Axis Bank Business Loan/ एक्सिस बैंक बिजनेस लोन लेने का आसान सरल तरीका क्या है?

Axis Bank Business Loan/ एक्सिस बैंक बिजनेस लोन लेने का आसान सरल तरीका? घर बैठे एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें | AXIS BANK LOAN – एक्सिस बैंक का पुराना नाम यूटीआई बैंक है आज के समय में एक्सिस बैंक एक बहुत बड़ी प्राइवेट बैंक है यह बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के लिए जानी जाती है|

साथ ही यह अपने ग्राहकों को उनकी क्षमता के आधार पर उनको लोन भी प्रदान करता है | यानी हर व्यक्ति अपनी जरूरत के मुताबिक एक्सिस बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है |

एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों के लिए हर तरह के लोन उपलब्ध कराता है जैसे कि बिजनेस लोन पर्सनल लोन कार लोन होम लोन क्रेडिट कार्ड लोन टॉप अप लोन जिस भी लोन के लिए आप आवेदन करते हैं और अगर आप उस लोन के लिए आप उपयुक्त होते हैं तो बैंक आपको निश्चित ही लोन प्रदान करती है |

एक्सिस बैंक बहुत ही कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन देता है यह छोटे बड़े सभी बिजनेसमैन को लोन प्रदान करता है कोई भी व्यक्ति जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहता है वह 

axis bank business loan ले सकता है | अगर आप भी AXIS BANK के कस्टमर हैं और आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत करना चाह रहे हैं या अपने पुराने बिजनेस को और भी बढ़ा करना चाह रहे हैं तो आप भी एक्सिस बैंक से घर बैठे बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

 नीचे आपको एक्सिस बैंक बिजनेस लोन प्रोसेस कैसे करें axis bank business loan की पात्रता क्या है कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी आदि जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है |

Axis bank business loan क्या है और यह किस किस को मिलता है-

axis bank business loan भारत में बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली अनसिक्योर्ड फाइनेंशियल अस्सिटेंस सर्विस  है \  इसका मुख्य उद्देश्य आपके बढ़ते हुए बिजनेस में किसी भी प्रकार की जरूरत को पूरा करना होता है |  अगर आप कोई पहले से बिजनेस कर रहे हैं |

और आपको कुछ पैसे की आवश्यकता है जिससे  आप अपने बिजनेस को कुछ और अच्छा कर सकें इसके लिए बैंक आपको टर्म लॉन्स एंड फ्लेक्सी लोन देते हैं इसे बिजनेस लोन या कमर्शियल लोन कहा जाता है \

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड-

 # axis bank business loan के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है इसके लिए बैंक ने कुछ नियम बनाए हुए हैं अगर आप इन नियम के अनुसार फिट पाए जाते हैं तो आप एक्सिस बैंक बिजनेस लोन के लिए घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं जैसे-

#एक्सिस बैंक बिजनेस लोन आवेदन करते समय आपकी उम्र न्यूनतम 25 साल और अधिकतम 65 साल होनी चाहिए | 

#आप जिस बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसमें कम से कम आप को 5 साल का अनुभव होना चाहिए साथ ही जिस शहर गांव के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं वहां पर आपको 3 साल कार्य करने का अनुभव होना चाहिए |

 #आपके पास अपना स्वयं का घर और बिजनेस करने के लिए दुकान या ऑफिस होना चाहिए जहां पर बिजनेस दिखाकर आप लोन ले सकते हैं |

 #आपका बैंक के साथ पुराना लेने अच्छा होना चाहिए आपका पुराना रिकॉर्ड बैंक के साथ खराब ना हो |

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज-

AXIS BANK से बिजनेस लोन लेते समय आपके पास कुछ मुख्य रूप से दस्तावेज होने आवश्यक है जैसे-

#ID Proof : पैन कार्ड ,आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी , पासपोर्ट

#Address Proof : आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी , पासपोर्ट।

#कंपनी रजिस्ट्रेशन नाम जैसे फार्म ना या कंपनी का पैन कार्ड दुकान का पैन कार्ड जो भी आप आसान भाषा में समझ सके |

#बिज़नेस की स्थापना का प्रमाण पत्र / GST प्रमाणपत्र / सर्विस टैक्स प्रमाण पत्र।

# पिछले 2 साल का आइटीआर रिटर्न

#ऑडिट रिपोर्ट

#जीएसटी  रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र या सर्विस टैक्स प्रमाण पत्र |

