मछली पालन से कमाए हर साल 10 लाख रुपए इस प्रकार करें शुरुआत/
मछली पालन से कमाए हर साल 10 लाख रुपए इस प्रकार करें शुरुआत/ मछली पालन एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कम इन्वेस्टमेंट है और रिटर्न आपको ज्यादा मिलता है ज्यादातर बिजनेस जो होते हैं उसमें हमको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है और साथ ही जो हमको प्रॉफिट होता है वह बहुत ही कम होता है अगर आप ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप मछली उत्पादन का बिजनेस शुरू कर सकते है इस बिजनेस की कैसे शुरुआत करें और क्या है मछली पालन आओ जानते हैं |
-
मछली उत्पादन क्या है?-
machli उत्पादन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मछली के छोटे-छोटे बच्चों को जो 1 ग्राम से लेकर 2 ग्राम के होते हैं इनको तालाब में रखकर पाला जाता है इनको फीड खाना दिया जाता है और 3 से 4 महीने में इनको तैयार करके मार्केट में बेच दिया जाता है जिससे कि काफी अच्छी प्रॉफिट होती है इस प्रक्रिया को मछली उत्पादन प्रक्रिया के अंतर्गत माना जाता है |
यह संपूर्ण प्रक्रिया मछली उत्पादन के अंतर्गत आते हैं इसी को मछली उत्पादन कहते हैं |
-
विश्व में सबसे ज्यादा मछली उत्पादन करने वाला देश-
विश्व में सबसे ज्यादा मछली उत्पादन और खपत करने वाला देश चीन है यह विश्व में नंबर वन है | यहां पर सबसे ज्यादा मछली का उत्पादन एवं खपत होती है |
-
मछली उत्पादन में भारत का स्थान
मत्स्य उत्पादन में भारत का द्वितीय स्थान है भारत में मछली का उत्पादन और खपत बहुत ही बड़ी मात्रा में किया जाता है फिर भी यह चीन के बाद दूसरा स्थान रखता है |
-
भारत में सबसे ज्यादा मछली उत्पादन करने वाले राज्य-
भारत में सबसे ज्यादा मछली उत्पादन करने वाले राज्य पश्चिम बंगाल इसके बाद आंध्रप्रदेश फिर गुजरात और केरल है यहां पर सबसे ज्यादा मछली का उत्पादन किया जाता है |
india में सबसे ज्यादा मछली उत्पादन करने वाला राज्य आंध्रप्रदेश है |
मछली पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसको अगर आप एक बार शुरू करते हैं तो इसको आप बहुत ही लंबे समय तक कर सकते हैं और यह व्यवसाय दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है इसकी मार्केट में बहुत ही ज्यादा मांग हो रही है अगर आप कहीं पर भी रहते हैं और मछली उत्पादन करते हैं तो आप इसमें बहुत ही अच्छी प्रॉफिट ले सकते हैं किस प्रकार से मछली उत्पादन करें मछली उत्पादन का सही तरीका क्या है आदि सभी जानकारी आज आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं |
-
मछली उत्पादन का तरीका-
आसान शब्दों में कहें तो मछली का उत्पादन करने के लिए आपको एक छोटे से तालाब की आवश्यकता होती है बाद में आप इस तालाब को बड़े तालाब में भी तब्दील कर सकते हैं और अपने आवश्यकता अनुसार तालाबों की संख्या बढ़ा या घटा भी सकते हैं |
आप उस तालाब में मार्केट से छोटी छोटी मछली को लाकर रखना होता है और उनको अच्छा फीड खिलाकर 3 से 4 महीने में तैयार करके मार्केट में बेचना होता है यह आसान भाषा में मछली उत्पादन का सरल तरीका है जिसको अब हम विस्तार से चर्चा करेंगे |
machli palan करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ते हैं आप इन स्टेप को सही से और सही समय पर प्रयोग करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा मिलेगा साथ ही अब मछली उत्पादन भी बड़ी मात्रा में कर सकेंगे और जो आपकी मछली तैयार होगी वह भी बड़ी होगी जिससे आपको प्रॉफिट भी ज्यादा होगा तो आप कुछ इस प्रकार से इसकी शुरुआत करें-
