आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन कैसे मिलेगा| ICICI Bank से बिजनेस लोन लेने का सबसे आसान सरल तरीका/
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन कैसे मिलेगा| ICICI Bank से बिजनेस लोन लेने का सबसे आसान सरल तरीका/ दोस्तों क्या आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं पर पैसों की कमी की वजह से शुरू नहीं कर पाते तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं |
क्योंकि इस पोस्ट में मैंआपको बताऊंगा कि आप बिजनेस लोन कैसे ले सकते हैं | दोस्तों अगर हमारी मासिक सैलरी बहुत कम है तब हमको कोई एक्स्ट्रा बिजनेस करना चाहिए अगर हम कोई बिजनेस शुरू करते हैं |
बिजनेस शुरू करने के लिए हमारे पास पैसे नहीं है तो हमारा काम अधूरा रह जाता है जो हम भी हम विचार करते जो भी सोचते हैं मन में ही रह जाता है आप परेशान ना हो अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं आप घर बैठे आईसीआईसी बैंक से बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं कैसे होगा |
- दोस्तों आज हम जानेंगे की आप ICICI Bank से बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है, दोस्तों ICICI बैंक से लोन लेना बहुत ही आसान होता है| अगर आप का क्रेडिट स्कोर सही है तो आईसीआई बैंक आपको तुरंत लोन दे देता है हम आपको बताएंगे |
- ICICI Bank में लोन के लिए आवेदन कैसे करें | और ICICI Bank से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज चुकाना होगा तथा और कितने समय के लिए ICICI Bankआपको लोन देगा और कितने पर्सेंट पर लोन देगा यह सभी बातें आज की पोस्ट में जानेंगे| आईसीआईसीआई बैंकसे बिजनेस लोन कैसे लें |
ICICI Bank बिजनेस लोन के फायदे {आईसीआईसीआई बैंकसे बिजनेस लोन कैसे लें}:Apply Now
* आईसीआईसीआई बैंक से आप ₹3 लाख रुपए से लेकर ₹40 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं
* इस योजना की एक मुख्य विशेषता यह है कि यह संपार्श्विक-मुक्त ऋण है। इसके लिए किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं है। |
* आईसीआईसीआई बैंक में कोई सिक्योरिटी / कोलैटरल जरूरी नहीं है
*आईसीआईसीआई बैंक में ऑटो डेबिट/ ईसीएस/ पीडीसी के जरिए आसानी से लोन चुका सकते हैं
*ICICI Bankमैं आप अपनी LOAN KIST 5 वर्ष या 60 महीने में आसान किस्तों में लोन चुका सकते हैं
*लोन राशि न्यूनतम 2 लाख रुपए से अधिकतम 40 लाख रुपए तक ले सकते हैं|
ICICI Bank Business Loan Eligibility Criteria :-
आईसीआईसीआई Bank द्वारा बिज़नेस लोन के लिए कुछ पात्रता मापदंड बनांये गये है उनको पूरा करने पर ही बैंक द्वारा loan दिया जाता है जैसे ;
- आपको ICICI Bank Business Loan के आवेदन के समय न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
- आपके पास बिजनेस चलाने के लिए कम से कम 5 साल के अनुभव की आवश्यकता है और उस बिजनेस को कम से कम आप 3 साल से स्वयं चला रहे हो |
- आपके पास स्वयं का घर या ऑफिस होना चाहिए जहां पर आप बिजनेस कर रहे हैं |
- आपका सिविल स्कोर अच्छा हो बैंक में जो भी आपने अभी तक लेनदेन किए हैं उसका अच्छा रिकॉर्ड हो कोई नकारात्मक अनुभव ना हो बैंक को आपके प्रति |
- आप कम से कम 3 साल से आइटीआर रिटर्न भर रहे हो |
- आपकी फर्म आपके नाम पर रजिस्टर्ड हो जिस भी बिजनेस के लिए आप लोन ले रहे हैं उस बिजनेस को आपने पहले से रजिस्टर करा रखा हो |
इसमें सभी प्रकार के लोग रजिस्टर कर सकते हैं चाहे किसी भी प्रकार का आपका बिजनेस हो जैसे कि पार्टनरशिप बिजनेस or सेल्फ एंप्लॉयड बिजनेस हो |
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट-
Documents Required for Applying ICICI Bank Business Loan / Business Loan :- Business Loan के लिए आवेदन करते समय, आवेदक को दस्तावेज प्रदान करने होंगे ताकि बैंक आवेदक और उसके व्यवसाय की जानकारी को वेरीफाई कर सके। आईसीआईसीआई बैंकसे बिजनेस लोन कैसे लें –
# सबसे पहले आईडी प्रूफ मैं आपको पैन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी और पासपोर्ट इनमें से कोई भी दो चीजें आपके पास है जो भी बैंक आपसे मत डिमांड करें वह आपको देना है |
# एड्रेस प्रूफ में आपको आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी और पासपोर्ट देना है |
# बिजनेस प्रूफ के लिए आपको जीएसटी प्रमाण पत्र सर्विस टैक्स प्रमाण पत्र देना पड़ सकता है |
# अगर पहले से कोई बिजनेस लोन चल रहा है तो उसका स्टेटमेंट आपको देना पड़ेगा |
# आप बिजनेस कहां पर कर रहे हैं उसकी जगह का प्रमाण पत्र के लिए आपको जीएसटी या लाइट बिल की कॉपी देनी पड़ सकते हैं |
# कम से कम 3 साल का RTR रिटर्न जो आप फाइल कर रहे हैं उसकी कॉपी आपको देनी पड़ सकती है
#अपने बिजनेस कि आपको बैलेंस शीट ऑडिट रिपोर्ट भी देनी पड़ती है |
ICICI बैंक से कितना बिज़नेस लोन मिलेगा?
*दोस्तों किसी भी Bank से लोन लेने से पहले हमें यह जरूर जान लेना चाहिए कि हमें उस Bank से कितने रुपयों का लोन मिल रहा है क्योंकि क्या पता हमें हमारा बिजनेस आइडिया शुरू करने के लिए अधिक पैसों की आवश्यकता हो और Bank हमें उससे कम अमाउंट का Business Loan दे रहा हो |
इसीलिए आपको बैंकों द्वारा दिए जाने वाले लोन अमाउंट के बारे में पता कर लेना चाहिए इसी प्रकार ICICI Bank आपको 2 लाख से लेकर 40 लाख तक का लोन प्रदान कर रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक से बिज़नेस लोन कैसे लें?
*दोस्तों अगर आपके पास एक अच्छा बिजनेस प्लान है और आपको पैसों की कमी आ रही है और आप पैसों की कमी के कारण अपना बिजनेस प्लान में इन्वेस्ट नहीं कर पा रहे है तो मैं आपको बताऊंगा कि आईसीआई बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें |
*आपको सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा | ICICI bank loan site click here
*वेबसाइट में Login करने के बाद आपको बिजनेस लोन पर क्लिक करना है।
*बिजनेस लोन पर क्लिक करने के बाद आपको आपके डॉक्यूमेंट (टर्नओवर, नाम, फ़ोन नंबरआदि)सबमिट करना है और अपने बारे में सामान्य जानकारी भर देनी है।
*इसके बाद अगर आप लोन के लिए Eligible होंगी तो आपकी लोन का अमाउंट आपके सामने आ जाएगा और आप इसके बाद लोन के लिए आसानी से ICICI Bank जाकर या फिर ICICI Bank की वेबसाइट में अप्लाई कर सकते हैं।
ICICI बैंक से कितने समय के लिए बिज़नेस लोन मिलेगा?
*बैंकों में मिलने वाले बिजनेस लोन हमें कितने समय के लिए मिल रहे हैं यह जान लेना भी हमारे लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि हमें समय से लोन भी रिटर्न करना होता है क्योंकि जब आप समय से लोन रिटर्न नहीं करते हैं तो आपको अतिरिक्त ब्याज चुकाना पड़ सकता है इसी प्रकार ICICI Bank आपको 12 महीनें से लेकर 60महीनों या एक से लेकर 5 वर्ष तक का लोन प्रदान करती है।
आईसीआईसीआई बैंक से बिज़नेस लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?
*किसी भी प्रकार के लोन में सबसे ज्यादा ब्याज पर ध्यान दिया जाता है
*दोस्तों ICICI Bank से मिलने वाले लोन Amount पर आपको 12%-13% ब्याज भरना पड़ेगा।