पान की दुकान खोल कर कमाए 1 लाख महीना समझे प्लान/

पान की दुकान खोल कर कमाए 1 लाख महीना समझे प्लान/ पान का व्यवसाय शुरू करके आप अपना नया रोजगार शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में कम से कम इन्वेस्टमेंट और ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट आपको देखने को मिलती है |

हमारे देश में पान प्राचीन काल से प्रयोग में लाया जाता रहा है यह शानो शौकत का प्रतीक माना जाता है इस कारण राजा महाराजा सदैव इसका प्रयोग करते रहे हैं साथ ही हिंदू समाज में किसी भी धार्मिक उत्सव या पूजा पाठ के दौरान इसका प्रयोग किया जाता रहा है |

अगर आप पान का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आपको इसमें कम लागत में ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिलेगी  किस प्रकार से आप पान की दुकान का व्यवसाय शुरू करें? कहां से पान खरीदें कैसे सेल करें? और कितनी प्रॉफिट आपको इस बिजनेस में देखने को मिलेगी? इस प्रकार की सभी जानकारी आज आपको इस पोस्ट में देखने को मिलने वाली है|

पान क्या है? पान की दुकान

पान का पत्ता हरे रंग का होता है जो एक बेल से पैदा होता है इसकी बेल साल भर हरी भरी रहती है परंतु इसका उत्पादन करने के लिए इसको झोपड़ी नुमा खेत में तैयार किया जाता है जिसे हम विशेष प्रकार की संरक्षण साला भी कह सकते हैं इसकी बेल को आगे बढ़ाने के लिए लकड़ी या किसी अन्य झाड़ी का प्रयोग किया जाता है जिस पर इसको पैदा किया जाता है |

पान में कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं  देश गंध के अनुसार भी पान को कई जाति नाम से भी जाना जाता है जैसे जगन्नाथई, बंगाली ,सांची, मगही, सोफिया ,कपूरी महोबाई आदि |

पान की पत्ती खाने में हल्की कैसीली [कड़वी ] होती है | पान के पत्ते का स्वाद इसकी किस्म के आधार पर अलग अलग होता है जैसे कटु तिक्त और मधुर पान आदि स्वाद देखने को मिलते हैं परंतु इसमें कई प्रकार सामग्री डालने के बाद इसका स्वाद बदल जाता है और एक अलग ही अनुभव प्रदान करता है जिस कारण लोग पान का प्रयोग प्राचीन काल से आज तक करते हुए चले आ रहे हैं |

पान कितने प्रकार के होते हैं? पान की दुकान

वैज्ञानिक दृष्टि से अनेक महत्वपूर्ण वनस्पति है जो भारत में पान की विभिन्न पांच प्रमुख प्रजातियां पाई जाती हैं-

  1. बंगला या मगही
  2. कपूरी
  3. मीठी पत्ती
  4. देसावरी
  5. सांची

भारत में कितने प्रकार के पान तैयार किए जाते हैं?

भारत में पान खाने के शौकीन तरह-तरह के पान का प्रयोग करते हैं और पान बनाने वाली इनको अपने अलग नाम से ही पुकारते हैं और उसी के आधार पर लोग उसको खरीदारी करते हैं कुछ नाम इस प्रकार से हैं जो नीचे दिए जा रहे हैं-

मघई पान, मीठा पान , सादा पान, बनारसी पान सिल्वर पान गोल्डन पान, रसमलाई  पान, चॉकलेट पान,  बांग्ला  पान, तंबाकू पान , मिस्टी पान,  जगन्नाथ पान ,  कलकतिया पान, आदि तरह के पान हमारे देश में लगाए जाते हैं |

इसके अलावा कुछ लोग अपने स्पेशल पान अपने तरीके से तैयार करते हैं जिनको एक अलग ही नाम से वह पुकारते हैं जैसे कि आपने फायर पान का भी नाम सुना होगा इस तरह के भी बहुत सारे फेमस पान आपको देखने को मिल सकते हैं अगर आपको इस का बिजनेस शुरू करना है अपनी दुकान खोलनी है तब आपको इसकी विस्तृत जानकारी करनी आवश्यक है |

पान की दुकान कैसे शुरू करें?

पान की दुकान खोलने के लिए आपको सबसे पहले एक