बाइक लोन कैसे मिलता है 2022/ एचडीएफसी बैंक से बाइक लोन 10 मिनट में कैसे लें |

बाइक लोन कैसे मिलता है | एचडीएफसी बैंक से बाइक लोन 10 मिनट में कैसे लें | hdfc bike loan | घर बैठे एचडीएफसी बैंक से लोन कैसे मिलता है क्या आप जानते हैं सबसे आसान और सरल तरीके से आज हम जानकारी देंगे स्टेप बाय स्टेप कैसे आप घर बैठे एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |  अक्सर हमें बाइक की आवश्यकता होती है हम लोन लेने के लिए किसी प्राइवेट कंपनी या बैंक से संपर्क करते हैं वह हमसे बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट पर बाइक लोन पास करते हैं |

 अगर आपको कोई भी बाइक लेनी है | एक बार इस साइट पर जरुर विजिट करें शायद बैंक आपको PRE APPROVED लोन दे दे  | ट्राई करने में क्या जाता है |  एक बार 10  मिनट का टाइम लगना है अगर यहां से आपको लोन मिल जाता है तो यह काफी अच्छा रहता है |

  •  एचडीएफसी बैंक से कैसे लें PRE

     एचडीएफसी बैंक बाइक लोन

    एचडीएफसी बैंक बाइक लोन

    APPROVED  टू व्हीलर लोन – बाइक लोन कैसे मिलता है

दोस्तों अपने ऑफर की जांच करने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक की ऑफिसियल साइट में जाकर लॉगइन करना होता है परंतु हम आपको वह लिंक प्रदान कर रहे हैं जिस लिंक से आप सीधे टू व्हीलर लोन एप्लीकेशन पर आप रीडायरेक्ट हो जाएंगेhttps://apply.hdfcbank.com/vivid/twl_newuiux?mc_id=whatsapp_twlapply इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप लेट्स गेट स्टार्ट वाले पेज पर आ गए हैं  |

यहां पर बैंक ने Hdfc two wheelers loan आपको कुछ जानकारी दी है जैसे कि अगर आप लोन के लिए एलिजिबल हैं तो बैंक आपको ₹300000 तक का बाइक लोन दे सकता है और कम से कम EMI  1999 रुपए होगी साथ ही आप 5 मिनट में चेक कर सकते हैं कि आप प्लीज उबल हैं या नहीं और यह लो ना आप कम से कम 5 साल तक के लिए ले सकते हैं और सबसे नीचे आपको लिखा हुआ मिलेगा ट्रेक एप्लीकेशन  | अपने मोबाइल से आप आप अपने एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं |

 # नीचे कॉलम मैं आपको अपना मोबाइल नंबर और टर्म एंड कंडीशन पर टिक करता है और नीचे प्रोसीड पर क्लिक करना है आप  को एक ओटीपी प्राप्त होगी जो मोबाइल नंबर आपने डाला है उस पर और उस ओटीपी को डालने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे \

#अब आपको अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है |

#अब आपको अब आप को बैंक की तरफ से  कांग्रेचुलेशन का मैसेज देखने को मिलेगा जहां पर लिखा होगा कि बैंक आपको कितना लोन अमाउंट देने के लिए तैयार है यानी कि आपको कितना लोन अमाउंट बैंक की तरफ से दिया जा रहा है | कितने समय के लिए दिया जा रहा है |

# नीचे आपको लिखा हुआ मिलेगा 10 मिनट में आपका लोन अप्रूव हो जाएगा आप अपनी पूरी कार्यवाही करें अपनी पूरी डिटेल जो बैंक मांग रही है वह आपको यहां पर भरनी है |

# अब आप नेट बैंकिंग लॉगइन पेज पर आ गए हैं यहां पर आपको दोबारा अपनी कस्टमर आईडी और पासवर्ड डालना है और लॉगिन पर क्लिक कर देना है |

  • एचडीएफसी  टू व्हीलर लोन इंटरेस्ट रेट  –

# अब आप दूसरे पेज पर पहुंच गए हैं यहां पर आपको दोबारा दिखाया जा रहा है की बैंक आपको कितना टू व्हीलर लोन दे रही है साथ ही आपकी ईएमआई कितनी होगी इंटरेस्ट रेट आप से क्या लिया जाएगा और प्रोसेसिंग फीस क्या है यह सभी आपको इस पेज पर देखने को मिलेगा |

#अब आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो बैंक यूज़ के लिए उसमें आपको कुछ भी नहीं भरना है नीचे आप देखेंगे लाल कलर में लिखा होगा स्टार्ट योर ऑनलाइन एप्लीकेशन उस पर आपको क्लिक कर देना है |Hdfc two wheelers loans |

  • एचडीएफसी बैंक बाइक लोन एप्लीकेशन फॉर्म- 

# अब यहां पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी है जैसे कि आपका नाम मोबाइल नंबर वगैरह |

# अब यहां पर आपको अपनी रेसिडेंट एड्रेस जहां पर आप रहते हैं वहां का एड्रेस जो आपके आधार कार्ड पैन कार्ड में हैं वह आपको यहां पर लिखना है और अगर बैंक में आपका एड्रेस पहले से दिया गया है तो वह यहां पर शो करेगा तो आपको केवल NO पर क्लिक करना है और करंट डिटेल्स पर क्लिक करना है  |

#अब आपको अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल भरनी है जैसे कि आप क्या कार्य करते हैं किसी कंपनी में कार्य करते हैं नौकरी करते हैंआपको वह जानकारी यहां पर भरनी है साथ ही नीचे आपको जहां पर आप का ऑफिस है ऑफिस एड्रेस भी नीचे भरना है उसके नीचे आपको स्टेट ऑफ सिटी ऑफ पिन कोड भरना होगा  |

  •  एचडीएफसी बैंक से बाइक लोन –

#अब आप एक नए पेज में पहुंच गए हैं यहां पर आपको अपने टू व्हीलर की जानकारी भरनी है आप कौन सी कंपनी का टू व्हीलर खरीद रहे हैं कौन सा राज्य है कौन सा जिला है जहां से अब बाइक ले रहे हैं आज प्रकार की जानकारी आपको यहां पर भरनी है |

# नीचे आपको अपने डीलर की जानकारी भरनी है कौन सा डीलर है जिससे आप बाइक खरीद रहे हैं उसकी डिटेल और वह जो कोटेशन आपको दे रहा है मतलब जितनी राशि की आपको गाड़ी बता रहा है तो वह पूरी जानकारी आपको यहां पर  भरनी होती है |Hdfc two wheelers loan |

# अब आपको नीचे आपका लोन अमाउंट देखने को मिलेगा कितना अमाउंट आपको  बैंक अप्रूव्ड कर रहा है कितने महीने के लिए आपको लोन लेना है यह सारी जानकारी आपको यहां  पर भरनी है |

# अब नीचे आपको आपसे बैंक कितने पर्सेंट ब्याज लेगा प्रोसेसिंग फीस कितनी होगी स्टांप ड्यूटी कितनी होगी और टोटल कितना चार्ज आपसे लिया जाएगा यह सब कुछ जानकारी आपको नीचे देखने को मिलेगी |

# अब आपको नीचे लाल कलर का कंटिन्यू बटन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है और आप आपकी लोन एप्लीकेशन पूरी हो जाएगी |

इस प्रकार से आप घर बैठे  एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन अप्रूव करा सकते हैं |  दोस्तों जब भी आप लोन अप्रूव कर आए उससे पहले एक बार बैंक में या कस्टमर केयर को कॉल करके सूचना अवश्य दे दे कि आप लोन ले रहे हैं तो आप जब भी एप्लीकेशन फॉर्म फिल करेंगे वह आपकी हेल्प कर देंगे अगर किसी भी प्रकार की आपको कोई समस्या आ रही है |

  • hdfc two wheelers loan any problems hdfc bike loan-

 आपको एचडीएफसी बैंक का हेल्पलाइन नंबर ऑनलाइन या एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा आप यहां से कस्टमर केयर नंबर लेकर कॉल कर सकते हैं और अपने टू व्हीलर लोन के लिए बता सकते हैं कि मुझे लोन लेना है इस राज्य में इस जिले से इस डीलर के पास से मुझे बाइक खरीदनी है और वह आपको बाइक दिलाने में मदद करेंगे |

तो दोस्तों यह था मेरा आज की जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइए अगर पसंद आई है या पसंद नहीं आई है किसी भी प्रकार की आपको कोई समस्या है तो कमेंट कीजिए मैं आपके कमेंट का रिप्लाई देने की कोशिश करूंगा | अब मिलता हूं मैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए गुड बाय ||