गांव में पैसे कैसे कमाए? / Gaon Mein paise Kaise kamaye

गांव में पैसे

दोस्तों हर व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है तथा वह चाहता है कि वह अपना खुद का एक अच्छा सा बिजनेस स्टार्ट करें परंतु उनमें से कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कि गांव में रहते हैं तथा जब भी अपना बिजनेस स्टार्ट करने की सोचते हैं तो वह शहर चले जाते हैं क्योंकि उनका यह मानना होता है की बिजनेस सिर्फ शहर मैं ही स्टार्ट किया जा सकता है| (गांव में पैसे कैसे कमाए)

तथा जो भी व्यक्ति गांव छोड़कर शहर में बिजनेस शुरू करने के लिए जाता है उनमें से अधिकतर लोग बिजनेस में सफल नहीं हो पाते हैं इसलिए जरूरी है कि आप बिजनेस शुरू करने के लिए किसी शहर या कस्बे में ना जाएं आप चाहे तू अपने बिजनेस को घर बैठे ही अपने गांव से अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं| दोस्तों ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि शहर में स्टार्ट किए गए बिजनेस के बराबर ही मुनाफा आप चाहे तो गांव में शुरू किए गए बिजनेस के बराबर मुनाफा कमा सकते हैं|

दोस्तों कुछ लोगों का तो यह मानना होता है कि गांव में बिजनेस शुरू करने का कोई भी आसान तरीका नहीं है यहां पर दिल्ली शुरू करने पर ज्यादा मुनाफा भी नहीं होता परंतु यह बात बिल्कुल गलत है क्योंकि आज के समय में आपको ऐसे लाखों तरीके मिल जाएंगे जिनका उपयोग करके आप चाहे तो अपने गांव से ही एक अच्छे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं तथा गांव के बिजनेस से ही मुनाफा कमा सकते हैं|

इसके अलावा

दोस्तों ऐसी बात नहीं है कि गांव मैं बिजनेस शुरू करके कोई भी व्यक्ति रुपए नहीं कमा रहा है क्योंकि ऐसे कई लोग हैं जो कि गांव से बिजनेस स्टार्ट कर चुके हैं तथा अभी के समय में एक अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं अगर दोस्तों आप भी उन्हीं की तरह एक अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं वह भी गांव में ही रहकर तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है क्योंकि इसमें हमने आपको इस बात की संपूर्ण जानकारी दी हुई है कि आप किस प्रकार गांव में लेकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें|

गांव में पैसे कमाने के तरीके

गांव में बिजनेस शुरू करने के फायदे-गांव में पैसे कैसे कमाए

यदि हम कोई या कहीं बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो फिर बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले हमें इस बात की जानकारी ले लेनी चाहिए की हम जिस बिजनेस को या फिर जहां भी बिजनेस को स्टार्ट करने जा रहे हैं क्या क्या उसके फायदे हैं इसलिए आपको गांव में पैसे कमाने के तरीकों से पहले गांव में बिजनेस शुरू करने के फायदे के बारे में जान लेना चाहिए जिनकी जानकारी आपको निम्नलिखित दी हुई है /-

(i) स्थानीय विकास को समर्थन (support local development):-

यदि आप अपने बिजनेस को गांव में स्टार्ट करते हैं तो इससे आपके स्थानीय विकास को भी काफी ज्यादा समर्थन मिलता है क्योंकि गांव में बिजनेस स्थापित करने से आपके स्थानीय गतिविधियों को काफी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा तथा आपके स्थानीय जनसंख्या का आर्थिक विकास भी संभव हो पाएगा|

(ii) रोजगार के अवसर (employment opportunities):-गांव में पैसे कैसे कमाए

जब आप अपने गांव में बिजनेस को स्थापित करेंगे तो आपके गांव तथा आसपास के गांव में रहने वाले लोगों को एक नए रोजगार का अवसर मिलेगा जोकि और ग्रामीण निवासियों को एक नए नौकरी के अवसर को प्रदान करेगा इससे यह फायदा होगा कि आपके गांव के लोगों की आर्थिक मजबूती भी बढ़ेगी तथा आपके प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी आर्थिक समानता को बढ़ावा मिलेगा|

(iii) संवार्धन और विकास की दिशा में योगदान (Contribution towards promotion and development):-

गांव में बिजनेस शुरू करने से आप स्थानीय समुदाय के लिए संवार्धन और विकास की दिशा में योगदान करते हैं आप नए उत्पाद और सेवाओं की प्रदान करके स्थानीय ग्रामीण बाजार को विकसित कर सकते हैं जिससे स्थानीय उत्पाद और सेवाओं की मांग बढ़ सकती है यह स्थानीय ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देता है और समुदाय के सदस्यों के लिए आर्थिक और सामाजिक सुविधाओं को सुधारता है|

(iv) पर्यावरण और स्थानीय संसाधनों की संरक्षा (protection of the environment and local resources):-

गांव में बिजनेस शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा यह भी होता है कि आप अपने गांव में पाए जाने वाले स्थानीय संसाधन और पर्यावरण की सुरक्षा मैं भी अपना योगदान दे पाएंगे क्योंकि जब आप अपने गांव में अपना बिजनेस स्टार्ट करेंगे तब स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शन और बिक्री बढ़ाने से लोगों को स्थानीय संसाधनों के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त हुई और उन्हें संरक्षित करने की जरूरत के बारे में भी ज्ञान प्राप्त होगा इससे आपके पर्यावरण की जागरूकता और स्थानीय संसाधनों की सुरक्षा को भी काफी ज्यादा मजबूती प्राप्त होगी|

(v) गांव की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा (Promotion of village self-reliance):-

यदि आप अपने गांव में खुद का बिजनेस शुरू करते हैं तो इससे यह भी एक फायदा होगा कि आपके गांव में बिजनेस शुरू करने से गांव को आत्मनिर्भर बनने के लिए बढ़ावा प्राप्त होगा|

गांव में कितना पैसा कमाया जा सकता है?- गांव में पैसे कैसे कमाए

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले सबसे पहले व्यक्ति के मन में यह आता है कि आखिरकार उस बिजनेस को शुरू करने पर उस व्यक्ति को कितना प्रॉफिट मिलेगा तो हम आपको बताना चाहिए कि गांव में बिजनेस शुरू करने पर इस में आने वाला प्रॉफिट कोई निश्चित नहीं होता है गांव मैप पैसा कमाना विभिन्न तत्वों पर निर्भर करता है जोकि निम्नलिखित हैं/-

  1. गांव की स्थिति
  2. पर्यावरण
  3. संसाधन
  4. बाजार
  5. व्यवसाय के प्रकार

NOTE:- व्यवसाय के प्रकार का अर्थ है कि आप कौन से बिजनेस को स्टार्ट कर रहे हैं जिसके बारे में हम आपको आगे जानकारी देने वाले हैं इसलिए आगे बताई जाने वाली जानकारी को ध्यान से पूरा अवश्य पढ़ें|

गांव में पैसे कमाने के तरीके-गांव में पैसे कैसे कमाए

गांव में पैसे कमाने की एक दो नहीं बल्कि कई सारे तरीके होते हैं जिनका उपयोग करके आप गांव से भी रुपए कमा सकते हैं गांव से रुपए कमाने के कुछ मुख्य तरीके आपको निम्नलिखित बताए गए हैं /-

गांव में कौन सा व्यापार करें

गांव में पैसे कैसे कमाए

1. ब्लॉगिंग करें (do blogging):-

गांव में रहकर पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका ब्लॉगिंग हो सकता है ब्लॉगिंग एक ऐसा ऑनलाइन मंच होता है जिस पर लोग अपने विचार अनुभव ज्ञान तथा रोगियों को एक दूसरे के साथ साझा करते हैं तथा जिसके माध्यम से लोग पैसे भी कमाते हैं| आज के समय में बहुत सारे लोग तथा बड़ी-बड़ी कंपनियां भी ब्लॉग लिखती है तथा उसको इंटरनेट पर ऑनलाइन साझा भी करती है|

अधिकतर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि ब्लॉगिंग होती क्या है दरअसल ब्लॉगिंग एक ऐसा काम होता है जिसमें कि लोग किसी विषय पर अपने विचार को साझा करते हैं| तथा अपनी उस वेबसाइट पर ऐडसेंस को लगवा कर रुपए कमाते हैं यह पैसे कमाने का आज के समय में काफी अच्छा जरिया है जिसको आप घर बैठे या फिर कहीं भी स्टार्ट कर सकते हैं|

अधिकतर लोग यह सोचते हैं कि ब्लॉगिंग करके रुपए कमाने के लिए सबसे पहले हमें उसने रुपए लगाने की आवश्यकता होती है उसके पश्चात ही हम इसके माध्यम से मुनाफा कमा सकते हैं परंतु यह सही नहीं है क्योंकि हम चाहे तो फ्री में भी ब्लॉग बना सकते हैं तथा उस के माध्यम से मुनाफा भी कमा सकते हैं परंतु यदि आप बिना पैसे लगाए ब्लॉगिंग करते हैं तो इस में आने वाले प्रॉफिट मैं से आधा प्रॉफिट आपको गूगल को देना पड़ता है|

यदि आपके मन में यह विचार आ रहा है कि आपको ब्लॉगिंग करना है तथा इसके माध्यम से पैसे भी कमाना है परंतु आपको यह समझ में नहीं आ रहा कि इसको कैसे करें जो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए जा रहे निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं /-

(i) विषय चुने (choose subject):

सबसे पहले आपको वह विषय चुन लेना है जिसके बारे में आप जानकारी रखते हैं तथा जिसमें आपकी रुचि है| तथा जिस चीज का आपके पास अनुभव है| गांव में आपको ऐसे कई विषय मिल जाएंगे जिनके ऊपर आप अपने ब्लॉग को लिख सकते हैं जैसे सामाजिक मुद्दे पशुपालन ग्रामीण उद्यमिता ग्रामीण संस्कृति और ऐतिहासिक स्थल आदि|

(ii) प्लेटफ़ॉर्म चुनें (choose platform):

अब आपका कार्य है एक निशुल्क ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को चुनना जिस पर आप बिना किसी राशि के कार्य कर सकें जैसे कि ब्लॉगर, वर्डप्रेस, टंब्लर आदि जब आप किसी प्लेटफार्म को चुनें तब आप उस पर आराम से अपना ब्लॉग बना सकते हैं तथा अपने ब्लॉग का निर्माण कर सकते हैं|

(iii) उत्कृष्ट विषय और लेख विकसित करें (Develop great topics and articles):

आपको पोस्ट लिखने के लिए अब एक अच्छे विषय को चुनना होगा जो कि लोगों को आपके ब्लॉग की ओर आकर्षित करेगा तथा आपके ब्लॉग को विशेष तथा अच्छा बना देगा आपको अपने लेख को अपने दर्शकों के सबसे ज्ञानवर्धक मनोरंजक और उपयोगी बनाना है जिससे कि आपकी पोस्ट काफी लोकप्रिय हो जाएगी|

2. अध्यापन कार्य करें (do teaching job):-गांव में पैसे कैसे कमाए

दोस्तों गांव हो या शहर हर मां बाप अपने बच्चे की उच्च शिक्षा तथा एक उज्जवल भविष्य के लिए उसे पढ़ाने के लिए किसी कोचिंग सेंटर अवश्य भेजता है फिर चाहे वह गांव में रहता हो या फिर शहर में| तथा ऐसे भी कई सारे गांव होते हैं जहां पर अध्यापन कार्य के लिए टीचर काफी कम होते हैं इसलिए वहां पर अध्यापकों की डिमांड बनी रहती है इसलिए आप चाहें तो अपने गांव में अध्यापन कार्य भी शुरू कर सकते हैं जिसमें आप अपनी रूचि के अनुसार बच्चों को पढ़ा सकते हैं|

