2023 पीएनबी क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें/ Top 10 पीएनबी क्रेडिट कार्ड/

 

पीएनबी क्रेडिट कार्ड  के लिए कैसे अप्लाई करें | top 10 पीएनबी क्रेडिट कार्ड | पंजाब नेशनल बैंक का क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना सबसे आसान और सरल होता है |  कैसे आप पीएनबी क्रेडिट कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं कौन सा क्रेडिट कार्ड आपके लिए अच्छा होता है | कौन सा पीएनबी क्रेडिट कार्ड एनुअल फीस माफ होती है यह सभी जानकारी आपको इस ब्लॉग पोस्ट में मिलने वाले हैं |

पंजाब नेशनल बैंक का क्रेडिट कार्ड राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत सारे ऑफर प्रदान करता है यह ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग पर भी ऑफर प्रदान करता है साथ ही दूसरे कार्ड की तुलना में एनुअल फीस या तो माफ होती है  या फिर आपको एनुअल फीस ना के बराबर देनी होती है |

 सबसे पहले बात करते हैं पंजाब नेशनल बैंक के टॉप 10 क्रेडिट कार्ड कौन-कौन से हैं-

प्रधानमंत्री ऋण योजना 10 लाख रुपए तक का मिलेगा सभी को लोन बिना डॉक्यूमेंट

 पीएनबी क्रेडिट के टॉप 10 क्रेडिट कार्ड – 

1.PNB Global Platinum Cardपीएनबी क्रेडिट

 

2.PNB Global Gold Card

 

3.PNB Global Classic Cardपीएनबी क्रेडिट

 

4. PNB Wave & PayCredit Card

पीएनबी क्रेडिट

 

 

 

 

5.PNB RuPay Platinum Card

 

 

6.PNB RuPay Select Card

 

7. PNB Rakshak RuPay Platinum Card–  पीएनबी क्रेडिट

 

8. PNB Rakshak RuPay Select Card

 

9.PNB Visa Signature Card.

 

10.PNB Rupay Millennial Card

 

पीएनबी क्रेडिट का क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें- 

पीएनबी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आप इन दो तरीकों में से कोई भी तरीका अपना सकते |  पीएनबी क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दो चरण अपना सकते हैं \

घर बैठे पीएनबी क्रेडिट के लिए अप्लाई करना-

अगर आप घर बैठे PNB CREDIT CARD ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तब आपको इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा | http://www.pnbcard.in/ इस वेबसाइट पर विजिट करके आप पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाते हैं |

 

अब आप पंजाब नेशनल बैंक की क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन साइट पर आ जाते हैं यहां पर आपको पीएनबी क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देखने को मिलेगी परंतु आपको अभी कार्ड के लिए अप्लाई करना है इसलिए आपको राइट  साइड 3 बॉक्स नजर आएंगे जिसमें आपको बीच वाले बॉक्स पर ध्यान से देखना है यहां पर क्रेडिट कार्ड   Credit Card Application Form  एप्लीकेशन लिखा हुआ नजर आएगा आपको इस पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं

 अब आप एक नई विंडो पर पहुंच गए हैं यहां पर आप देखेंगे PNB CREDIT CARD के कुछ फार्म  दिख रहे हैं आप इनफॉर्म को डाउनलोड करके या प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं और उसमें मांगी जाने वाली जानकारी को भरकर अपने पास वाली बैंक में जमा कर सकते हैं इस प्रकार से आप घर बैठे ही पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

ऑफलाइन माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक का क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना-  अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तब आप अपनी बैंक के में जाकर वहां से क्रेडिट कार्ड फॉर्म लेकर वहीं से भर कर वहीं पर जमा कर सकते हो |  अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तब आपको बहुत ही जल्द क्रेडिट कार्ड मिल सकता है |आपका जो बैंक के अकाउंट है वह कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए | इसके अलावा भी बैंक की कुछ टर्म एंड कंडीशन होती है जो इस प्रकार से है- 

