Dry Coconut/ सूखे नारियल का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें?
Dry Coconut/ सूखे नारियल का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें? – नारियल का बिजनेस आपको जमीन से उठाकर आसमान में बैठा सकता है इस बिजनेस में इतना पैसा है कि आप सोच भी नहीं सकते | इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ पैसे की ही नहीं बल्कि दिमाग से सोचने की जरूरत है | इस बिजनेस को करने के लिए आप कम से कम पैसा लगाकर भी ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं यह बहुत ही आसान और सरल है |
ज्यादातर बिजनेस उम्मीद से ज्यादा पैसा कमा कर देते हैं परंतु उन बिजनेस के बारे में हम कभी सोचते नहीं हैं इसी प्रकार का बिजनेस है कोकोनट बिजनेस इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करें और आप देखेंगे कि आपका बिजनेस कितना अच्छा चल रहा है आपको प्रतिदिन बहुत सारे आर्डर मिल रहे हैं और आप उन ऑर्डर से बहुत ही अच्छी कमाई भी कर रहे हैं |
अगर आप नारियल का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको पहले जानकारी होनी चाहिए कि नारियल कहां से खरीदें सबसे बड़ी नारियल की होलसेल मार्केट कौन सी है और कम कीमत पर नारियल कहां मिल सकता है?
सूखे नारियल का बिजनेस कैसे शुरू करें-
जब हम किसी बिजनेस को शुरू करने की सोचते हैं तब हम शुरुआत के दिनों में बहुत ही कंफ्यूज रहते हैं कि हम इस बिजनेस को कैसे शुरू करें कभी हमें होलसेल मार्केट नहीं मिलती कभी हमें होलसेलर नहीं मिलता कभी हमें सेल करने के लिए कस्टमर नहीं मिलते |
अगर आप dry coconut का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप फॉलो कर सकते हैं –
सूखे नारियल के बारे में जानकारी इकट्ठा करें –
dry coconut बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कोकोनट के बारे में पूरी जानकारी करनी चाहिए | आपके क्षेत्र में जो होलसेलर दुकानदार हैं वह सूखा नारियल कहां से ला रहे हैं और उन दुकानदारों को उस मार्केट से सूखा नारियल किस कीमत में मिल रहा है |
आपके क्षेत्र के जो भी दुकानदार होलसेलर हैं वह किस क्वालिटी का सूखा नारियल खरीद कर लाते हैं जिसे वह आपकी मार्केट में बेच रहे हैं | आपको बिजनेस शुरू करने से पहले यह संपूर्ण जानकारी कर लेनी अति आवश्यक है और खास तौर पर क्वालिटी के बारे में जानकारी लेना बिल्कुल भी ना भूलें क्योंकि यही सफलता का मूल मंत्र है |
जब आप क्वालिटी की पहचान करने लगे रेट के बारे में जानकारी कर ले और मार्केट के बारे में विस्तार से समझ ले उसके बाद आपको दूसरा कदम उठाना है |
सूखा नारियल की होलसेल मार्केट-
dry coconut होलसेल मार्केट की खोज करना अब आपका दूसरा चरण होना चाहिए अब आपको यह देखना है कि आपके क्षेत्र में जो सूखा नारियल आ रहा है वह कहां से आ रहा है वह केरल से आ रहा है कर्नाटक से आ रहा है गोवा से आ रहा है या गुजरात से आ रहा है |
अगर आपको कम कीमत में ड्राई कोकोनट खरीदना है तो केरल कर्नाटक की मार्केट जरूर देखनी चाहिए यहां पर आपको कम से कम कीमत में सूखा नारियल मिल जाता है |
जिस क्षेत्र से आपके यहां ड्राई कोकोनट आ रहा है आपको वहां पर एक बार जरूर जाना चाहिए और वहां की मार्केट को समझना चाहिए क्वालिटी देखनी चाहिए इसके बाद सूखे नारियल की दूसरी होलसेल मार्केट में भी आपको एक बार विजिट करना चाहिए |
वहां पर भी आपको क्वालिटी और रेट की जानकारी करने के बाद जहां पर आपको रेट कम क्वालिटी अच्छी लगे वहीं से आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं |
सूखे नारियल क्वालिटी-
नारियल का बिजनेस शुरू करने के लिए आप को कम से कम 2 से 3 क्वालिटी रखनी चाहिए | प्रत्येक क्षेत्र में अलग-अलग क्वालिटी का नारियल की डिमांड रहती है अगर आपने अपने मार्केट को पहले ही समझ रखा है तब आपको क्वालिटी परखने में और खरीदने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी |
फिर भी आप जब बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो मार्केट को अपने हिसाब से बनाने के लिए कम से कम 2 पार्टी तो आपको रखनी ही पड़ेगी जिसमें एक क्वालिटी काफी अच्छी होगी और दूसरी क्वालिटी उससे थोड़ी हल्की हो सकती है |
जब आप मार्केट में ड्राई कोकोनट सेल करने के लिए जाएंगे तब आप दो क्वालिटी को दिखाकर अपने हिसाब से रेट तय कर सकते हैं और अगर आपके पास एक ही क्वालिटी का माल है तब आपको मोलभाव करने में परेशानी आ सकती है
इसलिए जब आप dry coconut की खरीदारी करें तब आप एक मीडियम साइज एक स्मॉल साइज 2 साइज अवश्य खरीद कर लाए जिससे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी |
सूखे नारियल की कीमत –
सूखे नारियल की कीमत हमेशा कम और ज्यादा होती रहती है इसके बावजूद अगर आप कर्नाटक और केरल की कीमत का फर्क देखेंगे तो कम से कम आपको ₹2000 प्रति कुंटल तक का फर्क देखने को मिलेगा कर्नाटक मैं नारियल की कीमत ज्यादा होती है जबकि केरल में इसकी कीमत काफी कम होती है |
ऊपर जो हम आपको स्क्रीनशॉट दिखा रहे हैं इसको देखने पर आप स्वयं जान सकते हैं कि कर्नाटक और केरल की मार्केट में ड्राई कोकोनट की कीमत में कितना फर्क है |
सूखे नारियल कहां से खरीदें-
जैसा कि हम आपको ऊपर जानकारी दे चुके हैं कि आपको ड्राइव कोकोनट डायरेक्ट केरल या फिर कर्नाटक से खरीदना चाहिए परंतु आप अभी शुरुआत कर रहे हैं आपका बजट उतना ज्यादा नहीं है कि आप केरल या कर्नाटक से इतनी ज्यादा मात्रा में सूखा नारियल मंगा सके |
तब आप को सबसे आसान और सरल तरीका अपनाना चाहिए इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल सर्च करना चाहिए ड्राई कोकोनट होलसेलर – इसके बाद आपको बहुत सारे रिजल्ट देखने को मिलेंगे इन पर आप क्लिक करके सारी जानकारी ले सकते हैं और समझ सकते हैं कि कौन सा डीलर होलसेलर किस रेट में कितनी क्वांटिटी से माल देने को तैयार है |
जिस भी डीलर से आपकी बातचीत होती है उसका पूरा फोन नंबर पता एड्रेस आपको एक डायरी में नोट कर लेना है उसके बाद आपको उसके द्वारा बताए गए पते पर जाकर एक बार अवश्य मिलना है इसके बाद ही आप उससे ड्राइव कोकोनट की डीलिंग शुरू करें |
ऐसा करने से आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड होने की चांस बहुत ही कम हो जाएंगे ज्यादातर यह देखा गया है कि लोग ऑनलाइन माल मंगाते समय किसी भी प्रकार की सावधानी नहीं बरतते हैं जिसके फलस्वरूप उनको नुकसान उठाना पड़ सकता है |
ऑनलाइन माल मंगाने के अगर फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी होते हैं इसलिए जब भी आप गूगल सर्च करके या किसी वेबसाइट पर जाकर होलसेलर खोजते हैं तो उस होलसेल की संपूर्ण जानकारी कर लेना आपका पहला कार्य होना चाहिए |
जीएसटी रजिस्ट्रेशन-
जब आप जाए कोकोनट का बिजनेस शुरू करें और बाहर से माल मंगाते हैं तब आपको जीएसटी ले लेनी अति आवश्यक है इससे आपको माल लाने ले जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आती और जीएसटी में कोई एक्स्ट्रा खर्चा नहीं होता है बस कुछ रजिस्ट्रेशन फीस होती है जिसको पे करके आप जीएसटी ले सकते हैं |
जब भी आप ड्राई कोकोनट का बिजनेस शुरू करें तब आप बिजनेस शुरू करने से पहले जीएसटी रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें |
सूखे नारियल बिजनेस में लगने वाली लागत
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप कम से कम पैसे से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप शुरुआत में बताया गया तरीका ऑनलाइन सर्च करके डीलर से कांटेक्ट करें |
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआत में आपको कम से कम ₹50000 का इंतजाम अवश्य करना चाहिए इसके बाद जब आपको लगे कि आप इस बिजनेस को पूर्ण रूप से अच्छी तरीके से कर सकते हैं तब आप इसमें 5 से 1000000 रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करके इस बिजनेस को शुरू करें |
शुरुआत में सिर्फ सैंपल के रूप में माल मंगाए उस माल को अपने मार्केट में चला कर देखें अगर आप सही तरह से ड्राई कोकोनट बिजनेस कर पा रहे हैं तब आपको दोबारा माल मंगाना चाहिए और इस बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहिए |