Diwali Light/ दिवाली लाइट होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें?

दिवाली लाइट बिजनेस शुरू करके कमाए ₹5 लाख रुपए तक- Diwali 2022 का त्यौहार लाइट और दीपों का त्यौहार है आज के समय में ज्यादातर दिए इलेक्ट्रिकल आने लगे हैं घर सजाने के लिए तरह-तरह की लाइट की आवश्यकता होती है  |

जिनसे सभी लोग अपने घर को बाहर से लेकर भीतर तक सजाते हैं दुकानों को सजाते हैं इस तरह से इस त्यौहार पर लाइट झालर दिए की बिक्री होती है उतनी कभी भी नहीं होती है |

 अगर आप दिवाली लाइट का बिजनेस होलसेल में करने का विचार कर रहे हैं या रिटेल में दीपावली लाइट बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तब आप बहुत ही अच्छी प्लानिंग कर रहे हैं इस बिजनेस को किस प्रकार से शुरू करें कहां से माल खरीदें किस रेट में माल खरीदें किस रेट में बेचे आदि प्रकार की जानकारी हम आपको इस ब्लॉग में देने वाले हैं |

दिवाली लाइट्स का बिजनेस कैसे शुरू करें-

diwali 2022 पर इलेक्ट्रिकल लाइट्स दिए झालर आज का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ तैयारी करनी पड़ेगी जो इस प्रकार से है-

दिवाली लाइट्स बिजनेस की तैयारी करें-

deepawali lights का बिजनेस शुरू करने के लिए आप को कम से कम 1 महीने  पहले से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए यह बिजनेस  कम समय में ज्यादा प्रॉफिट देने वाला होता है इसलिए इस बिजनेस के बारे में बहुत सारे लोग पहले से तैयारी करके रखते हैं उनको यह जानकारी पहले से होती है कि अब कौन सा त्यौहार आ रहा है और उस त्यौहार के लिए हमें किस प्रकार के प्रोडक्ट की खरीदारी करनी है |

 और आप पहली बार इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं इसलिए आपको कम से कम 1 महीने का समय लेकर चलना चाहिए और निश्चित करना चाहिए कि आप इस बिजनेस को किस प्रकार से शुरू करेंगे |

 दीपावली लाइट्स Deepawali lights के लिए बजट- 

जब आप दीपावली लाइट का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको पहले से एक निश्चित बजट इसके लिए निकालकर अलग करना होगा कि इस पैसे से हम सिर्फ और सिर्फ दिवाली लाइट्स ही खरीदकर लानी है और कुछ भी नहीं यह बजट आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना पैसा इस बिजनेस में लगा सकते हैं |

 अगर कम से कम पैसे की बात की जाए तो आप ₹50000 रुपए से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा आप की क्षमता पर निर्भर करता है कि आप 5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना चाह रहे हैं 1000000 रुपए का |

 यह आप की  सेलिंग क्षमता पर भी निर्भर करता है कि आप 15 से 20 दिन के अंदर कितने रुपए का माल मार्केट में   बेच सकते हैं |

  दिवाली लाइट्स होलसेल मार्केट- 

दिवाली से पहले आपको Deepawali lights की आवश्यकता होती है इसलिए जब भी आप बिजनेस शुरू करें उससे पहले आपको दिवाली लाइट का होलसेल मार्केट तलाश कर लेना चाहिए आपको यह जानकारी ऑनलाइन माध्यम से और ऑफलाइन माध्यम से दोनों तरह से मालूम करनी चाहिए कि दिवाली लाइट की होलसेल मार्केट कहां पर है |

 अगर दिल्ली की बात की जाए तो यहां पर दिवाली लाइट्स के लिए सदर बाजार काफी फेमस प्रसिद्ध मार्केट है यहां पर बहुत दूर-दूर से लोग दिवाली लाइट्स की खरीदारी के लिए आते हैं अगर आप दिल्ली के आसपास या किसी ऐसी जगह रहते हैं जहां से आप दिल्ली सदर बाजार में आसानी से पहुंच सकते हैं तो आप यहां से दिवाली लाइट्स खरीद सकते हैं |

दिवाली लाइट्स[ Deepawali lights ]  ऑनलाइन खरीदें या ऑफलाइन-

यह सवाल बहुत सारे लोग अक्सर पूछते हैं और जानना चाहते हैं कि उनको किस माध्यम से खरीदारी करनी चाहिए और इसका सा  जवाब है कि आप ऑफलाइन मार्केट से खरीदारी करें |

 ऐसा इसलिए ऑनलाइन माल खरीदते समय आप उसकी क्वालिटी को सही से चेक नहीं कर सकते और दूसरी बात ऑनलाइन आपको जो प्राइस बताई जा रही है वहीं मिलती है जब कि आप ऑफलाइन मार्केट में इसकी बारगेनिंग कर सकते हैं साथ में दूसरी दुकानों पर जाकर भी उसकी क्वालिटी और रेट के बारे में जानकारी कर सकते हैं |

सबसे बड़ा फायदा आपको उत्तर मिलता है जब आप मार्केट में स्वयं विजिट करते हैं और वहां पर आपको तरह-तरह की लाइट्स क्वालिटी कलर देखने को मिलते हैं तब आप उनमें से चुन-चुन कर माल खरीदते हैं और उसको अपनी कीमत पर अपने मार्केट में बेचते हैं | 

Deepawali lights दिवाली लाइट्स के प्रकार-

  दीपावली पर बिकने वाली लाइट्स विभिन्न प्रकार की होती हैं इनमें झालर होती हैं छोटे-छोटे लड्डू वाली झालर होती है वाटरप्रूफ  झालर होती है  एलईडी लाइट्स होती है एलईडी बल्ब होते हैं  इलेक्ट्रिकल दिए होते हैं |

 विभिन्न प्रकार की कलर डेकोरेशन लाइट जो आपको अपने घर मंदिर द्वार दुकान आज को सजाने की काम में आती है सभी प्रकार की लाइट दीपावली की मौके पर बिक्री के लिए तैयार होती है \

दीपावली के मौके पर आपके पास जितने भी प्रकार की लाइट्स दिए होते हैं सभी की मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड निकलती है इसलिए दिवाली लाइट्स के एक से बढ़कर एक  प्रकार की लाइट आपको देखने को मिलती है | 

दिवाली लाइट कैसे सेल करें-

दिवाली लाइट्स का बिजनेस शुरू करने के लिए आप को मुख्य रूप से दो तरीके अपनाने चाहिए दोनों तरीके बहुत ही सरल और आसान अगर आप इन तरीके से बिजनेस शुरू करते हैं तो आपने जो भी पैसा Deepawali lights बिजनेस के लिए लगाया है वह आपको दो से तीन गुना होने में ज्यादा समय नहीं लगता है |

1. दिवाली लाइट्स होलसेल बिजनेस-

यह वह तरीका है जिससे आप जो भी माल खरीद कर ला रहे हैं उसे 1 से 2 दिन में ही समाप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ कुछ सैंपल निकालने होंगे जो आप लेकर आए हैं और उस सैंपल को लेकर मार्केट में इलेक्ट्रिकल शॉप पर जाना होगा वहां से आपको आर्डर मिल जाएंगे |\

 आप उन दुकानदारों को कम प्रॉफिट पर अपना ज्यादा से ज्यादा माल सेल कर सकते हैं यहां पर आपको प्रॉफिट थोड़ी कम हो सकती है परंतु आप जो भी लाइट दिए  बल्ब एलईडी  आदि खरीद कर जो लाए हैं वह जल्दी से जल्दी सेल हो जाएगा |

2. दिवाली लाइट्स काउंटर बिजनेस-

इस प्रकार से आप जो भी लाइट खरीद कर लाए हैं उनको आप दो से तीन गुनी कीमत पर बिक्री कर सकते हैं और इस तरीके से आप ज्यादा से ज्यादा माल  बेच  सकते हैं |

 आपको सिर्फ अपने शहर में जहां पर आप रहते हैं वहां पर 5 से 10 रिटेल काउंटर बनाने हैं और प्रत्येक काउंटर पर एक लड़के को बैठाना है जो आपके द्वारा बताई गई कीमत पर दिन भर लाइट दिए  आदि को सेल कर सकता है |

 इस प्रकार से आप दिन में ज्यादा से ज्यादा दिवाली लाइट्स की बिक्री कर सकते हैं और उनसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं

दिवाली लाइट्स होलसेल प्राइस-

  जब आप Deepawali lights का बिजनेस होलसेल में करते हैं तब आप इसको होलसेल में ही खरीदना चाहेंगे और जो लाइट हम मार्केट में रिटेल में खरीदते हैं उससे होलसेल कीमत काफी कम होती है |

 होलसेल मार्केट में दिवाली लाइट्स की शुरुआत ₹10 से शुरू हो जाते हैं और बाद में ₹15 ₹18 ₹25 ₹40 ₹80 एक ₹10 आदि मैं आपको दिवाली लाइट्स मिल जाती है यह निर्भर करता है कि आप किस क्वालिटी की दिवाली लाइट खरीद रहे हैं |

 ज्यादातर दिवाली लाइट्स मैं जो वायरिंग होती है वह कॉपर की ना होकर एलमुनियम की होती है इस कारण उसकी कॉस्ट काफी कम हो जाती है \

और आप इसको अपने होलसेल मार्केट में ₹5 से लेकर ₹20 और ₹25 पर पीस की प्रॉफिट पर सेल कर सकते हैं यह होलसेल कीमत है |

 और अगर रिटेल की बात की जाए तो आप दो से तीन गुनी कीमत पर दिवाली लाइट्स का बिजनेस कर सकते हैं |

 जो लाइट आपको दिल्ली में ₹10 की मिलती है वह आप अपने गांव का सर्वे मैं आराम से ₹30 से लेकर ₹25 तक में भेज सकते हैं |

रिस्क- 

हर बिजनेस की तरह इस बिजनेस में भी रिस्क है पर यह रिस्क आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इसको किस प्रकार से देखते हैं आपने जो भी diwali lights मंगाई है उन लाइट्स को आप कितने समय में बेच रहे हैं |

 अगर आप ज्यादा से ज्यादा रिटेल काउंटर लगाकर अपना माल सेल कर रहे हैं तब आप  रिस्क फ्री रह सकते हैं परंतु अगर आप ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर में कस्टमर हो रहे हैं तो आप रिस्क ले रहे हैं क्योंकि यह बिजनेस सिर्फ 10 दिन का होता है आपने जो भी दिवाली लाइट्स खरीदी हैं उनको जल्दी से जल्दी सेल करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए |

निर्णय- 

बिजनेस काफी अच्छा है प्रॉफिट देने वाला है कम समय में ज्यादा पैसा कमाना है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और प्रॉफिट ले सकते हैं इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसा भी नहीं लगाना होता है |

अगर आपकी diwali lights बच भी जाती है तो वह आपको अगले साल बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे इसलिए आपको इसमें किसी भी प्रकार का कोई  घाटा  नहीं हो सकता अगर आप इस बिजनेस को सही से करेंगे तो फायदे में ही रहेंगे |