cotton earbuds plastic/ कॉटन इयरबड्स बिजनेस शुरू करके कमाए ₹1 लाख महीने/
cotton earbuds plastic/ कॉटन इयरबड्स बिजनेस शुरू करके कमाए ₹1 लाख महीने/- दोस्तों अगर आप कोई बेहतरीन सुपर बिजनेस ढूंढ रहे हैं तो यह बिजनेस आपके लिए है यह बिजनेस आप दो तरह से शुरू कर सकते हैं एक तो आप इस बिजनेस को मैन्युफैक्चर लेवल पर शुरू करके भी बहुत ही अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं |
परंतु सेकंड ऑप्शन आपके पास ज्यादा अच्छा है जिसमें आप केवल और केवल होलसेल करना है और आप प्रत्येक महीने कम से कम ₹100000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं |
क्या है यह बिजनेस किस प्रकार से शुरू करना है कहां से माल खरीदना है कहां पर सेल करना है और साथ ही इसमें आपको कितने परसेंट प्रॉफिट मिलने वाली है सभी जानकारी आपको इस ब्लॉग पोस्ट में मिलने वाली है चलो अब देर नहीं करते हैं आपको इस बिजनेस की स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी देते हैं |
-
कॉटन इयरबड्स का बिजनेस मैन्युफैक्चर करना-
दोस्तों कॉटन इयरबड्स मैन्युफैक्चर बिजनेस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक फैक्ट्री लगानी होगी कहने का मतलब है आपको एक बड़ी सी मशीन लेनी होगी जो ऑटोमेटिक ऑपरेटेड होती है इस मशीन में आपको लूज प्रोडक्ट रखना होता है और इसके बाद इस मशीन से ऑटोमेटिक आपके कॉटन इयरबड्स एक ही साइज और एक ही तरह से तैयार मिलते हैं |
अगर आप cotton earbuds plastic की मैन्युफैक्चर करना चाहते हैं तो इसमें आपको इन्वेस्टमेंट थोड़ा ज्यादा करना पड़ेगा क्योंकि इसकी जो ऑटोमेटिक मैन्युफैक्चर मशीन की कीमत है वह 2000000 रुपए से ज्यादा है परंतु इस मशीन में आप सिर्फ कॉटन ईयर व्हाट्स ही नहीं और भी बहुत सारे कई प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग कर सकते हैं|
जो हम आपको अगले ब्लॉग पोस्ट में जानकारी देंगे अभी हम बात कर रहे हैं cotton earbuds plastic की अगर आप सिर्फ कॉटन इयरबड्स का ही बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तब आपको इतने बड़े इन्वेस्टमेंट करने की कोई आवश्यकता नहीं है \
-
cotton earbuds plastic होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें-
क्योंकि अगर आप सिर्फ कॉटन इयरबड्स का निर्माण करने के लिए 2000000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं है इससे आसान और सरल तरीका है कि आप किसी भी ईयर वर्ड्स मैन्युफैक्चर से कांटेक्ट करके होलसेल रेट में उससे माल खरीदें |
और उसकी मार्केट में सप्लाई दें जिससे आपको ज्यादा प्रॉफिट हो आप मार्केट में किस प्रकार से होलसेल बिजनेस शुरू करें कहां से माल खरीदें कैसे चेक करें आओ हम इस पर चर्चा करते हैं |
-
cotton earbuds plastic होलसेलर खोजें-
जब भी हम किसी बिजनेस की शुरुआत करते हैं उससे पहले हम को एक होलसेलर की आवश्यकता होती है और अगर वह होलसेल हमको सही समय पर मिल जाता है तो हमारा बिज़नेस हमको ज्यादा प्रॉफिट देता है इसलिए जब भी आप किसी बिजनेस की शुरुआत करें सबसे पहले आपको एक अच्छा सा होलसेल खोजना चाहिए अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि आप अच्छा सा होलसेलर कैसे खोजें तो आप इस लिंक पर क्लिक करें |
यहां पर आपको जानकारी मिल जाएगी कि आप अच्छा होलसेलर कैसे खोजा जाता है जब आप होलसेलर की तलाश कर ले उसके बाद ही आप आगे का दूसरा स्टेप फॉलो करें |
-
कॉटन इयरबड्स cotton earbuds plastic मैं इन्वेस्टमेंट-
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं जब कोई बिजनेस की शुरुआत करते हैं हमको उसमें बहुत सारा पैसा लगाना होता है परंतु अगर आप कॉटन ईयर वर्ड्स का बिजनेस शुरू करेंगे तो आपको इसमें बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है आप इस बिजनेस को मात्र ₹10000 से शुरू कर सकते हैं वह भी होलसेल में |
cotton earbuds plastic बहुत ही सस्ते होते हैं और इस कारण इसमें इन्वेस्टमेंट भी बहुत ही कम करना पड़ता है जबकि दूसरे जो बिजनेस होते हैं उसमें हमको बहुत ही ज्यादा पैसा लगाना होता है |
-
कॉटन इयरबड्स होलसेल प्राइस-
cotton earbuds plastic का बिजनेस की कीमत के कारण ही सफल हो सकता है इसको अगर आप डायरेक्ट फैक्ट्री से मंगाते हैं तब आपको प्रति पैकेट ₹5 से कम में मिल सकता है जोकि बहुत ही कम प्राइज होती है इसके अलावा बहुत सारी कंपनियां इसकी इससे ज्यादा कीमत भी वसूल करते हैं|
