मूंगफली होलसेल बिजनेस से कमाए प्रतिदिन ₹20000 रुपए समझे पूरा तरीका/
मूंगफली होलसेल बिजनेस से कमाए प्रतिदिन ₹20000 रुपए समझे पूरा तरीका/ इस प्रकार बिजनेस शुरू करके आप प्रतिदिन मूंगफली का बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं यह बिजनेस बहुत ही आसानी से शुरू किया जा सकता है साथ ही इस बिजनेस को करके आप एक नए स्तर पर अपने बिजनेस को ले जा सकते हैं किस प्रकार से आप का PEANUT होलसेल बिजनेस शुरू करेंगे साथ ही ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं जिससे आप PEANUT के बिजनेस में अपनी ब्रांड भी बनाकर तैयार कर सकते हैं |
आज हम आपको यही जानकारी देंगे कि किस प्रकार से आप मूंगफली का बिजनेस 5 तरह से शुरू करके हर दिन ₹20000 तक कमा सकते हैं किस प्रकार से बिजनेस शुरू करना है कौन सा आसान और सरल तरीका है कि आप PEANUT का बिजनेस एक अच्छे प्रोफेशनल तरीके से शुरू करें संपूर्ण जानकारी आपको इस ब्लॉग पोस्ट में मिलने वाली है |
मूंगफली क्या है?-
मूंगफली खेतों में उगाई जाने वाली फसल है जिसको हम अनाज के रूप में तिलहन फसल के रूप में उगाते हैं यह हमारे भारत में काफी पसंद की जाने वाली फसल है इसको हम कई प्रकार से प्रयोग करते हैं जैसे कि इसका हम तेल भी प्रयोग कर सकते हैं साथ ही इस को भूलकर भी खा सकते हैं उबाल कर खा सकते हैं और बहुत सारे लोग इस की चटनी आदि बनाकर भी प्रयोग करते हैं |
यह जमीन के अंदर उगने वाली एक फसल है जिसको किसान अपने खेतों में उगाते हैं मूंगफली को बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई पसंद करता है यह बहुत ही स्वादिष्ट और गर्म होती है अक्सर लोग इसको सर्दियों में भूनकर खाते हैं |
मूंगफली की खेती कहां होती है?-
PEANUT की खेती हमारे देश में सबसे ज्यादा राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश तमिल नाडु आदि राज्यों में सबसे ज्यादा होती है यहां से आप मूंगफली कम से कम कीमत में खरीद सकते हैं यह राज्य ऐसे हैं जहां पर PEANUT की पैदावार के साथ साल लोग इसकी मांग भी बहुत ज्यादा करते हैं इन्हीं राज्यों में मूंगफली सबसे ज्यादा प्रयोग भी की जाती है |
भारत में यह ऐसे राज्य हैं जहां से आप PEANUT का बिजनेस शुरू कर सकते हैं अगर आप इन्हीं राज्यों में रहते हैं तब तो आप बहुत ही आसानी से मूंगफली प्राप्त कर सकते हैं परंतु अगर आप इन राज्यों से बाहर किसी दूसरे राज्यों में रहते हैं तब आप इन्हीं राज्यों से होलसेल में खरीद कर इसको अपने राज्य में ले जाकर वहां पर इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं |
मूंगफली का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें?-
अगर आप मूंगफली का होलसेल बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो आपको कुछ जानकारी पहले करनी होगी उसके बाद ही आप इस बिजनेस की शुरुआत करें और इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको PEANUT के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी करनी होगी |
आपको यह भी जानकारी करनी होगी कि कौन सी मूंगफली सबसे अच्छी होती है साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आप मूंगफली का बिजनेस किस प्रकार से करना चाह रहे हैं मतलब आप जो भी बिजनेस करेंगे उसको किस प्रकार से करेंगे आपको देसी PEANUT की आवश्यकता है या फिर तेल निकालने के लिए नॉर्मल डेवलपमेंट मूंगफली की आवश्यकता है |
जब भी आप मूंगफली का बिजनेस शुरू करें PEANUT के बारे में संपूर्ण जानकारी कर लें तभी आप इस बिजनेस में अपना हाथ डालें क्योंकि आधी अधूरी जानकारी किसी भी बिजनेस को बर्बाद कर सकती है साथ ही आपका जितना पैसा लगा है वह भी बर्बाद हो सकता है इसलिए मूंगफली खरीदने से पहले मूंगफली की वैरायटी क्वालिटी साथ ही अपने क्षेत्र में किस प्रकार की मूंगफली की मांग है उसकी जानकारी रखनी अति आवश्यक है |
मूंगफली का होलसेल बिजनेस शुरू करें?-
जब आप PEANUT का बिजनेस शुरू करें तब आपको सबसे पहले यह कार्य करना है कि आप जो भी मूंगफली खरीद कर ला रहे हैं उसको अपने यहां भुनने है आपको अपनी मूंगफली को भुनने
के लिए एक मशीन भी खरीदनी पड़ सकती है इस मशीन के द्वारा आप अपने द्वारा खरीदी गई मूंगफली को bhun सकते हैं इसके बाद उसको आप अपने मार्केट में जितने भी राशन की दुकान वाले हैं आप उनके यहां पर जाकर होलसेल में PEANUT दे सकते हैं |
छोटे से लेकर बड़े सभी व्यापारी आपसे मूंगफली की खरीदारी करेंगे क्योंकि हर दुकान पर मूंगफली की मांग रहती है इस प्रकार से आप प्रतिदिन अगर 5 से 10 दुकानदार को भी मूंगफली दे रहे हैं तब आप प्रतिदिन 5 से 10 कुंटल मूंगफली की सेलिंग कर रहे हैं |
और धीरे-धीरे आप अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं और व्यापारी भी बढ़ा सकते हैं इस प्रकार आपके क्षेत्र में छोटे से लेकर बड़े जितने भी व्यापारी हैं सभी के पास आपके द्वारा लाई गई मूंगफली जाएगी तो वह आप से निश्चित रूप से व्यवहार करेंगे अगर आप उनको कम कीमत पर अच्छा माल देंगे |
क्योंकि आप होलसेल मार्केट से डायरेक्ट माल खरीद कर ला रहे हैं और उसको भbhunkar मार्केट में सेल करेंगे निश्चित तौर पर आपको अच्छे और ज्यादा कस्टमर बदलेंगे जिससे आपकी प्रॉफिट बढ़ेगी |
मूंगफली बिजनेस के लिए छोटे छोटे व्यापारी को खोजें?-
जब आप peaunt wholesale business शुरू करेंगे तब आपको अपने यहां छोटे छोटे व्यापारी भी तलाश करने हैं जो मूंगफली की सेलिंग करते हैं आप उनसे मिलकर उनको भी एक अच्छी क्वालिटी के साथ में सेल कर सकते हैं |
इस प्रकार के छोटे छोटे व्यापारी भी आपसे 5 कुंतल से लेकर 10 कुंतल तक बहुत ही आसानी से मूंगफली खरीद सकते हैं यह निर्भर करेगा कि आप उनको उचित कीमत दे पाने में समर्थ है या नहीं अगर आप कम कीमत में अच्छा माल अपने छोटे व्यापारी भाई को देने में सफल रहेंगे तब भी आपको यहां पर अच्छा खासा मुनाफा देखने को मिलेगा |
इसके साथ-साथ आपके यहां जितने भी छोटे रेहड़ी लगाने वाले दुकान वाले होते हैं आप उनसे भी संपर्क कर सकते हैं और उनको भी होलसेल में PEANUT देकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं |
मूंगफली दाना बिजनेस शुरू करें?-
PEANUT का बिजनेस अगर आप कर रहे हैं तब उसके साथ साथ आपको यह तीसरा कार्य भी करना होगा इससे आपकी प्रॉफिट भी बढ़ेगी साथ ही आपको वर्ष भर काम भी मिलेगा क्योंकि PEANUT की सबसे ज्यादा मांग सर्दियों में रहती है पर सर्दी हमारे देश में सिर्फ 3 से 4 महीने तक ही रहती है इसके बाद मूंगफली की मांग मार्केट में बहुत ही कम हो जाती है |
इसलिए जब भी आप peaunt wholesale business शुरू करें तब आपको एक मूंगफली के दाना निकालने के लिए एक मशीन की आवश्यकता पड़ेगी जिसको खरीद कर आप उससे मूंगफली का दाना निकाल सकते हैं और यह कार वर्ष भर निरंतर चल सकता है |
PEANUT के दाने की मांग हमारे देश में साल भर रहती है क्योंकि मूंगफली का दाना लोग कई प्रकार से प्रयोग करते हैं जैसे कि मूंगफली की नमकीन बनाकर भी बहुत सारे लोग प्रयोग करते हैं कुछ लोग पोहा आदि बनाने में मूंगफली के दाने का प्रयोग करते हैं तो कुछ लोग चटनी बनाने में मूंगफली के दाने का प्रयोग करते हैं इस प्रकार से मूंगफली के दाने का प्रयोग छोटे-छोटे घरों से लेकर बड़े-बड़े होटलों मैं होता है |
इसलिए जब भी आप PEANUT का बिजनेस शुरू करें तो आप एक दाना निकालने के लिए मशीन का इंतजाम पहले से कर ले ताकि आपको बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और आप अपने बिजनेस को वर्ष भर निरंतर चलाते रहे |
मूंगफली तेल का होलसेल बिजनेस कैसे करें?-
अगर आप peaunt wholesale business कर रहे हैं और PEANUT के दाने भी निकाल रहे हैं तब आप निश्चित तौर पर यह जानते होंगे कि जब भी आप मूंगफली से मूंगफली का दाना निकालेंगे तो कुछ दाने उसमें से टूट जाते हैं और उन टूटे हुए तारों की मार्केट में कोई भी कीमत नहीं मिलती है |
