कंबल होलसेल बिजनेस से कमाए हर साल ₹10 लाख रुपए तक/

कंबल होलसेल बिजनेस से कमाए हर साल ₹10 लाख रुपए तक बहुत ही आसानी से  कमा सकते हैं कंबल की मांग हमारे देश में सबसे ज्यादा सर्दी की ऋतु में होती है हर जगह  कंबल की डिमांड बढ़ जाती है कंबल का बिजनेस शुरू करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं

                                      अगर आप कंबल का बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तो आप इस पोस्ट में जानेंगे कि किस प्रकार से कंबल का बिजनेस शुरू करें कम रेट में  blanket आपको कहां से मिल सकते हैं साथ ही ऐसा कौन सा आसान और सरल तरीका है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा कंबल सेल करके ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट ले यह प्रकार की सभी जानकारी आपको इस ब्लॉग पोस्ट में मिलने वाली है |

कंबल का होलसेल बिजनेस

 

 कंबल क्या होता है?-

blanket एक प्रकार का गर्म कपड़ा होता है जिसको हम सर्दी से बचने के लिए प्रयोग करते हैं इसका निर्माण गर्म कपड़े से भेड़ बकरी के बालों से और उन  से होता है |  सर्दी की ऋतु में इसकी अच्छी खासी मांग बढ़ जाती है प्राचीन समय में इसका निर्माण भेड़ बकरी के बालों से होता था परंतु आज के समय में उनसे और कपास से तैयार कपड़े से किया जाता है |

blanket मुख्य रूप से काले कलर का होता है परंतु आज के समय में यह भी अलग-अलग  कलर में उपलब्ध होता है जिसको हम बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं और प्रयोग कर सकते हैं |

 कंबल का बिजनेस कैसे शुरू करें?-blanket wholesale business in hindi-

kambal ka business शुरू करना बहुत ही आसान और सरल है अगर आप होलसेल बिजनेस करना चाहे तो आपको एक अलग प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा और अगर रिटेल करना चाह रहे हैं तब आपको दूसरा तरीका अपनाना होगा हम यहां पर आपको दोनों प्रकार से जानकारी देंगे कि किस प्रकार से आप कंबल का बिजनेस शुरू करेंगे किस में आपको ज्यादा फायदा मिलेगा |

 कंबल का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें?-blanket wholesale business in hindi-

blanket wholesale business in hindi- सबसे पहले हम बात करेंगे कि अगर आप कंबल का होलसेल बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तब आपको किस प्रकार से करना चाहिए कंबल का होलसेल बिजनेस शुरू करना बहुत ही सरल है परंतु इसके लिए आपको सबसे पहले कंबल के होलसेल खोजने होंगे या फिर डायरेक्ट फैक्ट्री से भी  आप कंबल खरीद सकते हैं जहां से आपको बहुत ही कम कीमत में कंबल मिलेंगे |

 अगर आप डायरेक्ट फैक्ट्री से कंबल खरीदते हैं तो इसमें आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जो किसी होलसेल को मिलने वाला मार्जन प्रॉफिट है वह आपकी प्रॉफिट बन जाएगा जिससे आप अपने मार्केट में इसको उतनी ही कम कीमत में सेल कर के अपने ज्यादा कस्टमर बना सकते हैं |

 कंबल का होलसेल मार्केट कहां है?- 

blanket wholesale business in hindi- कंबल का होलसेल मार्केट हरियाणा के पानीपत मैं यहां पर आपको कंबल की बहुत सारी फैक्ट्री देखने को मिलेंगे यहां से कंबल हमारे सारे भारत में सप्लाई किया जाता है अगर आप कंबल का होलसेल बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे हैं तब आपको एक बार निश्चित रूप से  पानीपत मार्केट में जाना चाहिए जहां से आप बहुत सारे होलसेलर और मैन्युफैक्चर से मुलाकात कर सकते हैं |

 जब भी आप इस मार्केट में विजिट करें तब आप एक बात की जानकारी निश्चित रूप से होनी चाहिए कि कहीं आप जल्दबाजी में किसी भी होलसेलर या फिर फैक्ट्री मालिक से माल ना खरीदें भले ही आपको वह माल कितना भी सस्ता क्यों ना लग रहा हो |

 आप एक बार उसकी दुकान पर जाकर उसे रेट ले सकते हैं साथ ही उसका कांटेक्ट नंबर ले सकते हैं और बोल सकते हैं कि हम आपको 2 दिन में दोबारा आते हैं फिर आपसे डीलिंग करते हैं आज सिर्फ और सिर्फ आपसे कीमत की बात करने आए हैं इस प्रकार से अगर आप बात करेंगे तो आपको वह होलसेलर या फैक्ट्री मालिक कम से कम कीमत बताएगा |

blanket कंबल का  होलसेलर कैसे खोजें?-

blanket wholesale business in hindi -जब भी आप पानीपत के मार्केट में जाते हैं तब वहां पर आपको बहुत सारी दुकानदार देखने को मिलेंगे और सभी दुकानदार अपने आप को मैन्युफैक्चर ही बताएंगे आपको उन दुकानदारों में असली मैन्युफैक्चर को खोजना होता है यहां पर आपको यह निश्चित तौर पर ध्यान रखना है कि प्रत्येक दुकानदार मैन्युफैक्चर नहीं हो सकता और जो मेरी फैक्चर है वह दुकानदार नहीं हो सकता |

 सावधानी के साथ में आप उनसे बातचीत करें उसके बाद में आप उनकी पर्सनल वेबसाइट पर विजिट करें जहां पर आपको उस कंपनी के बारे में जानकारी मिलेगी जिस कंपनी का वह दुकानदार माल बेच रहा है वहां से आपको संपूर्ण जानकारी मिलेगी क्या वाकई में वह दुकानदार मैन्युफैक्चर है या सिर्फ होलसेलर है साथ ही उस ब्रांड की फैक्ट्री में एक बार अवश्य करें जहां से आप माल खरीद रहे हो सकता है कि आपको वहां से कम कीमत में ज्यादा अच्छा माल प्राप्त हो जाए |

 कंबल की होलसेल कीमत क्या है?-

kambal की होलसेल कीमत क्या है एक अलग ही प्रश्न है जैसा कि आप सभी जानते हैं की क्वालिटी निर्भर करती है किसी भी चीज की कीमत को तय करने के लिए आप जितना अच्छा माल खरीदेंगे उसकी उतनी ज्यादा कीमत होती है फिर भी आप नॉर्मल तौर पर समझ सकते हैं कि आपको ₹50 की कीमत से कंबल की शुरुआत होती है

 साथ ही आपको मार्केट में कंबल किलो के भाव से भी मिलेंगे जहां पर आपको ₹80 प्रति केजी का भाव प्राप्त होगा यह एक ऐसी कीमत है जो सभी कंबल की नहीं हो सकती इस कीमत में आपको वह कंबल मिलेगा जो लोग दान करते हैं काले कलर का कंबल आपको यहां पर सबसे कम कीमत में देखने को मिलेगा |

 दूसरे अच्छे कंबल की शुरुआत ₹180 प्रति किलो से शुरुआत होगी जो आपको ₹280 प्रति किलो तक जाएगी इसमें भी कई एक क्वालिटी होती हैं जो कि अलग-अलग कीमत पर देखने को मिलेगी यह कीमत आपको ज्यादातर कंबल की फैक्ट्री में विजिट करने पर देखने को मिलेगी इसके अलावा कुछ आपको  होलसेलर भी देखने को मिलेंगे जो आपको प्रति किलो के हिसाब से कंबल देने को तैयार हो जाएंगे |

 आप इस प्रकार से जहां भी उचित कीमत मिले जिस पर आपको भरोसा हो सके वहां से माल खरीद है ताकि आप अपने बिजनेस को आगे ले जा सके |

 कंबल का होलसेल बिजनेस कैसे करें?-blanket wholesale business in hindi-

 जब आप कंबल होलसेल रेट में खरीद कर अपनी मार्केट में लेकर आते हैं तब आपको अपने यहां मौजूद बहुत सारे दुकानदार जो कंबल रखते हैं साथ ही अलग कपड़े भी रखते हैं उनकी दुकान पर भी जाकर आप कंबल उनको कम से कम कीमत में देकर अपना माल बेचना शुरू कर सकते हैं |

 क्योंकि आप होलसेल मार्केट से डायरेक्ट माल खरीद कर लाएंगे इसलिए आप उनको कम से कम कीमत में में भी माल बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं | 

आप को कंबल बिजनेस शुरू करने से पहले यह एक बार निश्चित तौर पर जानकारी कर लेनी है कि आपकी मार्केट में किस प्रकार की कंबल की मांग रहती है |  और यह जानकारी आपको काफी समय पहले से करनी होती है क्योंकि कंबल का बिजनेस कुछ ही महीनों का होता है इसलिए आपको उन्हीं 2 से 3 महीने के अंदर में इतना कंबल सेल करना होता है कि आपको 1 साल की मेहनत आराम से प्राप्त हो जाए |

 आपको अपनी मार्केट में यह जानकारी करनी होगी कि किस क्वालिटी का कंबल और कितने वजन तक का कमल आपके मार्केट में बिकता है जहां पर ज्यादा सर्दी होती है वहां पर ज्यादा वजन वाले कंबल की बिक्री होती है जैसे कि जम्मू कश्मीर का क्षेत्र है जहां ज्यादा सर्दी होती है वहां पर 8 किलो से लेकर 12 किलो तक का कमल मिलता है यूपी में दो से 3 किलो के कंबल की आवश्यकता पड़ती है इसी प्रकार से हर क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर अलग-अलग वजन के कंबल की आवश्यकता होती है |

blanket कंबल का रिटेल बिजनेस कैसे शुरू करें?

