bike side bag / बाइक साइड बैग का बिजनेस

बाइक साइड बैग

जब भी दोस्तों कोई नई गाड़ी निकाली आती है तो उसमें एसेसरीज करवाने की काफी ज्यादा आवश्यकता होती है तथा यह एसएस सीरीज बाइक में शुरुआत में ही लगाई जाती है| इसलिए इन प्रोडक्ट की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड भी होती है इसलिए आज के समय में एसएस सीरीज पार्ट्स का बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है एसेसरीज पार्ट्स में लगने वाला एक ऐसा प्रोडक्ट होता है जोकि ज्यादातर लोग अपनी बाइक में लग जाते हैं तथा उसमें अपना सामान भी रखते हैं जिसको हम बाइक साइड बैग भी कहते हैं| (bike side bag)

अगर दोस्तों आप बाइक साइड बैग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तथा आप खुद की बाइक साइड बैग की मैन्युफैक्चरिंग करना चाहते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपको पूरी जानकारी दी हुई है कि आप किस प्रकार बाइक साइड बैग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं? आपको बाइक साइड बैग का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सिर्फ कुछ सिस्टम को फॉलो करना है जिसके बाद आप बाइक साइड बैग का बिजनेस स्टार्ट कर सकेंगे अगर आप बाइक साइड बैग का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें|

बाइक साइड बैग की डिमांड-bike side bag

बाइक साइड बैक की डिमांड मार्केट में कितनी है इस बात को हम ऐसे समझ सकते हैं कि बाइक राइडर को बाइक साइड बैग एकत्रित संग्रह स्थान प्रदान करता है जहां पर वह अपने सामान को रख सकते हैं तथा यह बैग उन लोगों के लिए भी अधिक महत्वपूर्ण होता है जो कि लंबी दूरी तय करते हैं या फिर अपने मोटरसाइकिल से अपनी मोटरसाइकिल से सामान को ले जाते हैं यह बैग उनकी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है इसके अलावा बाइक साइड बैग की डिजाइन तथा रंग की वजह से यह दिखने में काफी स्टाइलिश होता है जिसके कारण कई लोग यानी कि राइडर्स इसको लगवाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं|

बाइक साइड बैग की डिमांड इस बात पर भी निर्भर करती है कि जो बैग कि आप मैन्युफैक्चरिंग कर रहे हैं वह बैग किस प्रकार के राइडर के लिए बनाया गया है तथा वह कौन से बाजार में उपलब्ध है अधिकतर ब्रांड तथा अन्य एक्सेसरीज ब्रांड साइड बैग को अपने उत्पाद में जोड़ने को काफी पसंद करते हैं जो बाइक साइड बैक की डिमांड को काफी बढ़ाते हैं|

बाइक साइड बैग के बिजनेस में उद्यमिता और नवाचार

अगर आप बाइक साइड बैग की मैन्युफैक्चरिंग करना चाहते हैं तो याद रहे कि इस बिजनेस में उद्यमिता और नवाचार का बहुत बड़ा रोल होता है यह आपके बिजनेस के एक उत्तम विस्तार के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है बाइक साइड बैग मैन्युफैक्चरिंग में उधमिता और नवाचार की कई विधाएं हो सकती है|

उदाहरण के लिए बाइक साइड बैग के नए विकल्पों को बनाने के लिए उद्यमिता और नवाचार के साथ नए और उन्नत विकल्पों के विकास को संभव बनाते हैं। आपको निम्नलिखित कुछ तरीके दिए हुए हैं जो कि उधमिता और नवाचार बाइक साइड के बैग के निर्माण में आपकी मदद कर सकती हैं /-

1. नए डिज़ाइन को विकसित करने की कोशिश करें:-

बाइक साइड बैग की मैन्युफैक्चरिंग करते समय आपको कुछ अलग और नया डिजाइन बनाने की कोशिश करनी चाहिए जिससे लोगों को आपके बैग में कुछ नया देखने को मिलेगा तथा वे आपके बैग को खरीदने के इच्छुक होंगे|

2. नए विचार:-

इस बिजनेस में नए डिजाइन की तलाश करने के लिए आपको कुछ नए विचारों को अपनाना होगा उदाहरण के लिए आप बाइक साइड बैग को बहुत समझदार बनाने के लिए उसमें सेंसर भी लगवा सकते हैं जिससे कि बाइक चलाते समय वह वायु या गतिशीलता को मां पेंगे जिससे कि आप एकदम सही ढंग से इसका आकार बदल सके|

3. बेहतर उपकरणों का उपयोग:-bike side bag

यदि आप अपने बिजनेस में बेहतर उपकरणों का उपयोग करते हैं आपको बाइक साइड बैग के उत्पादन में काफी ज्यादा तेजी तथा सुधार आएगा उदाहरण के लिए यदि आप नवीनतम 3D प्रिंटिंग तकनीकों का उपयोग करके अपने समय और लागत को कम कर सकते हैं जो उत्पाद को बनाने में काफी ज्यादा लाभदायक भी होगा|

4. रोबोटिक्स और ऑटोमेशन:-

बाइक साइड बैग के उत्पादन में ऑटोमेशन और रोबोटिक्स का उपयोग करना आपको समय और लागत को कम करने में मदद कर सकता है। यह सुनिश्चित करेगा कि उत्पादन प्रक्रिया तेज़ हो जाए और विक्रेताओं को बेहतर और सस्ते उत्पाद प्रदान करने में मदद करेगा।

5. उत्पादन प्रक्रिया का समायोजन:-

उत्पादन प्रक्रिया को समायोजित करना आवश्यक है ताकि समय और लागत को कम किया जा सके। उदाहरण के लिए, सुइटकेस बनाने के दौरान अगले कदम पर जाने से पहले सभी बारिश आवरणों का एक सही साथ इकट्ठा करना उत्पादन के समय बचत कर सकता है। इसके अलावा, उत्पादन प्रक्रिया में अतिरिक्त चरणों को छोटा करना भी समय और लागत को कम कर सकता है।

6. अंतिम उत्पाद का जांच:-

जब आपकी प्रोडक्ट की निर्माण विधि समाप्त हो जाए तब आपको अपने अंतिम उत्पाद की जांच भी करनी होगी आप के अंतिम उत्पाद की जांच यह सुनिश्चित करेगा कि आपका प्रोडक्ट स्वच्छ है सही ढंग से काम कर रहा है और उसकी गुणवत्ता कैसी है| यदि आप अपने प्रोडक्ट की इन सभी मांगों से जांच करते हैं तो था आपका प्रोडक्ट इन सभी मानकों में खरा उतर जाता है तो समझ ले कि आप का बनाया हुआ प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग काफी अच्छी हुई है|

बाइक साइड बैग के मैन्युफैक्चरिंग में सुरक्षा का महत्व

bike side bag

ध्यान रहे कि जब आप बाइक साइड बैग की मैन्युफैक्चरिंग करें तो आप उसमें सावधानी अवश्य बरतें ताकि आपके द्वारा निर्माण किया गया साइड बैग सही तरीके से काम कर सके जिससे कि आपके साइड बैक को यूज करने वाले व्यक्ति को उचित सुरक्षा मिल सके|

बाइक साइड बैक की मैन्युफैक्चरिंग करते वक्त आपको निम्नलिखित मापदंडों पर जरूर ध्यान देना चाहिए /-

1. आप साइट पर को बनाने के लिए जिस रॉ मैटेरियल का उपयोग कर रहे हैं ध्यान रहे कि वह रो मटेरियल उच्च गुणवत्ता वाला हूं जिससे कि आपके द्वारा निर्माण किए गए साइड बैग को शक्ति संरचना       और लंबी उम्र प्राप्त हो सके|

2. आपके द्वारा शर्ट को बनाने में लगने वाली धातु तथा प्लास्टिक उच्च गुणवत्ता वाली हूं जिससे कि वह विभिन्न तापमान और अवसाद दबाव से बचा रह सके|

3. साइड बैग को निर्माण करते वक्त उस बैग की डिजाइन में सुरक्षा के मानकों का अवश्य ध्यान रखें जिससे कि कोई भी व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए वस्तुओं को आसानी से उसमें रख सके |

4. जब आप साइड बैग बनाएं तब उसकी गोदाम और पैरों के समर्थन के लिए पेंडिंग अवश्य लगाएं जिससे कि बाइक सवार व्यक्ति को आराम मिलता है तथा अधिक सुरक्षा भी होती है|

