सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है / sabse sasta business kaun sa hai
सबसे सस्ता बिजनेस:-
सबसे सस्ता बिजनेस:-हर व्यक्ति किसी ना किसी तरीके से रुपए कमाना चाहता है तथा रुपए कमाने का सबसे अच्छा जरिया बिजनेस है, इसलिए आज के जमाने में बहुत से लोग बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे हैं, पर उनमें से ज्यादातर लोगों के पास पैसों की कमी होने की वजह से बिजनेस शुरू करने में असमर्थ होते हैं | अगर आप भी उन लोगों में से हैं, तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है , क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपको इस बात की संपूर्ण जानकारी दी है कि ऐसे कौन कौन से बिजनेस हैं जिनको आप कम पैसे लगाकर शुरू कर सकते हैं|
इस पोस्ट में सिर्फ हम आपको इस बात की जानकारी नहीं देंगे की सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है, बल्कि यह भी बताने वाले हैं कि ऐसा कौन सा बिजनेस है, जिसको आप कम पैसे में लगाएंगे तथा अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं | अगर आपको इस बात की संपूर्ण जानकारी चाहिए, तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें क्योंकि इसमें कई ऐसी महत्वपूर्ण चीजें हैं जो आपके बिजनेस शुरू करने में काफी लाभदायक हो सकती हैं |
सबसे सस्ते बिजनेस:-
सबसे कम रुपए में शुरू हो सकने वाले तथा अच्छा मुनाफा कमा कर देने वाले कुछ बिजनेस निम्नलिखित दिए हुए हैं /-
(i)चाय की शॉप:-सबसे सस्ता बिजनेस
चाय पानी के बाद सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ है, इसलिए इसका बिजनेस काफी मुनाफा कमा कर देने वाला हो सकता है | अगर आप यह सोच रहे हैं, कि चाय का बिजनेस बहुत छोटा बिजनेस है आप बिल्कुल गलत है, क्योंकि आज के समय में कई लोग चाय का बिजनेस शुरू करके घर बैठे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं | उदाहरण के लिए आप “एमबीए चायवाला” को ले सकते हैं , जिसकी आज के समय में फ्रेंचाइजी भी बिक रही हैं
सामग्री:-
चाय का बिजनेस शुरू करने के लिए आप शुरुआत में कितनी दूध, चीनी, चायपत्ती, गैस-चूल्हा और कप आदि सामग्री को उपलब्ध करवा ले तथा इन सब को रखने के लिए एक शॉप या फिर खोखा बनवा ले जिसमें आप अपनी चाय को बेच सकते हैं | इस बिजनेस में लगने वाला आपका खर्च 5000 से ₹10000 आ सकता है |
(ii)आइसक्रीम का बिजनेस:-
आइसक्रीम का बिजनेस गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है, इसलिए हम इसे एक मौसमी व्यापार भी कह सकते हैं | यह बिजनेस अगर आप अभी शुरू कर देते हैं तो आपको आने वाले समय में एक अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है | इस बिजनेस की सबसे बड़ी बात यह है कि यह कम रुपए में शुरू हो जाता है तथा इसे सिर्फ बच्चे ही नहीं अपितु बड़े बूढ़े सब खाना पसंद करते हैं |
आप इस बात पर विचार कर रहे हैं कि यह बिजनेस सिर्फ और सिर्फ गर्मी में ही चलेगा, तो आप गलत है क्योंकि लोगआइसक्रीम को सिर्फ गर्मी में ही नहीं अपितु सर्दी तथा हर मौसम में खाना पसंद करते हैं, आपको बता दें कि मैं भी सर्दी में तथा गर्मी में दोनों भी आइसक्रीम खाना पसंद करता हूं, इसलिए आप इस बात पर विचार मत करें कि यह बिजनेस सिर्फ गर्मी में ही चलेगा |
सामग्री:-
आइसक्रीम का बिजनेस शुरू करने के लिए उपयुक्त होने वाली सामग्री निम्नलिखित दी हुई है /-