-
मछली पालन के लिए तालाब का निर्माण-
जब आप मछली पालन करने का विचार करें तब आप सबसे पहले मछली पालने के लिए एक तालाब का इंतजाम करें | तालाब का इंतजाम आप दो तरह से कर सकते हैं पहला तरीका है अगर आपके पास कोई जमीन खेती है उसमें आप तालाब खुदवा सकते हैं |
दूसरा आसान तरीका है अगर आपके पास खेत उपलब्ध नहीं है और आप इस प्रकार से मछली पालन करना चाह रहे हैं तब आप किसी भी खेत मालिक से संपर्क करके उसका खेत कुछ समय के लिए लीज पर ले सकते हैं और उसमें तालाब खुदवा कर उसने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं |
परंतु आपको एक बात यहां पर ध्यान रखनी है कि जब भी आप किसी से मछली पालन के लिए खेत लीज पर ले तो आप कम से कम 10 साल के लिए एग्रीमेंट अवश्य करा लें जो कि आपको इसमें आवश्यक भी पड़ने वाला है जिसकी जानकारी हम आपको आगे देंगे |
-
तालाब कहां पर बनाएं-
जब भी आप मछली पालन के लिए तालाब की खुदाई करें या तालाब का निर्माण करें तब आप इस प्रकार की जगह का चुनाव करें जहां पर आपको पानी हमेशा उपलब्ध हो सके कोशिश करें की तालाब के आसपास पहले से कोई बोरिंग हो जहां से आपको हमेशा पानी आवश्यकता पड़ने पर मिल सके |
या फिर आप किसी नहर या नदी के किनारे भी तालाब का निर्माण करवा सकते हैं जहां से आपको पानी बहुत ही आसानी से प्राप्त होता रहेगा जो कि आपकी मछली पालन में सबसे ज्यादा आवश्यक है बिना पानी के मछली उत्पादन की कल्पना भी नहीं की जा सकती |
-
मछली पालन व्यवसाय के लिए मछली कैसे खरीदें-
मत्स्य उत्पादन व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको मछली की आवश्यकता पड़ती है और यह आपको एक बहुत ही बड़ी मात्रा में खरीदनी पड़ती है तभी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं परंतु मछली खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है |
machli के बच्चे खरीदने के लिए आपको अपने पास के मछली मार्केट में संपर्क करना होगा वहां से आप अपने मार्केट के हिसाब से मछली खरीद सकते हैं |
दूसरा सबसे आसान और सरल तरीका है कि आप ऑनलाइन सर्च करके भी यह जानकारी ले सकते हैं कि कौन सा व्यापारी कम कीमत पर मछली के बच्चे सेल कर रहा है आप उनसे संपर्क करके डायरेक्ट मछली खरीद सकते हैं और कम कीमत में ज्यादा फायदा ले सकते हैं |
-
मछली पालन कैसे करें–
मछली पालन की सही जानकारी-आप छोटी मछली के बच्चे खरीदते हैं तब वह 1 ग्राम से लेकर 2 ग्राम के होते हैं इसलिए उस समय को एक बहुत ही छोटे तालाब में रखना चाहिए और वहां पर इनको फीड देना चाहिए |machhali palan kaise kare-
जब यह बच्चे 10 ग्राम के हो जाए उसके बाद इन बच्चों को इससे बड़े तालाब में ट्रांसफर कर देना चाहिए और उस छोटे से तालाब में फिर छोटे बच्चे लाकर आपको छोड़ देना चाहिए |
अब आपके बच्चे जब 100 ग्राम के हो जाएं तब इनको बड़े आकार वाले तालाब में छोड़ देना चाहिए और वहां पर इनको फीड देना चाहिए |
इस प्रकार से आप बच्चों को तैयार करेंगे तो आपको ज्यादा बेनिफिट मिलेगा फायदा यह होगा कि आपको एक साथ लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा |
और आप 3:30 से 4 महीने के अंदर एक मछली कल्चर प्राप्त कर सकते हैं और इस प्रकार से 1 साल में आप तीन कल्चर तैयार करके काफी अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं |
-
मछली उत्पादन मे सब्सिडी कैसे मिलती है-
machli उत्पादन करने के लिए आपको सब्सिडी भी सरकार प्रदान करती है और इस सब्सिडी को आप किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं यह सबसे आसान तरीका यह है की-
जहां पर आप तालाब खोजें वह जगह आप के नाम पर होनी चाहिए और उसकी रसीद आपको दिखानी पड़ेगी\
अगर आप तालाब रेंट की जमीन पर लेकर शुरू कर रहे हैं तब भी आप उस का एग्रीमेंट तैयार करवा ले कम से कम 10 साल का और उस एग्रीमेंट को दिखाकर भी आपको सब्सिडी प्राप्त होती है |
जब आप तालाब खोद कर तैयार कर लेंगे उसके बाद ही आपके खाते में सब्सिडी आएगी |
एक हेक्टेयर का प्रोजेक्ट तैयार करने में ₹700000 का खर्च आता है और उसमें आपको 40 परसेंट की सब्सिडी प्राप्त हो जाती है |
सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आप अपने राज्य के जिले में संपर्क कर सकते हैं यहां पर आपको मत्स्य उत्पादन विभाग के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है |
-
मछली पालन में कितने इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता है-
दोस्तों मछली पालन करते समय आपको यह बात ध्यान रखनी है कि जितना इन्वेस्टमेंट आप पहली बार करते हैं उतना इन्वेस्टमेंट आपको दोबारा नहीं करना होता है पहली बार आपको बहुत ही ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना होता है और यह इस प्रकार से है |
अगर आप 4 एकड़ भूमि में तालाब खुद का तैयार करते हैं तब आपको 500000 से ₹700000 का खर्चा आता है |
इस तालाब में इक्विपमेंट सेट अप करने में आपको दो से ₹300000 का खर्चा आता है |
और इस तालाब में अगर आप सीड्स यानी मछली के बच्चे डालते हैं तो आपको एक रुपए से लेकर 1:30 रुपए का एक बच्चा मिल जाता है यह निर्भर करता है कि किस प्रजाति का बच्चा ले रहे हैं और किस समय ले रहे हैं हमेशा इसकी कीमत थोड़ी कम और ज्यादा होती रहती है कभी आपको डेड रुपए में भी मिलेगा तो कभी आपको ₹2 में भी मिलेगा |
अब बात करते हैं इसके फीड की यानी कि मछली को खिलाए जाने वाले चारे की यह आप 12 से 1500000 रुपए का इन्वेस्टमेंट आपको इसमें करना पड़ेगा |
कुल मिलाकर आपको 15 से 2000000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा अगर आप 4 एकड़ भूमि में तालाब खोदकर मछली उत्पादन शुरू कर रहे हैं |
और यह लागत हर बार इतनी नहीं होगी इसमें आदि लागत आपकी हमेशा कम होती रहेगी |
-
मत्स्य उत्पादन में प्रॉफिट लाभ-
जैसा कि हमने आपको ऊपर जानकारी दी है अगर आप 4 एकड़ भूमि में तालाब खोदकर मछली उत्पादन की शुरुआत करते हैं तब आपको कम से कम 2000000 रुपए की लागत की आवश्यकता पड़ती है अब बात करते हैं प्रॉफिट की तो आप 1 साल में तीन कल्चर ले सकते हैं |
मछली की एक साल में तीन बार उत्पादन कर सकते हैं एक बार उत्पादन को एक कल्चर दो बार उत्पादन को दो कल्चर मछली उत्पादन को तीन कल्चर कहते हैं |
आप को कम से 1000000 रुपए 100 फिट होगी |
इस प्रकार से आप 1 साल में कम से कम ₹30 लाख रुपए की प्रॉफिट 1 साल में बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं | यह प्रॉफिट कम और ज्यादा भी हो सकती है वह निर्भर करती है कि आप किस प्रकार की मछली का उत्पादन कर रहे हैं |
तो आप इस प्रकार से मछली उत्पादन का व्यवसाय शुरू करके बहुत ही अच्छी प्रॉफिट ले सकते हैं और इस बिजनेस में आप सरकारी योजना के तहत 40 परसेंट तक सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल विजय बिजनेस आइडिया पर विजिट करके संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं |