Potato business/ आलू का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें सबसे आसान तरीका/
Potato business आलू का होलसेल बिजनेस करके कमाएं प्रतिमा ₹2 लाख रुपए प्रतिमाह- सब्जी का राजा कहीं जाने वाले आलू का बिजनेस शुरू करके आप काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं |
ALLU का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें आलू कहां से खरीदें कहां पर बेचे कौन सा सरल तरीका है जिससे आप आलू के बिजनेस में ज्यादा प्रॉफिट कमा सकें इस प्रकार की सभी जानकारी आज आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है |
-
आलू का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें-
ALLU KA WHOLESALE बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मार्केट की कुछ जानकारी करनी पड़ती है और कुछ तैयारी के बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं यह तैयारी आपको इस प्रकार से करनी चाहिए-
1. आलू की होलसेल मार्केट–
Potato business शुरू करने से पहले आपको आलू की होलसेल मार्केट तलाश करनी चाहिए यह मार्केट जितनी बड़ी होगी आपको आलू के बिजनेस में उतना बड़ा फायदा होगा इसलिए जब भी आप आलू का होलसेल बिजनेस शुरू करें तो आप कोशिश करें कि आप आलू के सबसे बड़े होलसेल मार्केट से माल खरीद है
आलू के बिजनेस मैं ज्यादा प्रॉफिट लेने का सबसे आसान तरीका यही होता है कि आप जितनी बड़ी मात्रा में होलसेल मार्केट से माल खरीद कर अपनी मार्केट में लेकर आएंगे आपको इतना बड़ा ही फायदा मिलता है
अगर आप जानना चाहते हैं कि आलू की भारत में कौन-कौन सी बड़ी मार्केट है तो हम आपको क्रम से 10 ऐसे राज्य बताएंगे जहां आलू की पैदावार सबसे ज्यादा होती है |
-
भारत में सबसे ज्यादा आलू उत्पादन करने वाले 10 राज्य-
1. उत्तर प्रदेश आलू उत्पादक राज्य-
2. पश्चिम बंगाल आलू उत्पादक राज्य-
3. बिहार आलू उत्पादक राज्य-
4. गुजरात आल उत्पादक राज्य-
5. मध्य प्रदेश आलू उत्पादक राज्य-
6. पंजाब आलू उत्पादक राज्य-
7. आसाम आलू उत्पादक राज्य-
8. कर्नाटक आलू उत्पादक राज्य-
9. हरियाणा आलू उत्पादक राज्य-
10. झारखंड आलू उत्पादक राज्य-
यह 10 राज्य भारत में सबसे ज्यादा आलू उत्पादन करते हैं क्रमानुसार जिस प्रकार से यह आपको क्रम में नजर आ रहे हैं उसी प्रकार के क्रम से यह आलू उत्पादन करते हैं जैसे आप सबसे ऊपर देखेंगे उत्तर प्रदेश जो कि आलू उत्पादन में पहला स्थान रखता है और सबसे नीचे देखेंगे झारखंड जो आलू उत्पादन में दसवां स्थान रखता है |
-
आलू खरीद कर कोल्ड स्टोर में रखना-आलू का होलसेल बिजनेस
अगर आप आलू का बिजनेस बहुत ही अच्छी तरीके से करना चाहते हैं तब आपको आलू खुदाई के समय में ही इन्वेस्टमेंट करना चाहिए| जब आलू की खुदाई होती है उस समय किसान आलू बहुत ही कम कीमत में बेच देता है |
बहुत सारे व्यापारी इसी समय आलू को खरीद लेते हैं और कोल्ड स्टोर में रखवा देते हैं इसके कुछ समय बाद जब उनको यह महसूस होता है कि आलू की कीमत बढ़ रही है तो वह तुरंत अपना आलू कोल्ड स्टोर से निकालकर मार्केट में बिक्री के लिए छोड़ देते हैं |
इस प्रकार से Potato business करने वाले व्यापारी कुछ ही समय में अपने पैसे को दो से 3 गुना तक कर लेते हैं |इस तरह के बिजनेस में आपको अपने मार्केट पर नजर रखनी होती है कि कब आलू की कीमत कम और कब ज्यादा हो रही है अगर आपको आलू खरीद करनी है तो आलू की कीमत कम होने का इंतजार करना चाहिए और अगर बिक्री करनी है तो आलू की कीमत बढ़ने का इंतजार करना चाहिए |
-
ट्रांसपोर्ट व्यवस्था –
जब आप आलू की होलसेल मार्केट की तलाश कर लें इसके बाद आपको अपने राज्य और अपने जिले में किस प्रकार से आलू लेकर आना है इसके लिए आपको ट्रांसपोर्ट भी खोजना पड़ेगा |
परंतु आपको इसके लिए ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि जब आप किसी भी राज्य से आलू के लिए मार्केट में या कोल्ड स्टोर में जाएंगे जहां से आपको आलू कम कीमत पर मिलेगा आपको वहीं से ट्रांसपोर्ट व्यवस्था बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाएगी |
क्योंकि जहां पर होलसेल मार्केट या कोल्ड स्टोरेज होते हैं उसके पास ही ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था निश्चित तौर पर की जाती है ताकि अगर कहीं से माल मंगाना है और भेजना है तो आसानी से यह कार्य किया जा सके |
-
आलू होलसेल में कहां से खरीदें –
जब आप Potato business बिजनेस शुरू करें तब आप आलू कहां से खरीदेंगे यह सबसे बड़ा प्रश्न बनता है परंतु आपको इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसके लिए सबसे आसान और सरल तरीका है कि आप आलू की किसी होलसेल मार्केट में कभी भी ना जाए |
जिस भी राज्य में आलू का ज्यादा उत्पादन होता है उस राज्य में उस आलू को रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाए जाते हैं इन कोल्ड स्टोरेज पर किसान अपना माल स्वयं रखता है|
कुछ व्यापारी भी किसानों से आलू खरीद कर इन कोल्ड स्टोरेज में जमा कर देते हैं परंतु आपको आलू इन व्यापारी से नहीं खरीदना है नाही आलू की मंडी से आपको आलू खरीदना है यहां पर आलू आपको महंगा पड़ सकता है |
आप इन कोल्ड स्टोरेज पर संपर्क करेंगे और मालूम करेंगे कि किन किसानों का माल कोल्ड स्टोरेज में जमा है आप उन किसानों से संपर्क करके या कोल्ड स्टोरेज मैं सीधे संपर्क करके आलू होलसेल रेट में खरीद सकते हैं |
कोल्ड स्टोरेज मालिक या मैनेजर आपको कम कीमत में आलू उपलब्ध करवा सकता है साथ ही आलू आपके राज्य में कैसे भेजा जाए इसके लिए ट्रांसपोर्ट या सीधे ट्रक मालिक से संपर्क करके आपको आलू लाने ले जाने की भी व्यवस्था कोल्ड स्टोरेज मालिक या मैनेजर करवा देते हैं |
-
ALLU को होलसेल में कैसे बेचे -आलू का होलसेल बिजनेस
जब आप आलू होलसेल मैं मंडी से खरीद कर लाते हैं तब आपको अपनी आलू की मंडी या फिर सब्जी मंडी में संपर्क करना होता है वहां पर आपको बहुत सारे व्यापारी मिल जाते हैं या फिर आप स्वयं सब्जी मंडी में अपनी पूरी गाड़ी आलू रखकर छोटे-छोटे सब्जी के व्यापारी को बेच सकते हैं |
हर जगह सब्जी की मंडी सुबह के समय ही शुरू हो जाती है जो 11:00 बजे तक लगभग चलती है आप अगर इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको सुबह-सुबह ही मार्केट में आलू पहुंचाना होगा |
जितनी ज्यादा जल्दी आपका आलू मार्केट में पहुंच जाएग उतनी ही जल्दी आपका आलू सेल हो जाएगा क्योंकि सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए व्यापारी सुबह 4:00 बजे ही आ जाते हैं जो कि 6:00 बजे तक अपनी अपनी दुकान पर ले जाकर सब्जी बेचना शुरू कर देते हैं |
इसलिए आपको कोशिश यह करनी है कि जितनी जल्दी आप मार्केट में आलू पहुंचाएंगे उतनी जल्दी ही आपका आलू सेल हो जाएगा और किसी और व्यापारी के आलू पहुंचाने से पहले अगर आपका आलू पहुंचता है तो आपको उस आलू की कीमत भी ज्यादा मिलती है |
-
आलू बिजनेस में इन्वेस्टमेंट- आलू का होलसेल बिजनेस
Potato business को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में कम से कम एक ट्रक आलू से शुरुआत करनी होगी और यह 500 बोरी आलू से लेकर 1000 बोरी तक हो सकता है यह ट्रक के साइज के ऊपर निर्भर करता है कि आप जिस ट्रक से माल मंगा रहे हैं उस ट्रक का साइज क्या है |
दूसरी कीमत पर भी निर्भर करता है कि जब आप मार्केट से आलू खरीद रहे हैं उस समय आलू की कीमत क्या चल रही है आलू की कीमत कभी स्थिर नहीं रहती है यह हमेशा कम और ज्यादा होती रहती है इसलिए इसकी निश्चित कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे सकता |
परंतु आप एक अंदाजा लगा सकते हैं कि आलू का मिनिमम प्राइस ₹500 प्रति पैकेट है और आप 500 बोरी आलू खरीद रहे हैं तो आपको ₹250000 रुपए की आवश्यकता होगी साथ ही ट्रांसपोर्ट चार्ज एक्स्ट्रा |
इस प्रकार से आप आलू का बिजनेस 300000 से 500000 रुपए के बीच में शुरुआत कर सकते हैं आपको आलू खरीदना और बेचना है स्टोर नहीं करना है इसलिए आपको इससे ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की शुरुआत में कोई आवश्यकता नहीं है |
-
आलू बिजनेस Potato business में कितना प्रॉफिट – आलू का होलसेल बिजनेस
आलू का बिजनेस आपको बहुत ही जल्दी पैसा वाला बना सकती है क्योंकि यह बिजनेस इतना ज्यादा पैसा देता है कि आप सोच भी नहीं सकते |
अगर आप आलू खुदाई करते समय एक पैकेट आलू का ₹500 में खरीद रहे हैं तो 4 से 5 महीने बाद वही आलू का पैकेट ₹1500 से लेकर ₹2000 तक में बिकता है कम से कम ₹1000 में तो बहुत ही आसानी से बिक जाता है |
आप अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अगर 4 से 5 महीने में आपका पैसा दोगुना भी होता है तो आप अगर इस बिजनेस को ₹500000 लगाकर शुरू कर रहे हैं तो कुछ ही समय में यह पैसा दोगुना यानी कि 1000000 रुपए तक हो सकता है
-
आलू बिजनेस में कितना रिस्क है-
Allu बिजनेस जितना प्रॉफिट देने वाला बिजनेस है उतना ही इसमें रिस्की भी होता है अगर आप आलू का बिजनेस कर रहे हैं तो इस बिजनेस को शुरू करने से पहले एक बार उन व्यापारी से जरूर मिलना चाहिए जो आलू का बिजनेस कर रहे हैं क्योंकि इस बिजनेस को करते समय कुछ सावधानी बहुत ही जरूरी होती है |
जैसे कि अगर आप Allu की खरीद उस समय कर रहे हैं जब आलू की खुदाई हो रही है तब आप मार्केट का सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं आप यह नहीं जान सकते कि आज के 2 महीने बाद आलू की क्या कीमत होगी |
कभी-कभी आलू खरीद रेट से भी काफी कम कीमत में बेचना पड़ जाता है यह तब होता है जब Alluकी पैदावार बहुत ज्यादा होती है |
ALLU KA BUSINESS जितनी जल्दी आपक पैसा वाला बनाती है उतनी ही जल्दी आपको भिखारी भी बना सकता है इसलिए जब भी आप आलू का बिजनेस शुरू करें तो शुरुआत में रिस्क कमले माल तुरंत मंगाए और तुरंत सेल करें भले ही आपको प्रॉफिट कम हो पर जो भी प्रॉफिट होगी वह तुरंत आपके हाथ में होगी |