5 मिनट में बनाएं अमेजॉन सेलर अकाउंट/ amazon seller accounts कैसे बनाएं |

5 मिनट में बनाएं अमेजॉन सेलर अकाउंट/ amazon seller accounts कैसे बनाएं | 

5 मिनट में बनाएं अमेजॉन सेलर अकाउंट/ amazon seller accounts कैसे बनाएं – आज का समय ऑनलाइन समय है इस समय आप जो कुछ भी खरीदना चाहते हैं बेचना चाहते हैं सब कुछ ऑनलाइन होता है ऑफलाइन मार्केट की तुलना में ऑनलाइन सामान बेचना ज्यादा आसान है और इसमें प्रॉफिट भी ज्यादा होती है |

बहुत सारे लोग आज के समय में ऑनलाइन शॉप खोलकर बिजनेस कर रहे हैं आप भी अगर ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो ऑफलाइन मार्केट से ऑनलाइन मार्केट में प्रवेश करना होगा इसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन साइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा यह अकाउंट कैसे बनता है आज हम इसी प्रकार की जानकारी आपको देने वाले है |

 अमेजॉन पर आप कैसे अकाउंट बनाएं साथ ही अकाउंट बनाने के लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है  ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किस प्रोडक्ट की आवश्यकता पड़ती है और यह किस प्रकार से बनाया जाता है आज इसी पर चर्चा करते हैं और आपको विस्तृत जानकारी देते हैं |

How to create  amazon seller accounts अमेजॉन सेलर अकाउंट कैसे बनाएं-

अमेजॉन सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे  गूगल पर सर्च करना होगा amazon seller जैसे ही आप इसको सर्च करते हैं तो आप सबसे पहले या दूसरे नंबर पर अमेजॉन sellercentralamazon.in लिखा हुआ मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है | 

अब एक नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको start selling और log in लिखा हुआ मिलेगा जिसमें आपको क्लिक करना है आप दोनों में किसी पर भी क्लिक कर सकते हैं आप एक ही पेज पर पहुंचते हैं |

अब आप एक लॉगइन के पेज पर पहुंच गए हैं यहां पर आपको लॉगइन करना है या एक नीचे ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर लिखा होगा क्रिएट अकाउंट अगर आपने पहले से कोई अमेजॉन पर अकाउंट बनाया हुआ है आप उसी अकाउंट से लॉगइन कर सकते हैं और उसी अकाउंट को अमेजॉन सेलर अकाउंट बना सकते हैं  

आपको अमेजॉन अकाउंट में लॉगिन करना है और आगे नेक्स्ट पेज पर आना है |

अमेजॉन सेलर अकाउंट/ Register  and start selling –

अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाते हैं यहां पर आपको सबसे ऊपर लिखा हुआ मिलता है रजिस्टर एंड स्टार्ट सेलिंग और इसके नीचे कुछ जानकारी भर नहीं होती है | 

जैसे कि कंपनी  नाम अगर आपकी फर्म किसी कंपनी के नाम से रजिस्टर है तो आप उसका नाम डालेंगे या फिर आप जिस नाम से अपने आप को अमेजॉन पर रजिस्टर करना चाहते हैं वह नाम आपको यहां पर डालना है नीचे  सेलर एग्रीमेंट  पर  टिक करना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है |

 अब आप एक नए पेज पर पहुंच गए हैं यहां पर आपको चार ऑप्शन देखने को मिलेंगे 

  फोन वेरीफिकेशन-

  सेलर वेरीफिकेशन-

 टैक्स डिटेल-

 डैशबोर्ड-

amazon seller accounts फोन वेरीफिकेशन- 

amezon seller रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले अपना फोन नंबर वेरीफिकेशन करना होता है नीचे आपको एक कॉलम देखने को मिलेगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और सेंड एसएमएस पर क्लिक करना है एक ओटीपी आपको प्राप्त होगी और आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा |  आपका  अमेजॉन सेलर रजिस्ट्रेशन का फर्स्ट स्टेप कंप्लीट हो गया |

अमेजॉन सेलर अकाउंट/Amazon seller verification [ information ] –

amazon seller इनफॉरमेशन ऑप्शन के अंदर आपको सबसे पहले स्टोर नेम डालना होता है यह नाम यूनिक होना चाहिए और अमेजॉन पर पहले से किसी ने रजिस्टर्ड ना कराया हो ऐसा होना चाहिए इसके लिए आप अपनी पसंद का कोई नाम डाल कर चेक एबिलिटी पर क्लिक करेंगे अगर वह नाम पहले से किसी ने नहीं लिया है तो उसी नाम से  आपका अमेजॉन स्टोर नेम बन जाता है |

 इसके नीचे सेलेक्ट प्रोडक्ट कैटिगरी 1 का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आप किस कैटेगरी के अंदर अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं सेल करना चाहते हैं वह कैटेगरी  का चुनाव आपको करना है |

इसके बाद नीचे इंटर एड्रेस का ऑप्शन देखने को मिलेगा अगर आपने पहले से अमेजॉन पर अकाउंट बना रखा है तो वह एड्रेस आपको नीचे देखने को मिल सकता है और अगर नहीं बनाया हुआ है तो आपको अपना पूरा एड्रेस भी नीचे सबमिट करना है|

 जब आप अपने एड्रेस को वेरीफाई करते हैं तब आपसे शूज 10 शिपिंग मेथड नाम से एक ऑप्शन आता है | यहां पर आपको थोड़ा सा ध्यान देने की आवश्यकता है | आप कौन से तरीके से अपने प्रोडक्ट की शॉपिंग करना चाहते हैं वह ऑप्शन आपको देखने को मिल रहा है यहां आपको तीन तरीके देखने को मिलेंगे |

  1. Fulfillment by amazon [FBA] –
  2. Amazon easyship –
  3. Self-ship-

अमेजॉन सेलर अकाउंट/ Fulfillment by amazon [FBA] –

अमेजॉन बाई फुलफिलमेंट का मतलब है कि अगर आप अमेजॉन पर अपना प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं तो आपको अपना प्रोडक्ट अमेजॉन के वेयरहाउस में रखना होगा |  यहां पर आर्डर मिलते ही अमेजॉन स्वयं ही उस प्रोडक्ट की पैकिंग कर के उस कस्टमर तक वह प्रोडक्ट पहुंचा देता है|

जिसने वह आर्डर दिया है इसमें आपको किसी भी तरह  का कार्य नहीं करना होता है सिर्फ आपका प्रोडक्ट  अमेजॉन सेलर वेयरहाउस में पहुंचाना होता है अमेजॉन स्वयं उस प्रोडक्ट को पैक करता है कोरियर सर्विस को देता है और कोरियर सर्विस  उस प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचा देते हैं |

Amazon Easyship-

अमेजॉन  एजी शिप अमेजॉन की ही एक कोरियर सर्विस सुविधा है जिसके अंतर्गत आपको आर्डर मिलने के 2 से 5 घंटे के अंदर अमेजॉन कोरियर कंपनी आपको कांटेक्ट करती हैं और आपसे उस प्रोडक्ट को लेकर उस कस्टमर तक पहुंचाने के लिए आगे भेज देती है |

  इस प्रोसेस में आपको आर्डर मिलते ही उस प्रोडक्ट की पैकिंग करनी होती है स्टीकर लगाने होते हैं बिल निकालना होता है साथ ही डिब्बा पन्नी टैब आदि का भी इंतजाम स्वयं ही करना होता है जब आप अमेजॉन सेलर बनते हैं |

