या कारण है अगर नहीं पता है तो बता दें कि इसका मुख्य कारण होता है कि लोग उस प्रोडक्ट के बारे में जानते हैं तथा लोगों को उस प्रोडक्ट की जानकारी और व्यापार के एडवर्टाइजमेंट से प्राप्त होती है इसलिए आप चाहते हैं कि आपका व्यापार ज्यादा अच्छे से चले तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपकी व्यापार के बारे में जानकारी हो तब आपको अपने जूतों के व्यापार का प्रचार करना चाहिए इसकी अधिक जानकारी हमने आपको नीचे प्रदान की है|

7. कस्टमर को प्रोडक्ट बेचें (sell products to customers):-

जब आप अपने बिजनेस प्लान को तैयार कर लेते हैं तथा दस्तावेज और लाइसेंस को भी प्राप्त कर लेते हैं उसके पश्चात आपको अपनी जगह पर यानी कि अपनी दुकान पर अपने जूतों को अच्छे से सेट कर देना होता है उसके पश्चात आप की दुकान जूते बेचने के लिए तैयार हो जाती है फिर आप जूते का बिजनेस शुरू कर के एक अच्छे मुनाफे को कमा सकते हैं इसके अलावा आप चाहें तो अपने बिजनेस को ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं|

(iii) ऑनलाइन तरीका (online method):-

दोस्तों आज के समय में लगभग हर व्यक्ति ने ऑनलाइन महल खरीदना चालू कर दिया है तथा जरूर आप भी ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट के माध्यम से किसी ना किसी प्रोडक्ट की खरीदारी करते ही रहते होंगे पर क्या आपने कभी सोचा है कि हम खुद ही क्यों ना ऑनलाइन माल बेचना चालू कर दें जी हां जूतों के व्यापार को शुरू करने का हमारा दूसरा तरीका ऑनलाइन तरीका ही है तथा यह तरीका रुपए कमाने का सबसे अच्छा तरीका भी है क्योंकि इसके जरिए आप अपने जूतों की सप्लाई पूरे भारत देश में दे सकते हैं जिससे कि आपकी काफी ज्यादा कमाई भी होगी ऑनलाइन व्यापार को शुरू करने का तरीका निम्नलिखित है /-

1. बैक स्टेप को फॉलो करें (follow back step):

सबसे पहला आपका कार्य है अपने ऑफलाइन व्यापार में बताए गए तरीकों को फॉलो करना इसमें बस आपको 1 से लेकर 5 के सभी स्टेप को फॉलो करना है जिसमें आपको अपने बिजनेस की योजना तैयार करनी है अपने निवेश की राशि को निर्धारण करना है सभी आवश्यक दस्तावेजों तथा लाइसेंस को प्राप्त करना है एक जगह का चयन करना है जिसमें आप अपने जूतों को रख सके तथा होलसेल में जूतों को खरीदना है उसके पश्चात आपको आगे के स्टेप फॉलो करने हैं|

2. ऑनलाइन सेलर अकाउंट बनाएं (create online seller account):

जब आप ऑफलाइन बिजनेस में दिए गए 1 से लेकर 5 स्टेप को अच्छी तरीके से फॉलो कर लेते हैं उसके पश्चात आपका कार्य होता है किसी ई-कॉमर्स साइट जैसे कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट आदि पर सेलर अकाउंट को बनाना जिसके जरिए आप वहां पर माल सेल करेंगे इसके साथ ही साथ आप चाहें तो अपने जूतों को फेसबुक पर भी बेच सकते हैं तथा इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि भविष्य में किसी अपडेट के बाद इंस्टाग्राम पर भी आप सेलर अकाउंट बना पाएंगे|

3. ऑनलाइन जूते बेचे (sell shoes online):

जब आप हमारे द्वारा बताए गए इन सभी स्टाफ को अच्छे से फॉलो कर लेते हैं तथा ऑनलाइन भी सैलर अकाउंट को बना लेते हैं उसके पश्चात आप ऑनलाइन जूतों को बेचने के लिए तैयार हैं फिर आप अपने जूतों को ऑनलाइन बेच कर एक अच्छे मुनाफे प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो ऑनलाइन माल बेचने के लिए किसी वेबसाइट को भी क्रिएट कर सकते हैं जो कि एक काफी बड़ा टॉपिक है जिसको आपको अलग से समझना चाहिए|

अमेजॉन पर सेलर अकाउंट कैसे बनाएं

NOTE:- इसके अलावा आप चाहें तो अपने माल को ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से बेच सकते हैं जिससे आपको यह फायदा होगा कि आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन से होने वाली कमाई को एक साथ ही प्राप्त कर पाएंगे इससे आपको ज्यादा प्रॉफिट प्राप्त होगी|

जूतों के बिजनेस का विज्ञापन [shoe business advertisement]

