गन्ने का सिरका vinengar बिजनेस शुरू करके कमाए साल का 10 लाख रुपए समझे प्लान/
गन्ने का सिरका vinengar शुरू करके कमाए साल का 10 लाख रुपए समझे प्लान/सिरका का बिजनेस आपको लखपति बना सकता है बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट से शुरू होने वाला यह बिजनेस आज के समय में ज्यादा प्रॉफिट देने वाला बिजनेस बन गया है|
अगर आप गन्ने का सिरका का बिजनेस शुरू करेंगे तो आप थोड़े से पैसे लगाकर भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि इस बिजनेस को आप कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं चाहे आप गांव में रहते हो शहर में रहते हो या फिर कस्बे में रहते हो/
साथ ही आप इस बिजनेस को होलसेल स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे और आप अपने क्षेत्र के साथ-साथ पूरे भारत में गन्ने का सिरका होलसेल रेट में सप्लाई दे सकते हैं/
कैसे आप गन्ने का सिरका का बिजनेस शुरू करेंगे कितनी लागत कितनी प्रॉफिट होगी साथ ही कौन सा वॉइस सरल तरीका है जिससे आप इस बिजनेस को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी आज आपको इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगी/
सिरका vinegar किसे कहते हैं?
सिरका को इंग्लिश में vinegar के नाम से जाना जाता है यह खाने मैं प्रयोग किया जाता है साथ ही हमारी बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाई में भी इसका प्रयोग होता है/सिरका में मुख्य रूप से एसिटिक एसिड का प्रयोग होता है/
एसिटिक अम्ल के तनु बिलियन को सिरका कहते हैं अर्थात एसिटिक अम्ल में जल की मात्रा एसिटिक अम्ल की मात्रा से ज्यादा मिला दी जाती है तो सिरके का निर्माण होता है/
सिरके का प्रयोग कहां कहां होता है?(गन्ने का सिरका vinengar)
सिरके का प्रयोग हमारे खाने के रूप में प्राचीन काल से हो रहा है और आज के समय में भी सिरके का प्रयोग बहुत ही ज्यादा हो रहा है अगर आप ध्यान दें तो हमारे खाने में प्रयोग की जाने वाली वस्तुएं जैसे सलाद, चाऊमीन, chicken chili, चाइनीस डिश और मुख्य रूप से इसका प्रयोग अचार बनाने में होता है/
सिरके का प्रयोग अचार में मुख्य रूप से किया जाता है और चाइनीस आइटम्स बिना सिरके के बनाना संभव नहीं है इसलिए आप भी देखते होंगे कि आज के समय में चाइनीस व्यंजन सभी लोग पसंद कर रहे हैं और हम इसका फायदा ले सकते हैं और सिरके का बिजनेस शुरू कर सकते हैं/
सिरके का बिजनेस कैसे शुरू करें?
अगर आप सिरके का बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो आपको कुछ तैयारी करनी होगी और इसके साथ ही आप सिरके का बिजनेस शुरू कर सकते हैं/
सिरके का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको सिरके की मैन्युफैक्चरिंग करनी होगी अर्थात सिरके को तैयार करना होगा गन्ने के छिलके को तैयार करना बहुत ही आसान और सरल प्रक्रिया है/
गन्ने का सिरका बनाने के लिए सबसे अच्छा समय दिसंबर से मार्च का होता है इस समय आपको गन्ना सबसे कम कीमत में और सबसे ज्यादा मात्रा में उपलब्ध होता है अगर आप गन्ने का सिरका का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको एक ऐसे क्षेत्र की तलाश करनी होगी जहां पर गन्ने का उत्पादन ज्यादा होता है और जहां पर आप को गन्ने का रस आसानी से प्राप्त हो जाए और यहीं से आप अपने बिजनेस को रफ्तार भी दे सकते हैं/
गन्ने का रस की कीमत?
