टायर डीलरशिप कैसे ले & टायर फ्रेंचाइजी कैसे लें / Tyre dealership Kaise le/

टायर डीलरशिप कैसे ले & टायर फ्रेंचाइजी कैसे लें / Tyre dealership Kaise le/

टायर डीलरशिप कैसे ले? टायर फ्रेंचाइजी लेकर कमाए हर महीने ₹5 लाख रुपए/ टायर का बिजनेस आज के समय में एक उभरता हुआ बिजनेस है, इसकी मांग मार्केट में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, अगर अभी आप किसी टायर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस शुरू करते हैं, तो आप बहुत ही अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं |

TYRE का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जो दिन-प्रतिदिन बढ़ना ही है कम नहीं होना है, मार्केट में जितनी ज्यादा गाड़ी होगी उतनी ही ज्यादा टायर की बिक्री होगी, और अगर TYRE की बिक्री होगी, तो आपकी भी दुकानदारी होगी इसलिए अगर अभी आप TYRE  फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं ,तो आप इन 5 टायर कंपनी में से किसी एक कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने की कोशिश करें |

मार्केट में वैसे तो कई एक नई और पुरानी टायर कंपनियां हैं, परंतु अगर आप चुनिंदा कंपनी की फ्रेंचाइजी लेते हैं, तब आपको ज्यादा फायदा मिलता है कुछ कस्टमर सिर्फ नाम से ही टायर खरीदना पसंद करते हैं, इसका आपको फायदा मिल सकता है |  बिजनेस शुरू करने से पहले आपको यह सर्च करना है, कि आपके क्षेत्र में किस कंपनी के TYRE की ज्यादा मांग है, आप उसी कंपनी के TYRE की स्थिति लेने की कोशिश करें तब आपको ज्यादा फायदा मिलेगा |

Top 5 Tyre Brands टायर की पांच टॉप ब्रांड- टायर डीलरशिप कैसे ले

टायर डीलरशिप कैसे ले
टायर डीलरशिप कैसे ले

1. MRF TYRES/ एमआरएफ टायर डीलरशिप कैसे ले-

एमआरएफ  टायर को कौन नहीं जानता है, इसका तो नाम ही काफी है अगर आप टायर की फ्रेंचाइजी लेने की कोशिश कर रहे हैं आपने विचार किया है, कि आप टायर की  फ्रेंचाइजी लेंगे, तो आपको सबसे पहले एमआरएफ टायर के बारे में सोचना चाहिए |

MRF TYRE की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र में देखना होगा, कि इसकी फ्रेंचाइजी है या नहीं अगर आपके क्षेत्र में एमआरएफ टायर की पंचायती नहीं है ,तब आपको फ्रेंचाइजी लेने में कोई भी परेशानी नहीं होने वाली |

 इसके अलावा अगर आपके क्षेत्र में कोई पहले से MRF TYRE की फ्रेंचाइजी लिए हुए हैं ,तब आपको अपने क्षेत्र से 20 किलोमीटर दूर के लिए ट्राई करना चाहिए,वैसे तो एक फ्रेंचाइजी के होते हुए दूसरी मिल जाती है ,परंतु कभी-कभी आपको नहीं भी मिलती है, तब आपको कम से कम 10 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर स्थित किसी मार्केट जहां पर आप अपनी MRF TYRE शॉप खोल सके, वहां के लिए अप्लाई करना चाहिए |

 एमआरएफ टायर फ्रेंचाइजी के लिए कैसे अप्लाई करें –

टायर डीलरशिप कैसे ले

https://www.mrftyres.com/  एमआरएफ टायर की लेने के लिए आपको एमआरएफ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर करना होगा | इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे नीचे स्क्रोल करते हुए जाना है, वहां पर आप कुछ ऑप्शन देखेंगे इन ऑप्शन में https://www.mrftyres.com/business-opportunities पर क्लिक करके आप एक फार्म को भरना होगा |