इसलिए उस टूटे हुए दाने से अच्छा पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है कि आप उस PEANUT के दाने को पेर कर उससे तेल निकाल सकते हैं और उस तेल से बिजनेस शुरू कर सकते हैं \ और आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर भी कर सकते हैं उसके लिए आपको अपने मूंगफली के दानों से तेल निकालकर उस तेल को छोटे छोटे और बड़े बड़े डिब्बों में भरकर मार्केट में होलसेल रेट में सेल कर सकते हैं इससे भी आपको एक अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा दोस्तों यह बिजनेस कई प्रकार से किया जा सकता है आप इसमें अपनी ब्रांड भी बनाकर सेल कर सकते हैं साथ ही रिटेल भी कर सकते हैं आप जितना बड़ा इस बिजनेस को करना चाहे उतना बड़ा रूप आप इस बिजनेस को दे सकते हैं |
मूंगफली नमकीन का होलसेल बिजनेस शुरू करें?-
जब आप अपने बिजनेस को और भी ज्यादा बड़े स्तर पर करने का विचार कर रहे हैं ज्यादा प्रॉफिट लेना चाह रहे हैं तब आप अपने इस बिजनेस में कुछ नया प्रयोग भी कर सकते हैं इसके लिए आप मूंगफली के दानों को नमकीन बनाकर भी मार्केट में सेल कर सकते हैं |
PEANUT की नमकीन हमारे देश में सभी लोग पसंद करते हैं और इसकी एक उचित कीमत भी हमको मिलती है अगर आप मूंगफली के दानों से इसकी नमकीन बनाकर मार्केट में सेल करेंगे तो आपको प्रॉफिट भी ज्यादा होगा साथ ही मार्केट में बहुत ही कम कंपटीशन के साथ अच्छा मुनाफा भी कमाएंगे |
परंतु इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अपनी एक ब्रांड बनानी होगी जो कि इस बिजनेस के लिए बहुत ही जरूरी है ब्रांड बनाने के बाद उसको मार्केट में उतारना होगा अगर आप की क्वालिटी अच्छी रहती है लोग आपकी नमकीन को पसंद करते हैं तो यह बिजनेस आपका बहुत ही लंबे समय तक चलने वाला बिजनेस बनेगा साथ ही इससे आप अच्छा खासा प्रॉफिट लेते रहेंगे |
दोस्तों PEANUT का बिजनेस प्रॉफिट देने में सबसे अच्छा है हमेशा चलने वाला है इसको सही ढंग से करने की आवश्यकता है अगर आप इस प्रकार से बिजनेस करेंगे नमकीन बनाकर तो आपको हमेशा प्रॉफिट होगा कभी भी नुकसान होने के चांसेस बिजनेस में कम है |
मूंगफली होलसेल बिजनेस में कितनी लागत होगी?-
दोस्तों जैसा कि हमने आपको ऊपर जानकारी दी है कि आप इसको होलसेल के रूप में शुरू करें इसके लिए आपको इसमें उतना ज्यादा ही पैसा लगाना होगा जितना ज्यादा आप कमाना चाहते हैं अगर आप इसको उनके स्तर से शुरू करना चाहते हैं तब आपको इसमें कम से कम ₹1000000 का इन्वेस्टमेंट और ज्यादा से ज्यादा ₹5000000 तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है |
यह निर्भर करेगा कि आप इस बिजनेस को किस स्तर से शुरू करना चाहते हैं क्योंकि हमने इसमें आपको जानकारी दी है कि एक बिजनेस को आप पांच तरीके से शुरू करेंगे और 5 तरीकों से अगर आप मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको प्रत्येक स्तर पर कम से कम ₹200000 से लेकर ₹500000 तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा इस प्रकार से अगर आप कम से कम इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तब आपको ₹1000000 की आवश्यकता पड़ेगी और अगर ज्यादा से ज्यादा अच्छे स्तर पर बिजनेस करना चाह रहे हैं तब आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट लगाना होगा |
मूंगफली होलसेल बिजनेस में कितनी प्रॉफिट होती है?-
दोस्तों होलसेल बिजनेस करने में आपको प्रॉफिट कम होती है परंतु माल ज्यादा सेल होने पर आपको वह ज्यादा होती है जैसे कि अगर आप किसी व्यापारी को एक कुंतल फल करते हैं और आपको मार्केट से ₹50 प्रति किलो के हिसाब से मूंगफली मिली ₹5 प्रति किलो के हिसाब से आप उसमें खर्चा लगा सकते हैं और ₹5 किलो भूलने का चार्ज और ₹5 किलो आप अपनी प्रॉफिट भी उस में लगा सकते हैं इस प्रकार से आप एक कुंतल मूंगफली बेचने पर ₹500 कमा सकते हैं |
क्योंकि आप 1 दिन में 5 कुंटल से लेकर 10 कुंतल तकPEANUT सेल कर रहे हैं यह आपकी प्रॉफिट कम से कम ₹5000 तक हो सकती है |
और इस बिजनेस को करने के लिए आपको 5 तरीके बताए हैं अगर इसी प्रकार से हट बिजनेस में थोड़ा-थोड़ा करके आप पैसा कमाते हैं तो आप प्रतिदिन कम से कम ₹20000 तक की प्रॉफिट ले सकते हैं |