यदि आप टीचर बनते हैं तो इसमें सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप इसको बिना किसी इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं बस आपको किसी बड़ी जगह की आवश्यकता होती है जहां पर आप अपने बच्चों को पढ़ाएंगे इसके अलावा आपको किसी व्हाइट बोर्ड या फिर ब्लैक बोर्ड की आवश्यकता पड़ेगी|

आप चाहे तो एक टीचर बन कर ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों जगह ही पढ़ा सकते हैं जहां से आपको ज्यादा प्रॉफिट मिलेगी क्योंकि ऑनलाइन आपको ऐसे काफी ज्यादा टीचर मिल जाएंगे जो कि बच्चों को पढ़ा रहे हैं यदि आप किसी विषय में माहिर हैं तथा उसके बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप ऑनलाइन भी बच्चों को सिखा सकते हैं इसके लिए आप यूट्यूब ब्लॉगिंग पर काम कर सकते हैं|

इसके अलावा

यदि आप अध्यापन कार्य करना चाहते हैं इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकती हैं /-

  • अपना विषय चुने (choose your topic)
  • शिक्षा संबंधित विषय में विशेषज्ञता प्राप्त करें (Get specialization in education related subject)
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करें (pass the teacher eligibility test)
  • अधिकारिक लाइसेंस प्राप्त करें (get official license)
  • नौकरी खोजें और आवेदन करें (Search and apply for jobs) अथवा कोचिंग सेंटर खोलें (open coaching center)
  • अनुभव प्राप्त करें (get experience)
  • अपने शिक्षा संबंधित कौशल और ज्ञान को नवीनतम विकास के साथ अपडेट करें (Update your education related skills and knowledge with latest developments)

3. यूट्यूब पर वीडियो बनाएं (create video on youtube):-

दोस्तों आज के समय में लगभग हर व्यक्ति यु ट्यूब का उपयोग करता है कोई व्यक्ति यू ट्यूब का उपयोग अपने मनोरंजन के लिए करता है पिता कोई व्यक्ति यू ट्यूब का उपयोग करके रुपए कमाता है इसलिए आज के समय में यूट्यूब रुपए कमाने का काफी अच्छा जरिया बन चुका है जिस पर आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता भी नहीं होती है|

साधारण शब्दों में कहे तो यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर लोग अपने वीडियो को ऑनलाइन लोगों के साथ साझा करते हैं तथा उसके माध्यम से रुपए कमाते हैं यूट्यूब पर रुपए कमाने के लिए आपको वहां पर एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है जहां पर आपको हर रोज या फिर हफ्ते में कम से कम दो वीडियो अपलोड करने होते हैं|

तथा इसके पश्चात जब आपका चैनल चलने लगता है तो यूट्यूब की तरफ से आपको ऐडसेंस का अप्रूवल प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से आपके चैनल पर डारे जाने वाली वीडियो पर विज्ञापन लग जाता है तथा जितना ज्यादा आपके चैनल पर विज्ञापन देखा जाता है उसके हिसाब से ही आपको राशि प्रदान की जाती है यूट्यूब रुपए कमाने का एक अच्छा जरिया इसलिए भी माना जाता है क्योंकि इस पर ब्लॉक जैसी ऑनलाइन मुश्किल गतिविधि नहीं करनी होती है इस पर कार्य करना काफी ज्यादा आसान होता है|

यदि आप यह सोचते हैं कि यूट्यूब (You Tube) पर हम रुपए सिर्फ वीडियो डालकर ऐडसेंस के जरिए ही कमा सकते हैं तो आप गलत है क्योंकि यूट्यूब से आप रुपए विज्ञापन के अलावा और भी कई तरीकों से कमा सकते हैं जिनकी जानकारी आपको निम्नलिखित दी हुई है /-

(i) यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (youtube partner program, YPP):

जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे हो जाते हैं तथा साथ ही साथ 4000 घंटे का वॉच टाइम भी पूरा हो जाता है तब उसके पश्चात यूट्यूब के द्वारा आप को ऐडसेंस अप्रूवल प्रदान कर दिया जाता है जिसे हम यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम भी कहते हैं जिसके तहत आपके चैनल पर विज्ञापन आना शुरू हो जाता है तथा आप इसके जरिए रुपए कमा सकते हैं|

(ii) ब्रांड स्पॉन्सरशिप (brand sponsorship):

आपने अक्सर यह देखा होगा कि लोग दूसरों की दुकान में जाकर उनके प्रोडक्ट या दुकान का प्रचार करते हैं जिस से आकर्षित होकर आप उनसे सामान खरीदने के बारे में सोचते हैं तथा अधिकतर लोग उनसे सामान खरीद भी लेते हैं पर क्या आप जानते हैं कि जो यूट्यूब और इनके ब्रांडेड कंपनी का प्रचार करता है उसे इसके बदले में कुछ राशि प्रदान की जाती है इसी प्रक्रिया को हम ब्रांड स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम कहते हैं|

(iii) एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing):

एफिलिएट मार्केटिंग भी ब्रांड स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम की तरह ही होता है परंतु इन दोनों में थोड़ा सा फर्क भी होता है एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी कंपनी या फिर प्रोडक्ट की लिंक को अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में शामिल करना होता है तथा जो भी व्यक्ति आपकी उस लिंक के जरिए प्रोडक्ट को खरीदता है उसमें से कुछ मुनाफा आपको भी प्रदान किया जाता है इस प्रक्रिया को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं|

(iv) स्वयं के प्रोडक्ट की बिक्री (own product sales):

यदि आप एक दुकानदार हैं या फिर किसी प्रकार की सेवा प्रदान करते हैं तो फिर आप चाहे तो अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अपने प्रोडक्ट की बिक्री भी करवा सकते हैं जिसमें आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में सभी लोगों को बताना होता है तथा उन्हें सलाह देनी होती है कि वह इस प्रोडक्ट को आप के जरिए ही खरीदें जिससे कि आपका प्रोडक्ट बिकता है|

4. एफिलिएट मार्केटिंग करें (affiliate marketing):-

एफिलिएट मार्केटिंग बिना पैसे लगाए पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है जिसमें आपको बिना किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करें ही मुनाफा प्राप्त हो जाता है कई लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है कि एफिलिएट मार्केटिंग होता क्या है दरअसल एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसी मार्केटिंग होती है जिसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट की लिंक को अपनी वीडियो ब्लॉग पोस्ट या फिर अन्य किसी प्लेटफार्म पर लगाना होता है तथा जो भी व्यक्ति आपकी लिंक के जरिए जाकर कुछ प्रोडक्ट को खरीदना है उस में होने वाली प्रॉफिट का कुछ हिस्सा आपको प्रदान किया जाता है इसी प्रक्रिया को हम एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं|

एफिलिएट मार्केटिंग करने से पहले आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग यूट्यूब चैनल या फिर अन्य कई प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक आदि को बढ़ाना होता है जब उस पर लोग आने लगते हैं तब आपको इन प्रोडक्ट की लिंक इन में लगानी होती है जिससे लोग आपकी लिंग पर ज्यादा क्लिक करेंगे तथा कुछ समय में आप एफिलिएट मार्केटिंग करके एक अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे|

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं परंतु आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि इसे कैसे करते हैं तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताई गई निम्नलिखित जानकारी को पढ़ सकते हैं जिसमें आपको एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करें के लिए एक पूरा प्रोसेस बताया गया है जोकि निम्नलिखित है /-

(i) पंजीकरण करें (Register):

सबसे पहले आप का कार्य है ऐमजॉन फ्लिपकार्ट मीशो आदि जैसी ई-कॉमर्स साइट पर जा कर उनकी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में पंजीकरण करना जब आप उनके एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में पंजीकरण कर देंगे उसके पश्चात आपको एक विशिष्ट एफिलिएट आईडी प्राप्त होगी जो आपके ट्रैकिंग और आमदनी को मान्यता प्रदान करने में मदद करेगी|

(ii) उत्पाद चुने (select product):

अब आप एफिलिएट पैनल में लॉगिन करें तथा उसे ई-कॉमर्स साइट में उपलब्ध उत्पादों में से किसी एक उत्पाद को चुने जिसे आप प्रमोट करना चाहते हैं| आप किसी भी प्रोडक्ट को अपनी रुचि के अनुसार चल सकते हैं जो कि आपके पब्लिक के लिए काफी आकर्षक होंगे|

(iii) ट्रैकिंग लिंक प्राप्त करें (get tracking link):

आप जिस भी प्रोडक्ट को चुनेंगे उस प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आपको एफिलिएट पैनल में ट्रेकिंग लिंक को प्राप्त करना होगा यह एक विशेष लिंक होगा जोकि आपकी आमदनी को ट्रैक करेगा तथा साथ ही साथ यह आपकी आईडी को मान्यता देगा आप इसे ट्रैकिंग लिंग को अपनी वेबसाइट ब्लॉक सोशल मीडिया पोस्ट यूट्यूब वीडियो या फिर अन्य किसी भी प्रमोशन चैनल पर साझा कर सकते हैं क्योंकि जब कोई व्यक्ति आपके लिंग से जाकर इस प्रोडक्ट को खरीदी आपको उसकी प्रॉफिट में कुछ प्रॉफिट प्राप्त हो|

(iv) प्रमोशन करें (promote):

आप चाहे तो उस प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए अपनी प्रोफाइल या फिर चैनल पर उसकी जानकारी दे सकते हैं जैसे कि ब्लॉग पोस्ट सोशल मीडिया ईमेल मार्केटिंग यूट्यूब वीडियो और अन्य डिजिटल मार्केटिंग| आप किसी प्रोडक्ट के आकर्षक प्रमोशन सामग्री बनाने के लिए उसके विशेष विवरण लाभ और ऑफर्स को हाइलाइट कर सकते हैं जैसे कि वह व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए प्रेरित हो जाएगा|

5. ऑनलाइन सामान बेचे (sell stuff online):-गांव में पैसे कैसे कमाए

गांव में पैसे कैसे कमाए

दोस्तों लगभग हर व्यक्ति ऑनलाइन सामान खरीदना है तथा आप भी महीने में एक दो बार ऑनलाइन सामान अवश्य मंगाते होंगी पर क्या आपको पता है कि आप जिन ई-कॉमर्स साइट से माल खरीदते हैं उन पर माल बेचने वाले हम जैसे ही व्यक्ति होते हैं तथा वह इन पर अपना सामान बेचकर आज के समय में लाखों रुपए घर बैठे ही कमा रहे हैं आप चाहे तू उन्हीं की तरह एक ऑनलाइन सेलर बन सकती हैं तथा घर बैठे ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं|

दोस्तों कोरोनावायरस कोविड-19 के बाद अब लोग अपना सामान ऑनलाइन मंगाना ही सबसे ज्यादा अच्छा समझते हैं इसलिए अब बहुत से लोग ऑनलाइन ही सामान खरीदते हैं यदि आप अपना सामान ऑनलाइन भेजते हैं तब इससे सबसे बड़ा प्रॉफिट यह होगा कि आपका सामान पूरे देश में बिकेगा जिससे कि आपकी प्रॉफिट भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी तथा आप मुनाफा भी काफी अधिक कमा पाएंगे|

कई लोग यह सोचते हैं कि ऑनलाइन सेलर बन्ना काफी ज्यादा मुश्किल काम है परंतु ऐसा नहीं है क्योंकि इसके लिए आपको ज्यादा कुछ मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है बस इसके लिए आपको थोड़ी बहुत इंटरनेट की जानकारी होनी आवश्यक है जिसे आप किसी ब्लॉग पोस्ट या फिर यूट्यूब के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं तथा उसके बाद आप अपना सामान ऑनलाइन बेच सकते हैं|

दोस्तों ऑनलाइन सामान बेचकर आज के समय में काफी ज्यादा लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं यदि आप भी उन्हीं की तरह एक अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं /-

(i) ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म चुनें (Choose an E-Commerce Platform):

सबसे पहले आप का कार्य है किसी ई-कॉमर्स साइट को चुनना जिसके माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं इसके लिए आपके पास कई सारे ई-कॉमर्स साइट मिल जाएंगे जो निम्नलिखित हैं /-

  1. एमेजॉन (Amazon)
  2. इबे (eBay )
  3. फ्लिपकार्ट (Flipkart)
  4. मीशो ( Meesho )

(ii) पंजीकरण और खाता बनाए (Register and create an account):

जब आप किसी ई-कॉमर्स साइट को चुन ले उसके पश्चात आपको वहां पर एक विक्रेता खाता बनाना है जिस पर आपको कुछ विवरण दर्ज करने होंगे आपको वहां पर आपकी व्यापारिक विवरण उत्पादों की जानकारी और भुगतान विकल्प जैसी जानकारी भर देनी होंगी|

(iii) उत्पाद लिस्टिंग बनाएं (create product listing):

विक्रेता खाते में लॉगिन करें और अपने उत्पादों की लिस्ट बनाएं आपको अपने प्रोडक्ट की विस्तृत जानकारी गुणवत्ता और डर के बारे में दिखानी होगी आप चाहे तो उसमें अपने प्रोडक्ट की फोटो और वीडियो भी वहां पर जोड़ सकते हैं जिससे कि आप के ग्राहकों को आपके प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके|

(iv) वितरण और शिपिंग को समझें (Understand Delivery and Shipping):

आपको ऑनलाइन चैनल के रूप में अपने ग्राहकों तक आपके प्रोडक्ट को भेजने की संपूर्ण प्रक्रिया को अच्छे से समझ लेना होगा आपको अपने उत्पाद के वितरण की एक योजना बनानी होगी| जैसे कि ऐसी कौन कौन सी गतिविधियों है जिनके द्वारा आप अपने प्रोडक्ट को अपने ग्राहकों तक पहुंचाना चाहते हैं तथा शिपिंग और पैकिंग की वितरण प्रदान करना चाहते हैं|

(v) ग्राहक सेवा (customer service):

किसी भी ऑनलाइन व्यवसाय में ग्राहक सेवा काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है जो की ऑनलाइन बिक्री में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है| आपको अपने ग्राहकों को आने वाली समस्याओं को हल करने के लिए एक संबंध स्थापित करना होगा जिनके द्वारा आप अपने ग्राहकों के द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करेंगे तथा उनकी शिकायतों का भी प्रबंध करेंगे|

इसके अलावा और भी कुछ बिजनेस

  1. किराना दूकान करके (by grocery store)
  2. खेती करके पैसे कमाए (earn money by farming)
  3. बकरी पालन पोषण करके (by rearing goats)
  4. मछली पालन करके (by fishing)
  5. खाद और बीज की दुकान खोलकर (By opening fertilizer and seed shop)
  6. गाय को पाल कर (herding a cow)
  7. पोल्टी फार्म खोलके (opening a poultry farm)
  8. ठेकेदारी का बिजनेस करे (do contracting business)
  9. ऑनलाइन पैसे कमाए (earn money online)
  10. सब्जी की दुकान करें (Do vegetable shop)
  11. हल्दी पाउडर का बिजनेस करें (do turmeric powder business)
  12. ब्लॉगिंग करें (do blogging)
  13. कपड़े की दुकान करें (do clothes shop)
  14. नमकीन कुरकुरे का बिजनेस करें (do salty crunchy business)
  15. डिजिटल मार्केटिंग करें (do digital marketing)
  16. ब्यूटी पार्लर खोलें (open beauty parlor)
  17. चाय समोसे का बिजनेस (tea samosa business)
  18. एफिलिएट मार्केटिंग करें (do affiliate marketing)
  19. मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोलें (open mobile repairing shop)
  20. यूट्यूब पर वीडियो डालें (upload video to youtube)

यह भी अवश्य पढ़ें:-

महिलाओं के लिए बिजनेस लोन का विकल्प

बाइक साइड बैग्स का बिजनेस

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस