Salt business नमक का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें लागत प्रॉफिट कितनी है ?
Salt business नमक का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें लागत प्रॉफिट कितनी है- नमक का वैज्ञानिक नाम सोडियम क्लोराइड है | नमक एक ऐसा पदार्थ है, जिसको हम प्रतिदिन प्रयोग में लाते हैं | प्रत्येक घर में यह यूज़ होता है | हर जगह हर समय इसकी मांग बनी रहती है, दुनिया में यह अकेला ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मांग कभी भी कम नहीं हो सकती चाहे जैसा समय हो |
घर में सब्जी ना हो तो काम चल जाएगा, पर Namak के बिना काम नहीं चलने वाला है | इसलिए अगर आप नमक का बिजनेस शुरू करते हैं, तो काफी अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है , आप इसमें प्रॉफिट भी बहुत ज्यादा ले सकते हैं |
-
नमक का बिजनेस कैसे शुरू करें?
Salt business शुरू करने के लिए आपको पहले से कुछ तैयारी करनी पड़ेगी, आपको यह जानकारी लेनी होगी, कि आपके क्षेत्र में नमक का बिजनेस कौन कर रहा है | कितने समय से कर रहा है, वह किस प्रकार से मार्केट में नमक की सप्लाई दे रहा है | यह जानकारी करने के बाद आप इस प्रकार से इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं-
-
नमक के होलसेल बिजनेस के लिए एक गोदाम खोजें-
जब भी आप Namak का होलसेल बिजनेस शुरू करें, उससे पहले आपको एक कम से कम 2000 वर्ग फीट की एक गोदावन खोजनी पड़ेगी | क्योंकि नमक बहुत ज्यादा मात्रा में खरीदना पड़ता है, यह आपको किलो या पैकेट के हिसाब से ना मिलकर टन के हिसाब से मिलता है | इसलिए जब भी आप इस बिजनेस की शुरुआत करें, उससे पहले आप एक लंबी चौड़ी गोडाउन का इंतजाम करके रखें \
आपको यह भी ध्यान रखना है, जहां पर आप गोदाम ले रहे हैं, वहां पर ट्रक आसानी से आ जा सके,| वहां पर किसी भी प्रकार का कोई भी वाहन कभी भी जा सके, इस प्रकार की व्यवस्था आपको करनी पड़ेगी | और गाड़ी खड़ी होने की भी व्यवस्था होनी चाहिए |
-
Salt business नमक के बिजनेस के लिए लेबर का इंतजाम करें-
जब भी आप नमक बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं, तब आपको पहले से इस प्रकार की जगह पर गोदावन लेनी है, जहां पर आपको लीवर बहुत ही आसानी से मिल जाए | क्योंकि इस बिजनेस में आप जो भी नमक के पैकेट बाहर से मंगा आएंगे, उनको ट्रक से उतारने और लादने के लिए लेबर आवश्यकता पड़ेगी, यह काम आप अकेले नहीं कर सकते \
शुरुआत के दिनों में आप ज्यादा नहीं तो कम से कम दो मजदूरों का इंतजाम करके रखें | इसके बाद जब आपका काम सही तरह से चलने लगे | आपको लगे कि अब मुझे और भी मजदूर बढ़ाने हैं, तब आप बाद में काम के हिसाब से इसे कम या ज्यादा कर सकते हैं |
-
पास के नमक होलसेलर से मिले-
namak ka wholesale बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अपने क्षेत्र में स्थित नमक डीलर से मुलाकात करनी चाहिए | ऐसा करने से आप यह जानकारी ले सकते हैं, कि वह कहां से नमक की खरीदारी कर रहा है, रेट में वह नमक खरीद रहा है, यह जानकारी आपके लिए बहुत ही जरूरी है |
ज्यादातर यह देखा गया है, कि अगर आप अपने पास के होलसेलर से किसी भी प्रकार की जानकारी लेने की कोशिश करते हैं, तो वह आपको या तो जानकारी देने से मना कर देता है, या फिर देता भी है, तो गलत जानकारी देता है, परंतु आप बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं |
ऐसे समय में छोटी से छोटी जानकारी भी आपके लिए बहुत ही काम की हो सकती है, इसलिए जब भी आप बिजनेस शुरू करें एक बार कोशिश जरूर करें | कि वह आपको नमक के बिजनेस के बारे में कुछ अच्छी जानकारी भी दे |
-
बिजनेस शुरू करने से पहले आर्डर ले-
जब आप Salt business शुरू कर रहे हैं, तब आपको अपने क्षेत्र के छोटे बड़े दुकानदारों से मुलाकात करनी चाहिए, उनको बताना चाहिए, कि आप नमक का होलसेल बिजनेस शुरू कर रहे हैं |आप जो भी नमक खरीद रहे हैं ,उससे कम कीमत में हम आपको नमक दे सकते हैं , अगर आप मुझे अभी आर्डर देंगे |
दुकानदार आपको वह कीमत बताएगा जिस कीमत पर वह दूसरे डीलर से नमक खरीद रहा है | आप शुरुआत कर रहे हैं, आपको कस्टमर बनाने हैं, इसलिए आपको उस कीमत से कम कीमत में माल देने का वादा करना है, उस पार्टी से उसका नंबर कितना माल चाहिए, आदि एक डायरी में नोट करना है |
ऐसा करने से जब आप बिजनेस की शुरुआत करेंगे, आपको पहले से मालूम होगा, आप जितना भी माल अभी मंगा रहे हैं, वह किस दुकान पर तुरंत आपको भेजना है , यह आपकी बिजनेस की पहली जीत होगी |
namak ka wholesale मार्केट इस बिजनेस के लिए तलाश करना बहुत ही आवश्यक है, अगर आप नमक का होलसेल बिजनेस कर रहे हैं, तब आपको होलसेल मार्केट से ही नमक खरीदना पड़ेगा \ जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि नमक की सबसे ज्यादा खेती गुजरात में होती है, गुजरात में भारत में पैदा होने वाले नमक का 70% अकेले गुजरात ही नमक पैदा करता है |
गुजरात में भी कुछ जिले हैं ,जहां पर सबसे ज्यादा नमक का उत्पादन होता है ,जब भी आप बिजनेस शुरू करें ,तब आप एक बार इस मार्केट में मैनुअली रूप से अवश्य घूमने जाएं | ऐसा करने से आप वहां पर जो भी नमक के बड़े होलसेलर हैं, उनसे आप मुलाकात कर सकते हैं, अपनी आवश्यकतानुसार नमक की खरीद-फरोख्त भी कर सकते हैं |
भारत में नमक उत्पादन करने वाले राज्य– भारत में NAMAK का उत्पादन करने वाले राज्य निम्नलिखित हैं
गुजरात में नमक उत्पादन करने वाले जिले-
खार घोड़ा, भावनगर ,पोरबंदर और रण गुजरात में नमक उत्पादन करने वाले प्रमुख जिले हैं यहां पर भारत का 70 परसेंट से ज्यादा नमक उत्पादन होता है |
-
तमिलनाडु में नमक उत्पादन-
तमिलनाडु भारत में नमक उत्पादन के स्थान में दूसरा स्थान रखता है यहां रामनाथपुरम, नागापटनम , विल्लुपुरम और कांचीपुरम प्रमुख नमक उत्पादित जिले हैं तमिलनाडु में भारत का 12% नमक उत्पादन होता है
-
राजस्थान में नमक उत्पादन-
राजस्थान में सांभर साल्ट लेक से भारत का 8% नमक उत्पादन किया जाता है समर साल्ट लेक राजस्थान की सबसे बड़ी नमक झील और भारत की सबसे बड़ी खारा झील के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय महत्व की मान्यता झील है |
इसके अलावा महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश उड़ीसा कर्नाटक पश्चिम बंगाल दमन दीव गोवा आज में भी नमक का दो से तीन परसेंट उत्पादन किया जाता है |
-
Salt business करने के लिए कौन सा नमक खरीदें-
नमक का बिजनेस करने से पहले हमने आपको ऊपर जानकारी दी थी कि अगर आप बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपना मार्केट समझना होगा जानना होगा कि किस प्रकार के नमक की डिमांड आपकी मार्केट में है |
खड़ा नमक बिजनेस-
यह वह नमक होता है जो सीधा खेतों से निकलकर मार्केट में आ जाता है इस नमक की गांव क्षेत्र में ज्यादा मांग रहती है यहां पर लोग पिसा हुआ नमक कम प्रयोग में लाते हैं अगर उनको पैसे नमक की आवश्यकता होती है |
वह घर पर ही इसको पीसना पसंद करते हैं ऐसी जगह पर अगर आप Salt business करना चाहते हैं तब आप मार्केट से खड़ा नमक खरीद कर ला सकते हैं और बिजनेस शुरू कर सकते हैं |खड़े नमक में पैकिंग का भी कोई ज्यादा महत्व नहीं होता है ना ही किसी ब्रांड नाम का इसमें तो सिर्फ सादा बोरी में पर होगा नमक मार्केट में बेचा जाता है |
-
पिसा हुआ नमक-
यह वह NAMAK होता है जो खेतों से निकलकर सीधा फैक्ट्री में जाता है और वहां पर इसको साफ करके ड्राई करके पीसा जाता है इसके बाद इसको छोटे छोटे पैकेट में भरकर मार्केट में सेल किया जाता है यह नमक खड़े नमक की तुलना में 2 गुना महंगा होता है होलसेल मार्केट में |
इस नमक में आयोडीन भी मिलाया जाता है जिस से घेंघा रोग नहीं होता है और यह सरकार की तरफ से जारी किया गया एक डेडलाइन है जिसे हर किसी को फॉलो करना पड़ता है \ अगर आप पिसे हुए नमक को पैकेट बनाकर सेल कर रहे हैं तब आपको फैक्ट्री से ही नमक खरीदना पड़ेगा |
-
नमक होलसेल में कहां से खरीदें-
जब आप Salt business शुरू करें तब आप सीधे नमक किसानों से खरीदे हैं तब आपको ज्यादा फायदा मिलेगा इसके लिए आपको गुजरात के किसानों से मुलाकात करना ज्यादा अच्छा होगा वहां से आपको कम कीमत पर अच्छा नमक मिल जाएगा जो आप अपने मार्केट में दोगुनी प्रॉफिट पर बहुत ही आसानी से सेल कर सकते हैं |
इस बिजनेस में आपको फायदा तभी मिलेगा जब आप नमक या तो डायरेक्ट फैक्ट्री से खरीदेंगे या फिर किसानों से खरीदेंगे | नमक की खेती करने वाले किसान आपको कम से कम कीमत में नमक दे सकते हैं जिसको आप वहां से लाकर अपने यहां मार्केट में ऊंची कीमत पर सेल कर सकते हैं |
-
नमक की होलसेल कीमत-
NAMAK की अगर होलसेल कीमत की बात की जाए तो यह आपको बहुत ही कम कीमत पर मिल सकता है अगर आप सीधे किसानों से या फिर गुजरात से माल खरीद रहे हैं तब आपको गुजरात में नमक ₹200 से लेकर ₹250 प्रति टन मिल सकता है |
और यही अगर आपको पिसे हुए नमक की खरीदारी करनी है तो आपको फैक्ट्री से यह नमक आयोडीन मिश्रित किया हुआ पैक किया हुआ नमक ₹2 प्रति किलोग्राम मिल सकता है |
-
नमक के लिए ट्रांसपोर्ट कौन सा प्रयोग करें-
Salt business करने से पहले आपको थोड़ी तैयारी करनी होती है और उसी तैयारी में आपको ट्रांसपोर्ट की भी तैयारी करनी पड़ती है आपको बिजनेस शुरू करने से पहले यह जानकारी करनी होती है कि आपके यहां गुजरात से माल लाने ले जाने के लिए कौन सा सबसे अच्छा साधन है |
क्योंकि NAMAK बहुत ही भारी और ज्यादा मात्रा में खरीदारी करने वाला प्रोडक्ट है इसलिए आपको नमक या तो पूरा ट्रक मंगाना पड़ेगा या फिर ट्रेन माध्यम से मंगाना पड़ेगा इसलिए जब भी आप बिजनेस शुरू करें उससे पहले ट्रांसपोर्ट की संपूर्ण जानकारी कर ले |
अगर आप ट्रेन से नमक मंगाते हैं तो यह आपको काफी सस्ता पड़ सकता है जबकि ट्रक से माल मंगाने पर यह आपको काफी महंगा पड़ सकता है इसलिए जब भी बिजनेस की शुरुआत करें तो ट्रांसपोर्ट का विशेष ख्याल करें कि आपको अपने यहां किस प्रकार से नमक मंगाना है |
-
नमक बिजनेस में कितनी प्रॉफिट है-
जैसा कि आपको मालूम है कि नमक ₹250 प्रति टर्न मिलता है इस हिसाब से आपको 25 से 30 पैसा प्रति किलो नमक मिल रहा है और अगर इसमें ट्रांसपोर्ट चार्ज प्रति केजी ₹3 भी जोड़ दें तो यह आपको ₹3 30 पैसा पड़ रहा है
अब आप इसमें सिर्फ एक रुपैया 50 पैसे के हिसाब से प्रॉफिट जोड़ सकते हैं जिस भी दुकानदार को आप नमक बेचेंगे उसको प्रति टन के हिसाब से ही सेल करेंगे ना कि किलो के हिसाब से इस प्रकार से आप एक दुकानदार से ₹1000 कमा सकते हैं अगर आप 1 दिन में 10 दुकानदार को भी माल देते हैं तो आप ₹10000 प्रतिदिन के हिसाब से हिसाब लगाकर देख सकते हैं कि आप महीने का कितना प्रॉफिट ले रहे हैं |