1.आइसक्रीम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:- दूध, मलाई, चीनी, फलों के रस, फलों के टूटे हुए टुकड़े, आदि इन सभी उत्पादों को मंगा ले | इन सभी उत्पादों को मंगाने के बाद आप इनकी अच्छे से जांच कर ले तथा एक सूची बना ले |
2.स्थान का चयन:- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप चाहे तो किसी दुकान का इंतजाम कर सकते हैं, या फिर अगर आपके पास कोई गाड़ी है, तो आप उस गाड़ी से भी अलग-अलग जगहों पर जा जाकर अपनी आइसक्रीम बेच सकते हैं |
3.आइसक्रीम बनाने के उपकरण:- आइसक्रीम बनाने वाली मशीन को आप अपनी किसी नजदीकी मार्केट या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं, जो कि आसानी से आपको मिल जाएगी |
4.आइसक्रीम के लिए सही पैकिंग की जरूरत होगी | आप एक उत्पाद के विविध आकारों के लिए उपलब्ध पैकिंग चुन सकते हैं | जैसे कि कप |
(iii)बलून का बिजनेस:-
बलून का बिजनेस भले ही एक छोटा बिजनेस है पर अगर इसी थोक में करते हैं तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं बलून का व्यापार एक रोमांचक और उत्थान दायक विकल्प हो सकता है | बलून उत्पादों का उपयोग कई अवसरों में किया जाता है जैसे कि जन्मदिन विवाह उद्घाटन कॉर्पोरेट इन्वेंट पार्टी आदि |
बलून का बिजनेस काबे से तो कोई भी मौसम नहीं होता है, परंतु अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने वाले हैं, तो बता दें कि पलूकावे ने आपका गर्मी में सबसे अच्छा चलने वाला बिजनेस है | इस बिजनेस को शुरू करके आप आसानी से 35 से ₹40000 हर महीना कमा सकते हैं, वह भी बेहद कम रकम लगाकर |
(iv)सब्जी का बिजनेस:-
सब्जी का बिजनेस 12 महीने चलने वाला एक अच्छा सस्ता तथा टिकाऊ बिजनेस है | इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है, कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा पढ़े लिखे होना आवश्यक नहीं | इस बिजनेस को शुरू करने के लिए व्यक्ति को सिर्फ हिसाब करना आना चाहिए, क्योंकि बिजनेस में यही चीज सबसे ज्यादा जरूरी होती है |
सब्जी का बिजनेस शुरू करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन किया जा सकता है /-
- व्यापार योजना तैयार करें:- सबसे पहले आपको एक व्यापार योजना बना होगी, जो आपके बिजनेस की आवश्यकताओं और उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगी | यह आपको निर्णय लेने में मदद करेगी कि आप कौन सी सब्जी विक्रेता से संपर्क करेंगे, कैसे उत्पादों को बेचेंगे, कितना उत्पादन, खरीदने, आदि |
- बिजनेस प्रकार चुनें:- आपको बिजनेस की आवश्यकता के अनुसार बिजनेस का प्रकार चुनना होगा | कुछ उदाहरण है: खुद की दुकान ऑनलाइन विक्रेता सुपरमार्केट सप्लायर आदि |
- नियमों का पालन करें:- आपको बिजनेस स्टार्ट करने से पहले स्थानीय नियमों को जान लेना आवश्यक होगा | इसमें आपको बिजनेस के लिए लाइसेंस और पंजीकरण की आवश्यकता होगी |
- उत्पाद खरीदें:-उत्पाद खरीदने के लिए आप अपने आसपास के किसी सब्जी मार्केट में जा सकते हैं या फिर ऑनलाइन इंडियामार्ट से भी खरीद सकते हैं |
(v)सलून का बिजनेस:-सबसे सस्ता बिजनेस
सलून का बिजनेस 12 महीना चलने वाला बिजनेस है | यह बात तो हर कोई जानता है, कि हर मर्द सुंदर दिखने के लिए सलून अवश्य जाता है तथा उससे अपने बालों को स्टाइल में कट जाता है फिर चाहे उसके लिए उसको कितने ही रुपयों का भुगतान करना पड़े | इस चीज का फायदा उठाकर आज के समय में बहुत से लोगों ने हेयर सलून का बिजनेस खोला है |
