बाइक इंजन ऑयल  ब्रांड बना कर कमाए हर महीने 10 लाख रुपए

बाइक इंजन ऑयल  ब्रांड बना कर कमाए  हर महीने 10 लाख रुपए- बाइक इंजन ऑयल बिजनेस मैं अगर अपनी खुद की ब्रांड होती है तब आप मन मुताबिक पैसा कमा सकते हैं |  अपनी ब्रांड होने के बहुत सारे लाभ होते हैं

 अगर आप बाइक engine oil business शुरू करने की सोच रहे हैं या आप काफी समय से बाइक इंजन ऑयल बिजनेस कर रहे हैं तब आपको स्वयं की एक बाइक इंजन ऑयल ब्रांड तैयार करनी चाहिए यह किस प्रकार से करेंगे आज हम आपको इस ब्लॉग में बताने वाले हैं |

ENGINE OIL की अपनी ब्रांड कैसे बनाएं:-

 बाइक इंजन ऑयल ब्रांड कैसे बनाएं- 

जब भी हम कोई बिजनेस शुरू करते हैं और अगर हम स्वयं उस बिजनेस के मैन्युफैक्चर होते हैं या हम कहीं से उस माल को तैयार करवाते हैं तो हम उस प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी होनी चाहिए यह हम तय कर सकते हैं साथ ही उसे मार्केट में किस कीमत में बेचा जाना चाहिए |

 अपने ब्रांड का नाम कैसा होना चाहिए ब्रांड का डिब्बा कैसा होना चाहिए यह सब कुछ आपको देखना पड़ता है अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप  पूरी जानकारी देते हैं कि कैसे आप अपनी खुद की बाइक इंजन ऑयल ब्रांड तैयार कर सकते हैं |

Bike engine oil मैन्युफैक्चरर ढूंढे- 

जब भी हम कोई नया बिजनेस स्टार्ट करते हैं तब हमको ज्यादा पैसा लगाकर बिजनेस शुरुआत करने की आवश्यकता नहीं होती है परंतु अगर हम कोई अपनी ब्रांड बनाते हैं स्वयं की मैन्युफैक्चर डालते हैं तो हमको ज्यादा पैसे लगाने पड़ते हैं |

 अगर आप BIKE ENGINE OIL अपनी ब्रांड का तैयार करवाना चाहते हैं तब आपको वह सरल और आसान तरीका अपनाना चाहिए जिससे आपको ज्यादा पैसा भी ना लगाना पड़े और आप किसी भी बिजनेस को अच्छी तरीके से शुरू कर सकें |

ऑनलाइन इंजन ऑयल मैन्युफैक्चरिंग  की खोज- 

जब आप BIKE ENGINE OIL कि अपनी खुद की एक प्लान तैयार करने की सोच रहे हैं तब आपको एक इंजन ऑयल मैन्युफैक्चरर खोजना पड़ेगा जो बाइक इंजन ऑयल का मैन्युफैक्चर करता  हो |

 आप गूगल सर्च करके यह जानकारी ले सकते हैं कि कौन-कौन सी कंपनी BIKE ENGINE OIL का निर्माण कर रही है |  आप को बहुत सारी  इंजन ऑयल मैन्युफैक्चरर कंपनी मिल जाएंगे आपको इन कंपनी में से कोई भी एक कंपनी खोजनी है जो एक अच्छे इंजन ऑयल का निर्माण कर रही हो | अगर आपको  इंजन ऑयल कंपनी खोजने में परेशानी आ रही है तब आप दूसरा स्टेप फॉलो कर सकते हैं |

 आपको अपने क्षेत्र में यह जानकारी करनी है कि कौन-कौन सी ENGINE OIL कंपनी है जो अच्छा इंजन ऑयल दे रहे हैं जिस  बाइक इंजन ऑयल में कोई शिकायत ना हो इस प्रकार की कोई कंपनी आप को खोजनी है |  और इस प्रकार की जानकारी के लिए आप अपने क्षेत्र में चल रहे इंजन ऑयल के बारे में बाइक मैकेनिक से बातचीत करके जानकारी ले सकते हैं कि कौन सा बाइक इंजन ऑयल अच्छा है जो लोकल क्वालिटी में आता है आपको मैकेनिक यह जानकारी बहुत ही आसानी से दे देते हैं |