blanket का बिजनेस करने का तरीका भले ही अलग हो परंतु खरीदारी करने का तरीका एक ही होता है कि आपको उसी होलसेल मार्केट से कमल खरीदने होंगे जहां से होलसेलर कम से कम कीमत में आपको माल प्रदान कर दे इसलिए आप भी पानीपत से ही कंबल खरीदें |

परंतु रिटेल में सेल करने का तरीका दोनों का अलग-अलग होता है जैसे कि अगर आप रिटेल कर रहे हैं तब इसमें आपको मार्जन ज्यादा मिल सकता है होलसेल करने पर आपको उतना प्रॉफिट नहीं होता है और रिटेल में आप किस प्रकार से बिक्री करेगी आपका ज्यादा माल सेल हो इसके लिए आप सबसे आसान और सरल तरीका अपना सकते हैं जो कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना आते हैं |

  इसके लिए सबसे पहले आपको कंबल  रखने के लिए एक गाड़ी का इंतजाम करना होगा अगर आपके पास पर्सनल फोर व्हीलर गाड़ी नहीं है तब आप किराए पर भी लेकर काम चला सकते हैं |

कंबल का बिजनेस करने का तरीका?-

 इसके बाद आप जहां पर भी रहते हैं वहां पर गांव क्षेत्र को आप टारगेट कर सकते हैं आप देखेंगे कि आपके गांव क्षेत्र में दूर-दूर बाजार लगते हैं जोकि सप्ताहिक बाजार के नाम से जाने जाते हैं आपको इस प्रकार के कुछ चुनिंदा बाजारों को देखना है और वहां पर अपना दुकान खोलना है |

 जैसा कि सप्ताहिक बाजार में दूसरे लोग अपनी दुकान खोलते हैं उसी प्रकार से आपको भी दुकान खोलनी है और वहां पर कंबल की सेलिंग करनी है आप देखेंगे जिस भी मार्केट में आप पहली बार जाएंगे हो सकता है आप की बिक्री कम हो दोबारा जाएंगे थोड़ी बहुत बिक्री हो सकती है जैसे ही लोगों को यह जानकारी होगी कि आप प्रत्येक सप्ताहिक बाजार में उस मार्केट में आ रहे हैं |

 आपकी दुकान काफी अच्छी चलने लगेगी लोग आप की दुकान पर आकर माल खरीदने लगेंगे उनको यह विश्वास हो जाएगा कि यह बंदा उनके पास का ही है और कम से कम कीमत में कंबल व उनको दे रहा है इसलिए जब भी आप शुरुआत करें घबराए नहीं धीरे-धीरे ही बिजनेस की शुरुआत होती है जब आप अपने आसपास के 8 से 10 मार्केट इस प्रकार से तलाश कर लेंगे जहां पर सप्ताहिक बाजार लगते हैं आप वहां पर प्रत्येक सप्ताह जाकर अपनी दुकान लगाएंगे तो लोग आपसे आकर कमल खरीदना शुरू कर देंगे |

blanket में प्रॉफिट कितनी है?-

 इस प्रकार से आप 1 दिन ज्यादा से ज्यादा कमल सेल कर सकते हैं और उस पर ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट भी ले सकते हैं क्योंकि होलसेल में आपको ज्यादा प्रॉफिट नहीं होती है परंतु रिटेल करने पर आपको दोगुनी प्रॉफिट तक होती है अगर आप दुकान खोल रहे हैं |

         दूसरे मार्केट में किसी लड़के को दुकान पर छोड़कर आप दूसरी दुकान देख रहे हैं अगर आप 1 दिन दो से तीन दुकान है अलग-अलग मार्केट में लगा रहे हैं तब आप एक मार्केट से अगर ₹1000 भी कमा रहे हैं तब आप 1 दिन तीन से ₹4000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं इस प्रकार आप महीने का ₹100000 तक आसानी से शुरुआत में कमा सकते हैं और फिर अपने बिजनेस को जितना आगे ले जाना चाह रहे हैं उसी आधार पर आपको इन्वेस्टमेंट करना होता है और उसी के आधार पर आपको प्रॉफिट होती है |

निष्कर्ष-

इस प्रकार से आप कंबल का होलसेल बिजनेस शुरू करके या रिटेल बिजनेस शुरू करके  अच्छी प्रॉफिट कमा सकते हैं परंतु कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले एक बार आपको अपनी मार्केट समझ नहीं बहुत ही आवश्यक है तभी आप बिजनेस की शुरुआत करें माल खरीदते समय हमेशा सावधान रहें किसी पर जल्दी भरोसा ना करें पक्के बिल पर माल खरीदें ताकि किसी भी धोखा होने पर आपके पास कोई पक्का सबूत भी रहे इस प्रकार से बिजनेस शुरू करें और कम से कम पैसा लगाकर शुरुआत करें |