तथा इस बिजनेस को शुरू करके एक बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं | इस बिजनेस में सबसे बड़ी बात यह है कि यह दिन काफी कम रूपों में चालू हो जाता है तथा मुनाफे की बात करें तो यह बिजनेस हर जगह के हिसाब से अलग-अलग रुपए कमा कर देता है | इस बात को अवश्य ध्यान रखें, कि सैलून की दुकान खोलने से पहले या फिर आप बाल काटना सीख ले या फिर किन्हीं ऐसे लड़कों को रख लें जो कि बाल काटना जानते हो |
(vi)गन्ने के जूस का बिजनेस:-
गन्ने का जूस दोस्तों एक ऐसी चीज है, जिसको आपने कभी-ना-कभी अवश्य पिया ही होगा | यह गन्ने का जूस आपको आराम से किसी भी मार्केट में बिकता हुआ मिल जाएगा | पर आपने कभी इस बात पर विचार किया है कि आखिरकार इस बिजनेस में लोग कितना मुनाफा कमा लेते होंगे, क्योंकि यह बिजनेस एक अच्छे मुनाफा कमाने वाले बिजनेस तथा कम लागत वाले बिजनेस की लिस्ट में आता है |
गन्ने के रस का बिजनेस शुरू करने के लिए उपयुक्त होने वाले सामान निम्नलिखित हैं:-
1.गन्ने के जूस को बनाने वाली मशीन:-
गन्ने के जूस को बनाने वाली मशीन को शुगर के लिए सुगरकेन कहा जाता है | यह गन्ने को महीन पीसकर उससे रस को निकालती है |
2. शुगर केन मशीन की प्राइस:-
शुगर केन मशीन की कीमत मशीन के आकार क्षमता तकनीकी विशेषताओं उत्पाद की गुणवत्ता और वित्तीय बजट के अनुसार भिन्न होती है अधिकांश शुगर केन मशीन बॉटम-डिजाइन के होते हैं और उनके दाम ₹25000 से शुरू होते हैं | बड़े उत्पादकों के लिए ₹100000 से भी अधिक हो सकते हैं |
3.लाइसेंस और परमिट:-
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करें, उसमें किसी ना किसी लाइसेंस अनुमति और परमिट की जरूरत होती है | गन्ने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको उद्योग अनुमति एमएसएमई पंजीकरण फसल भी निर्माण कार्य सुरक्षा अनुमति आदि जैसे कई अनुमति और परमिट की जरूरत हो सकती है |
(vii)फास्ट फूड सेंटर:-
अगर आप कम पैसों में फास्ट फूड सेंटर को खोलने का विचार कर रहे हैं, तो यह आपका एक बेहद अच्छा चुनाव है | क्योंकि फास्ट फूड सेंटर कम पैसों में खुल जाता है तथा बहुत अच्छा मुनाफा भी देता है | कम पैसों में फास्ट फूड सेंटर खोलने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं /-
- अगर आपके पास दुकान है, तो आप उसमें अपना फास्ट फूड सेंटर खोल सकते हैं, या फिर अगर आपके पास दुकान नहीं है, तो किसी छोटी सी दुकान को किराए पर ले सकते हैं | जिसमें आपको कम किराया देना पड़ेगा |
- आपको एक लिस्ट तैयार कर लेनी है, जिसमें की आपको उनमें न्यू को रखना है, जो कम बजट में आ जाए | आपको उनमें यह सुनिश्चित कर लेना है कि वह आइटम उच्च मार्जन वाले हो तथा उन्हें आसानी से मार्केट में बेचा जा सके |
- अगर आपको खाना बनाना आता है, तो आप अपने फास्ट फूड सेंटर में शुरुआत में काम कर सकते हैं, या फिर थोड़ा बजट लगाकर एक नौकरी करता को काम पर रख सकते हैं, जो कम वेतन में आपका काम कर सके |
- किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए लोगों का उस बिजनेस के बारे में या प्रोडक्ट के बारे में पता होना आवश्यक है, इसलिए जरूरी है कि आप अपने फूड सेंटर का विज्ञापन करके, लोगों तक अपनी सर्विस के बारे में जानकारी पहुंचाएं |
(viii)आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस:-