 क्योंकि बाइक मैकेनिक प्रत्येक दिन बाइक में ऑयल डाल रहे हैं तो उनको यह जानकारी ज्यादा अच्छे तरीके से मालूम होती है कि कौन सा BIKE ENGINE OIL अच्छा है | 

बाइक इंजन ऑयल कंपनी से बातचीत- 

जिस कंपनी का ENGINE OIL आपको पसंद आया है उस कंपनी मैं आपको जाना पड़ेगा वहां पर जाकर आप उस कंपनी के मालिक से मैनेजर से बातचीत करेंगे |  आपको उनको बताना होगा कि आप अपनी ब्रांड तैयार करना चाहते हैं |

 आपको कंपनी से बातचीत करते समय सिर्फ एक बात करनी है कि आप उनका ऑयल खरीदना चाहते हैं वह आपको ऑयल किस कीमत पर दे सकते हैं  हमको ना तो कोई पैकिंग चाहिए ना स्टीकर चाहिए ना डिब्बा चाहिए हमको सिर्फ आपका ऑयल चाहिए आप किस कीमत पर हमको ऑयल दे सकते हैं |

   कोई भी कंपनी हो वह अपना ऑयल बेचना चाहती है आप उस का डिब्बा खरीदने ना खरीदें पर कोई फर्क नहीं पड़ता उसको तो सिर्फ अपना ऑयल सेल करना है और आप  उस कंपनी का इंजन ऑयल खरीद रहे हैं तो वह कंपनी आपको ENGINE OIL देने के लिए तैयार हो जाएगी |

 बाइक इंजन ऑयल के लिए नाम की तलाश-

जब आप अपनी  BIKE ENGINE OIL ब्रांड तैयार कर रहे हैं तब आपको एक ब्रांड नाम खोजना होगा जो सबसे अलग हो साथ ही बहुत ही सरल और आसान हो जिसको लोग बहुत ही आसानी से याद रख सके आपको इस प्रकार का एक नाम खोजना होगा जो आप अपनी ब्रांड का नाम रखना चाहिए |

बाइक इंजन ऑयल नेम लोगों की तलाश- 

आप प्रत्येक ENGINE OIL के डिब्बे पर 1 लोगों लगा हुआ देखते होंगे जिससे कंपनी के बारे में काफी जानकारी मिल जाती है यह लोगों देखने में सुंदर होता है साथ ही कुछ इस प्रकार से बनाया जाता है जो कंपनी के बारे में कुछ जानकारी प्रदान करता है |

 इसलिए आपको 1 लोगों भी तैयार करवाना होगा जो आप अपने  ब्रांड नेम के साथ में प्रयोग करेंगे आपका लोगों जितना भी खूबसूरत होगा उतना ही आपको आसान होगा अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में |

 बाइक इंजन ऑयल के लिए डिब्बे की तलाश- 

आप अपनी ब्रांड तैयार करवाना चाहते हैं इसलिए आपको अपनी पसंद का एक ENGINE OIL  डिब्बे की तलाश करनी पड़ेगी जिसमें भरकर आप ऑयल कस्टमर को दे सके अब यह  डिब्बा कैसा होगा यह आपकी पसंद है आपको मार्केट में यह देखना होगा कि ज्यादातर दुकानदार किस तरह के डिब्बे को पसंद करते हैं  जो डिब्बा सबसे देखने में अच्छा लगे वही आपको खरीदना है |

 बाइक इंजन ऑयल के लिए स्टिकर की तलाश- 

जब आप डिब्बे की खोज कर लेते हैं तब आपको उसी डिब्बे के आधार पर एक स्टीकर तैयार करवाना होता है जो आपको डिब्बे के दोनों साइड में चिपकाना होता है जैसा कि आप मार्केट में उपलब्ध बाइक इंजन ऑयल के डिब्बे पर देखते हैं |

 यह स्टिकर काफी सुंदर और देखने में अच्छा होना चाहिए क्योंकि जो दिखता है वही बिकता है इसलिए अगर आपके डिब्बे पर कंपनी का नाम लोगो बहुत ही सुंदर और देखने में अच्छा होगा तब भी लोग आपके ऑयल को खरीदना पसंद करेंगे इसलिए यह आपको बहुत ही सोच समझ कर करना है |

BIKE ENGINE OIL का बिजनेस इसी पर निर्भर करता है कि आपने अपने डिब्बे का लुक और अपने स्टीकर का कलर कितना अच्छा तैयार किया है अगर यह लोगों को पसंद आता है तो निश्चित ही आपकी ब्रांड मार्केट में सफल हो जाएगी और अगर एक बार आप की ब्रांड सफल होती है तब आप बहुत ही अच्छा पैसा कमाते हैं |

बाइक इंजन ऑयल अपनी ब्रांड तैयार करें-

आपने अपनी ब्रांड नाम स्टीकर लोगों सब कुछ खोज लिया है अब आपको ENGINE OIL बनाने वाली कंपनी से बातचीत करनी है कि आप उनका ऑयल इस डिब्बे में पैक कर दे आप उनको सारा मटेरियल तैयार करके देंगे |   कंपनी आपके इंजन ऑयल को तैयार करके आपको दे देगी यह सबसे आसान और सरल तरीका है परंतु एक और सरल तरीका है जिससे आप आसानी से अपनी ब्रांड तैयार कर सकते हैं |

 आपको कंपनी से बातचीत करनी है कि आप अपनी ब्रांड तैयार कर रहे हैं आप उस कंपनी को अपना नाम और लोगो दे दे जिससे वह कंपनी आपके नाम और लोगों के साथ स्टीकर बनवा कर आपको बाइक ENGINE OIL देने लगेगी इसमें आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी क्योंकि सारी तैयारी कंपनी खुद करेगी इसमें आपको ऑयल थोड़ा महंगा पड़ सकता है क्योंकि आपने सिर्फ कंपनी को नाम और लोगो बताया है बाकी जितना भी कार्य होता है वह उसी कंपनी को करना है |

 दूसरा तरीका है कि आप कंपनी से लूज ENGINE OIL खरीद कर अपने घर पर कुछ लड़के लगाकर बाइक ENGINE OILको पैक करके मार्केट में सेल कर सकते हैं क्योंकि आपने पहले से ही तैयारी कर रखी है स्टीकर डिब्बा आपने पहले से ही मंगा कर रखे हुए हैं इसलिए आपको सिर्फ कंपनी से लूज इंजन ऑयल खरीदना है उसको डिब्बे में पैक करके मार्केट में सेल करना है |

 रजिस्ट्रेशन एवं जीएसटी – 

जब BIKE ENGINE OIL की अपनी ब्रांड तैयार करेंगे उससे पहले आपको अपनी ब्रांड का रजिस्ट्रेशन कराना होगा यह अनवार होता है क्योंकि आप किसी बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं आपको अपना एक अलग ब्रांड नेम चाहिए इसलिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा कि आप किस ब्रांड के नाम से रजिस्ट्रेशन चाहते हैं \

 और आपको बिजनेस करने के लिए जीएसटी की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि आप ऑयल बाहर से खरीदेंगे और दूसरे कस्टमर को होलसेलर को सेल करेंगे इसलिए आपको जीएसटी भी लेनी पड़ेगी आपको जीएसटी पर ही माल खरीदना है और जीएसटी पर ही माल सेल करना है |

 यह दोनों प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है आपको अपने यहां सीए को ढूंढना है जो ब्रांड नेम रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करवा देगा साथ ही आपको जीएसटी लेने में भी मदद करेगा |  जब आप बिजनेस करेंगे तो उसकी प्रत्येक माह जो भी सेलिंग होगी उसकी आपको डिटेल देनी होती है तो यह आप उसी सीए के माध्यम से कर सकते हैं कि आपने कितना माल खरीदा है और कितना माल सेल किया है यह सब कुछ आपको करना पड़ेगा |