रूम हीटर के बिजनेस से कमाए साल का ₹7 लाख रुपए/ Room Heater/
room heater-रूम हीटर के बिजनेस से कमाए साल का ₹7 लाख रुपए तक की कमाई आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं रूम हीटर का बिजनेस एक सीजन बिजनेस है यह साल में सिर्फ एक बार आता है परंतु साल के कुछ ही महीनों में आप इतनी कमाई कर सकते हैं कि आप पूरी साल तक का खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं इसका बिजनेस कैसे शुरू करें |
अगर आप Room Heater का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे जिसके आधार पर आप अपने बिजनेस को आगे ले जा सकते हैं |
Room heater का बिजनेस कैसे शुरू करें रूम हीटर कहां से खरीदें रूम हीटर की होलसेल प्राइस क्या है साथ ही रूम हीटर की बिक्री किस प्रकार से की जाए यह सभी जानकारी आज आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है |
रूम हीटर क्या है-
room heater एक इलेक्ट्रिकल डिवाइस है जिसके अंदर हीटिंग एलिमेंट होते हैं जो लाइट के संपर्क में आने पर गर्म होने लगते हैं और इतने ज्यादा गर्म हो जाते हैं कि उस पर आप खाना भी पका सकते हैं |
रूम हीटर सर्दियों के दिनों में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला इलेक्ट्रिकल डिवाइस है ज्यादातर घरों में इसका प्रयोग किया जाता है जब हमारे घरों में ज्यादा सर्दी होती है तब इस इलेक्ट्रिकल हीटर को चालू कर लेते हैं और उसकी जो गर्मी होती है उससे हमको सर्दी से राहत मिलती है |
आज के समय में बहुत सारी कंपनियां हैं जो रूम हीटर का निर्माण कर रहे हैं | इनमें कुछ रूम हीटर नॉर्मल होते हैं कुछ रूम हीटर के अंदर बिलीवर की भी सुविधा होती है जिसके कारण वह गर्म हवा बाहर फेकता है और आपका कमरा पूर्ण रूप से गर्म हो जाता है |
-
रूम हीटर का बिजनेस कब शुरू होता है-
रूम हीटर का बिजनेस मुख्य रूप से 3 महीने तक बहुत ही ज्यादा चलता है आप कह सकते हैं कि यह एक ऐसा समय आता है जब मार्केट में रूम हीटर उपलब्ध नहीं होते हैं सभी दुकानों के Room Heater बिक जाते हैं और कस्टमर परेशान भी होते हैं |
नवंबर दिसंबर जनवरी यह 3 महीने सबसे ज्यादा सर्दी होती है फरवरी में भी सर्दी होती है पर लास्ट महीना होता है इसलिए इस महीने में लोग Room Heater खरीदना कम पसंद करते हैं |
अगर आप इसका बिजनेस शुरू करना चाहे तब आपको अक्टूबर में इसकी खरीददारी पूर्ण रूप से कर लेनी चाहिए और नवंबर से इसकी बिक्री की शुरुआत हो जाती है उस समय इसकी कीमत भी मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ जाती है |
Room heater कहां से खरीदें-
रूम हीटर अगर अब बिजनेस के लिए खरीदना चाह रहे हैं तब आपको डायरेक्ट कंपनी से संपर्क करना चाहिए जिस भी कंपनी का आप आप रूम हीटर खरीदना चाहते हैं उस कंपनी से आपको संपर्क करना होगा साथ ही उसकी अपॉजिट किसी दूसरी कंपनी से भी संपर्क रखें |
ताकि आपके पास दो क्वालिटी का माल हो कुछ लोग अच्छा माल खरीदते हैं तो कुछ लोग सस्ता खरीदते हैं किसी के पास ज्यादा पैसे होते हैं तो किसी के पास कम पैसे होते हैं आपको क्या करना है दोनों तरह का माल खरीदना है अच्छा भी सस्ता भी |
जब आप Room Heater की सप्लाई देंगे तब मार्केट में अगर आप दोनों तरह के Room Heater लोगों को देंगे तो ज्यादा अच्छा होगा वरना दुकानदार आपसे अगर अच्छा माल खरीदना है तो सस्ता माल खरीदने के लिए उसको दूसरा होलसेलर तलाशना होगा और अगर आप दोनों क्वालिटी का माल स्वयं देंगे तो कस्टमर आप से ही माल खरीदेगा किसी दूसरे होलसेलर से संपर्क नहीं करेगा |
-
room heater कौन सी ब्रांड का अच्छा होता है-
दोस्तों कुछ ही ऐसे ब्रांड होते हैं जिनकी बिक्री उनके नाम से होती है वरना ज्यादातर लोग कम कीमत में माल खरीदना पसंद करते हैं अगर आप किसी कंपनी की डीलरशिप लेना चाह रहे हैं या किसी कंपनी का स्पेशल माल बेचना चाह रहे हैं तब आप इन किसी एक कंपनी मै संपर्क कर सकते हैं जो आपको Room Heater दे सकते हैं | इनमें मुख्य ब्रांड यह है-
- फिलिप्स Room Heater
- उषा रूम हीटर
- हैवेल्स रूम हिटर
- v-guard Room Heater
- बजाज रूम हिटर
- orpat Room Heater
- ओरियंट रूम हिटर
- ओरेवा रूम हीटर
- Orf Room Heater
- क्रॉन्पटन Room Heater
- मरफी Room Heater
आदि इस प्रकार की बहुत सारी कंपनियां हैं जिनके रूम हीटर आज मार्केट में उपलब्ध हैं और इनमें आपको गारंटी भी उपलब्ध होती है | इनके Room Heater आपको काफी कॉस्टली मिलते हैं और हर कोई इनको खरीदने में सक्षम नहीं होता है ज्यादातर लोग कम पैसे में हीटर खरीदना चाहते हैं उसके लिए आप मार्केट में लोकल ब्रांड भी रखनी पड़ती है |
-
Room heater की होलसेल कीमत-
दोस्तों अगर आप Room Heater का बिजनेस शुरू करने वाले हैं तब आपको यह होलसेल रेट में खरीदने पड़ते हैं और अगर आप इनको होलसेल रेट में खरीदना चाहते हैं तब यह आपको ₹180 से शुरू होकर ₹1000 तक में बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं यह निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की क्वालिटी खरीद रहे हैं |
नॉर्मल क्वालिटी जिसकी आपको गारंटी भी मिलती है वह आपको ₹400 से शुरू होकर ₹1000 तक मिल जाता है परंतु इसकी गारंटी केवल आपको एक सीजन की मिलती है जिस समय आप चला रहे हैं जब तक सर्दी है तब तक वह मान्य है उसके बाद अगर आप अगली सर्दी में उसको वापस करना चाहेंगे कोई प्रॉब्लम हो रही है तो नहीं मान्य होगी |
परंतु ज्यादातर Room Heater आपको 2 साल वारंटी में भी मिल जाते हैं इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है और यह हीटर 2 साल तक प्रयोग आसानी से किए जा सकते हैं यह 1 साल में खराब भी नहीं होते हैं इनकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है |
-
रूम हीटर बिजनेस में कितनी प्रॉफिट है-
दोस्तों अगर आप Room Heater का होलसेल बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तो आपको इसमें अलग-अलग प्रॉफिट देखने को मिलती है जैसे कि अगर आप ₹180 का रूम हीटर खरीद रहे हैं तो आप इसको किसी भी दुकानदार को ₹300 में आसानी से बेच सकते हैं और अगर आप इसको ऑनलाइन सेल करें तब आप Room Heater हो ₹800 में आसानी से सेल कर सकते हैं |
ज्यादातर होलसेलर कम कीमत का हीटर खरीदते हैं और उसको मार्केट में ऊंची कीमत पर सेल कर देते हैं परंतु अगर आप ₹300 से लेकर ₹500 तक का हीटर खरीद कर मार्केट में उसे बेचना चाहें तो अब बहुत ही आसानी से ₹700 से लेकर ₹1000 तक दुकानदार को बेच सकते हैं इसके अंदर हवा फेंकने के लिए एक पंखा भी लगा होता है जो अंदर की हवा को बाहर फेकता है जिससे कि कमरा गर्म हो जाता है |
-
रूम हीटर कैसे सेल करें-
रूम हीटर करने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह एक सीजन वाला प्रोडक्ट है मार्केट में इसकी बहुत ही ज्यादा डिमांड निकलती है इसलिए हर इलेक्ट्रिकल शॉप पर इसकी जरूरत होती है |
दोस्तों Room Heater सिर्फ उस जगह पर सेल होता है जहां पर सर्दी होती है और वहीं पर इसकी सबसे ज्यादा मांग भी होती है जहां पर सर्दी नहीं होती है वहां पर रूम हीटर कोई नहीं खरीदता है अगर आप इस प्रकार की जगह पर रहते हैं जहां सर्दी नहीं होती है तो Room Heater बिजनेस आपके लिए बेकार है |
आपको मार्केट में जितने भी दुकानदार मिलेंगे हर दुकान वाला आपसे 10 पीस से लेकर 50 पीस तक आसानी से खरीद सकता है यह निर्भर करता है कि वह दुकान कितनी बड़ी है जिस पर आप अपना प्रोडक्ट सेल करने के लिए गए हैं |
-
room heater बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट करें-
रूम हीटर बिजनेस के लिए आपको कम से कम ₹20000 से लेकर ₹50000 तक के इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि यह एक सीजनेबल बिजनेस होता है इसमें आप जितना माल पहले खरीदेंगे उतना ही आपको बाद में फायदा मिलता है |
बहुत सारे दुकानदार जो काफी समय से काम को कर रहे हैं वह तो सीजन शुरू होने से पहले ही 500000 रुपए तक का रूम हीटर उपलब्ध कर लेते हैं और बिक्री होते ही उसको वह ऊंची कीमत पर मार्केट में सेल कर देते हैं |
परंतु अभी आप इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं इसलिए हम आप को यही सलाह देंगे कि शुरू में किसी भी सूरत में ज्यादा पैसा इन्वेस्टमेंट ना करें जब आपको यह महसूस हो कि आप इस बिजनेस को कर सकते हैं तभी इस बिजनेस में ज्यादा पैसा लगाएं |
-
Room heater कहां से खरीदें-
दोस्तों Room Heaterखरीदने के लिए आपको दो तरीके अपनाने पड़ेंगे पहला तरीका है कि आप दिल्ली जैसी होलसेल मार्केट में स्वयं विजिट करें और वहां पर बहुत सारे इलेक्ट्रिकल शॉप हैं उन पर जाकर आप रूम हीटर की क्वालिटी स्वयं देखकर खरीदें |
अगर आप स्वयं मार्केट में जाकर वहां से Room Heaterखरीदते हैं तब आप 5 से 10 प्रकार के रूम हीटर खरीद सकते हैं और अलग-अलग ब्रांड के खरीद सकते हैं जिस प्रकार के आपको पसंद आ रहे हो आपको लग रहा है रूम हीटर आपके क्षेत्र में ज्यादा बिकेगा आप उसको ज्यादा खरीद सकते हैं |
- online and offline room heater wholesaler
दूसरा तरीका है कि आप ऑनलाइन गूगल पर Room Heater होलसेल सर्च करके ढूंढ सकते हैं और उससे सैंपल मंगा सकते हैं फोटो देख सकते हैं प्राइस कीमत पूछ सकते हैं अगर आपको वह होलसेल उचित लगता है तो आप उसके साथ डीलिंग करके माल मंगा सकते हैं और अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं |
ऑनलाइन आज के समय में बहुत ही ज्यादा फ्रॉड हो रहा है इसलिए हम आपको यही सलाह देंगे कि जब भी कहीं से माल ले एक बार उसके पास जरूर जाएं और उस होल्सेलर को अच्छी तरीके से परख लें तभी उस से माल खरीदें कहीं ऐसा ना हो कि आपके साथ किसी भी प्रकार का धोखा हो जाए |