# बैलेंस शीट आप पिछले साल बिजनेस में प्रॉफिट किया या नुकसान जानकारी चाहिए बैंक को \

#अगर कोई पुराना लोन बकाया है तो उसके  भुगतान की ट्रैक रिकॉर्ड की जांच करने के लिए बैंक को स्टेटमेंट भी देना पड़ता है |

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन कितने रुपए तक का मिल सकता है-

 अगर आप axis bank business loan लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तब आपको सबसे पहले अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारना होगा अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आपके पुराने लेन-देन बैंक के साथ अच्छे रहे हैं तब आपको बैंक ज्यादा से ज्यादा राशि बिजनेस लोन के लिए दे सकती है |

 वैसे न्यूनतम आप ₹50000हजार रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन एक्सिस बैंक की तरफ से अप्लाई कर सकते हैं |

axis bank business loan कितने समय के लिए मिलेगा –

 एक्सिस बैंक बिजनेस लोन न्यूनतम 1 साल और अधिकतम 5 साल तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं |  और यह निर्भर करता है कि आपको कितने समय के लिए लोन की आवश्यकता है |  आप जितने ज्यादा समय के लिए बैंक से लोन लेते हैं उतना ज्यादा ही ब्याज आप से वसूला जाता है इसलिए आप कोशिश करें कि कम से कम समय के लिए किसी भी बैंक से लोन ले | 

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन मैं ब्याज दर क्या होती है-

 अगर आप axis bank business loan के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो इसमें आप दो से तीन तरह का ब्याज देख सकते हैं जैसे कि 

Axis Bank 12.5% se ब्याज की दर से शुरुआत करता है और आगे अमाउंट के ऊपर डिपेंड करता है | 15.50  तक ब्याज दर आपसे लेता है |  जिस व्यक्ति की पहले से क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है उसको बैंक कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवा देता है जबकि जिसका क्रेडिट स्कोर 750 से कम होता है उसको बैंक ज्यादा ब्याज दर पर लोन देता है | 

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें-

पहले आप देखने की बैंक क्या कहता है ऑनलाइन बिजनेस लोन देने के लिए-

Business Loan

Are you a manufacturer, retailer, trader or a professional running your own business? Then you would be aware about the challenges of managing your daily operations on one hand while trying to expand with the other. Today, liquidity for a self-employed is of supreme importance. Moreover, meeting your growing business requirements doesn’t come to you on a platter.

This is where we play a role. Axis Bank now offers collateral-free EMI-based Business Loans for the self-employed with minimum documentation. While you decide whether to use the amount for the entire tenure or to pre-close it faster, we help you to mitigate your immediate liquidity requirements while keeping your business adequately funded to prosper. You can apply and avail the loan online and then repay in easy instalments as convenient.

click here for online axis bank business loan-

 

अब आप जान ही चुके होंगे कि बैंक बिजनेस लोन ऑनलाइन प्रोवाइड कर रहा है आप इसके लिए आपके पास एक्सिस बैंक का अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक है अगर आपके पास एक्सिस बैंक का अकाउंट है तब आप उसमें लॉगइन करेंगे और लोगिन करने के बाद आप इस पेज पर जाएंगे|

यहां पर आपको  अपनी सभी जानकारी भरनी है जिस प्रकार से बैंक आप से मांग रहा है वह सभी जानकारी भरने के बाद बैंक आपसे कुछ डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट करेगा आप वह सभी डाक्यूमेंट्स भी अपलोड कर दें और उसके कुछ देर बाद ही बैंक वह पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा  |

बैंक पैसा तभी आपके खाते में ट्रांसफर करेगा जब आप बिजनेस लोन के लिए एलिजिबल होंगे कई एक कारण होते हैं कि अब बैंक आपके फार्म को रिजेक्ट कर देता है कभी-कभी हमारा क्रेडिट स्कोर भी बैंक लोन देने से मना कर सकता है अगर आप का क्रेडिट स्कोर खराब है और अगर पहले से भी आपके पास कई एक लोन चल रहे हैं तब भी बैंक आपको बिजनेस लोन देने से मना कर सकता है |

 परंतु इसका मतलब यह नहीं कि आप बिजनेस लोन के लिए अप्लाई ही ना करें अगर आपके पास बैंक का अकाउंट है तब आप उसमें अप्लाई जरूर करें क्या पता आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा हुआ और बैंक आपको घर बैठे ही बिजनेस लोन प्रदान कर दे|