मात्र ₹5000 खर्च करके किसी भी बैंक से ले पर्सनल लोन समझे पूरा तरीका ?
मात्र ₹5000 खर्च करके किसी भी बैंक से ले पर्सनल लोन समझे पूरा तरीका?अगर आपको किसी भी बैंक से लोन नहीं मिल रहा है तो आप यह आसान सरल प्रक्रिया अपना सकते हैं जिसके माध्यम से आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और बैंक आपको लोन देगी/
आपको सबसे पहले यह समझना होगा कि बैंक जब आपको लोन देती है तो वह क्या देखती है किस आधार पर वह यह निर्णय लेती है कि वह आपको लोन देगी या नहीं देगी अगर आप यह समझ जाते हैं तो आप किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं और यह समझना आज के समय में ज्यादा मुश्किल नहीं है कि बैंक आप को लोन देते समय किन किन बातों पर ध्यान देता है/
आज हम क्रम से इसी पर चर्चा करेंगे और जानकारी देंगे कि आप कैसे मात्र ₹5000 का इन्वेस्टमेंट या खर्च करके किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे यह पूरा प्रोसेस बहुत ही साधारण है इसको आप को समझना बहुत जरूरी है ताकि आपको कभी भी किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड और लोन लेने में कभी भी परेशानी ना हो/
1. इनकम प्रूफ फॉर पर्सनल लोन एंड क्रेडिट कार्ड?
जब भी बैंक से हम क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं बैंक सबसे पहले आपसे आपकी इनकम का प्रूफ मांगता है कि अगर वह आपको लोन देता है तो आप उसको कैसे वापस करेंगे इसके लिए आपके पास कोई आमदनी का जरिया है जहां से आप कुछ पैसे कमाते हैं और उन पर ऐसे से आप हमारे पैसे वापस कर सकते हैं/
इसी कारण जब भी हम क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं सबसे पहले बैंक हमसे इनकम प्रूफ मांगता है अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी आती होगी जिस अकाउंट में आपकी सैलरी आती है उस बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट और साथ ही सैलरी स्लिप की मांग की जाती है/
परंतु हमारे बहुत से ऐसे भाई भी हैं जिन को हर महीने में सैलरी प्राप्त होती है परंतु फिर भी उनको बैंक ना तो क्रेडिट कार्ड दे रहा है और ना ही पर्सनल लोन के लिए ऑफर करता है फिर हम ऐसा क्या करें कि हमें लोन भी मिले और हमारा क्रेडिट कार्ड भी बन जाए/
2. सिबिल स्कोर फॉर पर्सनल लोन?
जब कभी आप बैंक से लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक सबसे पहले आपके सिविल स्कोर की जांच करता है और जब आपका सिविल इसको कम होता है बैंक तुरंत आपकी एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर देता है और आपको लोन प्राप्त नहीं होता है/
सबसे बड़ा कारण यही होता है कि ज्यादातर लोगों को लोन प्राप्त नहीं हो पाता क्यों किया तो उनका सिविल इसको खराब होता है या फिर बहुत सारे हमारे भाई ऐसे भी होते हैं जिन्होंने कभी भी किसी बैंक से ना तो लोन लिया है और ना ही उनके पास क्रेडिट कार्ड है जब उनके पास कोई क्रेडिट कार्ड ही नहीं है ना ही कभी उन्होंने भविष्य में लोन लिया है तो फिर उनका सिविल इसको या क्रेडिट स्कोर कैसे अच्छा हो सकता है/
परंतु बैंक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वह तो सिर्फ आपका सिविल इसको की जांच करता है अगर आपका सिविल अच्छा है तो वह आपको लोन देता है अगर आपका किसी भी कारण सिविल खराब है तो वह कभी भी आपको लोन नहीं देगा और यहीं से मुख्य समस्या की शुरुआत होती है कि अगर हमको पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड बनवाना है तो हम कैसे बनवाएं क्योंकि बैंक हमारे फार्म को तुरंत रिजेक्ट कर देता है हमें कोई मौका ही नहीं देता ताकि हम बैंक को दिखा सके कि हमारा लेनदेन कितना अच्छा है/
अगर आप बैंक से पर्सनल लोन बिजनेस लोन यह क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं और आपका सिविल खराब है तो आप एक साधारण सा कार्य कर सकते हैं जिस के उपलक्ष में आपका सिविल अच्छा होगा और आपको किसी भी बैंक से तुरंत लोन अप्रूवल प्राप्त होगा इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जो कि इस प्रकार से है?
