2022 फ्लिपकार्ट पे लेटर से मिलेगा ₹70000 रुपए का लोन सिर्फ 5 मिनट में इस प्रकार करें अप्लाई/

फ्लिपकार्ट पे लेटर से मिलेगा ₹70000 रुपए का लोन सिर्फ 5 मिनट में इस प्रकार करें अप्लाई/अगर आप फ्लिपकार्ट लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सिर्फ कुछ स्टेप पूरे करने हैं और आपको भी फ्लिपकार्ट की तरफ से फ्लिपकार्ट पे लेटर का ऑप्शन देखने को मिलेगा |

जिसमें आप खरीदरी तो आज करेंगे परंतु उसका पेमेंट आप एक महीने बाद या फिर धीरे-धीरे 1 साल तक पेमेंट कर सकते हैं यह सुविधा बहुत ही अच्छी है जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है/

अगर आप फ्लिपकार्ट से कोई मोबाइल खरीदते हैं और अगर उसका पेमेंट पूरा नहीं करना चाहते तो आप उसकी फ्लिपकार्ट पे लेटर से किस्त बनवा सकते हैं और हर महीने ईएमआई के रूप में किस्त जमा कर सकते हैं जो आपको फ्लिपकार्ट पे लेटर की एक सुविधा के तहत प्रदान की जाती है/

आज के समय में हम सबसे ज्यादा खरीदारी ऑनलाइन माध्यम से करते हैं और जिस में सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले माध्यम है वह अमेजॉन और फ्लिपकार्ट है अगर आप फ्लिपकार्ट पे लेटर का प्रयोग करते हैं/

फ्लिपकार्ट पे लेटर क्या है?-

फ्लिपकार्ट पे लेटर एक ऐसी सुविधा है जिसके द्वारा आप अगर आज फ्लिपकार्ट से कोई खरीददारी करते हैं तो उसका पेमेंट आप अगले महीने या फिर आने वाले 12 महीनों तक आसानी से EMI बना कर कर सकते हैं/

इस सुविधा का प्रयोग करने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होता है जब आप कोई खरीदारी करते हैं और उससे कोई भी लेनदेन करते हैं और समय पर अगर उसका भुगतान करते हैं तो आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज देने की आवश्यकता नहीं होती/

इसके अलावा अगर हम किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड प्रयोग करते हैं तो हमें उस कार्ड का वार्षिक शुल्क देना होता है किसी कार्ड की वार्षिक शुल्क चार्ज ₹500 तो किसी का ₹2000 से ज्यादा होता है जो फ्लिपकार्ट पे लेटर में पूर्ण रूप से निशुल्क होता है/

फ्लिपकार्ट पे लेटर में लगने वाले डॉक्यूमेंट?-

अगर आप फिलिपकार्ड pay लेटेस्ट सर्विस को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी तभी आप इस सर्विस को अपने मोबाइल में एक्टिवेट कर सकते हैं और कभी भी प्रयोग कर सकते हैं /

इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक पैन कार्ड होना अनिवार्य है बिना पैन कार्ड आप इस सर्विस को एक्टिवेट नहीं कर सकते साथ ही आधार कार्ड और एक बैंक अकाउंट भी आपके पास होना चाहिए और जिस मोबाइल नंबर से आप फ्लिपकार्ट अकाउंट को चला रहे हैं उस अकाउंट से एक यूपीआई आईडी भी एक्टिवेट होनी चाहिए /

यूपीआई आईडी का मतलब होता है कि आप phone pay और Google pay या फिर पेटीएम आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं जिस भी नंबर से आप यह सभी चला रहे हैं वह नंबर आपको यहां पर एक्टिवेट करना है/

फ्लिपकार्ट पे लेटर सर्विस को कैसे एक्टिवेट करें?-

अगर आप फिलिपकार्ड का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर लेटेस्ट सर्विस का प्रयोग करना बहुत ही आसान है आपने पहले से ही फ्लिपकार्ट पर अपना अकाउंट बनाया होगा और अगर आपने पहले से फ्लिपकार्ट पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो सबसे पहले आप फ्लिपकार्ट पर अपना एक मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालकर फ्लिपकार्ट अकाउंट बनाएं/

इसके बाद ही आप flipkart pay letter सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं अगर आप फिलिप कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले मीनू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा/

अगर आप अपने मोबाइल से इस ऐप को चला रहे हैं तो ऊपर आपको 3dot नजर आएंगे उस पर क्लिक करना होगा और नीचे आपको माय अकाउंट एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना होगा /इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको नीचे आना है और एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर लिखा होगा / Flipkart pay later इस पर आपको क्लिक कर देना है/

flipkart pay later फॉर्म कैसे भरें?-

अब आप एक नए पेज पर आ गए हैं यहां पर आपको सबसे ऊपर एक मैसेज देखने को मिलेगा जहां पर लिखा होगा कि आपको ₹70000 तक का क्रेडिट लिमिट मिल सकता है और साथ ही यहां पर यह भी बताया गया होगा कि यह लिमिट आप कैसे और कहां पर प्रयोग कर सकते हैं/

यहां पर आपको यह भी बताया जाएगा कि ना तो आपको कोई CCB भरना है और ना ही कोई आपको ओटीपी डालनी है सिर्फ आप खरीदारी करेंगे तभी आप इसका प्रयोग करेंगे और बिना किसी ओटीपी के/

यहां पर आपको Flipkart pay later से जुड़ी हुई कई एक जानकारी देखने को मिलेगी जो कि आपको अप्लाई करने से पहले बताई जाती है आप इसको आसानी से पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं इसके बाद आपको अप्लाई करना है/

Flipcart pay later पैन कार्ड वेरीफाई?-

अब आपको सबसे पहले अपना पैन कार्ड वेरीफाई करना होगा इसके लिए आप अपना पैन कार्ड नंबर डालकर वेरीफाई पर क्लिक करेंगे/

आपके पास जो भी पैन कार्ड है उसको आप सही-सही यहां पर भरेंगे आराम से भरना कभी कोई गलती ना करें ताकि आपका फ्लिपकार्ट पे लेटर ऑप्शन एक्टिवेट हो सके/

जैसे ही आप इसको एक्टिवेट करते हैं आप एक नए पेज पर पहुंच जाते हैं यहां पर आपको अपना आधार कार्ड एक्टिवेट करना होता है या आधार कार्ड वेरीफाई करना होगा/

Flipkart pay later आधार कार्ड वेरीफाई?-

अब आपको सबसे ऊपर पैन कार्ड देखने को मिलेगा जो आपने नंबर डाले हैं उसके आधार पर साथ ही नीचे आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर लिखा होगा आधार वेरीफाई इस पर आपको क्लिक करना होगा/

जैसे ही आप आधार वेरीफाई पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है इस पेज पर सबसे पहले आप अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे और साथ में दिए गए कैप्चा कोड को भी भरना होगा कैप्चा कोड देख कर और सही-सही भरे ताकि किसी प्रकार की गलती ना हो/

इसके बाद नीचे आप को वेरीफाई पर क्लिक कर देना है फिर आपको एक ओटीपी प्राप्त होता है इस ओटीपी को आप वेरीफाई करते हैं ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाते हैं/

फ्लिपकार्ट पे लेटर फॉर्म रिव्यू एंड सबमिट?-

अब आपको नीचे कुछ डिटेल देखने को मिलेगी जो आपने भरी है अगर आपको उसमें कुछ गलती नजर आती है तो यहां से आप उसको दोबारा रिव्यू करके सबमिट कर सकते हैं/

यहां पर आपके पास आखिरी मौका होता है कि आपके द्वारा भरी गई जानकारी चेक करने का कहीं आपने कुछ गलती तो नहीं कर दी अगर कुछ गलती आपको यहां नजर आती है तो उसको आप यहां सुधार सकते हैं और दोबारा सबमिट कर सकते हैं/

और अगर आपको लगता है कि आपने जो भी जानकारी भरी है वह सही है तो यहां पर आपको नीचे क्लिक कर देना है और आप देखेंगे एक नया पेज/

Flipkart pay later चेक योर एबिलिटी?-

फ्लिपकार्ट अब आपकी डिटेल को वेरीफाई करता है और चेक करता है क्या आप फ्लिपकार्ट पर लेटर के लिए एलिजिबल है या नहीं इसके लिए कम से कम आपको 1 मिनट का टाइम देखने को मिलता है/

परंतु यह डिटेल कभी-कभी चेक करने में 15 से 20 मिनट तक का टाइम भी लग सकता है इसलिए आप इंतजार करें जल्दबाजी ना करें अगर आप एलिजिबल है तो आपको एक नया ऑप्शन देखने को मिलेगा वरना आपको नो एलिजिबल ऑप्शन देखने को मिलेगा/

Flipkart pay later कंप्लीट योर बैंक डिटेल?-

अब आप एक नए पेज पर आ जाते हैं यहां से आप देखेंगे कि आपकी जो भी केवाईसी डिटेल है वह पूरी हो चुकी है अब नीचे आपको अपनी बैंक डिटेल कंप्लीट करनी है/

इसके लिए आपको नीचे अपनी यूपीआई आईडी डालनी होती है उसके बाद आप को वेरीफाई पर क्लिक करना होता है यहां पर बैंक आपके खाते में ₹1 जमा करता है और यह चेक करता है क्या आपका अकाउंट सही है या गलत है/

आपने जो जानकारी भरी है या फिर जिस भी जानकारी के डॉक्यूमेंट आपने जमा किए हैं क्या वह सही है या गलत है अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है और जो आपने यूपीआई आईडी दी है वह सही है तो आपको एक नया मैसेज देखने को मिलेगा/

Flipkart pay later कांग्रेचुलेशन मैसेज?-

अब आपको फिलिपकार्ड की तरफ से कांग्रेचुलेशन मैसेज देखने को मिलेगा और जिसमें आपको Flipkat की तरफ से बधाई दी जाती है और आपको एक नई लिमिट भी दे दी जाती है/

शुरुआत में यह लिमिट ₹5000 से लेकर ₹15000 तक हो सकती है परंतु जैसे ही आप इसका प्रयोग शुरू करेंगे कुछ ही समय में यहां से आप की लिमिट बढ़ जाती है जो कि ₹70000 तक हो जाती है/

इस प्रकार से आप घर बैठे मात्र 5 मिनट में फ्लिपकार्ट पर लेटर का प्रयोग शुरू कर सकते हैं अगर आप फ्लिपकार्ट से खरीदारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह सुविधा बहुत ही जल्द मिलने की संभावना होती है/

और अगर आप फ्लिपकार्ट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो कुछ समय तक आप फिलिप कार्ड का प्रयोग करें उसके बाद फ्लिपकार्ट पे लेटर के लिए अप्लाई करें आपको निश्चित तौर पर फ्लिपकार्ट पे लेटर सुविधा देखने को मिलेगी/

फ्लिपकार्ट पे लेटर ब्याज दर?-

Flipkart pay later प्रयोग करने पर आपको कुछ इंटरेस्ट चार्ज भी देना पड़ सकता है और यह इंटरेस्ट चार्ज आपको उत्तर देना होगा जब आप कुछ भी सामान ईएमआई पर खरीदते हैं/

यहां पर आपको 12 परसेंट से लेकर 24 परसेंट मासिक ब्याज दर पर EMI ऑप्शन देखने को मिलेगा /

इसके अलावा अगर आप फ्लिपकार्ट पे लेटर का प्रयोग करते हैं और महीने के अंत में उसका भुगतान नहीं कर पाते हैं तब आपको ₹500 लेट फीस और 18 पर्सेंट जीएसटी शुल्क देना पड़ेगा /

फ्लिपकार्ट पे लेटर से होने वाले फायदे?-

1. फ्लिपकार्ट पे लेटर से सबसे बड़ा फायदा है अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तब भी आप emi पर सामान खरीद सकते हैं/

2. आपको सालाना कोई भी भुगतान नहीं करना होता है जोकि क्रेडिट कार्ड मैं आपको प्रत्येक साल कुछ ना कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देखने को मिलता है/

3. फ्लिपकार्ट पे लेटर को एक्टिवेट करना बहुत ही आसान और सरल है/

4. बिना एक्स्ट्रा पेपर की आप इसे एक्टिवेट कर सकते हैं अगर आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड और एक बैंक अकाउंट है तो आप इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं/

5. कभी भी तुरंत भुगतान करने की जरूरत नहीं होती आज खरीदो और अगले महीने भुगतान करो/

6. अगर आप समय पर भुगतान करें तो कभी भी कोई एक्स्ट्रा चार्ज देखने को नहीं मिलेगा/

7. कोई भी सीसीवी या ओटीपी याद रखने की आवश्यकता नहीं होती खरीदारी करते समय बहुत ही सरल तरीके से आप इसे प्रयोग कर सकते हैं/

8. फ्लिपकार्ट पे लेटर कस्टमर सपोर्ट 24/7 घंटे काम करता है किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत कार्यवाही होगी/

9. गांव हो या शहर हर जगह यह सुविधा आसानी से कार्य करती है/

10. इसका पेमेंट आप अपने मोबाइल से यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं/

Flipkart pay later कस्टमर केयर नंबर?-

अगर आप फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर को कॉल करना चाहते हैं और कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं तब आप फिलिप कार्ड के ऑफिशियल नंबर पर कॉल कर सकते हैं

1800-202-9898 नंबर पर आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करें यहां से आप जो भी जानकारी लेना चाहते हैं वह आपको सभी जानकारी देखने को मिलेगी/

फ्लिपकार्ट पे लेटर प्रयोग करने के नुकसान?-

1. अगर आपका मोबाइल कहीं गलती से भी गिर जाता है तो उसमें से कोई भी आसानी से फ्लिपकार्ट पे लेटर का प्रयोग कर सकता है/

2. प्रयोग करना बहुत ही आसान है इस कारण हाई सिक्योरिटी ना होने के कारण कोई भी इसे आसानी से प्रयोग कर सकता है/

3. Emi Free ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है/

4. आप कभी भी या किसी भी प्रोडक्ट के लिए इसका प्रयोग नहीं कर सकते जिस भी प्रोडक्ट पर फ्लिपकार्ट आपको यह ऑप्शन देगा आपसे उसी को इससे खरीद सकते हैं/यानी कि ईएमआई पर खरीद सकते हैं/

5. ब्याज दर ज्यादा है अगर आप किसी क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं तो वहां पर कम ब्याज दर पर आप कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं/

6. Emi ऑप्शन प्रत्येक प्रोडक्ट पर देखने को नहीं मिलता/

7. आप अपनी तरफ से यह emi के लिए महीनों का चुनाव नहीं कर सकते जितने समय के लिए आपको फिलिपकार्ड कोई प्रोडक्ट देना चाहेगा आप इतने समय के लिए ही उसको emi पर लेना होगा/

8. अगर आप महीने के अंत में 30 या 31 तारीख को खरीदारी करते हैं तब भी आपको अगले महीने की शुरूआत के 5 या 6 तारीख को भुगतान करना होगा/