जब आप गन्ने का रस खरीदेंगे तो यह आपको बहुत ही कम कीमत में प्राप्त होगा आपको एक ऐसे क्षेत्र की तलाश करनी होगी जहां पर आप को गन्ने की खेती सबसे ज्यादा होती हो/
भारत में कई एक ऐसे राज्य हैं जहां पर गन्ने का उत्पादन बहुत ही बड़ी मात्रा में किया जाता है जैसे कि उत्तर प्रदेश में गन्ने का उत्पादन बहुत ही बड़ी मात्रा में होता है अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो आप यहां से गन्ने का रस बहुत ही कम कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं/
नॉर्मल प्राइस की अगर बात की जाए तो यहां पर आपको गन्ने का रस ₹10 प्रति लीटर की दर से प्राप्त होता है और यह प्राइस उन लोगों के लिए होता है जो मात्र 2 या 5 या 10 लीटर रस की खरीदारी करते हैं/
अगर आप बड़ी मात्रा के साथ रस की खरीदारी करेंगे तो आपको यह ₹10 प्रति लीटर से भी कम कीमत में देखने को मिलेगा जो कि आपके लिए बहुत ही फायदे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि जितनी कम कीमत में आपको रस प्राप्त होगा उतना ज्यादा ही आपको फायदा उस समय देखने को मिलेगा जब आप सिरके की बिक्री करेंगे/
गन्ने का सिरका कैसे बनाएं?(गन्ने का सिरका vinengar)
अगर आप सिरके का बिजनेस शुरू करने वाले हैं तो आपको इसके लिए गन्ने के रस की आवश्यकता होगी जोकि आपको बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाता है/
आपको सबसे पहले गन्ने के रस को तलाश करना है आपको यहां पर यह ध्यान रखना है कि गन्ने का रस जो भी आपको मिल रहा है वह पूर्ण रुप से शुद्ध हो उसमें किसी भी प्रकार की मिलावट ना की गई हो आपको यह ध्यान रखना है कि इसमें पानी की एक भी बूंद ना हो वरना आप का सिरका खराब हो सकता है/
आप स्वयं अपने सामने गन्ने का रस निकालें और इस रस को छानकर बड़े-बड़े प्लास्टिक ड्रम या मिट्टी के घड़े के अंदर भरना है आपको यह भी ध्यान रखना है की इसमें चार से पांच अंगुल जगह खाली रहनी चाहिए कहने का मतलब है कि कम से कम आप 4 से 5 इंच प्लास्टिक ड्रम या मिट्टी के घड़े को खाली रखेंगे और इसके बाद इसको पूर्ण रुप से बंद करके धूप में रख देना है/
सिरका बनने में कितना समय लगता है?(गन्ने का सिरका vinengar)
सिरका बनने में कितना समय लगता है यह आपको पहले से मालूम होना चाहिए कि जब आप प्लास्टिक ड्रम को धूप में रखते हैं तो उसको कम से कम 3 महीने तक किसी भी प्रकार से खोलना नहीं है/
3 महीने के बाद आप उसको खोल कर देख सकते हैं जब आप उस प्लास्टिक ड्रम को खोल कर देखेंगे तो उसके अंदर आपको एक अजीब सी तीखी गंध देखने को मिलेगी साथ ही नीचे आपको एक मोटी साड़ी देखने को मिलेगी इसको आप हटा सकते हैं और हथेली पर थोड़ा सा रस डाल कर देख सकते हैं कि यह कुछ खट्टा लगता है या नहीं/
अगर यह रस आपको टेस्ट करने में खट्टा मीठा लगता है तो आपका गन्ने का सिरका तैयार है अब आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं/ और अगर आपको कुछ कमी नजर आती है तो आप एक महीना और इंतजार कर सकते हैं 4 महीने के अंदर आपका गन्ने का सिरका पूर्ण रूप से तैयार होगा आप इसको मार्केट में बहुत ही आसानी से बेच सकते हैं/
अब आप इस रस से तैयार हुए सिरके को छानकर बिक्री के लिए तैयार कर सकते हैं और मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं मार्केट में सप्लाई करने से पहले इस प्रकार तैयारी करें/
सिरके के लिए प्लास्टिक बोतल खरीदें?(गन्ने का सिरका vinengar)
सिरके का बिजनेस करने के लिए आपको प्लास्टिक बोतल की आवश्यकता होगी यह आपको मार्केट में तलाश करनी होगी और अपनी आवश्यकतानुसार 500ml और 900ml साथ ही 5 लीटर की बोतल की तलाश करनी होगी/
बोतल खरीदने से पहले आपको अपने मार्केट को भी देखना होगा आपको अपने मार्केट में एक बार विजिट करके यह जानकारी लेनी होगी कि आपके यहां पर जो सिरके की बोतल मार्केट में मिल रही है वह किस साइज की है और आपको भी लगभग उसी साइज की बोतल खरीदनी है ताकि आपको बिक्री करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो/
सिरके की बोतल का साइज आपको अपने मार्केट के हिसाब से रखना है अगर आपके मार्केट में सिरके की डिमांड नहीं है तब आपको एक ऐसे मार्केट की तलाश करनी होगी जहां पर सिरके की डिमांड है और आपको वहां पर यह देखना होगा कि वहां पर किस प्रकार के साइज की बोतल सबसे ज्यादा डिमांड में आ रही है/
सिरके के लिए लाइसेंस?