5. इसके अलावा आपको अपने द्वारा बनाए जाने वाले साइड बैग में सुरक्षा के लिए स्ट्रिप बटन और जीप का उपयोग करना होगा जिससे कि सफर के दौरान किसी भी व्यक्ति का सामान उससे गिरे नहीं|

बाइक साइड बैग बनाने के लिए उपयोगी उपकरण और तकनीक-bike side bag

आप साइड बैग बनाने के लिए निम्नलिखित उपकरण और तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं /-

1. सिलाई मशीन:-

आप सिलाई मशीन का उपयोग करके अपने साइड बैग को बना सकते हैं जो कि आपके साइड बैग को चलने तथा मजबूती देने का काम करेगी|

2. कपड़ा:-

आपको साइड बैग बनाने के लिए एक अच्छे मजबूत तथा टिकाऊ कपड़े का इंतजाम करना होगा जो कि आपके बैग की क्वालिटी को काफी अच्छा बनाएगा तथा आपका बैग काफी लंबे समय तक चलने की वजह से सारे व्यक्ति आपसे ही साइड बैग को खरीदने के बारे में सोचेंगे|

3. थ्रेड का उपयोग:-bike side bag

कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि थ्रेड होता क्या है दरअसल थ्रेड का उपयोग साइड बैग को सिलाई के लिए जोड़ने के लिए क्या जाता है आपको एक समान और सुंदर साइड बैग बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले थ्रेड का उपयोग करना होगा|

4. कपड़ा काटने का उपकरण:-

शर्ट बनाने के लिए आपको लाए गए कपड़े को काटने की आवश्यकता होगी जिसके लिए आपको कपड़े काटने के उपकरण का उपयोग करना होगा इसके लिए आप स्कूलों और कटर का उपयोग कर सकते हैं जो कि आपके कपड़े को आसानी से काट देंगे|

5. बैग को मापने का उपकरण:-

यदि आप चाहते हैं कि आपके द्वारा बनाए गए सभी साइड बैग समान आकार के हो तो इसके लिए आपको मापने के उपकरण की आवश्यकता होगी जैसे कि रूलर और मापने की टैब आदि का उपयोग इसके लिए कर सकते हैं|

साइड बैग को कहां बेचे?

यदि आप बाइक साइड बैग का बिजनेस स्टार्ट करने वाले तो आपके मन में यह सवाल आया होगा कि हम अपने बैग को कहां पर बेच सकते हैं आप अपने द्वारा मैन्युफैक्चर किए जा रहे बेगू को बेचने के लिए दो तरीकों का उपयोग कर सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं /-

1. ऑफलाइन बेचे:-bike side bag

यदि आप अपने माल को ऑफलाइन बेचने जा रहे हैं तो इसमें आपका सबसे बड़ा प्रॉफिट यह होने वाला है कि आप जहां पर भी अपने माल को बेचेंगे वहां के आसपास के सभी लोग आपसे ही माल लेना पसंद करेंगे क्योंकि वह अगर आपसे माल खरीदते हैं तो वह आपको उनको काफी नजदीक ही मिल जाएगा तथा उन्हें अपने माल के लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा इसलिए अगर आप अपने बिजनेस शुरू करने वाले हैं तो यह आपके लिए सबसे बड़ा प्रॉफिट होने वाला है|

NOTE:- अगर आप ऑफलाइन बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो इससे पहले आप अपनी मैन्युफैक्चरिंग का प्रचार अवश्य करवाएं क्योंकि शुरुआत में ज्यादा लोगों को आपके बारे में पता नहीं होता जिससे आपके बिजनेस के ना चलने की संभावना होती है|

2. ऑनलाइन बेचे:-

यदि आप अपने द्वारा मैन्युफैक्चर किए गए साइड बैग को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा क्योंकि ऑनलाइन बिजनेस से आपके द्वारा बेचे जा रहे माल को पूरा भारत खरीदने के लिए सक्षम होगा तथा वह आपके माल को कहीं से भी मंगवा पाएगा जिससे कि आपको ज्यादा प्रॉफिट मिलेगी साथ ही साथ ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने से आपको अपने बिजनेस का किसी भी प्रकार का प्रचार करने की जरूरत नहीं होगी बिना प्रचार किए ही आपका बिजनेस चलने लगेगा|

