केक का बिजनेस कैसे शुरू करें/ केक का बिजनेस करके कमाए हर महीने ₹2 लाख रुपए/

केक का बिजनेस कैसे शुरू करें/home baker/ केक का बिजनेस करके कमाए हर महीने ₹2 लाख रुपएतब आप बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं आज के समय में cake का बिजनेस बहुत ही अच्छा हो पॉपुलर है इस बिजनेस में बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट है जैसा कि आप दूसरे बिजनेस देखते हैं उसमें लागत भी ज्यादा होती तो प्रॉफिट भी कम होती है परंतु अगर आप केक का बिजनेस शुरू कर रहे हैं |

तब आप इस बिजनेस में बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करके ज्यादा प्रॉफिट ले सकते हैं केक का बिजनेस कैसे शुरू करें कि एक बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट है  केक का बिजनेस कहां पर शुरू करें और बहुत प्रकार की जानकारी जो आपकी एक बिजनेस को बढ़ाने में मदद करेगी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है इसलिए पूरी पोस्ट पढ़ें अगर पोस्ट आपको पसंद आती है तो लाइक करें कमेंट करें अपने दोस्तों में शेयर करें |

केक किसे कहते हैं?-

cake मैदा शक्कर अंडा आदि को मिश्रित घोल बनाकर बेकरी में तैयार किया गया एक प्रोडक्ट होता है जिसको केक का नाम दिया गया है केक बहुत ही सॉफ्ट और स्वादिष्ट होती है केक को बच्चे बहुत ही पसंद करते हैं अगर आप केक का स्वाद एक बार ले लेंगे तो शायद आप भी इसको हमेशा याद रखेंगे |

 केक जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही सॉफ्ट और स्पंजी भी होता है यह बेकरी में तैयार होता है साथ ही आज के समय में बहुत सारे लोग इस को आसानी से अपने घर में भी तैयार कर सकते हैं केक को कैसे तैयार करते हैं यह एक अलग टॉपिक है इस पर आपको आगे एक दोबारा पोस्ट देखने को मिलेगी परंतु आज हम बात कर रहे हैं कि केक का बिजनेस कैसे करें |

केक की मार्केट में कितनी डिमांड है?-

 दोस्त जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के समय बर्थडे पार्टी हो शादी की सालगिरह  हो या फिर कोई भी छोटा मोटा फंक्शन हो हर जगह की की मांग रहती है आप अगर इसको सिर्फ एक तरह से देखे तो कि साल में हर किसी का एक बार जन्मदिन अवश्य आता है |

 आज के अगर 5 साल पहले की बात करें तो जन्मदिन सिर्फ शहरों में ही मनाया जाता था गांव में यह यदा-कदा कहीं कहीं देखने को मिलता था परंतु आज के समय में शहर से ज्यादा गांव में इसकी मांग हो गई है अब हर घर में हर साल जितने भी बच्चे होते हैं उन सभी का जन्मदिन मनाया जाता है |

 अगर एक घर में दो बच्चे भी हैं तो उस घर में साल में दो बार जन्मदिन मनाया जाएगा इस प्रकार से आप स्वयं निर्णय ले सकते हैं कि मार्केट में केक की कितनी ज्यादा डिमांड है और यह दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जितने ज्यादा बच्चे होंगे उतने ज्यादा जन्मदिवस होंगे और उतनी ज्यादा की एक की मांग होगी |

केक का बिजनेस कैसे शुरू करें?-

 दोस्तों अगर आपका बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपका बहुत ही अच्छा निर्णय साबित हो सकता है जैसा कि हमने ऊपर आपको जानकारी है कि इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और अगर इसकी मांग बढ़ रही है तो इसकी पूर्ति करने के लिए आपको दुकान अवश्य खोलनी चाहिए और अगर आप एक का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको निम्नलिखित तरीके से इसकी शुरुआत करनी चाहिए | 

केक बिजनेस शुरू करने के लिए एक लोकेशन का चुनाव करें?-

 जब भी आपकी एक बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तब आपको एक ऐसी लोकेशन का चुनाव करना पड़ेगा जहां पर बहुत ही ज्यादा भीड़भाड़ रहती हो एक मार्केट हो जहां पर लोगों का आना जाना हो जिससे कि उनकी नजर आपकी केक की दुकान पर आते जाते पड़ती रहे |

