blogging kya hai/ ब्लॉगिंग क्या है / समझे आसान शब्दों में/

blogging kya hai/ ब्लॉगिंग क्या है/समझे आसान शब्दों में/

blogging kya hai/ ब्लॉगिंग क्या है/समझे -जब कभी भी हम कहीं से सुनते हैं कि ब्लॉगिंग में बहुत पैसा है तो हम सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर में यह ब्लॉगिंग क्या बला है ब्लॉगिंग क्या होता है ब्लॉगिंग कैसे करते हैं आदि प्रश्न हमारे मन में आते हैं|

आज हम आपको बहुत ही आसान और सरल शब्दों में यह जानकारी देंगे कि ब्लॉगिंग क्या है और इसे आप कैसे कर सकते हैं सबसे पहले बात करेंगे कि ब्लॉगिंग क्या है?

blogging kya hai?ब्लॉगिंग क्या है?-

जैसा कि आप सभी जानते हैं की प्रत्येक मनुष्य के अंदर कुछ ना कुछ स्पेशल होता है प्रत्येक मनुष्य कि अपने विचार होते हैं और वह प्रत्येक बात को अपने ढंग से अलग तरीके से व्यक्त कर सकता है जैसे कि आपके घर कोई मेहमान आया है आप उससे खाने के लिए आमंत्रण करते हैं तो आप कैसे करेंगे…

अंकल जी आइए खाना खा लीजिए?

अंकल खाना तैयार है गरमा गरम खाना खाइए गा?

अंकल जी खाना बन गया है आइए खाना खाते हैं?

अंकलजी चलो खाना खाते हैं?

अंकल जी खाना खाइए गा?

अंकल खाना खा लो?

अंकल खाना बन गया है आइए खाना खाएं?

आपने देखा एक ही बात को कितने प्रकार से कहा जा सकता है सभी का मतलब सिर्फ एक ही है की अंकल जी खाना खाइए परंतु अलग अलग तरीके से कहने से भाव बदल जाता है और कहने का तरीका भी बदल जाता है |

ठीक इसी प्रकार से ब्लॉगिंग होती है इसमें प्रत्येक मनुष्य अपने अनुसार किसी बात को व्यक्त करता है अपनी बात लोगों के बीच में रखता है|

इसी को ब्लॉगिंग कहते हैं जब आप किसी भी टॉपिक पर अपने भाव व्यक्त करते हैं उसकी जानकारी लोगों को देते हैं अपने शब्दों में देते हैं आप किसी बात को किस प्रकार से कह सकते हैं कितनी आसानी से लोगों को समझा सकते हैं आप किसी बात को कितने प्रकार से कह सकते हैं यह सभी ब्लॉगिंग के अंतर्गत आता है|

ब्लॉगिंग कैसे करते हैं?-ब्लॉगिंग क्या है

अक्सर सभी को लगता है कि ब्लॉगिंग करना एक बहुत ही बड़ी चुनौती है हर कोई ब्लॉगिंग नहीं कर सकता पर यह धारणा गलत है अगर आप पढ़ सकते हैं लिख सकते हैं तब आप ब्लॉगिंग भी कर सकते हैं|

ब्लॉगिंग करने के लिए आपको सिर्फ एक टॉपिक चुनाव होता है जिसके बारे में आपको जानकारी हो जो बात आप लोगों के बीच में कह सकते हैं उनको समझा सकते हैं या फिर जिस भी तरह की जानकारी जो आपको दूसरों की अपेक्षा ज्यादा है उसके बारे में आप लिखना शुरू कर सकते हैं|

जो भी आप लिखेंगे उसे आप सिंपल और सरल तरीके से लिख सकते हैं कभी भी आप किसी दूसरे की कॉपी ना करें कि उसने उस बात को कैसे लिखा है या उसने उस बात को कैसे व्यक्त किया है आपको ब्लॉगिंग तभी करनी है जब आप किसी भी चीज के बारे में दूसरों की अपेक्षा ज्यादा जानकारी रखते हैं |

या फिर आप उस बात को और भी आसान और सरल भाषा में दूसरों को समझा सकते हैं जिसने उस बात को किसी दूसरे के द्वारा समझाई गई बात से को नहीं समझ पाया है|जैसा कि हमन ऊपर आपको उदाहरण दिया है आप एक ही बात को अपने शब्दों में आसान भाषा में व्यक्त कर सकते हैं|

ब्लॉगिंग कैसे करें?-ब्लॉगिंग क्या है

अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो आप निश्चित तौर पर यह सोचते होंगे कि हम ब्लॉगिंग कैसे करें आज हम आपको वह आसान और सरल तरीका बताएंगे जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से ब्लॉगिंग कर पाएंगे|

जब भी आप ब्लॉगिंग की शुरुआत करें या विचार करें उससे पहले आपको कुछ तैयारी करनी होगी तैयारी भी इस प्रकार से करनी होगी जैसे कि हम किसी जंग की तैयारी करते हैं और उसके लिए आपको अपने आपको तैयार करना होगा|

Blogging टॉपिक का चुनाव करें?-

जब भी आप ब्लॉगिंग करने का निर्णय करें सब सबसे पहले आपको एक टॉपिक का चुनाव करना होता है और यह वह टॉपिक होता है जिसके बारे में आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी होती है या फिर यह कहें जिसके बारे में आप पारंगत है जिसके बारे में आप धाराप्रवाह घंटों किसी को जानकारी दे सकते हैं समझा सकते हैं या फिर वह बता सकते हैं जो वह जानना चाहता है |

जल्दबाजी ना करें अक्सर लोग जल्दबाजी में गलती कर देते हैं उनको जिस टॉपिक के बारे में जानकारी होती है वह उस टॉपिक को ना लेकर किसी दूसरे टॉपिक पर ले लेते हैं और बाद में पछताना पड़ता है इसलिए आपको इस टॉपिक पर विचार करना है कि ऐसा क्या आप जानते हैं जो आप दूसरों को बहुत ही आसानी से समझा सकते हैं |

जो दूसरा उसको इतनी आसानी से नहीं समझा सकता वह आप उसे समझाएंगे साथ ही उस बात को आप आसानी से लिख भी सकते हैं वह भी बहुत ही आसान भाषा में जिसको कोई भी सरलता से पढ़ सके और समझ सके यह अनिवार्य है क्योंकि आप जितनी आसान और सरल भाषा में लिखेंगे आप किस ब्लॉगिंग में सफल होने के उतने ज्यादा ही चांस होते हैं |

ब्लॉगिंग भाषा का चयन करें ?-

अपना ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको एक भाषा का भी चयन करना होता है वह लैंग्वेज या भाषा का चयन आपको करना है जिसमें आप पारंगत है पिया आपकी वह मातृभाषा है आपको भूल कर भी यही गलती नहीं करनी है कि जिस भाषा का आपको ज्ञान ना हो और आप उस भाषा में ब्लॉगिंग शुरू कर दो|

अगर आप इंग्लिश भाषा में लिख सकते हैं पढ़ सकते हैं तो आप इंग्लिश में अपना ब्लॉगिंग कैरियर शुरू कर सकते हैं और अगर आप हिंदी में लिख कर सकते हैं तो आप हिंदी में शुरू कर सकते हैं या फिर आप किसी दूसरे प्रांत में रहते हैं जहां की अपनी एक अलग मातृभाषा है तो आप वहां की उस मातृभाषा में भी लिख पढ़ सकते हैं जिसका आपको बहुत ही ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा|

आज के समय में गूगल लोकल भाषा को ज्यादा महत्व दे रहा है अगर आप अपनी मातृभाषा में ब्लॉगिंग शुरू करेंगे तो आपके सफल होने के ज्यादा चांस होते हैं इसलिए कोशिश करें कि आप उसी भाषा में ब्लॉगिंग की शुरुआत करें जो आप की मातृभाषा है और जिस भाषा में आप आसानी से लिख पढ़ सके और दूसरों को भी समझा सकें |

ब्लॉगिंग के लिए डोमेन का चयन करें?-

जब भी आप ब्लॉगिंग करने का निर्णय लेते हैं और अपना ब्लॉग पोस्ट बनाते हैं उसके लिए आपको एक डोमेन का चयन करना होता है एक आपको ऐसा डोमेन लेना होता है जो आपके टॉपिक से मिलता जुलता हो |

जब भी आप एक नया डोमेन खरीदें तब इस बात का ध्यान रखें कि जिस भी टॉपिक पर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं उस टॉपिक के कुछ शब्द आपके डोमेन में अवश्य आने चाहिए जिससे कि यह निश्चित हो सके कि इस डोमेन में इस प्रकार की जानकारी मिलती है जो हमें चाहिए|