पीएनबी क्रेडिट संपूर्ण जानकारी हिंदी में

पीएनबी क्रेडिट के लिए कौन-कौन सी योग्यता होनी चाहिए- 

अगर आप PNB CARED CARD के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो उससे पहले आपको निम्नलिखित मापदंडों को पूरा करना होगा |

आयु- 

पीएनबी क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी आयु 21 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए | साथ ही  एड ऑन कार्ड के लिए  आयु 18 वर्ष होनी चाहिए |

शैक्षिक योग्यता-

पीएनबी क्रेडिट कार्ड के लिए आपका पढ़ा लिखा होना जरूरी है  परंतु इसकी कोई सीमा नहीं दी गई है अगर आप पांचवी आठवीं पास भी हैं तब भी आप आवेदन कर सकते हैं |

स्वतंत्र वित्तीय साधन- 

बैंक आपको क्रेडिट कार्ड तभी जारी करती है जब वह यह सुनिश्चित करती है कि आप कहीं से कुछ आए जनरेट कर रहे हैं कहने का मतलब आप कुछ कमाई कर रहे हैं कहीं से आपके पास पैसे आ रहे हैं \  इसीलिए बैंक जब भी क्रेडिट कार्ड जारी करता है उससे पहले आपसे आपकी सैलरी स्लिप या आरटीआर फाइल कॉपी मांगता है जिससे वह यह सुनिश्चित कर सके कि आप इनकम जनरेट कर रहे हैं |

मिनिमम एनुअल इनकम-पीएनबी क्रेडिट

आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय यह बताना होता है कि आपकी एनुअल इनकम कितनी है मतलब आप की वार्षिक आय कितनी है \  जिस प्रकार से आप की वार्षिक आय होती है बैंक उसी आधार पर आपको क्रेडिट कार्ड जारी करता है |

अगर आप की वार्षिक आय ज्यादा होती है  तब बैंक आपको प्रीमियम कैटिगरी का क्रेडिट कार्ड जारी करती है और अगर आप की वार्षिक आय नॉर्मल होती है तब आपको नॉर्मल कैटेगरी का क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है |  और इसी के आधार पर आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट होती है |

पैन कार्ड और ई-मेल-

 क्रेडिट कार्ड आवेदक के पास पैन कार्ड होना बहुत ही आवश्यक है साथ ही जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए फार्म जमा कर रहे हैं उसी समय ईमेल आईडी भी आपको देनी होगी इस प्रकार से क्रेडिट कार्ड और ईमेल आईडी का पहले से इंतजाम  करें |

पते का प्रमाण:

जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें उस समय आपके पास एक  प्रमाणित एड्रेस प्रूफ होना चाहिए जिससे यह जानकारी मिल सके कि आवेदक उसी जगह का रहने वाला है जिस जगह के नाम से वह आवेदन कर रहा है इसके लिए आप अपना आधार कार्ड वोटर कार्ड  लाइट बिल राशन कार्ड जो भी आपके पास उपलब्ध हो वह एड्रेस प्रूफ के रूप में दे सकते हैं |

आय प्रमाण पत्र- 

आपको बैंक को यह प्रमाण पत्र देना होगा कि आप कुछ आए जनरेट कर रहे हैं या आप आइटीआर फाइल कर रहे हैं तो आप उसकी कॉपी दे सकते हैं या फिर जहां आप सर्विस कर रहे हैं वहां कि आप सैलरी स्लिप दे सकते हैं |

फोटो-

  दो पासपोर्ट साइज की फोटो की आवश्यकता होगी जो आपको अपने फार्म में लगा नहीं होगी इस प्रकार से आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

 पैन कार्ड

 आधार कार्ड

 बैंक स्टेटमेंट 6 महीने का

 आरटीआर की फोटो कॉपी

सैलरी स्लिप

 क्रेडिट कार्ड फॉर्म

 आदि डाक्यूमेंट्स की आपको आवश्यकता पड़ेगी जब भी आप पीएनबी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं \

 अगर आपको क्रेडिट कार्ड से संबंधित और भी किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तब आप कमेंट कर सकते हैं और पूछ सकते हैं जो भी आपके मन में कोई सवाल है \