देश का सबसे सस्ता रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट | Readymade Kapde ki Wholesale Market|
देश का सबसे सस्ता रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट | readymade Kapde ki wholesale market|आज देश में सबसे ज्यादा रेडीमेड कपड़े की डिमांड हो रही है इस कारण आप अगर कहीं पर भी देखेंगे तो दिन प्रतिदिन नई रेडीमेड कपड़े की दुकान खोली जा रही हैं और इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बनी रहती है |
आज के युवा रेडीमेड कपड़े का बिजनेस करके अच्छा पैसा बना रहे हैं अगर आप भी रेडीमेड बिजनेस मैं अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आज हम यहां पर आपको जानकारी देंगे कि देश में सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट कौन सी है |
कहां से आप रेडीमेड कपड़े खरीद सकते हैं और अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग स्थान पर कहां से आप कम कीमत पर होलसेल कीमत में रेडीमेड कपड़े खरीद सकते हैं |
आज रेडीमेड कपड़े का बिजनेस नंबर वन बिजनेस बन गया है छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग सभी की पसंद आज के समय में रेडीमेड कपड़े हैं जिन्हें हम जब चाहे खरीद कर पहन सकते हैं यह कपड़े कम कीमत में मिल जाते हैं जिस कारण और भी ज्यादा लोग इन्हें पसंद करते हैं
रेडीमेड कपड़े का बिजनेस क्या होता है? रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट –
पहले के समय में सभी लोग कट पीस कपड़े खरीद कर उन्हें दर्जी के पास सिलवाना पसंद करते थे और वही एक जरिया हुआ करता था जहां से कपड़े सिलवा कर हम पहनते थे परंतु आज के समय में छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सभी लोग रेडीमेड सिले सिलाई कपड़े पहनना पसंद करते हैं यह कपड़े सिलवाने की तुलना में काफी सस्ते पड़ते हैं और प्रत्येक साइज और फिटिंग के हिसाब से यह हमेशा तैयार मिलते हैं |
इस कारण आज के समय में रेडीमेड कपड़े की मांग बढ़ गई है और बढ़ी हुई मांग को देखते हुए हर जगह आज रेडीमेड कपड़े की नई दुकान खोली जा रहे हैं जिनसे आज के युवा अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं |
आज के समय में अगर आप रेडीमेड कपड़े का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इस बिजनेस को दो तरह से शुरू कर सकते हैं दोनों तरीके में आपको अच्छा प्रॉफिट देखने को मिलेगा और डिमांड भी अच्छी बनी रहेगी |
-
दुकान खोल कर-
आप अगर रेडीमेड कपड़े का दुकान शुरू करते हैं तो आपको एक अच्छी सी लोकेशन का चयन करना होगा जहां पर या तो पहले से बहुत सारी रेडीमेड कपड़े की दुकान हो वहां पर आप दुकान शुरू कर सकते हैं या फिर किसी चौराहे या किसी मार्केट के अंदर आप रेडीमेड कपड़े की दुकान शुरू कर सकते हैं उसमें अच्छा फर्नीचर लगाते है आपकी दुकान जितनी अच्छी लोकेशन और जितनी ज्यादा वैरायटी का माल होगा उतना ज्यादा ही आप प्रॉफिट कमा सकते हैं |
-
रेडीमेड होलसेल बिजनेस शुरू करें
आप रेडीमेड का होलसेल बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं इसमें आपको अपने पास की नजदीकी सभी दुकानों से आर्डर लेना है और होलसेल मार्केट से माल खरीद कर इन सभी दुकानों पर सेल करना है यह बिजनेस ही काफी अच्छा और पॉपुलर है इसमें आपको ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिलती है यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम ₹50000 से लेकर ₹100000 तक का इंतजाम करना होगा |
भारत की प्रसिद्ध रेडीमेड कपड़ा होलसेल मार्केट?
अगर आप रेडीमेड कपड़े का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप निश्चित तौर पर कपड़े की होलसेल मार्केट के बारे में जानना चाहते होंगे आज हम भारत के कुछ प्रसिद्ध रेडीमेड कपड़ा होलसेल मार्केट की जानकारी देंगे |
जहां आपको सस्ते, रिलाएबल, किफायती, गुणवत्तायुक्त बेचने के लिए छोटे, बड़े, फैंसी, सिंपल सभी प्रकार के पहनने योग्य कपड़े कम कीमत पर मिल जाएंगे जो आप नीचे क्रमसा पढ़ सकते हैं |
- दिल्ली- गांधीनगर कपड़ा मार्केट
- गुजरात – सूरत कपड़ा मार्केट
- पंजाब – लुधियाना कपड़ा मार्केट
- मध्य प्रदेश – इंदौर कपड़ा मार्केट
- मध्य प्रदेश- भोपाल कपड़ा मार्केट
- उत्तर प्रदेश – कानपुर कपड़ा मार्केट
दिल्ली में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं?