दोस्तों महंगाई बढ़ती ही जा रही है | सोने और चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं, इसलिए औरतें असली सोने चांदी के आभूषण को छोड़कर आर्टिफिशियल ज्वेलरी को पहनना पसंद कर रही है, जो कि सस्ते दामों में मार्केट में मिल जाता है तथा दिखने में असली सोने और चांदी की तरह ही प्रतीत होता है | इसलिए इसकी डिमांड आंखें मार्केट में काफी ज्यादा है|
आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस शुरू कर के आज के समय में हजारों लोग लाखों कमा कमा रहे हैं | आप इस बिजनेस का स्टार्ट कर सकते हैं इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए निम्नलिखित तरीके दिए हुए हैं /-
1.माल कहां से खरीदें
आर्टिफिशियल ज्वेलरी को आप ऑनलाइन तो जाओ ऑफलाइन दोनों जगह ही खरीद सकते हैं अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप इंडियामार्ट जैसी बड़ी-बड़ी वेबसाइट ओं से कांटेक्ट कर उनसे माल खरीद सकते हैं और अगर आप ऑफलाइन माल खरीदते हैं तो इसके लिए आप दिल्ली की सदर बाजार मार्केट में जा सकते हैं और वहां से माल खरीद सकते हैं |
2.स्थान चुनें
आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने के लिए स्थानों को चयन करना चाहिए, जो कि भीड़भाड़ वाले या फिर किसी मार्केट या चौराहे पर स्थित हो जिससे लोगों के नजर आपकी दुकान पर आराम से पढ़ सके तथा आपके दुकान में लोग आ सके |
अगर आपके पास खुद की दुकान नहीं है, तो आप किसी दुकान को किराए पर ले सकते हैं | ध्यान रहे कि आप दुकान खरीद रहे हैं, वह छोटी तथा कम किराए वाली हो क्योंकि आप जो बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं उसके लिए आपके पास कम पूंजी ही है |
3.ऑनलाइन सेल करें
आज का समय ऑनलाइन हो गया है, हर चीज आपको ऑनलाइन मिल जाएगी | आप चाहे तो अपनी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं | ऑनलाइन सेलिंग में आपका ज्यादा खर्चा नहीं है, पर अगर आप ऑनलाइन सेलिंग करते हैं तो आपको ऑफलाइन सेलिंग से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं |
(IX)ऑनलाइन फॉर्म भरने का बिजनेस
ऑनलाइन फॉर्म भरने का बिजनेस एक बहुत ही लाभदायक व्यवसाय हो सकता है | आजकल लोग ऑनलाइन फॉर्म भरने के माध्यम से विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाते हैं, इसलिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप उचित और सही जानकारी के साथ फॉर्म भरने में समर्थ हैं |
ऑनलाइन फॉर्म भरने का व्यवसाय शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक वेबसाइट बनाने की जरूरत होगी, जो आपकी ग्राहकों को उन सेवाओं के बारे में बताइए जिनके लिए आप फॉर्म भरने की सेवा प्रदान करते हैं | आप अपनी वेबसाइट सेवाओं के बारे में जानकारी फॉर्म भरने की प्रक्रिया संबंधी जानकारी शामिल कर सकते हैं |
एक अन्य महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके पास उचित समय और मुद्दों का अनुभव होना चाहिए | फार्म बनने के लिए लोग अपनी निजी जानकारी जैसे कि नाम, पता, ईमेल, आईडी, और मोबाइल नंबर, आदि अन्य सूचनाएं साझा करते हैं | आपको उन सभी जानकारियों का संरक्षण करना होगा और स्वच्छ रखना होगा, इसके लिए आपके पास इसके लिए उचित संसाधन और टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना चाहिए |
यह भी पढ़ें:-सबसे सस्ता बिजनेस
देश का सबसे बड़ा रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट
लेदर जैकेट का बिजनेस शुरू करके कमाए लाखों
एचडीएफसी पर्सनल लोन कैसे मिलता है
इलेक्ट्रिक गैस लाइटर का बिजनेस शुरू करके कमाए ₹200000