ऑनलाइन अपने सामान को बेचने के लिए आपको कई सारी ऑल सेलिंग वेबसाइट तथा ई-कॉमर्स साइट मिल जाएंगी जिन पर आप अपने माल को बेच सकेंगे तथा एक अच्छा मुनाफा भी कमा पाएंगे| होलसेल में अपने साइड बेगू को बेचने के लिए आप इंडियामार्ट पर साइड बैग को बेच सकते हैं तथा इसके साथ ही साथ आप अपने साइड बेगू को फुटकर में कई ई-कॉमर्स साइट हो जैसे ऐमजॉन फ्लिपकार्ट मीशो पर भी भेज सकते हैं बेच सकते हैं|

बाइक साइड बैग के मैन्युफैक्चर बनने की पूरी प्रक्रिया-bike side bag

bike side bag

यदि आप चाहते हैं कि आप बाइक साइड बैक की मैन्युफैक्चर बनना चाहते हैं, पर आपको इसकी जानकारी नहीं है कि आप मैन्युफैक्चर कैसे बन सकते हैं तो बाइक साइड के बैग के मैन्युफैक्चर बनने की पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों से गुजरती है जिनका अगर आप प्रयोग करते हैं तो आप दावे के साथ एक अच्छे साइड बैग मैन्युफैक्चर बन जाएंगे|

बाइक साइड बैग मैन्युफैक्चर बनने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं /-

1. किसी डिजाइन का चयन:-

बाइक साइड बैक की मैन्युफैक्चर बनी के लिए सबसे पहला चरण यह होता है कि आपके द्वारा किसी अच्छे से डिजाइन वाले बाइक साइड बैग का चयन किया जाए यह डिजाइन कुछ इस प्रकार के हो सकते हैं-सेटल बैग, संग्रहीत बैग, सेमी हार्ड बैग, रैंपेज बैग, हार्ड बैग, आदि|

2. बाइक के आकार के अनुसार बैग का माप:-

आपको साइड बैग की मैन्युफैक्चरिंग करने से पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको साइड बैग ज्यादा छोटा या ज्यादा बड़ा नहीं बनाया बनाना है आपको बैग उसी आकार का बनाना है जो कि बाइक के साइज के अनुसार फिट हो सके जिसका अंदाजा आप दूसरे साइड बैग्स को देखकर लगा सकते हैं|

3. सामग्री का चयन:-bike side bag

साइड बैग को बनाने से पहले आपको यही भी जान लेना आवश्यक होगा कि इसको बनाने के लिए आपको कौन-कौन से रो मटेरियल का उपयोग करना होगा जिससे कि आपका बैग अच्छे से तैयार हो सके इसके लिए हमने आपको नीचे अलग से जानकारी दी हुई है|

4. कटाई और जोड़ी बनाना:-

साइड बैग को अच्छा डिजाइन देने के लिए उसके अनुसार ही सामग्री की सर्वप्रथम कटाई की जाती है तथा फिर उन्हें एक साथ जोड़ दिया जाता है फिर उस सामग्री का उपयोग कर बैग के अंदर फिट कराने के लिए सही तरीके से जुड़ जाता है ज्यादातर यह प्रक्रिया आज से ही की जाती है परंतु अब इसके लिए कुछ मशीनें भी आपको देखने के लिए मिल जाएंगे|

5. स्टिचिंग और ट्रीमिंग:-bike side bag

जोड़ी बनाने के बाद फिर से आपको बैग की स्टिचिंग करनी होती है ताकि बैग की स्थिरता बढ़ सके इसके बाद अतिरिक्त सामग्री को प्रेम किया जाता है ताकि आपके द्वारा मैन्युफैक्चर किया गया बैग एकदम स्वस्थ तथा नया जैसा प्रतीत हो|

6. कार्यस्थल और पैकेजिंग:-

यह बैग की अंतिम प्रक्रिया होती है जिसमें बैग को निर्माण करने के पश्चात अच्छे से उसकी चेकिंग की जाती है कि वह बैग कहीं से कटा फटा या फिर गड़बड़ तो नहीं है यदि बैग सही होता है तो फिर उसके बाद उसे संभाल कर पैक कर दिया जाता है तथा मार्केट में सप्लाई किया जाता है|

बाइक साइड बैग की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए आवश्यक सामग्री-bike side bag