भारत में रेडीमेड कपड़े की होलसेल मार्केट की अगर बात की जाए तो सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और कम कीमत में अगर कपड़े खरीदने हैं तो आपको दिल्ली की मार्केट में कपड़े खरीदने होंगे दिल्ली में कुछ मार्केट बहुत ही प्रसिद्ध है जहां पर आप बहुत ही सस्ती कीमत पर रेडीमेड कपड़े खरीद सकते हैं-
नीचे हम आपको दिल्ली की होलसेल और रिटेल कपड़े की मार्केट की जानकारी देंगे जहां से आप कम से कम कीमत पर रेडीमेड कपड़े की खरीदारी होलसेल कीमत में और रिटेल कीमत में कर सकते-
-
सदर बाजार होलसेल कपड़ा मार्केट-
सदर बाजार मार्केट भारत की एक सबसे पुरानी मार्केट में एक है जहां पर भारत के प्रत्येक कौन है से लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं यहां सब कुछ होप भाव में मिलता है आप सदर बाजार से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं इस मार्केट में आपको रेडीमेड कपड़े से लेकर प्रत्येक वह प्रोडक्ट देखने को मिलेगा |
जिसको आप प्रत्येक दिन प्रयोग में लाते हैं या कहें आप वह सब कुछ खरीद सकते हैं जो आप खरीदना चाहते हैं यह मार्केट समय समय पर अपना रंग बदलती रहती है जिस त्यौहार का समय होता है उसी त्यौहार से संबंधित सभी सामान यहां देखने को मिलते हैं
-
सरोजिनी नगर होलसेल कपड़ा मार्केट-
दिल्ली की दूसरी सबसे बड़ी मार्केट सरोजनी नगर कपड़ा होलसेल मार्केट है यहां पर आप कम दामों में थोक रेट पर अच्छी से अच्छी क्वालिटी और किसी भी ब्रांड के फैशनेबल कपड़े सरोजनी नगर कपड़ा मार्केट से खरीद सकते हैं |
यहां पर आप अपने बजट के हिसाब से अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं सरोजिनी नगर मार्केट रेडीमेड कपड़े के लिए मशहूर है और यहां पर आपको बहुत सारे कपड़े के होलसेलर देखने को मिल जाएंगे अगर आप रिटेल में भी कपड़े की खरीदारी करना चाहे तो यहां से आप कर सकते हैं
-
गांधीनगर रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट-
अगर आपको नई स्टाइल डिजाइन और लेटेस्ट कपड़े की आवश्यकता है तो आप गांधीनगर दिल्ली होलसेल कपड़ा मार्केट में जरूर जाए यहां पर आपको बहुत सारे होलसेल मैन्युफैक्चरर स्टोर देखने को मिलेंगे जहां पर आपको हर तरह की फैशन और सुंदर क्वालिटी से युक्त कपड़े कम से कम कीमत में मिलते हैं गांधीनगर कपड़ा मार्केट रेडीमेड कपड़े के लिए विश्व प्रसिद्ध है यहां पर पूरे भारत के लोग रेडीमेड कपड़े खरीदने के लिए आते हैं
-
जनपथ नगर होलसेल कपड़ा मार्केट-
दिल्ली में जनपद कपड़ा मार्केट सबसे सस्ते और अच्छे कपड़े खरीदने के लिए जाना जाता है अगर आप थोक में कपड़े की खरीदारी करना चाहते हैं चाहे आप सिंपल रेडीमेड कपड़े खरीदना चाहे या फिर आप बेस्ट क्वालिटी के स्पेशल डिजाइनिंग वाले कपड़े खरीदना चाहे |
आप इस मार्केट में जाकर रिटेल और होलसेल दोनों प्रकार से कपड़े खरीद सकते हैं वैसे आमतौर पर डिटेल में कपड़े खरीदने के लिए सबसे अच्छा होता है
-
लाजपत नगर होलसेल कपड़ा मार्केट-
अगर आप दिल्ली रेडीमेड कपड़े खरीदने के लिए जा रहे हैं तो आपको एक बार लाजपत नगर रेडीमेड कपड़ा होलसेल मार्केट जरूर जाना चाहिए क्योंकि इस मार्केट में आपको सबसे कम कीमत में एथेनिक कपड़ों का कलेक्शन देखने को मिल जाएगा |
वैसे आप चाहे तो हर प्रकार के कपड़े इस मार्केट से आसानी से खरीद सकते हैं आमतौर पर यहां पर अच्छी क्वालिटी का कपड़ा देखने को मिलता है जो बहुत ही कम कीमत में आप खरीद सकते हैं
-
चांदनी चौक होलसेल कपड़ा मार्केट-
आप दिल्ली की चांदनी चौक कपड़ा मार्केट से भी होलसेल कीमत में रेडीमेड कपड़े की खरीदारी कर सकते हैं चांदनी चौक मार्केट एशिया का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है भारत के सभी राज्यों से लोग यहां पर होलसेल कीमत में थोक व्यापारियों से कपड़ा खरीदने के लिए आते हैं |
आप भी यहां से अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और साथ ही भारत के किसी भी कोने में रहकर आप यहां पर घर बैठे ऑर्डर भी दे सकते हैं और आमतौर पर लोग इस मार्केट में रिटेल में भी कपड़े खरीदने के लिए आते हैं क्योंकि यहां पर बहुत ही कम कीमत में कपड़े देखने को मिलते हैं
-
मॉनेस्ट्री कश्मीरी गेट रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट-
अगर आप दिल्ली के कश्मीरी गेट से रेडीमेड कपड़े का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको अच्छा खासा प्रॉफिट देखने को मिल सकता है साथ ही इस मार्केट में आपको टीशर्ट जींस के कपड़ों की भरमार देखने को मिलेगी |
इस मार्केट में बेहतरीन विंटर के कपड़े जैकेट आदि भी सस्ते दामों में देखने को मिल जाते हैं अगर आप इस मार्केट से रिटेल में कपड़ा खरीदना चाहे तो आपको कभी भी नहीं मिलेगा लेकिन अगर आप होलसेल में यहां से ठोक कीमत पर माल खरीदना चाहते हैं तो आप कश्मीरी गेट से बहुत ही कम कीमत पर माल खरीद सकते हैं |
-
कमला नगर रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट –
दिल्ली में रेडीमेड कपड़े खरीदने के लिए आप कमला नगर होलसेल मार्केट में भी जा सकते हैं यहां पर आपको बहुत सारे होलसेलर और मैन्युफैक्चर देखने को मिल जाएंगे |
जो आपको बहुत ही कम और थोक कीमत पर माल उपलब्ध करवा सकते हैं जिनसे आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं कमला नगर मार्केट रेडीमेड कपड़े के लिए जाना जाता है और यहां पर आपको हर तरह के छोटे बड़े साइज के कपड़े देखने को मिल जाएंगे
-
पालिका बाजार होलसेल कपड़ा मार्केट-
दिल्ली की पालिका बाजार विश्व प्रसिद्ध है यहां पर बहुत ही कम कीमत पर कपड़े और इलेक्ट्रिक सामान मिलता है पर यह एक रिटेल मार्केट है और यहां पर आप तो कीमत पर माल नहीं खरीद सकते यहां पर छोटे बच्चे पुरुष महिलाएं सभी की जरूरत का सभी सामान उपलब्ध होता है और यह मार्केट दिल्ली में एक प्रसिद्ध मार्केट है |
अगर आपको दिल्ली से कम कीमत में कपड़े की खरीदारी करनी है और हर तरह की वैरायटी और फैशन का ख्याल रखना है तो आप दिल्ली की पालिका बाजार में जाकर शॉपिंग अवश्य कर सकते हैं |
कानपुर कपड़ा होलसेल मार्केट?
अगर आप कानपुर होलसेल मार्केट से रेडीमेड कपड़े खरीदना चाहते हैं तो आप कानपुर के घूमनी बाजार कपड़ा मार्केट में कपड़े किलो के भाव से खरीद सकते हैं यहां कपड़े काफी कम दाम में देखने को मिल जाते हैं इस मार्केट में आप कपड़े के थान या फिर रेडीमेड कपड़ा जो भी आप चाहे यहां से प्राप्त कर सकते हैं |
कानपुर में उत्तर प्रदेश के सभी छोटे बड़े व्यापारी कानपुर से कपड़ा खरीदने के लिए आते हैं यहां पर रेडीमेड कपड़ा और जनरल कपड़ा देखने को मिलता है अगर आप साड़ी बच्चों के कपड़े जींस पैंट तोलिया चादर कंबल कुछ भी खरीदना चाहते हैं तो आप कानपुर के इस मार्केट में जाकर कम से कम कीमत पर होलसेल रेट पर खरीदारी कर सकते हैं
मध्यप्रदेश भोपाल में सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट? रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट –
अगर आप मध्यप्रदेश में रहते हैं और आप अपने राज्य में सबसे सस्ता कपड़ा मार्केट की तलाश कर रहे हैं तो आप मध्यप्रदेश में भोपाल राजधानी में स्थित चौक बाजार से आप कम कीमत में सस्ते होलसेल रेट में रेडीमेड कपड़े की खरीदारी कर सकते हैं |
यहां पर आपको कम कीमत में थोक रेट में दुकान के लिए अच्छा माल प्राप्त हो जाएगा जिससे आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं अगर आप और बड़ी मार्केट से माल खरीदना चाहते हैं तो आपको दिल्ली मार्केट में जाना उचित होगा परंतु अगर आपका बजट कम है तब आप अपने राज्य में स्थित मार्केट से ही खरीदारी करना उचित होगा
राजस्थान जयपुर में सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट?
