Hero service center/ हीरो सर्विस सेंटर कैसे खोले समझे पूरा प्लान/

Hero service center/ हीरो सर्विस सेंटर कैसे खोले समझे पूरा प्लान/

 हीरो सर्विस सेंटर Hero service center कैसे खोले समझे पूरा प्लान/हीरो बाइक सर्विस सेंटर खोलकर आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं यह बिजनेस आज के समय का नंबर वन बिजनेस है |

आप मार्केट में देखेंगे कि बाइक ही बाइक नजर आती है और सबसे ज्यादा अगर कोई बाइक नजर आती है तो वह हीरो बाइक और आप इसका फायदा उठा सकते हैं |

आज हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जानकारी लेंगे कि कैसे आप Hero service center खोल सकते हैं सर्विस सेंटर खोलने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होगी और कौन सा आसान सरल तरीका है जिससे आप अपने क्षेत्र में Hero service center की शुरुआत कर सकते हैं

हीरो सर्विस सेंटर कैसे खोलें?

 आप अपने क्षेत्र में जहां पर भी रहते हैं, वहां पर service center खोल कर लाखों रुपए की कमाई घर बैठे कर सकते हैं, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए यह आवश्यक नहीं होता है, कि आप अपने घर से कहीं दूर जाकर यह बिजनेस शुरू करें ,इस बिजनेस को आप जहां पर निवास करते हैं |

वहीं कहीं पर भी इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है |इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कौन-कौन  सी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा वह सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं तो आप हीरो सर्विस सेंटर बहुत ही आसान और सरल तरीके से खोल सकते हैं हीरो सर्विस सेंटर खोलने के दो आसान और सरल तरीके हैं जैसे कि- 

  1.  ऑथराइज्ड  हीरो सर्विस सेंटर
  2.  अनऑथराइज्ड हीरो सर्विस सेंटर

सबसे पहले बात करते हैं हीरो  ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर की हीरो ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर आप किस प्रकार से खोल सकते हैं और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए  कितने पैसों की आवश्यकता होगी-

  1.  ऑथराइज्ड हीरो सर्विस सेंटर [हीरो बाइक सर्विस सेंटर]  –  

hero bike service center खोलना बहुत ही आसान और सरल है इसके लिए आपको सबसे पहले हीरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके यह देखना होता है कि आपके क्षेत्र में कहां-कहां पर हीरो सर्विस सेंटर हैं और किस जगह के लिए अभी ऑथराइज सर्विस सेंटर की रिक्वायरमेंट है |

आप जब हीरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्च करेंगे तो आपको वहां पर यह सारी जानकारी मिल जाएगी इसके अलावा,दूसरा तरीका यह है कि आप अपने जिले में स्थित hero service center पर जाकर वहां के   हीरो सर्विस सेंटर के मालिक से बात करके आप अपने क्षेत्र में हीरो सर्विस सेंटर खोल सकते हैं और जो हीरो का सर्विस सेंटर खोलते हैं उसके लिए आपको कुछ टर्म एंड कंडीशन से गुजरना पड़ता है |

एक निश्चित राशि का इन्वेस्टमेंट-हीरो बाइक सर्विस सेंटर

  जब भी आप ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर लेते हैं तब आपको एक निश्चित राशि  पे करनी पड़ती है और इस धनराशि के स्वरूप में आपको हीरो पार्ट्स और हीरो बाइक अपने सर्विस सेंटर पर रखने के लिए दी जाते हैं |

जब भी आप सर्विस सेंटर की शुरुआत करते हैं उससे पहले आपको एक बहुत बड़ी राशि अपने सर्विस सेंटर के  निर्माण में खर्च करनी पड़ती है जो कि बहुत ज्यादा होती है अगर आप एक बार हीरो auto repair shop  खोल देते हैं उसके बाद आप की कमाई की शुरुआत हो जाती है  |

हीरो पार्ट्स एग्रीमेंट- 

जब भी आप  hero bike service center खोलते हैं तब आप एक एग्रीमेंट साइन करते हैं और यह निश्चित करते हैं कि आपके सर्विस सेंटर पर सिर्फ हीरो के ऑथराइज पार्क ही आप यूज करेंगे इसके अलावा अगर आप किसी दूसरी कंपनी के पार्ट्स यूज करते हैं तब आप हीरो सर्विस सेंटर के हकदार नहीं हैं और आप से हीरो ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर का मालिकाना हक छीन लिया जा सकता है |

हीरो बाइक एग्रीमेंट

  जब आप ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर खोलते हैं तब आपको कुछ बाइक अपने सर्विस सेंटर पर रखने के लिए दे दी जाती हैं आप अपने  सर्विस सेंटर पर इन बाइक्स को  बेच सकते हैं और काफी अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं जब आपके सर्विस सेंटर पर बाइक्स होंगी आप उन बाइक की सर्विस भी करेंगे |

और अगर उनमें कुछ खराबी आती है आप उसकी रिपेयरिंग भी करेंगे इस प्रकार से आप हीरो बाइक एग्रीमेंट करके ऑथराइज auto repair shop सकते हैं |

हीरो सर्विस सेंटर खोलने में कितना खर्चा है- 

hero service center खोलने में हर जगह अलग-अलग खर्चा होता है अगर आप किसी शहर में रह रहे हैं और वहां पर सर्विस सेंटर खोल रहे हैं तब आप जो जगह ले खरीदेंगे उसके लिए आपको बहुत सारा पैसा खर्च करना पड़ेगा |

अगर किसी कस्बे में आप रह रहे हैं तब आपको बाइक कीमत बहुत कम देनी पड़ेगी साथ ही अगर आप किसी हाईवे के किनारे सर्विस सेंटर खोल रहे हैं वहां पर भी आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ेगा |

  इस प्रकार से hero bike service center  खोलने में 30 से 40 लाख रुपए तो मात्र जगह खरीदने और सर्विस सेंटर तैयार करने में खर्च हो जाता है पर यह जगह और क्षेत्र के आधार पर कम और ज्यादा भी हो सकता है

बाइक्स रखने के लिए इन्वेस्टमेंट- 

जब आप सर्विस सेंटर बनाकर तैयार कर लेते हैं आप उस सर्विस सेंटर में बाइक रखने के लिए भी आपको बहुत सारा इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है आप जितनी भी  हीरो बाइक अपने hero bike service center पर रखते हैं  उन सभी का पैसा पहले से आपको कंपनी में जमा करना पड़ता है |

तभी कंपनी आपके लिए हीरो बाइक भेजती है तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने सर्विस सेंटर में कितनी बाइक रखना चाहते हैं फिर भी कंपनी कि कुछ टर्म एंड कंडीशन ऐसी होती है कि आपको कितनी बाइक्स रखनी है यह आप जब एग्रीमेंट करते हैं तब ही साइन हो जाता है |

हीरो पार्ट्स रखने के लिए इन्वेस्टमेंट-

  जब आप सर्विस सेंटर खोलते हैं तब आप को हीरो पार्ट्स रखने के लिए भी एक निश्चित राशि खर्च करनी पड़ती है जो कि 500000 से लेकर 1000000 रुपए तक हो सकती है और यह राशि हर जगह के लिए एक समान होती है |

यह राशि बढ़ तो सकती है| पर कम नहीं हो सकती क्योंकि जितने प्रकार की बाइक  होगी कितने प्रकार के पार्ट्स आपको अपने hero bike service center पर रखने ही होंगे तो यह भी  राशि आपको सर्विस सेंटर खोलते समय ही खर्च करनी पड़ती है |

auto repair shop खोलने में कुल खर्चा-

  अगर आप hero service center खोल अब आप सभी खर्ची जोड़कर कम से कम 1 करोड़ रुपए का खर्चा मान कर चल सकते हैं क्योंकि हीरो बाइक सर्विस सेंटर खोलने में बहुत सारे खर्चे ऐसे होते हैं जो पहले नजर नहीं आते हैं परंतु जब आप इस सर्विस सेंटर की शुरुआत करते हैं तब आपको महसूस होता है |

कि यह खर्चा तो मैंने पहले जुड़ा ही नहीं था जैसे कि सर्विस सेंटर के लिए लिफ्ट का इंतजाम करना  नट बोल्ट आदि खोलने के लिए टूल्स का इंतजाम करना सर्विस सेंटर के लिए मैकेनिक का इंतजाम करना और बहुत सारे इस प्रकार की लेबल रखनी पड़ जाती है |

जो बाइक को साफ करने में और आपके सर्विस सेंटर को साफ रखने में काम आती है लैपटॉप कंप्यूटर टेबल कुर्सी में आज का भी इंतजाम आपको सर्विस सेंटर में करना होता है इसलिए बहुत सारे ऐसे खर्चे होते हैं

2.अनऑथराइज्ड हीरो सर्विस सेंटर-  

यह सर्विस सेंटर कोई भी कहीं पर भी खोल सकता है इस hero service center को खोलने के लिए आपसे ना तो हीरो का कोई सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है ना ही आपको कोई एग्रीमेंट साइन करना होता है जब भी आप विचार करें कि आप को हीरो सर्विस सेंटर खोलना है आप खोल सकते हैं |

इसको खोलने के लिए आपको सिर्फ कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होती हैइस प्रकार के सर्विस सेंटर को खोलने के लिए कौन-कौन सी चुनौती का सामना करना पड़ेगा और किस प्रकार से आप इसे बहुत ही सरल तरीके से खोल सकते हैं इस प्रकार की सारी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने जा रहे हैं |

बिजनेस शुरू करने से पहले एक बार बिजनेस को समझ जरूर लेना ताकि आपको बाद में कोई परेशानी ना हो क्योंकि आधी अधूरी जानकारी हमेशा खतरनाक ही होती है |

लोकेशन का चुनाव-हीरो बाइक सर्विस सेंटर

 किस प्रकार के सर्विस सेंटर में लोकेशन का बहुत बड़ा महत्व होता है अगर आप लोकेशन का चयन शांति पूर्वक और बहुत ही सोच समझकर करते हैं तब आप इस बिजनेस से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि आपने जब लोकेशन का चयन किया |

 आपने सोचा कि यहां पर बहुत सारे बाइक्स वाले हमारे पास आ सकते हैं हमको इस प्रकार की बाइक सर्विस करने के लिए मिलेगी यहां पर बहुत सारी भीड़ रहती है यहां पर यह सड़क निकली हुई है इस सड़क से निकलने वाले लोग  हमारे सर्विस सेंटर पर सर्विस कराने जरूर आएंगे और यह मार्केट है मार्केट के हिसाब से आप सर्विस सेंटर लोकेशन का चयन करें

 मैकेनिक का इंतजाम-हीरो बाइक सर्विस सेंटर

  इस सर्विस सेंटर को खोलने के लिए आपको एक मैकेनिक की आवश्यकता होगी जो कि आप मार्केट से कहीं तलाश सकते हैं और यह बहुत ही आसान और सरल होता है क्योंकि कोई भी मैकेनिक जो कहीं पर काम कर रहा है आप उससे वहां मिल रही राशि से ज्यादा पेमेंट करने के लिए कहेंगे |

तो वह आपके यहां आने को तैयार हो जाएगा |परंतु जब भी आप मैकेनिक का चयन करें तब आपको इस बात का बहुत ज्यादा ध्यान रखना है कि जो मैकेनिक आप अपने सर्विस सेंटर पर ला रहे हैं  उसे हर प्रकार की बाइक  की सर्विस और रिपेयरिंग का कार्य आता हो और वह अपने काम में परफेक्ट है आधा अधूरा मैकेनिक आप अपने वर्कशॉप पर तब ना रखें जब आप अपने वर्कशॉप की शुरुआत कर रहे हैं |

  मैकेनिक द्वारा बताए गए पार्ट्स रखना-

जब आप सर्विस सेंटर खोलेंगे और आपने मैकेनिक का इंतजाम कर लिया है फिर आप उसी मैकेनिक द्वारा बताए गए पार्ट्स अपने सर्विस सेंटर पर रख सकते हैं | इसके लिए आप अपने मैकेनिक से बात करके यह जानकारी कर ले कि आपके क्षेत्र में कौन-कौन सी बाइक सबसे ज्यादा चल रही है |

आप उन्हीं बाइक के पार्ट्स खरीद कर ला सकते हैं और अपने सर्विस सेंटर पर रखकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं |परंतु जब आप ऑटो पार्ट्स खरीद कर लाए तब आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना है कि आपके पास ओरिजिनल क्वालिटी होनी चाहिए लो क्वालिटी का पार्ट्स आपके बिजनेस को बर्बाद कर सकता है इसलिए जब भी  ऑटो पार्ट्स खरीदें तब ओरिजिनल ही आपको खरीदने हैं |

इन्वेस्टमेंट-

  इस सर्विस सेंटर में आप शुरुआत मात्र ₹500000 से कर सकते हैं आप चाहे तो इस से कम राशि से भी बिजनेस को शुरू किया जा सकता है पर मिनिमम राशि 500000 होनी ही चाहिए जिससे कि  आपके सर्विस सेंटर पर हर प्रकार का पार्ट्स हो जो रनिंग होता है|

ज्यादा लगता है अगर इससे ज्यादा राशि लगाएंगे तो उसका फायदा भी आपको ही मिलेगा क्योंकि इसमें लगाया गया पैसा आपका कभी कम नहीं होता है दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जाता है |

 रिस्क-

बाइक सर्विस सेंटर खोलते समय आपको थोड़ा  रिस्क बना रहता है क्योंकि आपने जो मैकेनिक का इंतजाम किया है वह कभी भी आपको छोड़कर जा सकता है इसलिए आप जब भी इस बिजनेस की शुरुआत करें तो एक या दो मैकेनिक से हमेशा बात करके रखें |

क्योंकि अगर कभी आपका पहला मैकेनिक आपको छोड़कर जाता है तो दूसरा मैकेनिक आपके पास आने के लिए तैयार रहें अगर आपके सर्विस सेंटर पर मैकेनिक ही नहीं होगा तब आप सर्विस सेंटर नहीं चला सकते इसलिए आपको सिर्फ और सिर्फ यह ध्यान रखना है कि आपके सर्विस सेंटर पर एक मैकेनिक होना चाहिए वह भी बहुत अच्छा मैकेनिक |