टायर पंक्चर सॉल्यूशन बिजनेस से कमाए हर महीने ₹3.60 लाख रुपए /

टायर पंक्चर सॉल्यूशन बिजनेस से कमाए हर महीने ₹3.60 लाख रुपए /

टायर पंक्चर सॉल्यूशन बिजनेस से कमाए हर महीने ₹3.60 लाख रुपए / आप सभी के पास आज के समय में बाइक फोर व्हीलर तो होती ही होती है आप सभी ने गाड़ी पंक्चर होने का दुख तो देखा ही होगा | जब कभी हम बाहर जा रहे होते हैं और अचानक से हमारी गाड़ी पंचर हो जाती है तब हमें कितनी परेशानी होती है |

 कभी-कभी तो हम इतनी जल्दी में होते हैं कि पंचर गाड़ी पर भी चलने को मजबूर हो जाते हैं परंतु वह भी ज्यादा दूर तक नहीं चल पाती उसके बाद हम को गाड़ी से उतरना ही पड़ता है और टायर ट्यूब का नुकसान हो जाता है |

  • टायर पंक्चर सॉल्यूशन क्या है कैसे कार्य करता है-

puncture solution एक लिक्विड होता है जिसे आप  बाइक या फोर व्हीलर गाड़ी के टायर के अंदर डाल देते हैं जिससे  जब कभी भी आप घर से बाहर किसी जरूरी काम से जा रहे हैं या ऑफिस काम से जा रहे हैं कभी-कभी हम हॉस्पिटल जा रहे हैं |

और अगर आपका गाड़ी का  पहिया पंचर हो जाता है तब आप घबराए नहीं इस सॉल्यूशन की मदद से आपका पंचर ऑटोमेटिक जुड़ जाता है आपको किसी भी पंचर की दुकान पर जाकर पंचर लगवाने की आवश्यकता नहीं है |

 यह सलूशन लिक्विड की फॉर्म में होता  है |  इस लिक्विड को हवा भरने वाली जगह से टायर के अंदर डाल दिया जाता है इसको डालने के बाद पहिए को थोड़ा सा चला देते हैं जिससे कि वह पूरे पहिए के अंदर हो जाए जब चारों तरफ फैल जाता है उसके बाद आप पहिए में हवा भर सकते हैं |

अब जब भी गाड़ी आपकी कहीं जा रही है अगर उसके अंदर कुछ भी लगता है छोटा-मोटा कोई भी पंचर होता है तो वह सलूशन उस जगह अंदर प्रवेश कर जाता है और वहीं पर वह सूख जाता है जैसे ही वह सूखता  है वहां से हवा निकलने बंद हो जाती है और आपका पंचर ऑटोमेटिक लग जाता है |

  •  टायर पंक्चर सॉल्यूशन puncture solution कितने प्रकार का होता है –

 टायर पंक्चर सॉल्यूशन puncture solution मार्केट में 3 तरह से उपलब्ध होता है यह उसकी कीमत पर निर्भर करता है कि आप कितनी कीमत देकर खरीद रहे हैं |

  1. puncture solution वाटर मिश्रित- 

बहुत सारी कंपनियां टायर पंक्चर सॉल्यूशन की कीमत कम करने के लिए इसके अंदर पानी  मिश्रित कर देते हैं परंतु जब गाड़ी चलती है और उसके अंदर जो गर्मी पैदा होती है उसके कारण 2 से 3 महीने के बाद यह सलूशन अंदर सूखने लगता है और जब यह सूख जाता है

तो कभी आपका अगर टायर पंचर होता है तो यह कार्य नहीं करता है इस कारण अगर शुरू के महीनों में अगर आपकी गाड़ी पंचर होती है तब तो यह सही से काम करेगा परंतु बाद में यह काम करना बंद कर देता है |

  • oil मिश्रित टायर पंक्चर सॉल्यूशन-

  दूसरी तरह का ऑयल मिश्रित ट्यूशन मार्केट में उपलब्ध होता है यह सलूशन कार्य तो अच्छा करता है परंतु इसकी भी एक उम्र होती है यह ऑयल 6 से 8 महीने तक अच्छी तरह से कार्य करता है उसके बाद इसमें कुछ न कुछ कमी आने लगती है और यह उतना अच्छा कार्य नहीं करता है जितना इसको करना चाहिए इसकी कीमत पानी मिश्रित टायर पंक्चर सॉल्यूशन से थोड़ी ज्यादा होती है |

