लो इन्वेस्टमेंट टॉप 7 बिजनेस आइडिया कमाए महीने का 1.5 लाख रुपए/

लो इन्वेस्टमेंट टॉप 7 बिजनेस आइडिया कमाए महीने का 1.5 लाख रुपए/

लो इन्वेस्टमेंट टॉप 7 बिजनेस आइडिया कमाए महीने का 1.5 लाख रुपए/ मित्रों पैसा जिंदगी के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है हर व्यक्ति अपने जीवन के एक निश्चित समय के बाद उस दौर पर में आता है जब पैसा कमाने लगता है या पैसा कमाने की सोचता है किंतु यह जरूरी नहीं है|

कि हम सब नया बिजनेस करने के लिए सक्षम अगर यह बिजनेस की शुरुआत कर भी देते हैं तो उसे उसी तरह से चलाने में भी बहुत दिक्कत आती है कभी-कभी तो बहुत ज्यादा घाटा होने पर हमें बिजनेस को बंद भी करना पड़ता है तो आज हम आपको कम खर्चे में ज्यादा मुनाफे वाली लघु उद्योग बारे में बताएंगे |

low investment business- लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस

दोस्तों अगर आप लघु उद्योग/ बिजनेस करेंगे तो आपको अधिक investment की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही अधिक Space ( जगह ) कि और इसमें आप अपने घर या किसी एक कमरे से ही शुरु कर सकते हैं |

दोस्तों आपके लिए मैं कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया लाया हूं जो कम लागत(investment) से ही आप स्टार्ट कर सकते हैं और इनमें आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता भी नहीं होगी |

दोस्तों इस बिजनेस की खासियत यह है कि इन्हें विद्यार्थी कोई भी आदमी कोई भी स्त्री आदि शुरू कर सकती है अर्थात यह एक प्रकार का साइड बिजनेस है |

मित्रों एक बात हमेशा ध्यान रखना कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आप उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करके तभी शुरुआत करना क्योंकि जब आप मार्केटिंग रिसर्च और उस बिजनेस के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेंगे तो आपको असफल होने के बहुत ही कम चांस होते हैं और आपके बिजनेस में सफल होने के चांस अधिक होंगे|

1- मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर MOBILE REPAIR SHOP [low investment business] –

#दोस्तों Jio के आने के बाद इंटरनेट का बहुत ही ज्यादा उपयोग होने लगा है और इंटरनेट चलाने के लिए एक अच्छे स्मार्टफोन की बहुत अधिक डिमांड है ऐसे में अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोलते हैं और अच्छी जगह पर जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का आना जाना हो वहां पर आपकी दुकान बहुत अच्छी चलेगी क्योंकि जब स्मार्टफोन यूजर बढ़ेंगे |

तो सीधी सी बात है उनके मोबाइल फोन में कुछ ना कुछ खराबी आएगी जिससे सुधरो आने के लिए मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर जाएंगे अगर आपकी दुकान पास में होगी या अच्छी जगह पर होगी तो आप की दुकान पर लोग आएंगे और जब आप अच्छा काम करोगे तो उतने ही ज्यादा लोग आएंगे |
आप मोबाइल रिपेयरिंग का 2 से 3 महीने का एक छोटा सा कोर्स कर सकते हैं उसके बाद आप मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोल सकते हैं और आप जानते हैं कि दुकानदार छोटी सी खराबी का बहुत अधिक पैसा लेते हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं |

2- मोबाइल बेचने की दुकान (Mobile financer shop) लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस-

दोस्तों मोबाइल की दुकान एक low investment business बहुत अच्छा आईडिया लगता है अगर आप मोबाइल की दुकान खोलते हैं तो जिनके पास 10000 से ₹20000 का बजट नहीं होता है तो उसे एक अच्छा मोबाइल खरीदने के लिए सहायता मिल जाएगी कि वह मोबाइल को 10 से 12 महीने की किस्तों में रुपए जमा करके खरीद सकता है |

जैसे कि 800 से 1000 रुपए की किस्त बनवा कर अच्छा से अच्छा मोबाइल ले सके जिसकी महीने की आय 8000 से 10000 रुपए है वह ज्यादातर किस्तों में ही मोबाइल खरीदते हैं क्योंकि परिवार का खर्चा भी उठाना होता है
दोस्तों आपको शुरुआत में इसमें कुछ पैसा लगाना पड़ेगा कुछ ज्यादा नहीं बस 40000 से ₹50000 आपको लगाने पड़ेंगे बाद में आपको इतनी प्रॉफिट होगी कि आप उसी से लाखों रुपए प्रति महीने कमा सकते हैं |

3- डीoजेo साउंड सर्विस (Dj Sounds) लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस-

दोस्तों डीजे साउंड सर्विस low investment business आजकल बहुत ही ज्यादा चलने वाला बिजनेस होता जा रहा है जब भी आप गांव या शहर में कोई भी पार्टी (बर्थडे पार्टी,शादी पार्टी,डांस पार्टी आदि) होता है तो लोग अपने मनोरंजन के लिए डीजे साउंड सर्विस मंगवाते हैं ऐसे में यह आपके लिए एक अच्छा बिजनेस होगा|

डीजे का काम शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इसके उपकरण खरीदने होंगे (जैसे-Dj Mixer, Dj Sounds System, DJ Equipment,) आदि
यह उपकरण लेने के लिए कुछ पैसों की जरूरत पड़ेगी आपको डीजे साउंड शुरू करने के लिए 30000से ₹40000 की जरूरत पड़ेगी जो आप आसानी से कर सकते हैं |

4- मोटरसाइकिल व साइकिल रिपेयरिंग BIKE SARVICE CENTER low investment business –

गांव में अधिकतर लोग साइकिल भी चलातेहैं आपने देखा होगा कि गांव में लगभग 80% लोग रोजाना साइकिल और मोटरसाइकिल द्वारा अपने कार्य करते हैं आजकल मोटर साइकिल साइकिल से ज्यादा खरीदी जा रही है
ऐसे में आप गांव में मोटरसाइकिल और साइकिल रिपेयरिंग सेंटर या उसके पार्ट की दुकान खोल सकते हैं

5- कॉस्मेटिक की दुकान COSMETIC SHOP- लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस

मित्रों गांव में महिलाओं को भी अच्छा पहना और अच्छा दिखना काफी पसंद होता है ऐसे में आपका समय टिक की दुकान शुरू कर सकते हैं अधिकतर गांव के लोग शहर के बाजार से सामान खरीदने आते हैं ऐसे में आप गांव में उन्हें यह सामान उपलब्ध करा सकते हैं इस कॉस्मेटिक की दुकान में बहुत अधिक मुनाफा होता है |

6-Paytm Agent  पेटीएम एजेंट बने – लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस

दोस्तों पेटीएम एजेंट बन्ना बहुत ही आसान है वह आप बहुत ही आसानी से पेटीएम एजेंट बन सकते हैं इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रोसेस करना होता है जिसके द्वारा आप पेटीएम एजेंट बनकर कमाई कर पाएंगे |

#सबसे पहले आपको पेटीएम फॉर्म पर क्लिक करके इसकी ऑफिस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
#अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमें आपको सभी जानकारी भर कर सबमिट कर दें|
#इसके बाद अपने जो मोबाइल नंबर फोन में डाला था उसमें कुछ दिनों में कॉल आएगा वह आपके पते को वेरीफाई करने के लिए कॉल करते हैं|
#पता वेरीफाई होने के बाद अब आपकी ईमेल आईडी पर आपको golden gate app को download करने के लिंक मिलेगी उससे आप यह ऐप डाउनलोड कर ले|
#इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड आपके ईमेल भेज दिया जाएगा इस username और password से ऐप में login कर पाएंगे
#इस प्रकार आप सफलतापूर्वक पेटीएम के एजेंट बन जाते हैं आप अपना कार्य शुरू कर सकते हैं यह तरीका बेहद ही आसान है

BENIFITS OF PAYTM AGENT पेटीएम एजेंट बनने के फायदे-

#इसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं
#आप किसी भी अकाउंट को KYC करेंगे वह प्रत्येक KYC पर कंपनी आपको पैसे देगी
#अगर आप कहीं बाहर गए हैं तो वहां भी आप अपना काम कर सकते हैं
Paytm Agent बनने के लिए जरूरी बातें
#पेटीएम एजेंट बनने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए
#आप जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं वह ओटीजी सपोर्ट होना चाहिए
#आपकी फोन में इंटरनेट कनेक्ट होना चाहिए
#आपके पास एक ओटीजी केबल होना जरूरी है क्योंकि इसके द्वारा आप फिंगरप्रिंट ले पाएंगे व कोई भी पेटीएम अकाउंट केवाईसी कर पाएंगे

7 -फोटोकॉपी की दुकान PHOTOS COPY SHOP-

दोस्तों यह एक बहुत ही low investment business ज्यादा फायदा देने वाला बिजनेस है इस बिजनेस में आपको एक फोटो कॉपी की मशीन की जरूरत पड़ेगी सिर्फ इसी के लिए आपको कुछ पैसे निवेश करने होंगे जैसे कि 5000 से 7000 रुपए अच्छी से अच्छी फोटो कॉपी मशीन आ जाएगी
फोटोकॉपी का बिजनेस इसलिए भी बढ़ रहा है क्योंकि आज के समय में हमें बहुत से कामों को करने के लिए दस्तावेजों की समय-समय पर जरूरत पड़ती है जैसे कोई योग्यता से संबंधित दस्तावेज, पहचान पत्र ,प्रमाण पत्र जिन की फोटो कॉपी करनी पड़ती है
महत्वपूर्ण तथ्य
#मशीन में ज्यादा से ज्यादा पेपर का उपयोग करें ताकि आपको बार-बार पेपर डालना ना पड़े
#आपका पेज मुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए नहीं तो वह मशीन में फंस जाएगा
#जितना अच्छा सफेद पेपर होगा इतना अच्छा प्रिंट होगा