इसे भी पढ़ें?
एसबीआई बैंक से लोन 2000000 रुपए का पर्सनल लोन 5 मिनट में समझे प्रोसेस
3. मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ले?
दोस्तों लोन लेने के लिए आपको कुछ तैयारी करनी होती है जैसे हम परीक्षा में पास होने के लिए कुछ किताबें पढ़ते हैं और तैयारी करते हैं उसकी कुछ समय बाद हमें रिजल्ट उसका देखने को मिलता है कि आप पास हुए हैं या फेल हुए हैं इसी प्रकार से अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपको कभी भी लोन की आवश्यकता होती है और आपको लोन तुरंत प्राप्त हो जाए तो आपको कुछ तैयारी करनी होगी ताकि आपको कभी किसी प्रकार की परेशानी ना हो/
आज के समय में कोई लोन मिलता हो या ना मिलता हो परंतु गोल्ड लोन एक ऐसा लोन है जो कोई भी कभी भी ले सकता है और लोन लोन होता है इसको आप हल्के में ना लें चाहे गोल्ड लोन हो चाहे पर्सनल लोन हो सभी से आपका सिविल अच्छा होता है आपको कुछ इसमें स्टेप फॉलो करने हैं ताकि बैंक आपका सिविल अच्छा कर सके/
अगर आपके पास गोल्ड चेन है तो आप उस गोल्ड चेन को किसी भी बैंक में 1 साल के लिए रख सकते हैं और उस से लोन ले सकते हैं कोशिश आपको यह करनी चाहिए कि हो सके तो आप मुथूट फाइनेंस से लोन गोल्ड लोन ले यहां से आपको बहुत ही जल्दी सिविल स्कोर अच्छा होने के चांस होते हैं आपको यहां पर यह भी ध्यान रखना है कि आप ने भले ही अपनी गोल्ड चैन को 1 साल के लिए रखा है/
परंतु आपको वह गोल्ड चैन दूसरे महीने में ही वापस ले लेनी है और उसका जो भी ब्याज आपको पे करना पड़ रहा है वह कर सकते हैं यही आपको थोड़ा सा नुकसान देखने को मिल सकता है कि आपको आज लोन की आवश्यकता नहीं है फिर भी आप गोल्ड लोन लेकर उस पर बेमतलब में ब्याज दे रहे हैं जो कि जरूरी नहीं है/
परंतु आप आगे का एक रास्ता खोल रहे हैं इस कारण आप शुरुआत में कोई भी एक लोन ले ताकि आपका सिविल अच्छा हो सके और इससे अच्छा आसान तरीका कोई भी नहीं है कि यहां से आप मात्र उस समय के लिए अपनी गोल्ड चैन रखकर अपना सिविल सही कर सकते हैं/
4. गोल्ड लोन रिपीट ऑप्शन?
आपको गोल्ड लोन दोबारा फिर लेना है और यह रकम पहले वाली रकम से कुछ कम या ज्यादा रखनी है ताकि आपकी जो बैलू है वह बढ़ सके और इस बार भी आप को कम से कम एक दो महीने बाद ही अपनी वह गोल्ड चेन या फिर गोल्ड रिंग जो भी आपने लोन के लिए रखी है उसको आप वापस ले सकते हैं इस प्रकार से आपको यह प्रक्रिया 1 साल में दो से तीन बार अपनानी है ताकि आपका सिविल जल्द से जल्द काफी अच्छा हो सके/
वैसे तो मुथूट फाइनेंस में गोल्ड लोन लेने से आपका सिबल स्कोर बहुत ही जल्दी से बढ़ता है परंतु आप कुछ समय के लिए ही लोन ले और उसके बाद दोबारा उसको वापस ले ले और नेक्स्ट मंथ आप फिर गोल्ड लोन ले और उसको फिर से कुछ समय बाद वापस करके कुछ समय बाद फिर से गोल्ड लोन लें यह प्रक्रिया आपको बार-बार कम से कम 6 महीने में दो से तीन बार अपनाने है/
इस प्रक्रिया के अंतर्गत आपको कम से कम ₹5000 का नुकसान हो सकता है परंतु यह नुकसान आपके भविष्य में आपको फायदा भी दे सकता है क्योंकि यह ₹5000 खर्च करके आपका सिविल स्कोर काफी अच्छा हो जाएगा इसके बाद आप किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और पर्सनल लोन बिजनेस लोन कोई भी लोन आपको आवश्यकता होती है आप उसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं/
इसे भी पढ़ें
एचडीएफसी बैंक से लें ₹5000000 तक का बिजनेस लोन घर बैठे
5. क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें?