अगर आप सिरके का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तब आपको Fssai लाइसेंस की आवश्यकता होगी क्योंकि यह एक खाने वाला प्रोडक्ट है इसलिए आपको सबसे पहले यह फूड लाइसेंस लेना होगा तभी आप अपने प्रोडक्ट को मार्केट में बिक्री के लिए उतार सकते हैं/
इसके साथ ही आपको जीएसटी की भी आवश्यकता होगी जो कि आप अपने नजदीकी किसी सीए करवा सकते हैं या फिर स्वयं ऑनलाइन जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जो कि एक बहुत ही आसान सरल प्रक्रिया है/
इसके साथ ही आपको एक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी जिससे यह निश्चित होगा कि आपके इस बिजनेस से आपके किसी पड़ोसी को कोई परेशानी नहीं है और आपके पास इसके लिए एक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट है/
सिरका बिजनेस के लिए मार्केट तलाश करें?
वैसे तो भारत मैं हर किसी को सिरके की आवश्यकता होती है परंतु आपको एक ऐसे मार्केट की तलाश होनी चाहिए जहां पर सिरके की सबसे ज्यादा मांग हो इस प्रकार की मार्केट में आप सिरके का बिजनेस शुरू कर के शुरुआत से ही मोटा मुनाफा कमा सकते हैं/
भारत में कई एक राज्य ऐसे हैं जहां पर गन्ने का उत्पादन या तो होता ही नहीं है या फिर ना के बराबर होता है आप ऐसे राज्य को टारगेट कर सकते हैं साथ ही बड़ी सिटी को भी टारगेट कर सकते हैं जहां पर चाइनीस फूड की ज्यादा मांग है ऐसी जगह पर आप सिरका का बिजनेस बहुत ही बड़ी मात्रा में कर सकते हैं और ज्यादा प्रॉफिट ले सकते हैं/
सिरके का बिजनेस ऑनलाइन शुरू करें?
सिरके का बिजनेस आप ऑफलाइन मार्केट के साथ-साथ ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं आज के समय में फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसी ऑनलाइन बहुत सारी ई-कॉमर्स साइट है जिन पर आप सिरके का बिजनेस शुरू कर सकते हैं/
ऑफलाइन मार्केट की तुलना में ऑनलाइन सिरका बिजनेस आपको ज्यादा प्रॉफिट दिला सकता है आपको सिर्फ ऑनलाइन साइट पर अपने आपको एक सेलर रजिस्टर करना है और आप सिरके का ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं जहां से आप पूरे भारत में बहुत ही आसानी से अपने सिरके को पहुंचा सकते हैं और प्रॉफिट ले सकते हैं/
सिरका बिजनेस में कितनी प्रॉफिट है?
जब हम बिजनेस को शुरू करते हैं तो यह भी जानकारी लेते हैं कि इस बिजनेस में हमें कितनी प्रॉफिट होने वाली है अगर हम प्रॉफिट की बात करें तो इसमें आपको तीन से चार गुनी प्रॉफिट देखने को मिलेगी जो कि आमतौर पर आपको कहीं पर भी देखने को नहीं मिलती है/
गन्ने का रस जो कि आपको बहुत ही आसानी से ₹10 प्रति लीटर के हिसाब से मिल जाता है इसको अगर आप सिरका तैयार करेंगे तब आप इसी को प्रति लीटर ₹50 रुपए होलसेल में सेल कर सकते हैं जोकि एक बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट होगी/
अगर आप 10000 लीटर गन्ने का रस ₹10/लीटर खरीदते हैं तो आपको ₹100000 का इन्वेस्टमेंट देखने को मिलेगा/जिसे अगर आप मार्केट में सेल करते हैं ₹50 प्रति लीटर के हिसाब से तो आपको ₹500000 की सेल कर सकते हैं जो कि एक बहुत ही बड़ी प्रॉफिट होगी/
यही अगर आप गन्ने का रस 20000 लीटर से लेकर 25000 लीटर तक खरीदते हैं और इसका सिरका तैयार करवाते हैं तब आपको दो से ढाई लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा और इसी के आधार पर आपको प्रॉफिट देखने को मिलेगी/
एक्स्ट्रा खर्च?
इसमें आपको कुछ एक्स्ट्रा खर्चे भी देखने को मिलेंगे जो कि आपकी पैकिंग चार्ज लेबर चार्ज साथ ही सिरका बनाने के लिए ड्रम आदि का खर्च होगा/
अगर आपको ज्यादा प्रॉफिट चाहिए तब आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी करना होगा लेकिन अगर आप सही से इस बिजनेस को करेंगे और ज्यादा से ज्यादा रस का सिरका तैयार करेंगे तब आपको 1000000 रुपए की प्रॉफिट लेने में ज्यादा समय नहीं लगेगा/
आप बहुत ही आसानी से ₹500000 से लेकर ₹1000000 तक का प्रॉफिट ले सकते हैं यह निर्भर करेगा कि आप किस क्वांटिटी के साथ अपना बिजनेस शुरू करते हैं और कितनी प्रॉफिट लेते हैं साथ ही कितने बड़े मार्केट को आप टारगेट करते हैं/