परंतु आपको ज्यादा कीमत वाले प्रोडक्ट की तरफ नहीं जाना है आपको कम से कम कीमत वाला प्रोडक्ट की खरीदारी करनी है यहां पर कोई स्पेशल क्वालिटी नहीं होती है इसलिए आप ₹5 से कम में मिलने वाले पैकेट को ही खरीदने की प्राथमिकता दें |
-
cotton earbuds plastic किस रेट में सेल करें-
दोस्तों जब आपको कॉटन इयरबड्स ₹5 में मिल रहा है आपका ट्रांसपोर्ट चार्ज मिलाकर वह आपको 7 या ₹8 में पड़ सकता है अब आप उसको अपने मार्केट में अगर प्रति पैकेट ₹20 भी सेल करेंगे तब भी आपको काफी अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है |
परंतु अगर आपको इसमें और भी ज्यादा प्रॉफिट चाहिए तब आप अपना यह प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल कर सकते हैं वहां पर इसकी 10 से 20 गुना ज्यादा कीमत मिलती है आप अगर ऑनलाइन जाकर कॉटन इयरबड्स की कीमत सर्च करेंगे तब आपको मालूम पड़ जाएगा कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर यह ₹200 से ज्यादा कीमत पर सेल किया जा रहा है |
इसलिए आज के समय में ऑफलाइन मार्केट से ज्यादा कमाई ऑनलाइन मार्केट में है आप अगर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट पर अपना बिजनेस करेंगे तो आपको ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें तो आप हमारे दूसरे ब्लॉक पोस्ट में जाकर पढ़ सकते हैं जहां पर हम ने जानकारी दी है कि आप अमेजॉन सेलर कैसे बने क्लिक करें |
-
कॉटन एयर बर्ड्स कहां से खरीदें-
दोस्तों अगर आपको कॉटन इयरबड्स खरीदने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तब आप सबसे पहले अपने पास की नियर मार्केट पर संपर्क कर सकते हैं आपको वहां से यह जानकारी मिल जाएगी कि cotton earbuds plasticआपको किस रेट में मिल रहे हैं साथ ही जब आप होलसेल मार्केट में इसको खरीदने के लिए जाएंगे तो आपको इसका प्रॉफिट बेनिफिट मिलेगा |
दूसरी आप दिल्ली की सदर बाजार मार्केट में भी देख सकते हैं यहां पर भी इसके बहुत सारे होलसेलर आपको मिल जाएंगे आपको सिर्फ उनसे कांटेक्ट करना है वह आपको घर बैठे cotton earbuds plastic प्राप्त हो जाएंगे |
इसके अलावा आप इस लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट ऑनलाइन साइट पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको बहुत सारे होलसेलर मिल जाएंगे आप इन होलसेलर से संपर्क करके cotton earbuds plastic का आर्डर दे सकते हैं और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं |
-
cotton earbuds plasticकैसे सेल करें-
कॉटन इयरबड्स फॉर सेल करने के लिए आप अपने नियर की मेडिकल शॉप कॉस्मेटिक शॉप और गिफ्ट शॉप इन सभी पर संपर्क कर सकते हैं यहां पर इनकी आवश्यकता होती है और अगर किसी को इसकी जरूरत पड़ती है तो वह इन्हीं दुकानों पर जाकर cotton earbuds plastic की मांग करता है इसलिए जब भी आप इस का बिजनेस शुरू करें तो सबसे पहले आपको इन्हीं दुकानों पर जाकर अपना प्रोडक्ट सेल करना है |
प्रत्येक दुकानदार आपका दो दर्जन से लेकर 10 दर्जन तक ऑर्डर दे सकता है यह निर्भर करता है कि वह किस प्रकार का क्षेत्र है किस प्रकार की दुकानदारी वहां पर होती है | बहुत सारी जगह यह बहुत ही ज्यादा मांग में रहता है परंतु बहुत सारी जगह ऐसी भी होती है जहां पर लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं होती है तो इसलिए वहां पर इसकी कम सेल हो सकती है |
तो दोस्तों आप इस प्रकार से cotton earbuds plastic का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और काफी अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं |
परंतु दोस्तों एक बात हम आपसे दोबारा कहेंगे जब भी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन डीलर से संपर्क करें पहले उस पर विश्वास ना करें उसको पैसा तभी दे या उसके खाते में डाले जब आप उसको पूर्ण रूप से जानने पहचानने और अपने सामने ही माल ट्रांसपोर्ट पर डलवाए आज के समय में बहुत ज्यादा फ्रॉड हो रहा है लोगों के साथ धोखा हो रहा है इसलिए ऑनलाइन विश्वास ना करें कोशिश करें एक बार आप उस दुकानदार से होलसेलर से मैन्युफैक्चर से मुलाकात करें उसके बाद ही उसको ऑर्डर दे |