 जब भी कोई व्यक्ति आपकी दुकान के पास से गुजरे और वह अगर आपकी दुकान को वहां से देखता है और उसको कभी भी केक की आवश्यकता पड़ती है तो वह निश्चित तौर पर आपकी दुकान पर ही आएगा और वहां से केक को खरीद कर ले जाएगा इसलिए इस बिजनेस में मुख्य फोकस आपको लोकेशन पर ही रखना है जब भी आप दुकान की शुरुआत करें तो दुकान ऐसी जगह पर ही होनी चाहिए जहां पर या तो कोई बड़ा मार्केट हो या फिर कोई ऐसी सड़क निकली हो जहां पर लोगों का ज्यादा आना जाना हो |

home bake केक बिजनेस के लिए बेकरी की तलाश करें?-

जब भी आप होम बेकर बिजनेस की शुरुआत करें केक बिजनेस प्लानिंग करें तभी आपको एक बेकरी की भी तलाश करनी पड़ेगी और वह बेकरी अच्छे प्रोडक्ट का निर्माण करती हो यह भी आप को ध्यान में रखना है क्योंकि केक का बिजनेस क्वालिटी पर निर्भर करता है अगर आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी नहीं है तो कस्टमर दोबारा आपकी दुकान पर नहीं आएगा और ना ही कोई उसकी पहचान का दोबारा आपकी दुकान पर आ पाएगा |

 इसलिए जब भी आप एक बिजनेस की शुरुआत करें एक बेकरी को ढूंढो और उस बेकरी से कांटेक्ट करें कि हमें आपकी बेकरी से केक चाहिए और वह भी अच्छी क्वालिटी में होने चाहिए अगर वह बेकरीवाला आपको दूसरी बिक्री से कुछ कीमत ज्यादा भी लेता है तब भी कोई परेशानी वाली बात नहीं होगी आपको सिर्फ अच्छी क्वालिटी की केक ही अपनी दुकान पर रखनी है |

 जब भी आप बेकरी से संपर्क करें आपको उससे यह पहले बात करके रखनी है कि जब भी आपको केक की आवश्यकता पड़े वह बेकरीवाला आपको कम से कम समय में केक उपलब्ध करवा दें जिससे कि आपके कस्टमर कभी भी खराब ना हो ||

केक की दुकान के लिए फर्नीचर तैयार करें?{केक का बिजनेस कैसे शुरू करें}-

केक का बिजनेस कैसे शुरू करें– दोस्तों की दुकान लोकेशन के साथ-साथ आपके फर्नीचर और काउंटर पर भी निर्भर करेगा अगर आपकी केक काउंटर बहुत ही अच्छी लोकेशन पर रखा हुआ है और उसमें रखी हुई केक दूर से ही साफ स्पष्ट दिख रही है तब उसका फायदा आपको मिलेगा |

 इसलिए जब भी आप  केक की दुकान की प्लानिंग करें तभी आप को एक कारपेंटर से भी बात कर लेनी चाहिए जो आपकी दुकान के लिए फर्नीचर तैयार करेगा और आवश्यकतानुसार उसको डिजाइन देगा |

 दोस्तों केक की बिजनेस की शुरुआत मैं ही आपको अच्छी लोकेशन दुकान के लिए फर्नीचर और बेकरी मेकर का इंतजाम कर लेना है जिससे कि आपकी दुकान की स्टार्टिंग में ही किसी प्रकार की परेशानी ना खड़े हो जाए |

cake की दुकान के लिए इन्वेस्टमेंट कितना होगा?-

 दोस्तों जैसा कि ऊपर आपको जानकारी दी गई है कि केक के बिजनेस में आपको मुख्य रूप से दुकान की लोकेशन पर फोकस करना है और जब आप इस प्रकार की जगह पर दुकान देखते हैं तो वह आपको ज्यादा कॉस्टली पड़ सकती है यह निर्भर करती है कि आप किस शहर में रहते हैं इसलिए उस दुकान की कीमत ₹5000 से लेकर ₹50000  रुपए महीने तक हो सकती है |

 और दूसरा इन्वेस्टमेंट आपको दुकान के लिए फर्नीचर तैयार करने में खर्च होगा जो कि ₹20000 से लेकर ₹100000 तक का इन्वेस्टमेंट हो सकता है दोस्तों यह दो खर्चे आपकी केक की शॉप के लिए सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट होगा इसके अलावा जब आप दुकान शुरू करेंगे तब आपको कुछ बेकरी प्रोडक्ट्स भी अपनी दुकान में रखने होंगे जिनमें भी आपको इन्वेस्टमेंट करना होगा |

 जब आप अपनी दुकान की शुरुआत करेंगे तब आपको कम से कम केक और केक के साथ अन्य बेकरी प्रोडक्ट जो अपनी दुकान में रखने होंगे उनकी लागत कम से कम ₹10000 से लेकर ₹50000 के बीच में होगी यह निर्भर करेगा कि आप की दुकान कितनी बड़ी है और आप शुरुआत में अपनी केक शॉप में कौन-कौन से कितने ज्यादा प्रोडक्ट रख रहे हैं |

केक शॉप में कितनी प्रॉफिट है?-

 दोस्तों की का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें प्रॉफिट दोगुनी तक होती है अगर आप अपना स्वयं का बेकरी स्टोर खोल रहे हैं जहां पर आप स्वयं के के प्रोडक्ट तैयार कर रहे हैं और उसको अपनी दुकान पर सेल कर रहे हैं तब आपको यह प्रॉफिट ज्यादा होती है |

 परंतु अगर आप सिर्फ केक शॉप या बेकरी शॉप खोल रहे हैं वहां पर आपको सिर्फ की एक अन्य प्रोडक्ट बेकरी से खरीदने होते हैं फिर भी आप दोगुनी प्रॉफिट तक ले सकते हैं इसमें कुछ प्रोडक्ट ऐसे होते हैं जो आपको सिर्फ आर्डर करने पर ही मंगाने होते हैं जैसे कि केक वगैरा इसमें जब कस्टमर आपको ऑर्डर देता है तभी आप ऑर्डर करेंगे अगर आप पहले से ज्यादा केक मंगा कर रखेंगे तो वह एक-दो दिन में खराब भी हो सकती है इसलिए जितना ऑर्डर आपको मिले उतने ही एक आप अपनी दुकान पर लाकर रखें |

केक शॉप में कितनी प्रॉफिट है-

 फिर भी अगर आप नॉर्मल तौर पर देखें तो एक के बिजनेस में आप हर महीने ₹50000 से लेकर ₹200000 तक की प्रॉफिट बहुत ही आसानी से ले सकते हैं यह निर्भर करेगा कि आपकी केक शॉप किस सिटी में है और आप हर महीने कितनी ज्यादा सेलिंग कर रहे हैं |

 अगर आप की दुकान पर कोई सेलिंग ही नहीं होगी तो आप प्रॉफिट क्या ले सकते हैं इसलिए प्रॉफिट हमेशा सेलिंग पर निर्भर करती है जितनी ज्यादा सैलरी उतनी ज्यादा प्रॉफिट |

cake shop बिजनेस में रिस्क कितना है?

 दोस्तों केक बिजनेस में रिस्क थोड़ा ज्यादा होता है हर बिजनेस की तरह इसमें अगर आप ज्यादा क्वांटिटी से माल खरीद लेते हैं और अगर वह टाइम से बिक्री नहीं होता है तो वह खराब भी हो सकता है इसलिए इस बिजनेस में आपको हमेशा सावधान रहने की आवश्यकता होती है |

 क्योंकि केक बिजनेस में प्रॉफिट दो से तीन गुनी तक होती है इसलिए इस बिजनेस को ज्यादातर लोग शुरू कर लेते हैं परंतु जरा सी असावधानी से आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है |

 इसलिए जब भी आप इस बिजनेस की शुरुआत करें तब आपको यह हमेशा ध्यान रखना है कि आप को जितना आर्डर मिल रहा है या फिर आप 1 से 2 दिन में जितना माल सेल कर सके उतना ही ऑर्डर है ज्यादा ऑर्डर मतलब ज्यादा नुकसान होने का खतरा |