जूतों का बिजनेस शुरू करने का सबसे आसान तरीका

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीज है जिसके उपयोग से हम अपने व्यापार को ज्यादा आगे बढ़ा सकते हैं अगर नहीं पता है तो बताते हैं वह है उस बिजनेस का विज्ञापन क्योंकि विज्ञापन एक ऐसी चीज होती है जिसके माध्यम से आप अपने बिजनेस की जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाते हैं जिससे उनको आपके व्यापार के बारे में जानकारी होती है तथा जब भी उन्हें आपके प्रोडक्ट की जरूरत पड़ती है तब भी आप से ही उस चीज को खरीदते हैं इसलिए विज्ञापन व्यापार को आगे बढ़ाने का काफी अच्छा जरिया है|

यदि आप अपने जूतों के बिजनेस का विज्ञापन करना चाहते हैं परंतु आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि हम अपने जूतों का बिजनेस का विज्ञापन किस प्रकार कर सकते हैं तब इसके लिए आप हमारे द्वारा दिए गए निम्नलिखित विज्ञापन के तरीकों को अपना सकते हैं जो कि विज्ञापन करने की सबसे अच्छी तरीकों में से एक है |

जूतों के बिजनेस का विज्ञापन करने के तरीके निम्नलिखित हैं /-

1. पोस्टर छपवाए (get the poster printed):-जूतों का बिजनेस शुरू करने का सबसे आसान तरीका

दोस्तों आपने अक्सर एक चीज तो देखी ही होगी कि बड़े से बड़े बिजनेसमैन से लेकर छोटे से छोटे बिजनेसमैन तक सभी अपने व्यापार के पोस्टर अलग-अलग जगहों पर छपवा देते हैं तथा वह अपने पोस्टर को ऐसी जगह पर लगवाते हैं जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की भीड़ लगती है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसको देखकर उसके बारे में जानते हैं इसलिए आप भी उन्हीं की तरह अपने बिजनेस के पोस्टर छपवा सकते हैं जिनमें आप अपने बिजनेस की संपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकते हैं|

2. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वीडियो डालें (upload video to online platform):-

आप चाहे तो फ्री में भी अपने व्यापार का प्रचार ऑनलाइन करवा सकते हैं क्या आपको पता है कैसे वैसे तो यदि आप किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपना प्रचार करवाते हैं तब आपको उसमें कुछ पैसे लगाने की आवश्यकता पड़ती है बिना निवेश के आप उसमें अपने व्यापार का प्रचार नहीं कर सकते परंतु आप चाहे तो ऑनलाइन कई सारे एप्लीकेशन ओं में फ्री में अपने व्यापार का प्रचार कर सकते हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि यूट्यूब इंस्टाग्राम टि्वटर फेसबुक आदि पर खुद का एक अकाउंट बना लेना है तथा उसमें अपने बिजनेस से रिलेटेड रोज वीडियो को अपलोड करना है इससे आपके व्यापार का प्रचार भी होगा तथा साथ ही साथ आप उस प्लेटफार्म से पैसे भी कमा पाएंगे|

3. व्यापार के पर्चे बटवा कर (by distributing business leaflets):-

आप अपने व्यापार का प्रचार करवाने के लिए चाहे तो जगह-जगह पर अपने बिजनेस के पर्चे भी बटवा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छे से पर्चे का मॉडल तैयार करना होता है उसके बाद आपको किसी दुकान में जाकर उनसे इसके पर्चे निकलवा लेने होते हैं| तथा ध्यान रहे कि आपको अपने व्यापार के पर्चे बड़ी मात्रा में निकलवा लेने हैं तथा साथ ही साथ उनमें आपको अपने व्यापार से संबंधित सभी जानकारी को तथा अपने व्यापारिक फोन नंबर को भी लिखवा देना है जिससे वह आपसे कांटेक्ट कर सके जब आप अपने पर्चे छपवा ले उसके बाद आपको जगह जगह पर अपने पर्चे को बटवा देना है|

4. गूगल ऐडसेंस के जरिए (via google adsense):-

जो लोग यूट्यूब है या फिर वेबसाइट पर कार्य करते हैं उनको ऐडसेंस के बारे में जरूर जानकारी होगी परंतु जो लोग इन पर काम नहीं करते हैं उनमें से कुछ ऐसे लोग हो सकते हैं जिनको इसके बारे में जानकारी प्राप्त ना हो तो हम उन्हें बताना चाहेंगे कि गूगल ऐडसेंस एक ऐसा प्लेटफार्म होता है जिसके जरिए यूट्यूब पर ऐड आते हैं तथा जितने ऐड उस वीडियो पर लोग देखते हैं उस यूट्यूब पर को उतना ही प्रॉफिट होता है पर क्या आपको पता है कि गूगल ऐडसेंस पर ऐड लगवाने वाले हम जैसे ही लोग होते हैं जो कि गूगल ऐडसेंस को इसके बदले में कुछ रुपए देते हैं आप भी इसी तरह अपने व्यापार का एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं|

यह भी अवश्य पढ़ें:-जूतों का बिजनेस शुरू करने का सबसे आसान तरीका

आर्टिफिशियल फ्लावर का बिजनेस कैसे शुरू करें

A4 पेपर का बिजनेस शुरू करने का तरीका

ऑनलाइन बैंक खाते को सुरक्षित रखने की 8 युक्तियां

गांव से पैसे कैसे कमाए