  • जेल मिश्रित टायर पंक्चर सॉल्यूशन- 

यह सबसे अच्छा और बेस्ट माना जाता है  इस टायर पंक्चर सॉल्यूशन की उम्र 2 साल से ज्यादा होती है अगर आप एक बार अपने टायर के अंदर इस टायर पंक्चर सलूशन को डाल देते हैं तब आपको काफी समय तक बेफिक्र रहने का समय रहता है

आप किसी भी प्रकार से रास्ते में परेशान नहीं होंगे जब आपकी गाड़ी पंचर हो जाए यह आटोमेटिक आपके पंक्चर को भर देगा और आपका  टायर पंचर बन जाएगा |

  • Tire sealant का बिजनेस कैसे शुरू करें-

 टायर पंचर सलूशन puncture solution का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ शुरुआत करनी होगी जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया है कि इसका बिजनेस काफी अच्छा चलने वाला है क्योंकि हमारे देश में जितने भी बाइक फोर व्हीलर है कभी न कभी पंचर हो ही जाते हैं और जब यह पंचर होते हैं तो ऐसी जगह पर होते हैं जहां पर पंचर बनाने वाला नहीं होता है |

 कभी-कभी तो हमको टायर खोल कर दो से 5 किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ता है या किसी दूसरी गाड़ी पर रख कर ले जाना पड़ता है |  इसलिए जितने लोग भी गाड़ी रखते हैं या चलाते हैं वह इसकी बैलू को समझते हैं वह जानते हैं कि अगर उनकी गाड़ी का पंचायत अपने आप ठीक हो जाए तो कितना अच्छा हो | 

इसके लिए चाहे उनको कितनी भी कीमत क्यों न देनी पड़े पर उनको ऐसे समय में परेशान ना होना पड़े साथ ही एक पंचर बनाने का चार्ज भी काफी ज्यादा होता है इसलिए अगर आप 1 से 2 साल तक उस पंचर चार्ज को भी देखेंगे तब भी आपको यह लिक्विड काफी सस्ता पड़ने वाला है |

  • Tire sealant  ऑनलाइन कीमत – 

 दोस्तों अगर आप फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसी वेबसाइट से puncture solution अपनी गाड़ी के लिए मंगाते हैं तब आपको यह ₹700 लीटर से लेकर 15 सो रुपए लीटर तक मिलने वाला है |  जोकि इसकी होलसेल कीमत से 10 से 20 गुना ज्यादा है |

 अगर आप सिर्फ ऑनलाइन वेबसाइट पर अपने puncture solution का बिजनेस शुरू करते हैं तब भी आप महीने का दो से ₹500000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं |  सिर्फ ऑनलाइन tire sealant का बिजनेस शुरू करके आप चाहे तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं कि अभी फ्लिपकार्ट अमेजॉन पर टायर पंक्चर सॉल्यूशन की कीमत कितनी चल रही है |

  • puncture solutionका बिजनेस कैसे करें कैसे  सेल करें-

 दोस्तों इस का बिजनेस आप दो तरह से शुरू कर सकते हैं दोनों ही तरीके बहुत ही आसान और सरल है | अगर आप इन दोनों तरीकों से इन बिजनेस को शुरू करेंगे गारंटी से आप बहुत ही अच्छा प्रॉफिट करेंगे सिर्फ आपको यह स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे –

  • Tire sealant होलसेल बिजनेस शुरू करके-

अगर आप टायर पंक्चर सॉल्यूशन का बिजनेस शुरू कर रहे हैं और वह भी होलसेल में तू यह आपको काफी बड़ा प्रॉफिट देगा इसमें आपको मार्केट से होलसेल रेट में Tire sealant खरीदना है साथ ही अपने मार्केट में जितने भी टायर की बड़ी छोटी दुकानें हैं |

आपको उन सभी पर अपने टायर पंक्चर सॉल्यूशन जानकारी देनी है और बताना है कि यह सलूशन उनको बहुत ही बड़ी प्रॉफिट देगा साथ ही आप उनको बहुत ही कम रेट में यह प्रोडक्ट प्रोवाइड कर रहे हैं |

 इसके अलावा आप जितने भी पंचर बनाने वाली शॉप है उन पर भी अपना प्रोडक्ट दे सकते हैं जब भी कोई गाड़ी वाला परेशान होकर इन पंचर बनाने वाली शॉप पर जाएगा और वहां पर वह पंचर बनाने वाला उसको इस  पंचर टायर सॉल्यूशन की जानकारी देगा तो वह निश्चित ही उससे खरीदेगा क्योंकि वह परेशान हो चुका है अपनी गाड़ी को बार-बार पंचर देखकर |