अमेजॉन सेलर अकाउंट/ Amazon Self-ship-

 अमेजॉन  सेल्फ शिव के अंदर आपको स्वयं ही प्रोडक्ट डिलीवर करना होता है बहुत सारे डीलर ऐसे होते हैं जिनको लगता है कि अमेजॉन उनसे डिलीवरी चार्ज  ज्यादा ले रहा है तब वह स्वयं ही किसी कुरियर कंपनी से संपर्क करके अपना प्रोडक्ट उस कुरियर कंपनी के द्वारा उस कस्टमर तक पहुंचाते हैं |

यहां पर सारा कार्य आपको ही करना होता है जैसे कि पैकिंग के लिए पन्नी का इंतजाम करना स्टीकर्स का इंतजाम करना टेप का इंतजाम करना कोरियर कंपनी का इंतजाम करना सब कुछ आपको ही करना है आपको AMAZON SELLER की साइड से सिर्फ आर्डर मिलेगा |

इन तीनों ऑप्शन के अंदर आपको जो भी ऑप्शन  अच्छा लगता है आप उसको सेलेक्ट कर सकते हैं और अपने पिनकोड के हिसाब से देख सकते हैं कि आपके यहां कौन सा ऑप्शन कार्य कर रहा है जो भी ऑप्शन आपको पसंद आए उस पर क्लिक करके आपको आगे बढ़ना है नेक्स्ट पर क्लिक करना है |

Amazon seller tex information-

  अमेजॉन सेलर बनने के लिए आपको यहां पर कुछ पॉइंट दिए गए हैं जिनको आप सही सही भरना होता है जैसे कि सबसे ऊपर आपको देखने को मिलेगा आपको अपना राज्य भरना है जिसका भी राज्य में आप रहते हैं उसको आप सेलेक्ट करें इसके बाद आपका जो भी लीगल नेम है |

जिस नाम से आपका आधार कार्ड है उस नाम को आप यहां पर भरेंगे इसके बाद आपको जीएसटी नंबर भरना है और सबसे नीचे आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना होता है |

 अगर कोई भी डिटेल आपके पास अभी उपलब्ध नहीं है जैसे कि अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है या जीएसटी नंबर नहीं है तो आप आई विल अपडेट लेटर पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं |

परंतु जब तक आप अपने अकाउंट में जीएसटी नंबर और पैन कार्ड नंबर नहीं डालेंगे तब तक आपका सैलरी अकाउंट एक्टिवेट नहीं होगा |

 इसलिए जब भी आप अमेजॉन सेलर के लिए रजिस्टर करें उससे पहले आप जीएसटी नंबर और पैन कार्ड नंबर के लिए अप्लाई अवश्य करें | 

Amazon Seller Dashboard-

अब आप amazon seller accounts के लास्ट स्टेज पर पहुंच गए हैं यहां आपको कुछ स्पेशल जानकारी भर नहीं होती है जैसे कि-

  1. Products to sell-

इस ऑप्शन के अंदर आपको  amazon seller accounts बनकर आप कौन सा प्रोडक्ट सेल करना चाह रहे हैं वह प्रोडक्ट की जानकारी आपको यहां पर देनी होती है आप जिस भी प्रोडक्ट को सेल करना चाह रहे हैं उसको यहां पर लिस्ट कर सकते हैं |

या वह प्रोडक्ट पहले से ही इस साइट पर मौजूद है तो आप उसको सेलेक्ट भी कर सकते हैं यह दोनों ऑप्शन आपको इस पर क्लिक करके ही प्राप्त होते हैं |

 अगर आप का प्रोडक्ट पहले से लिस्टेड नहीं किया  गया है किसी सेलर के द्वारा तब आप स्वयं उसको यहां पर लिस्ट करेंगे और उस प्रोडक्ट की संपूर्ण जानकारी आपको देनी होगी उसकी फोटो आदि |