अब हम आपको बताते हैं कि बाइक साइड बैग की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए आपको कौन-कौन सी सामग्री का चयन करना होगा जिनसे कि आपकी मैन्युफैक्चरिंग होगी बाय साइड बैक की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए आपको निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता होगी /-

1. फैब्रिक:-

बाइक साइड बैग की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए आपको फैब्रिक की आवश्यकता होगी आप फैब्रिक को अपनी पसंदीदा अनुसार चुन सकते हैं पर ध्यान रहे कि आपके द्वारा मंगाया गया फैब्रिक मजबूत तथा अच्छा हो जिससे कि वह काफी ज्यादा समय तक चले आप फैब्रिक की बेस्ट ऑप्शन के लिए नायलॉन और डेनियल फैब्रिक को चुन सकते हैं|

2. थ्रेड:-

बाइक साइड बैक की मैन्युफैक्चरिंग में आने वाला एक सामान थ्रेड है जोकि आपको अपनी पसंद अनुसार क्यों लेना है|

3. स्ट्रैप या बेल्ट:-bike side bag

स्ट्रैप एक ऐसी वस्तु होती है जो की साइड बैग को बाइक की साइड पर फिट करने के लिए उपयोग किया जाता है इसके लिए आपको स्क्रैप के साथ-साथ बेल्ट का भी उपयोग करना होगा|

4. जिप्स या बटन:-

जिप्स या बटन का उपयोग बैग में रखी गई वस्तु को संभाल कर बैग में ही बने रहने में मदद करता है इसलिए जरूरी है कि आप बैग की मैन्युफैक्चरिंग करते वक्त इनको लगाना ना भूले वरना कस्टमर आपके साइड बैग को नहीं खरीदेगा|

5. नीडल:-

कई लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होगी कि नीडल होता क्या है दरअसल नीडल एक प्रकार की वस्तु होती है जिसका उपयोग थ्रेडको सीधा तथा मजबूत रखने में उपयोग किया जाता है|

इसके अलावा और भी कुछ बाइक साइड बैग की मैन्युफैक्चरिंग में उपयोग होने वाली सामग्री निम्नलिखित है:-

  1. इंटरलाइनिंग मटेरियल (फ्यूजिबल इंटरलाइनिंग, हार्ड इंटरलाइनिंग)
  2. बंधने के लिए एलास्टिक कॉर्ड
  3. स्किसर और कटर
  4. मापन के उपकरण (टेप मेज़र, रोलर माप, स्केल, फ्रेंच कुर्व, प्रोट्रैक्टर आदि)
  5. पेन या चॉक (फैब्रिक पर मार्किंग करने के लिए)
  6. चोटी या बक्कन (जिससे बाइक साइड बैग को फिक्स किया जा सके)

बाइक साइड बैक की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए आवश्यक सामग्री कहां से खरीदें

बाइक साइड बैग की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए उपयोग होने वाली सामग्री को ऑनलाइन कथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से खरीद सकते हैं जिसके बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है /-

(i) ऑनलाइन खरीदारी:-

बाइक साइड बैग की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए आप ऑनलाइन सामग्री को खरीद सकते हैं जिनको आप ऑनलाइन खरीदने के लिए कई सारी इकॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट मिंत्रा आदि का उपयोग कर सकते हैं| इन वेबसाइटों पर आपको कई सारे ऐसे अवसर मिल जाते हैं जिनसे आप बड़ी ही आसानी से अपने सामग्री को खरीद सकते हैं तथा इन वेबसाइटों पर आपको अपने बजट अनुसार सामग्री देखने को मिल जाएगी|

(ii) ऑफलाइन खरीदारी:-

इसके अलावा अगर आपको ऑनलाइन खरीदारी करनी नहीं आती है तो आप अपने आसपास के स्थानीय बाजार से भी इस सामग्री को खरीद सकते हैं वहां पर चीते आपको एक्साइड बैट्री मैन्युफैक्चरिंग के लिए उपयोग होने वाली सामग्री मिल जाएगी इसके अलावा आप अपने शहर मैं फैब्रिक की दुकान हूं या फिर स्टोर से भी फैक्ट्री की खरीद कर सकते हैं यदि आपके पास पैसा नहीं है जो आपको चाहिए तो इसके लिए आप ऑनलाइन सामान खरीदने की कोशिश अवश्य करें|

यह भी पढ़ें:-bike side bag

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस

क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है