  • puncture solution ka रिटेल बिजनेस शुरू करके- 

टायर पंक्चर सॉल्यूशन का रिटेल बिजनेस करके आप दो से तीन गुनी प्रॉफिट अपनी बढ़ा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं |  इसके लिए आपको दो तरीके अपनाने होंगे पहला आसान और सरल तरीका है कि आप अपने क्षेत्र में जितने भी पेट्रोल पंप हैं आप उन पर अपने काउंटर बना लें |

छोटे-बड़े काफी बैनर छपवा ले और छोटे-छोटे पर्चे भी छपवा ले जिसमें आपके प्रोडक्ट की जानकारी दी गई हो और आप किसी भी पेट्रोल पंप पर जब अपना काउंटर बनाएंगे तो वहां से निकलने वाले वाहन आपसे एक बात जरूर मिलेंगे और जितने लोग आपसे मिलेंगे उसमें से कम से कम 10 परसेंट लोग आपसे यह tire sealant खरीद कर ले जाएंगे |

  • Tire sealant की डोर टू डोर मार्केटिंग करके- 

टायर पंक्चर सॉल्यूशन बिजनेस को आप दूसरे तरीके से भी शुरू कर सकते हैं इसमें आपको कम से कम 5 से 10 लड़के इस प्रकार से तलाश करने पड़ेंगे जो लोगों से बातचीत करने में अच्छे हो और वह अपना प्रोडक्ट सेल कर सके इस प्रकार की आपको उनको ट्रेनिंग देनी होगी |

 अब यह लड़के आप किसी भी क्षेत्र में भेज सकते हैं वहां पर वह डोर टू डोर मार्केटिंग करके अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं |  जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में प्रत्येक घर में बाइक तो निश्चित तौर पर होती ही होती है और नहीं तो ज्यादातर घरों में फोर व्हीलर भी होती है और अगर आप उनके घर पर जाकर इस tire sealant की जानकारी देंगे  |

अगर आप उनको यह समझाने में कामयाब हो जाते हैं कि यह tire sealant अपनी गाड़ी में डालने पर आपकी गाड़ी कभी भी पंचर नहीं होती है अगर पंचर होती भी है तो है अपने आप ठीक हो जाता है तो निश्चित ही हर कोई इस को खरीदना चाहेगा |

  • Tire sealant की होलसेल कीमत-

 दोस्तों अगर आप टायर पंचर सॉल्यूशन का होलसेल बिजनेस शुरू कर रहे हैं तब आपको यह होलसेल में ही खरीदना पड़ेगा और होलसेल में खरीदने पर आप निश्चित तौर पर यह सोचेंगे कि इसकी होलसेल कीमत क्या है आखिर में यह आपको कम से कम किस कीमत में मिल सकता है तो दोस्तों हम आपको जैसा कि ऊपर की जानकारी दे चुके हैं कि यह लिक्विड तीन तरह की क्वालिटी में मिलता है |

 कम से कम कीमत की क्वालिटी वाला  टायर पंचर लिक्विड  आपको ₹50 प्रति लीटर के हिसाब से मार्केट में मिल जाएगा इसका 310 लीटर का ड्रम आता है और 210 लीटर का  एक ड्रम आता है जो भी आप लेना चाहे वह ले सकते हैं |  साथ ही जितनी भी Tire sealant मैन्युफैक्चर कंपनियां हैं|

वह सभी इस को 300 ग्राम 700 ग्राम और 1 लीटर की पैकिंग में भी इसको तैयार करते हैं अब आपको कौन सा  बहुत बढ़िया बाला या मीडियम क्वालिटी वाला जो भी टायर पंक्चर सॉल्यूशन चाहिए उसका आर्डर दे सकते हैं |

  • Tire sealant अपनी  ब्रांड बनाकर सेल करें-

टायर पंक्चर सॉल्यूशन का बिजनेस आप अपनी ब्रांड बनाकर भी शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप कंपनी से सीधे 210 लीटर का ड्रम लेकर अपने यहां छोटे-छोटे डिब्बे या बोतल में भरकर अपनी ब्रांड का स्टिकर लगाकर मार्केट में सेल कर सकते हैं |

 इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जब भी आप मार्केट में अपनी ब्रांड लेकर जाएंगे और उस पर जो भी नंबर या ब्रांड का नाम होगा कस्टमर अगर उसको ऑनलाइन सर्च कर कर उसका कीमत के बारे में जानकारी लेना चाहेगा तब उसको वह जानकारी आपके अनुसार दी गई जानकारी से मिलेगा |