  1. Amazon shipping Fee Details-

जैसे कि आपने अभी पीछे देखा था  अमेजॉन  इजी शिफ्ट इस ऑप्शन के अंदर अगर आप अमेजॉन से अपना प्रोडक्ट डिलीवर करवाते हैं तब वह लोकल में आपके प्रोडक्ट को डिलीवर करने का चार्ज ₹27 आपके राज्य में डिलीवर करने का चार्ज ₹45 और नेशनल पूरे भारत में कहीं पर भी प्रोडक्ट को डिलीवर करने का चार्ज ₹65 लेता है | 500 ग्राम वजन तक |

 नीचे आपको एक और ऑप्शन देखने को मिल रहा है जिसमें आपको अगर कस्टमर से शिपिंग चार्ज अलग से लेना है तो आप यहां पर भर सकते हैं कि आपको लोकल में डिलीवर करने का कितना चार्ज पे करना है नेशनल कितना करना है और अगर आप डिलीवरी चार्ज फ्री रखना चाहते हैं|

और यह चार्ज प्रोडक्ट में ऐड करना चाहते हैं तो आप इस ऑप्शन को ऑफर फ्री शिपिंग चार्ज पर क्लिक कर  के आगे बढ़ेंगे |

  1. Bank account details-

अब आप को तीसरे नंबर पर अपने बैंक अकाउंट की डिटेल डालनी है |  जिस अकाउंट में आप अपना पैसा लेना चाहते हैं अकाउंट टाइप डालना है अकाउंट नंबर नाम सब कुछ भरने के बाद नीचे आईएफसी कोड डालना होता है और सेव पर क्लिक करना होता है |

  1. Tax details for amazon seller accounts 

अगर आपने amazon seller accounts बनाते समय अपनी टैक्स डिटेल डाल दी है तो आपको यहां कुछ भी नहीं डालना है नहीं तो आपको यहां अपना नाम जीएसटी नंबर और पिन नंबर तीनों डालने हैं और सेव पर क्लिक करना है और फिर आप नेक्स्ट ऑप्शन पर पहुंचते हैं |

  1. Default product Tax Code for amazon seller accounts-

डिफॉल्ट प्रोडक्ट टैक्स कोड डालना है अब आपको शायद आप में से काफी लोग नहीं जानते होंगे कि यह क्या होता है यह वह टेक्स होता है जो आपके प्रोडक्ट पर सरकार लेती है जैसे कि कुछ प्रोडक्ट होते हैं 0% टैक्स कुछ होते हैं तीन परसेंट कुछ होते हैं|

5 परसेंट कुछ 18 परसेंट और कुछ 28 परसेंट जीएसटी देनी होती है तो आपके प्रोडक्ट पर कुल कितना टैक्स लग रहा है वह आपको यहां पर डालना होता है बताना होता है कि आपके प्रोडक्ट पर कितने पर्सेंट टैक्स है|

  1. Signature for amazon seller accounts-

अब लास्ट ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा यहां पर आपको सिग्नेचर करने हैं सिग्नेचर करने के लिए आप या तो किसी पेपर पर साइन करके उसकी फोटो लेकर यहां पर डाल सकते हैं या अपने मोबाइल या फोन पर भी एक ऑप्शन आता है उस ऑप्शन के द्वारा आप साइन कर सकते हैं |

अब आपको नीचे ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर लिखा होगा लोन चाहिए और बिजनेस अगर आपने ऊपर सारी डिटेल्स सही डाली हुई है तो आपका अमेजॉन सेलर अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए चला जाएगा |  और वेरिफिकेशन होने के बाद आपका अकाउंट   अप्रूव्ड हो जाएगा | 

 अगर आपने कोई भी जानकारी गलत भरी है तो आपका अमेजॉन सेलर अकाउंट वेरीफाई नहीं होगा और आपको दोबारा अपना अकाउंट में दी गई जानकारी को भरना होगा और दोबारा वेरीफाई के लिए भेजना होगा \

 तो इस प्रकार से आप अमेजॉन पर अपना सेलर अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं |