लेदर जैकेट बिजनेस से कमाए लाखों रुपए/ Leather jackets/
लेदर जैकेट बिजनेस से कमाए लाखों रुपए/leather jackets/ दोस्तों अगर आप लेदर जैकेट का होलसेल बिजनेस या फिर रिटेल बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं | तो यह बिजनेस आइडिया आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है |
leather jackets किसे पसंद नहीं होती | हर कोई लेदर की जैकेट खरीदना चाहता है | परंतु जब भी हम मार्केट में जाते हैं | दुकानदार हमको आर्टिफिशियल लेदर दिखाता है | और हमको देता है जबकि हम दुकान पर जेनुइन लेदर खरीदने के लिए जाते हैं |pure leather jackets के नाम पर दुकानदार हमको ठग लेता है | दुकानदार उस आर्टिफिशियल लेदर की जैकेट को जेनुइन प्योर लेदर बताकर | हमको डुप्लीकेट लेदर की जैकेट दे देता है, यह हम सभी जानते हैं |
leather jackets-लेदर जैकेट बिजनेस
अगर आप pure leather jackets का बिजनेस शुरू करेंगे, तो आपके पास सबसे ज्यादा कस्टमर आएंगे ,और अगर आप उनको यह गारंटी देंगे, कि आप जो लेदर की जैकेट सेल कर रहे हैं |
वह हंड्रेड परसेंट प्योर है, तो आपके कस्टमर आप पर ज्यादा भरोसा करेंगे ,साथ ही वह अपने पहचान वाले कस्टमर को भी आपके पास लेकर आएंगे, कहेंगे इस दुकान पर प्योर लेदर की जैकेट मिलती है |
आप कम से कम कीमत में कहां से लेदर की जैकेट खरीद सकते हैं, या फिर ऐसा कौन सा तरीका है ,जिससे आप लेदर जैकेट मैन्युफैक्चरर कम से कम कीमत में कर सकते हैं, साथ ही लेदर की जैकेट का बिजनेस कैसे शुरू करेंगे ,बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी लागत की आवश्यकता पड़ेगी ,साथ ही यह बिजनेस कितने समय तक किया जा सकता है |
संपूर्ण जानकारी आपको आज इस ब्लॉग पोस्ट में मिलने वाली है ,इसलिए पूरा ब्लॉग सावधानीपूर्वक पर हैं, ताकि आप भी लेदर जैकेट का होलसेल बिजनेस शुरू कर के प्रॉफिट ले सकें |
- इसे भी पढ़ें?
- पानी वाले नारियल का होलसेल बिजनेस करके कमाए महीने का लाखों रुपए समझे प्लान?
लेदर जैकेट का बिजनेस कैसे शुरू करें?
अगर आप लेदर जैकेट का बिजनेस शुरू करने वाले हैं, तो निश्चित तौर पर आप भी यह सोचते होंगे कि यह बिजनेस कैसे शुरू करें | बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कुछ जानकारी करनी चाहिए, ताकि आप जब भी लेदर जैकेट का बिजनेस शुरू करें तो अच्छी प्रॉफिट ले सकें |
leather jackets होलसेल मार्केट की तलाश-
सबसे पहले आपकोleather jackets wholesale market तलाश करनी है, आपको यह जानकारी करनी होगी कि सबसे बड़ी लेदर जैकेट की मार्केट कहां है, और इसकी तलाश के लिए आप दो से तीन कार्य कर सकते हैं, जो कि सबसे आसान और सरल है-
गूगल सर्च करें लेदर जैकेट मार्केट–
जब आप गूगल पर सर्च करेंगे, कि लेदर जैकेट मार्केट कौन सी है तब आपको दो से तीन मार्केट दिखाई देंगे, आप इनमें से जो भी आपके नजदीकी मार्केट है, वहां पर एक बार विजिट करें, देखें कि यहां पर लेदर की जैकेट कम से कम कितनी कीमत में मिल रही है |
आपको कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसकी जांच पड़ताल अवश्य करनी होती है, इसलिए अगर आपको एक मार्केट में उचित कीमत नजर नहीं आ रही है, तब आप दूसरी मार्केट में भी जाकर देख सकते हैं, कि वहां पर जो लेदर की जैकेट मिल रही है उसकी क्या कीमत है |
गूगल सर्च करें लेदर जैकेट होलसेलर-
लेदर जैकेट की मार्केट रिसर्च करने का यह भी एक बहुत बड़ा तरीका है, आपको गूगल पर सर्च करना है कि लेदर जैकेट के होलसेलर कौन कौन है, आप ऑनलाइन माध्यम से उनके नंबर निकाल सकते हैं उनसे बात कर सकते हैं ,अगर आपको उन होलसेलर में किसी की बात अच्छी लगती है ,आपको लगता है कि यह डीलर अच्छा है, आपको कम कीमत में माल दे रहा है |
तब आप एक बार निश्चित तौर पर उससे मुलाकात करें, कभी भी ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट ना करें, जब तक आप उस होलसेल से मुलाकात ना कर ले, उसकी फैक्ट्री ना देख ले उसका घर ना देख ले, तब तक किसी भी होलसेलर को पेमेंट ना करें, ज्यादातर होलसेलर फ्रॉड होते हैं ,ऑनलाइन माध्यम में इस प्रकार के डीलर से बचाव भी करना है, इसलिए जब भी आप लेदर जैकेट होलसेल खोजें, तो एक बार उनसे मुलाकात अवश्य करें |
गूगल सर्च करें लेदर की फैक्ट्री-
गूगल पर आपको यह भी सर्च करना होगा, कि लेदर की फैक्ट्री कहां है जहां पर लेदर का सबसे ज्यादा कार्य होता है, जहां पर लेदर बनाई जाती है जब आप गूगल पर सर्च करेंगे, तब आपको वहां पर 2:00 से 3:00 जगह इस प्रकार की बताई जाएगी, जहां पर लेदर का सबसे ज्यादा कार्य होता है |
जिसमें नंबर 1 कानपुर और दूसरे नंबर कोलकाता होगा, आप यहां से कम से कम कीमत पर लेदर खरीद सकते हैं, भारत में यह ऐसी जगह है जहां पर सबसे ज्यादा लेदर का कार्य होता है, और यहां पर लेदर की बड़ी से बड़ी फैक्ट्री है, आप यहां से डायरेक्ट लेदर खरीद सकते हैं |
जब आप लेदर की फैक्ट्री और होलसेलर की तलाश कर ले तब आपको दूसरा कार्य करना होगा, यह भी आपको बहुत ही सोच समझ कर करना होगा, वरना आप इस बिजनेस में फेल हो सकते हैं |
लेदर जैकेट मैन्युफैक्चर-लेदर जैकेट बिजनेस
जब आप लेदर के बड़े होलसेलर और लेदर की फैक्ट्री को खोज लेते हैं, तब आपको वहां पर यह भी देखना होगा कि जो मैन्युफैक्चर आप से मुलाकात कर रहे हैं, आप जिन से बातचीत कर रहे हैं ,कहीं उनकी कीमत और क्वालिटी में कोई फर्क तो नहीं है |
ज्यादातर लोग यहां पर धोखा खा जाते हैं, उन्हें कम कीमत में माल मिलता है तो वह यही नहीं सोचते, कि यह कम क्यों कीमत ले रहा है वह तो यह सोचते हैं कि यह बड़ा होलसेलर है , इसलिए हमको कम कीमत में माल दे रहा है ,इसलिए आपको यह विशेष तौर पर ध्यान देना है ,कि जहां से आप माल खरीद रहे हैं |
वह किस क्वालिटी का लेदर जैकेट तैयार कर रहा है, ज्यादातर होलसेलर कम क्वालिटी का माल खरीद कर लेदर तैयार करते हैं, और उसको मार्केट में सेल करते हैं ,और नए लोग इस बात से अनजान रहते हैं ,कि उनको जो लेदर मिल रही है, वह क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं है ,इसलिए आप यहां पर थोड़ी सावधानी बरतें ,और मोलभाव करते हुए क्वालिटी का भी विशेष ख्याल रखें |
लेदर जैकेट मैन्युफैक्चरर बने-लेदर जैकेट बिजनेस
जब आपने मार्केट से डायरेक्ट फैक्ट्री खोजली है, आपको मालूम है कि यह चमड़े की सबसे बड़ी फैक्ट्री है ,और यहां पर सबसे ज्यादा कम कीमत पर लेदर आपको मिल सकती है, तब आप वहां से कम से कम कीमत में लेदर की खरीदारी करें |
आपको यह ध्यान रखना होगा, कि जब भी आप लेदर की खरीदारी करें ,तो उसकी क्वालिटी पर बिल्कुल भी समझौता ना करें, क्वालिटी अच्छी से अच्छी हो ताकि आप आगे उसको अच्छी से अच्छी कीमत में सेल कर सके ,और जो कस्टमर आपसे एक बार माल खरीद कर ले, जाए वह वापस आपके दुकान पर आए |
जहां पर लेदर की फैक्ट्री होती है, उसके आसपास लेदर की सिलाई करने वाले बहुत सारे ट्रेलर पहले से मौजूद होते हैं ,आप उनसे लेदर की जैकेट तैयार करवा सकते हैं, यहां से आप को सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा ,कि जो यहां पर लेदर सिलाई की फैक्ट्री या फिर जो दुकानदार होंगे ,वह आप को कम से कम कीमत में लेदर की जैकेट की सिलाई करके देंगे |
दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह होगा, कि वह लेदर जैकेट का कार्य करते हुए काफी पुराने हो चुके होते हैं, इसलिए उनको इस बात का अनुभव होता है , कि उन्हें किस प्रकार की सिलाई करनी है, ताकि आपको किसी भी प्रकार से नुकसान ना हो |
लेदर जैकेट फॉर मैन-लेदर जैकेट बिजनेस
आपको जब लेदर की जैकेट तैयार करवानी है ,तो एक बार मार्केट में यह जरूर देख लें ,कि जेंट्स जो लेदर की जैकेट खरीद रहे हैं, वह किस डिजाइन की सबसे ज्यादा सेल हो रही है, मार्केट से आपको प्रत्येक तरह की डिजाइन कॉपी करनी होगी, ताकि आपकी बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो सके |
बाइक चलाने वाले सबसे ज्यादा लेदर जैकेट पसंद करते हैं, और वह यह बात का भी ख्याल रखते हैं, कि जो लेदर की जैकेट वह खरीद रहे हैं, उसकी डिजाइन लुक एकदम नया हो, इसलिए आपको नए डिजाइन लुक के आधार पर लेदर जैकेट की सिलाई करवानी है, ताकि आपको बिजनेस करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो |
लेदर जैकेट फॉर लेडिज-
लेडीस के लिए लेदर जैकेट एक अलग डिजाइन की तैयार की जाती है, यह लॉन्ग साइज लेदर जैकेट होती है, और आपको इस बात का भी ख्याल रखना है, कि मार्केट में जो लेडीस जैकेट की डिमांड है,. वह किस साइज की है और कितनी है, एक बार मार्केट रिसर्च करके आपको यह भी जानकारी करनी होगी |
की सबसे ज्यादा लेदर जैकेट किस डिजाइन की सेल हो रही है ,लॉन्ग साइज या हाफ साइज लेडीस या जेंट्स ,यह सभी आपको रिसर्च करके तभी अपना बिजनेस शुरू करना होगा, बगैर रिसर्च किए बिजनेस कभी भी शुरू ना करें, वरना आपको नुकसान भी हो सकता है |
leather jackets कलर डिजाइन-
लेदर जैकेट बिजनेस शुरू करने से पहले आपको एक बार निश्चित तौर पर यह भी ध्यान देना है, कि लेदर की जैकेट कलर बहुत ज्यादा मायने रखते हैं, लेदर जैकेट सबसे ज्यादा ब्लैक कलर की पसंद की जाती है, परंतु आज के समय में कुछ ऐसे नए कलर मार्केट में आए हैं, जिनको लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं |
जब भी आप लेदर की खरीदारी फैक्ट्री से करें, तब आपको वहां से प्रत्येक कलर की लेदर की खरीदारी करनी होगी ,ताकि आप प्रत्येक डिजाइन और कलर की लेदर जैकेट तैयार कर सकें | आज के समय में लोग कलर और डिजाइन के आधार पर ही खरीदारी करते हैं |
लेदर जैकेट होलसेल कीमत-
दोस्तों अगर आप किसी मार्केट से लेदर की जैकेट खरीदने के लिए जाते हैं, तो आपको कम से कम ₹3000 से ऊपर की लेदर जैकेट देखने को मिलती है, परंतु अगर आप कानपुर की मार्केट में देखेंगे, तो यहां पर आपको ₹2000 से लेदर जैकेट की शुरुआत हो जाती है |
यह आपको सभी दुकानों पर लगभग लगभग देखने को मिलेगी, परंतु अगर आप लेदर की जैकेट की मैन्युफैक्चरिंग करेंगे, आप कानपुर से लेदर खरीद कर अपनी स्वयं लेदर की जैकेट तैयार करवाएंगे, तब आपको वह लेदर की जैकेट कम से कम 1400 से लेकर 1600 के बीच में पड़ जाएगी |
क्योंकि आप स्वयं इसकी मैन्युफैक्चरिंग करवाएंगे, तो आपको यह कम से कम कीमत में पड़ेगी, आप जिस प्रकार की लेदर लगाएंगे, जिस प्रकार का मटेरियल यूज़ करेंगे, उस आधार पर इसकी कीमत कम और ज्यादा हो सकती है, यह निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की जैकेट तैयार करवा रहे हैं |
leather jackets कैसे सेल करें-
लेदर जैकेट का बिजनेस जितना प्रॉफिट देने वाला है, उतना ही आसान इसको सेल करना भी होता है, आपको अगर लेदर जैकेट का बिजनेस शुरू करना है, तो इसको सेल करने के दो से तीन तरीके लगाने होंगे, ताकि आप इसमें ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट ले सकें, इसके लिए आप-
लेदर जैकेट होलसेल बिजनेस-
आप लेदर जैकेट का होलसेल बिजनेस करके भी अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं, इसके लिए जब आप अपनी स्वयं की लेदर जैकेट तैयार करवाएंगे, तो आप इसको अपने मार्केट में ले जाकर जितने भी दुकानदार हैं, उनको सेल कर सकते हैं |
अगर आप कितने पीस पर ₹200 से लेकर 500 रुपए तक का भी प्रॉफिट रखते हैं, तब आप काफी ज्यादा माजल ले सकते हैं ,क्योंकि लेदर की जैकेट हर जगह नहीं मिलती है, और ज्यादातर जगह पर लेदर के नाम पर रेगजीन बेची जाती है, इसलिए अगर आप प्योर लेदर गारंटी के साथ किसी भी दुकानदार को देंगे,तो वह आपसे निश्चित तौर पर लेदर की जैकेट खरीदेगा |
आप देखते होंगे, कि छोटे से छोटे मार्केट में भी कपड़े की कम से कम दो से तीन दुकान निश्चित तौर पर होती है, और बड़े मार्केट में 10 से लेकर 20 दुकाने कपड़े की होती हैं, इन सभी दुकानों पर आप लेदर जैकेट होलसेल रेट में दे सकते हैं |
आप इसका बिजनेस अपने पूरे जिले में और साथ में आसपास के जिले में भी कर सकते हैं, बिजनेस करने के लिए आपको यही तरीका अपनाना होगा, कि प्रत्येक दुकानदार पर आप सैंपल के रूप में 5: पीस से लेकर 10 पीस तक दे सकते हैं |
leather jackets रिटेल बिजनेस?-
आप लेदर जैकेट का रिटेल बिजनेस करके भी काफी बड़ा प्रॉफिट ले सकते हैं ,इसके लिए आपको जो जैकेट तैयार की है उसके एक दुकान खोल ली होगी ,और उस दुकान में आप सिर्फ और सिर्फ शुरुआत में लेदर जैकेट की ही बिक्री करें, ताकि लोगों को यह विश्वास हो जाए, कि इस दुकान पर सिर्फ लेदर की जैकेट मिलती है |
क्योंकि आप लेदर की जैकेट ही बेचेंगे, इसलिए आपको अपनी दुकान का प्रचार भी करना होगा, प्रचार करने के लिए आप पर्ची बनवा कर बटवा सकते हैं, विजिटिंग कार्ड बनवा सकते हैं ,साथ ही अदर माध्यम सोशल मीडिया आदि से अपनी दुकान का प्रचार कर सकते हैं |
प्रचार करने से लोगों को यह जानकारी होती है, कि आपके पास लेदर जैकेट का बहुत बड़ा भंडार है, और लोग आपके यहां से कम से कम कीमत में लेदर जैकेट खरीद सकते हैं, और उनको यह भी विश्वास हुआ कि आप की दुकान पर जो लेदर की जैकेट मिलेगी, वह प्योर लेदर होगा ना कि रेगजीन |
लेदर की जैकेट सेल करने पर ,आप अपनी दुकान पर कम से कम ₹1000 से लेकर ₹3000 तक पर पीस में कमा सकते हैं, यह निर्भर करेगा कि आपकी जैकेट की क्वालिटी कैसी है, डिजाइन कैसी है जितनी अच्छी डिजाइन और कलर होगा ,उतना अच्छा पैसा आप लेदर जैकेट से कमा सकते हैं |
इसे भी पढ़ें?
सरकारी योजना इस प्रकार मिलेगा एक करोड़ रुपए का बिजनेस लोन बिना ब्याज?
लेदर जैकेट ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें?
आज के समय में कोई भी बिजनेस कम समय में ज्यादा प्रॉफिट देने के लिए अगर शुरू करना है ,तो आप ऑनलाइन माध्यम से अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना बहुत ही आसान और सरल होता है, अगर आपको यह जानकारी नहीं है ,कि ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें, अमेजॉन सेलर कैसेबने इसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ सकते हैं |
अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी बहुत सारी ई-कॉमर्स साइट है, जहां से आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं ,और अगर आप अच्छी क्वालिटी की लेदर जैकेट तैयार कर रहे हैं कलर और लुक अच्छा है, तो आप ऑनलाइन बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को कम समय में ज्यादा सेल करने का तरीका होता है, यहां पर अक्सर फेस्टिवल ऑफर भी आते रहते हैं ,जिनमें ज्यादा से ज्यादा माल सेल होता है ,इसलिए अगर आप ऑनलाइन लेदर जैकेट का बिजनेस करेंगे ,तो आपको बहुत बड़ा प्रॉफिट होगा |