 कभी-कभी क्या होता है हम कोई प्रोडक्ट मार्केट में ज्यादा कीमत पर सेल करते हैं और अगर वह कस्टमर ऑनलाइन सर्च करता है और उसको वहां पर कम कीमत में वह प्रोडक्ट मिलता है तब वह आपसे वह प्रोडक्ट नहीं खरीदता है परंतु अगर आप टायर सीलैंड कि अपनी ब्रांड तैयार करते हैं तो उसको आप अपने अनुसार मार्केट में सेल कर सकते हैं |

 जैसा कि आपने हमारे यूट्यूब चैनल पर देखा होगा कि हमने आपको बताया है इस प्रकार की बोतल आपको ऑनलाइन खरीदनी है उसी प्रकार की बोतल खरीद कर उस पर स्टिकर लगाकर मार्केट ऑफ सेल करें आपका बिजनेस अच्छा चलेगा और आप प्रॉफिट बहुत ज्यादा ही ले सकते हैं |

  • Tire sealant बिजनेस शुरू करने के लिए कितने रुपए की आवश्यकता पड़ेगी-

 अगर आप tire sealant की  बोतल कंपनी से मंगा रहे हैं तो आपको इसमें शुरुआत में कम से कम 20 से ₹25000 का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और इसी प्रकार अगर आप कंपनी से 210 लीटर का ड्रम ले रहे हैं उसमें भी आप को कम से कम 40 से ₹50000 का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा इसके बाद आपको 700 ग्राम 1 लीटर की बोतल खरीदने में भी पांच से ₹10000 का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और जो आप स्टीकर छप जाएंगे उसके लिए भी आपको अलग से खर्चा करना पड़ेगा |

 इसके अलावा अपनी बोतल को लाने ले जाने के लिए भी आपको कार्टून छपवा ना पड़ेगा अपने प्रोडक्ट के हिसाब से इसको भी आप अपने खर्चे में अलग से ऐड कर सकते हैं कुल मिलाकर आपको 70 से ₹80000 का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा अगर आप अपनी ब्रांड तैयार कर रहे हैं परंतु यह खर्चा ना के बराबर है अगर आप देखे तो क्योंकि इतने कम रुपए में कोई भी बिजनेस शुरू नहीं होता है |

  • Tire sealant बिजनेस में कितनी प्रॉफिट है-

 जैसा कि हमने आपको ऊपर ही जानकारी दी है कि आप इसको कम से कम ₹50 प्रति लीटर के हिसाब से खरीद सकते हैं और इसको मार्केट में ₹500 लीटर कम से कम सेल कर सकते हैं अब आप सोच सकते हैं कि आपको 1 लीटर पर ₹450 की प्रॉफिट हो रही है यह प्रॉफिट किसी भी बिजनेस की तुलना में दो से 3 गुना ज्यादा है |

 जब भी हम किसी बिजनेस को शुरू करते हैं उससे पहले हम बहुत ही परेशान रहते हैं सोचते हैं कि हमें इस प्रोडक्ट का होलसेलर कहां मिलेगा और इसलिए हम उस बिजनेस को शुरू नहीं कर पाते क्योंकि हमें उस का होलसेलर नहीं मिलता है जब तक आप होलसेलर को खोजें कि नहीं हो सर आपको कैसे मिलेगा आज हम आपको यह जानकारी दे रहे हैं कि आप tyre sealant होलसेलर को कैसे खोजें इस पर क्लिक करें

अब आप एक नए पेज पर पहुंच गए हैं जहां पर आपको टायर पंक्चर सॉल्यूशन के बहुत सारे होलसेलर देखने को मिलेंगे अब आप इन होलसेलर में जिस भी होलसेलर से चाहे उससे बात कर सकते हैं और उसका प्रोडक्ट खरीद कर अपनी मार्केट में सेल कर सकते हैं |

 तो दोस्तों अगर आप यह बिजनेस शुरू करते हैं या यह आर्टिकल आप को पढ़कर क्या जानकारी मिली नीचे कमेंट में जरूर बताइए क्योंकि आपका कमेंट मुझे और कुछ अच्छी जानकारी लिखने के लिए प्रेरित करता है |

हम चाहते हैं कि आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि यह जानकारी और लोगों तक भी पहुंच सके और अगर कुछ इस पोस्ट में कमी रह गई हो उसको भी आप नीचे लिखे ताकि हम उसको सुधार सकें |