अगर आप राजस्थान में रहते हैं और अपने नजदीकी होलसेल मार्केट जहां से आप कम कीमत में थूक प्राइस पर रेडीमेड कपड़े खरीदना चाहते हैं तो आप जयपुर की कुछ मार्केट से कपड़े की खरीदारी कर सकते हैं |
जैसे कि नगर गढ़ रोड मार्केट जयपुर/ बापू बाजार जयपुर जोहरी मार्केट जयपुर/ किशनपाल बाजार जयपुर/ अरावली मार्केट जयपुर / जयपुरी कुर्ती बाजार जयपुर/ बड़ी चौपड़ जयपुर/ यह कुछ इस प्रकार की मार्केट है जहां से आप जयपुर में कम कीमत पर खरीदारी कर सकते हैं और इस मार्केट में आपको थोक रेट में रेडीमेड कपड़े देखने को मिल जाएंगे
गुजरात सूरत सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट?
गुजरात में सूरत का नाम रेडीमेड कपड़े के लिए विश्व प्रसिद्ध है क्योंकि यहां पर देश के हर कोने से रेडीमेड कपड़ा होलसेल व्यापारी आते हैं और कम कीमत पर सस्ते दामों में खरीदारी करते हैं |
और अपने गांव शहर में ले जाकर अच्छी मार्जन पर रेडीमेड कपड़ों की सप्लाई करते हैं साथ ही सूरत में सूरत का टैक्सटाइल मार्केट जो रिंग रोड में स्थित है वहां पर भी रेडीमेड कपड़ों की सस्ते दामों में खरीदारी कर सकते हैं आप यहां से एक बार व्यापारी से मिलकर मोलभाव कर सकते हैं और उसके बाद घर बैठे ऑर्डर देकर हर महीने माल की खरीदारी कर सकते हैं |
FAQ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?
Q. सबसे सस्ता रेडीमेड कपड़ा मार्केट कहां है?
ANS. रेडीमेड कपड़े की सबसे बड़ी मार्केट दिल्ली मुंबई और सूरत में है यहां से आप सबसे कम कीमत में रेडीमेड कपड़े की खरीदारी कर सकते हैं |
Q. दिल्ली रेडीमेड होलसेल मार्केट कहां है?
ANS. दिल्ली में सबसे बड़ी कपड़े की होलसेल मार्केट सरोजनी नगर गांधीनगर और लाजपत नगर है यहां से आप कम कीमत में होलसेल रेट पर रेडीमेड कपड़े की खरीदारी कर सकते हैं |
Q. भारत की सबसे बड़ी थोक कपड़ा बाजार मार्केट कौन सी है?
ANS. शोरी बाजार हरियाणा के रोहतक में एशिया की सबसे बड़ी थोक कपड़ा बाजार है यहां पर 1200 सौ से अधिक दुकानें हैं |
Q. सूरत में सबसे सस्ता कपड़ा कहां मिलता है?
ANS. सूरत का मिलेनियम मुंबई मार्केट और सूरत टैक्सटाइल मार्केट रिंग रोड में सबसे सस्ता कपड़ा देखने को मिलता है |
Q. भारत में सबसे ज्यादा कपड़ा कहां बनता है?
ANS. गुजरात की राज्य सूरत में सबसे ज्यादा कपड़े बनते हैं |
Q. कानपुर में सबसे सस्ता कपड़ा कहां मिलता है?
ANS. कानपुर में सबसे सस्ता कपड़ा घूमनी बाजार में मिलता है |
Q. तोल का कपड़ा कहां मिलता है?
ANS. कानपुर में तोल की रेट में कपड़े मिलते हैं और यह जगह जरीब चौकी चौराहा से अफीम कोठी जाते हुए कोकलस मिल होते हुए परेड चौराहा जाने पर रास्ते में मिलता है |