जैसे कि अगर आप न्यूज़ से संबंधित आर्टिकल लिखना चाहते हैं आप ब्लॉगिंग न्यूज़ पर करना चाहते हैं तो आपके डोमेन में न्यूज़ का आना अनिवार्य है जैसे कि-

Today news.com

सुपरफास्ट न्यूज़.com

My first news. com

इस प्रकार से आप देख रहे होंगे कि इसमें न्यूज़ शब्द का प्रयोग हुआ है इसी प्रकार से आप कोई भी एक ऐसा डोमेन खरीदें जिसमें न्यूज़ शब्द का प्रयोग हो जिससे आपकी वेबसाइट पर कोई भी आता है तो वह यह सुनिश्चित कर सके कि आपकी वेबसाइट में क्या जानकारी उसको देखने को मिलने वाली है |

Blogging के लिए कौन सा डोमेन खरीदें .in या .com?-

अक्सर लोग यहां पर कंफ्यूज रहते हैं कि उनको ब्लॉगिंग के लिए कौन सा डोमेन नेम लेना चाहिए जैसे कि…

.com

.in

.blog

.co

.co.in

आदि प्रकार की बहुत सारे डोमेन नेम लब्ध होते हैं परंतु आपको इसमें कन्फ्यूज्ड नहीं होना है आपको जो भी मिले आप वह ले सकते हैं चाहे वह डॉट कॉम हो या फिर डॉट इन हो.

आपको सिर्फ इस बात का ध्यान रखना है कि आप जो भी डोमेन नेम खरीद रहे हैं वह बहुत ही सिंपल और कम शब्दों वाला हो जिसको लोग बहुत ही आसानी से पढ़ सके और याद रख सके यहां पर ध्यान रखना है.

ज्यादा बड़ा नाम लोगों को लिखने में और पढ़ने में परेशानी होती है और बड़ा नाम लोगों को याद भी नहीं रहता है इसलिए आप जब भी ब्लॉगिंग की शुरुआत करें तब कुछ समय तक डोमेन नेम पर रिसर्च करें जो भी आपको नाम सिंपल और सरल लगे उससे आप शुरुआत कर सकते हैं |

ब्लॉगिंग के लिए होस्टिंग खरीदें?-

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको एक होस्टिंग की भी आवश्यकता होती है जो आपको डोमेन के साथ ही खरीदनी होती है आप चाहे तो दोनों को अलग-अलग भी खरीद सकते हैं परंतु अगर दोनों किसी एक ही प्लान के अंतर्गत आप खरीदते हैं तो यह आपको बहुत ही कम कीमत में मिल जाती है |

शुरुआत में आप कोई भी सस्ता सा होस्टिंग प्लान खरीद सकते हैं जब आप उस पर लिखना शुरू कर देते हैं और जब उस पर ट्राफिक आने लगता है लोग आपकी ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने लगते हैं तब आप अपने पोस्टिंग प्लान को अपग्रेड भी कर सकते हैं |

डोमेन और होस्टिंग प्लान कहां से खरीदें?-

अगर सच कहूं तो आपको होस्टिंग और डोमेन एक ऐसी वेबसाइट से खरीदना चाहिए जहां से आपको बहुत सारी जानकारी और सपोर्ट मिले ज्यादातर होस्टिंग कंपनियां आपको होस्टिंग देने के बाद भूल जाते हैं|

अगर आपको कभी किसी प्रकार की परेशानी होती है तो वह आपको कोई भी मदद नहीं करते हैं और आप परेशान होकर या तो होस्टिंग कंपनी बदल देते हैं या फिर अपनी blogging करने का सपना ही छोड़ देते हैं |

मैंने कुछ समय पहले ही एक कंपनी से डोमेन और होस्टिंग खरीदी है मैं नया था मुझे कोई भी इसके बारे में विशेष जानकारी नहीं थी परंतु मुझे जब भी कभी किसी प्रकार की परेशानी आई मेरा पूरा सपोर्ट किया गया और आज भी कभी किसी प्रकार की परेशानी आती है चाहे दिन हो या रात हमेशा मदद की जाती है |

इसलिए अगर आप भी चाहे तो यहां से अपना ब्लॉगिंग कैरियर शुरू कर सकते हैं और वहां पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट उस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां से आप डोमेन और होस्टिंग खरीद सकते हैं..