जब आपका सिविल स्कोर अच्छा हो जाए तब आप सबसे पहले एक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें और आप देखेंगे कि जिस भी बैंक से आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं वहां से आपको तुरंत अप्रूवल मिल जाएगा आप ने भले ही पहले ₹5000 खर्च किए हैं वह आपको अब वापस मिलने लगेंगे आज का समय गिव एंड टेक का है/
पहले तो फिर लो गिव एंड टेक आपको जब किसी बैंक से क्रेडिट कार्ड प्राप्त होता है तब आप उसका सही से प्रयोग करें कभी भी उसकी कोई भी किस्त ड्यू नहीं होनी चाहिए नहीं तो आपका सिविल स्कोर फिर से खराब हो सकता है इस कारण जब भी आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करें बहुत ही सावधानी से करें क्योंकि यह आपको भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर बहुत ही बड़ी मदद दे सकता है/
6. पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें?
दोस्तों क्रेडिट कार्ड किस सही प्रयोग करने के कुछ समय बाद ही आपको बैंक की तरफ से पर्सनल लोन ऑफर देखने को मिलेंगे हो सकता है कि शुरुआत में आपको बहुत ही कम रुपए का पर्सनल लोन देखने को मिले परंतु आपको घबराना नहीं है बैंक जितना भी आपको लोन ऑफर कर रहा है आपको ले लेना चाहिए/
और समय पर अगर आप उन पैसों को भरते हैं तो आप देखेंगे कि कुछ ही समय बाद आपक बैंक और भी ज्यादा पैसों का पर्सनल लोन ऑफर करेंगे आप उसको भी ले सकते हैं इस प्रकार से धीरे-धीरे आप बैंक से अच्छे रिश्ते जोड़ सकते हैं जब आप बैंक से लोन लेते हैं और समय पर उसको वापस कर देते हैं तब बैंक आप पर विश्वास करने लगता है और धीरे-धीरे वह पैसे की रकम बढ़ाता जाता है/
इस प्रकार से आप मात्र ₹5000 का इन्वेस्टमेंट करके पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड की शुरुआत कर सकते हैं आप शुरुआत में जो ₹5000 खर्च करेंगे वह आप अपनी रिश्वत मान सकते हैं या फिर इन्वेस्टमेंट मान सकते हैं परंतु वहां से आप की शुरुआत होगी और आप पैसे का सही से लेनदेन भी सीखेंगे जो भविष्य में आपको एक बड़ी रकम के लेनदेन तक बहुत ही आसानी से पहुंचा देगी/
बैंक कभी भी रिस्क नहीं लेती है इसलिए वह हमेशा सावधानी रखते हैं आपको भी बैंक से लिया हुआ पैसा सावधानीपूर्वक खर्च करना है आवश्यकता ना होने पर कभी भी लोन नहीं लेना है और आपको यह भी ध्यान दे रखना है कि क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन पर सबसे ज्यादा ब्याज दर होती है इसलिए आवश्यकता ना होने पर इनका प्रयोग ना ही करें तो सबसे बेहतर होता है क्योंकि जो भी एक बार इस दलदल में फंस जाता है वह कभी भी वापस नहीं निकल पाता/
इसे भी पढ़ें?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ₹10000000 तक का लोन 35% सब्सिडी ऐसे करें अप्लाई समझे प्रोसेस
7. निष्कर्ष?
दोस्तों आज का समय गिव एंड टेक का है इस कारण सबसे पहले आप बैंक को विश्वास दिलाया कि आप उनका पैसा वापस करेंगे इस कारण शुरुआत में आपको लोन कोई नहीं देता है जवाब गोल्ड लोन लेते हैं और समय से पहले उस पैसे को जमा कर देते हैं इससे आपका सिविल अच्छा होता है और जब सिविल अच्छा होता है तो कोई भी बैंक आप को लोन देने से और क्रेडिट कार्ड देने से पीछे नहीं हटता है/
परंतु आपको भी हमेशा यह ध्यान रखना है कि क्रेडिट कार्ड का प्रयोग और पर्सनल लोन लेने पर सबसे ज्यादा ब्याज दर लागू होती है आवश्यकता ना होने पर इनका प्रयोग ना करें बहुत ही ज्यादा जरूरत होने पर ही इन सब का प्रयोग करना चाहिए ताकि आप भी सुरक्षित रहें और आपकी फैमिली भी सुरक्षित रहें आपको किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो/
?पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ❤️?