इस फार्म में आपको अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल ऐड्रेस अपना राज्य आप कौन सी सिटी में रहते हैं, आप का पिन कोड क्या है यह सारी जानकारी आपको इसमें भरनी है | और इसको सेंड पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है | 

अब आपने जो ईमेल कंपनी को सेंड किया है उस ईमेल पर आपको आपके ईमेल का रिप्लाई मिल जाएगा, कि आपके क्षेत्र के लिए एमआरएफ टायर फ्रेंचाइजी उपलब्ध है या नहीं अगर उपलब्ध है, तब आप अप्लाई कर सकते हैं वरना आप किसी पास के दूसरे शहर के नाम से अप्लाई करके देख सकते हैं |

2. Ceat Tyre / सिएट टायर डीलरशिप कैसे ले-टायर डीलरशिप कैसे ले

 CEAT TYRE का नाम एक ब्रांडेड टायर कंपनी के रूप में लिया जाता है, इसका टायर फुल वारंटी के साथ आता है, अगर आप सिएट कंपनी का टायर भी यूज कर रहे हैं, और कभी भी आपको CEAT TYRE में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है, तो वह क्लेम हो जाता है और आपको उस टायर के बदले दूसरा टायर दिया जाता है |

 इस कारण लोग CEAT TYRE खरीदना पसंद करते हैं, अगर आप सिएट कंपनी की franchises लेकर बिजनेस शुरू करते हैं, तब आपको एक बना बनाया कस्टमर बेस मिलता है, जिसमें आपको कस्टमर को कुछ समझाना नहीं होता है, कस्टमर स्वयं चलकर आपके पास आएगा और CEAT  TYRE टायर ट्यूब मांगेगा |

Ceat Tyre franchises कैसे लें –

CEAT TYRE फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सिएट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा, https://www.ceat.com/ इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे आना होगा, जब आप नीचे आते हैं तब आपको एक ऑप्शन मिलेगा, जिस पर लिखा होगा | Become A Channel Partner इस पर आपको क्लिक करना होगा |

जब आप इस पर क्लिक करते हैं, तब आपको एक फार्म देखने को मिलता है इस फार्म को भरना है, इसमें आपको अपना नाम ईमेल एड्रेस और अपना मोबाइल नंबर देना होता है |  सबमिट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होता है जब आप इतना कर देते हैं | 

उसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाते हैं, वहां पर आपको अपने क्षेत्र की जानकारी देनी होती है, जैसे कि आप किस राज्य से हैं आपके जिले का क्या नाम है आप का पिन कोड क्या है, यह सब आपको भरना होता है इसके बाद आपको एक ट्रेक एप्लीकेशन नंबर मिलता है, इस नंबर के द्वारा आप अपने एप्लीकेशन की स्थिति जान सकते हैं |

दो-तीन दिन बाद आपके पास कंपनी की तरफ से एक कॉल आती है, जिसमें कुछ आप से जानकारी मांगी जाती है ,और आपको बताया जाता है, कि आपके क्षेत्र के लिए CEAT TYRE  franchises उपलब्ध है, या नहीं अगर उपलब्ध होती है तो आपको निश्चित ही मिल जाती है |

3. Apollo Tyres/ अपोलो टायर डीलरशिप कैसे ले –

APOLLO TYRES  अपने आप में एक बहुत ही बड़ा स्थान रखता है ,यह कंपनी छोटे टायर से लेकर बड़े टायर तक का निर्माण करते हैं | सचिन तेंदुलकर के ब्रांड एंबेसडर हैं वह इसका प्रचार करते हैं | टू व्हीलर और फोर व्हीलर टायर बनाने में किस कंपनी का अपना एक अलग ही स्थान है ,अगर आप अपोलो टायर्स का बिजनेस शुरू करेंगे, इसकी पंचायती लेंगे तो आपको ज्यादा ही फायदा होगा |

अपोलो टायर की  franchises आपको हर जगह देखने को नहीं मिलेगी, इसलिए अगर अभी आप APOLLO TYRES की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करेंगे, तो आपको जल्द ही अपोलो की  फ्रेंचाइजी मिलने की संभावना है ,अपोलो टायर छोटे से लेकर बड़े साइज तक के टायर निर्माता कंपनी के रूप में जानी जाती है, और इसके टायर काफी अच्छे और टिकाऊ होते हैं |

 Apollo Tyres franchises कैसे लें-

 अपोलो टायर की franchises लेने के लिए आपको APOLLO TYRES की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा | इस वेबसाइट पर https://www.apollotyres.com/en-in/car-suv-van/tyre-finder/ आपको देखना है, कि राइट साइड ऊपर की तरफ कांटेक्ट का एक  ऑप्शन दिख रहा है, उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है, जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं, Contact Us इस पर क्लिक करते ही आप को कई एक ऑप्शन देखने को मिलेंगे, इन ऑप्शन में आपको लास्ट वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है जिस पर स्पॉन्सरशिप लिखा हुआ है | 

इस पर क्लिक करके आप अपना नाम कांटेक्ट नंबर ईमेल एड्रेस आदि जानकारी जो आप से मांगी जा रही है, वह आपको भरनी है इसके बाद कंपनी स्वयं आपसे एक या 2 दिन में कांटेक्ट करेगी, जैसा कि आप ऊपर पढ़ सकते हैं लिखा हुआ है |

आप किस प्रकार से अपोलो टायर्स के फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं, कुछ ही समय में आपको रिप्लाई आ जाएगा कि आपको ट्रेन का एसी दी जाएगी या नहीं, आपसे जो भी सवाल पूछे जाएंगे उनका आपको सही सही जवाब देना है, इसके बाद आपको  अपोलो टायर्स की फ्रेंचाइजी मिल जाती है |

4.  Goodyear/  गुड ईयर टायर डीलरशिप कैसे ले-

Dosto GOODYEAR TYRE भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में इसकी काफी मांग है, इसका टायर कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ आता है, कहने का मतलब है कि यह कम कीमत में आपको अच्छी क्वालिटी का टायर उपलब्ध कराता है | गुड ईयर  कंपनी मुख्य रूप से फोर व्हीलर टायर के लिए जानी जाती है, इसके टायर काफी अच्छी क्वालिटी वाले होते हैं |

गुड ईयर TYRE फ्रेंचाइजी अगर आपको मिलती है, तो यह काफी अच्छी डील होगी, परंतु इस कंपनी के टायर के साथ आपको दूसरी कंपनी के टायर से भी रखना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर लोग गुड ईयर कंपनी के बारे में नहीं जानते हैं, अगर आप गुड ईयर के साथ किसी दूसरी कंपनी  की फ्रेंचाइजी भी ले लेते हैं, तब भी आप काफी फायदे में रहेंगे |

Goodyear Franchises  कैसे लें –

GOODYEAR TYRE franchises लेने के लिए आपको सबसे पहले  ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा, इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करनी होगी, जब आप अपनी कंट्री सेलेक्ट करते हैं, इसके बाद आप गुड ईयर की इंडियन वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं |

यह  गुड ईयर TYRE की इंडियन https://www.goodyear.co.in/tyre/passenger-tyres वेबसाइट है, इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वेबसाइट पर स्क्रोल करते हुए नीचे पहुंचना है, जब आप नीचे पहुंच जाते हैं तब आप को सबसे नीचे कस्टमर केयर का ऑप्शन मिलता है, इस ऑप्शन के नीचे आपको यह लिखा हुआ मिलेगा, Partner Us  पर क्लिक करें |

आप यहां पर आपको अपना नाम अपना एड्रेस अपना एड्रेस के साथ राज्य जिला और ईमेल एड्रेस फोन नंबर आदि आपको लिखना है, जो भी जानकारी आप से मांगी गई है, वह सभी आपको यहां पर भरनी है |  इसके बाद एक ऑटो रोबोट का ऑप्शन देखने को मिलेगा, इस पर आपको क्लिक करना है और नीचे रिक्वेस्ट फॉर कुवैत पर क्लिक कर देना |

इसके बाद आपको आपके ईमेल एड्रेस पर मेल आएगा, साथ ही आपने जो नंबर दिया है, उस नंबर पर कॉल आएगी, और आपको जानकारी दी जाएगी, कि आप गुड ईयर टायर फ्रेंचाइजी के लिए उपयुक्त है या नहीं, ज्यादातर क्षेत्रों में  गुड ईयर टायर की फ्रेंचाइजी उपलब्ध नहीं है, इसलिए  यह फ्रेंचाइजी आपको जल्द ही मिल सकती है | 

5. Tvs Tyre/ टीवीएस टायर डीलरशिप कैसे ले- 

 टीवीएस टायर कौन नहीं जानता, आज के समय में सबसे कम कीमत में अच्छी क्वालिटी देने के लिए TVS TYRE अपना एक अलग ही स्थान रखता है, इसका TYRE बाइक बनाने वाली कंपनियां शुरुआत में ही डाल कर देती हैं, आपने देखा होगा जब भी आप बाइक खरीदने जाते हैं, तब आपको उसके अंदर टीवीएस का टायर मिलता है |

 आप अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं, कि इस टायर की क्वालिटी कितनी अच्छी हो सकती है, अगर आप टायर का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो एक बात निश्चित ही TVS TYRE के बारे में सोचें |  अगर आप टीवीएस टायर की एजेंसी लेकर बिजनेस शुरू करते हैं,

तो आपको कभी सोचना नहीं पड़ेगा | Tvs Tyre कंपनी बाइक थ्री व्हीलर ट्रैक्टर फोर व्हीलर के टायर बनाती है, जो कि काफी अच्छी क्वालिटी वाले होते हैं, अगर आप Tvs Tyre की फ्रेंचाइजी लेने का विचार कर रहे हैं, तब आप इस प्रकार से इस के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

Tvs Tyre टीवीएस टायर फ्रेंचाइजी कैसे लें –

टीवीएस टायर की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको इस साइट पर विजिट करना होगा, इस पर https://www.tvseurogrip.com/ क्लिक करके आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं, जब आप इस साइड पर जाते हैं, तब आपको Become a Dealer

का ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप एक नए पेज पर पहुंच जाते हैं, जहां पर आपको अपनी जानकारी  भरनी होती है | 

यहां पर जब आप अपनी मेल आईडी फोन नंबर आदि वेबसाइट पर छोड़ देते हैं, तब आपको कंपनी स्वयं संपर्क करती है, और आपको अपने जानकारी देनी होती है, फिर कंपनी आपको स्वयं कॉल या मेल करके जानकारी देती है, कि आप ऑथराइज सर्विस सेंटर के लिए उपयुक्त है या नहीं |

यह पांच टायर कंपनी जिन से आप संपर्क करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं,    फ्रेंचाइजी ले सकते हैं, परंतु जब भी आप बिजनेस शुरू करें कोई भी कंपनी आपको कॉल करें, तो आप बगैर पूरी जानकारी किए किसी के खाते में पैसे ना डालें \

 आज के समय में बहुत सारे फ्रॉड इस प्रकार से SITE बनाकर डीलरशिप देने की बात करते हैं, और आपका पैसा हड़प जाते हैं, इसलिए जब भी आप फ्रेंचाइजी ले, तो उसकी पूरी जांच-पड़ताल कर ले कंपनी में जाकर मुलाकात कर ले, उसके बाद ही आगे की कार्यवाही करें, ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे और आप भी सुरक्षित रहें |