एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं/ एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे/
sbi credit card कैसे बनवाएं और sbi credit card से जुड़ी विशेष जानकारी- एसबीआई क्रेडिट कार्ड आज के समय में एक स्पेशल कैटिगरी का कार्ड माना जाता है इसमें समय-समय पर बहुत सारे ऑफर मिलते रहते हैं और आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी कार्ड चुन सकते हैं जो आप अपने दैनिक कार्य में यूज करना चाहे|
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए मुख्य रूप से कुछ चरण पूरे करने पड़ते हैं जो इस प्रकार से हैं-
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के प्रकार [sbi credit card tayap]
SBI Credit Card Types
एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं [how to apply for sbi credit card ]
Sbi credit card online apply करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करना पड़ेगा | जिससे आप आसानी से अपनी credit card request बैंक की वेबसाइट पर जमा कर सकते हैं |
1- सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और website पर क्लिक करना है-
2-अब आपको ऊपर दिख रहे चित्र के अनुसार apply पर click करना है
3- अब आपको sbi credit card के प्रकार दिखाई देंगे | इनमें से आप अपनी रूचि के अनुसार कार्ड का चुनाव कर सकते हैं और अगर आप पहली बार sbi cerdit card ले रहे हैं तब आपको मुख्य रूप से 2 कार्ड में से किसी एक कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहिए |
A- Simply click sbi credit card-
B- Simply save sbi credit card–
4- अब आप को चुने हुए कार्ड पर अप्लाई करके आगे बढ़ना चाहिए –
5- अब आपके सामने एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड का फार्म खुल गया है अब आपको इस फार्म में जो कुछ भी जानकारी मांगी जा रही है वह आपको भरनी है | सबसे पहले आपको पर्सनल डिटेल भरनी है जो इस तरह से आपको भरनी है-
6-personal details-पर्सनल डिटेल मैं आपको फर्स्ट नेम मिडिल नेम और लास्ट नेम डालना है रेसिडेंट अल सिटी डालनी है आप जहां पर रह रहे हैं रेफरल कोड अगर कोई आपको मिला हुआ है रेफरल कोड डाल सकते हैं या फिर खाली छोड़ सकते हैं इसके बाद मोबाइल नंबर डालना है टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करके ओटीपी के लिए क्लिक करना है |
7-otp fill in application- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालने के बाद आप को नेक्स्ट पर क्लिक करना है
8- professional detail fill – प्रोफेशनल डिटेल में सबसे पहले आपको जानकारी देनी है कि आप रिटायर्ड है या पेंशनर हैं सैलेड हैं या फिर सेल्फ एंप्लॉयड है आप जो भी है उसको सेलेक्ट करेंगे | अब आप से नीचे आपकी कंपनी की जानकारी मांगी जाएगी जहां पर आपको बताना है कि आप किस कंपनी में कार्य करते हैं या फिर किस कंपनी को आप चलाते हैं |
9- annual income –अब आप से नीचे पूछा जा रहा है कि आपकी एनुअल इनकम कितनी है आप 1 साल में कुल कितने रुपए कमाते हैं यहां पर आप तीन लाख से कम ना लिखें ज्यादा से ज्यादा जो आप को सैलरी मिल रही है वह आपको यहां पर लिखनी है
10- office pin code– अब आपको ऑफिस का पिन कोड डालना है जहां पर आप कार्य कर रहे हैं उस क्षेत्र का कौन सा पिन कोड है वह आपको डालना है |
11- pan card number –अब आपको इसके नीचे ऑप्शन मिलेगा पैन कार्ड का यहां पर आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और यह आपको याद रखना है कि अगर आप का पैन कार्ड आपके पास में है तभी आप इस फॉर्म को फिल करें क्योंकि यहां पर आपसे आपके पैन कार्ड की ओरिजिनल कॉपी मांगी जाती है |
12- date of birth –अब आपसे आप की डेट ऑफ बर्थ आपके जन्म की तारीख मांगी जाएगी जो आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड पर है वही आपको यहां पर डालनी है यह आपको याद रखना है अगर आपने जन्म की तारीख गलत डाल दी तब आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है
13- current residential address –अब आपसे करंट रेजिडेंस एड्रेस की बारे में जानकारी ली जाएगी जिसमें आपको अपना हाउस नंबर बताना है और आपको वह एड्रेस बताना है जहां आप रहते हैं रेजिडेंशियल पिन कोड बताना है और अपनी नेशनलिटी बता दें कि आप इंडियन है या कहीं बाहर के हैं
14- इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करना है और सबमिट पर क्लिक करके आगे बढ़ना है |
15- sbi credit card के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-
a. address proof-पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर कार्ड
b. identity proof –आधार कार्ड/ पैन कार् वोटर कार्ड/ लाइसेंस पासबुक
c. Income proof- सैलरी स्लिप/ आइटीआर रिटर्न की कॉपी/ बैंक स्टेटमेंट
d. passport size photo – पासपोर्ट साइज की एक फोटो
e. pen card-
पैन कार्ड की ओरिजिनल प्रिंट कॉपी जो ऑनलाइन वेरिफिकेशन के समय आपको दिखानी पड़ेगी |
आपके द्वारा सारी जानकारी देने के बाद बैंक की तरफ से एक आपको कंफर्मेशन मैसेज आता है | उसमें आपको एक एप्लीकेशन नंबर दिया जाता है | जिसको आप ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं | जान सकते हैं कि आपके एप्लीकेशन की स्थिति क्या है
आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही होती है आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल होते हैं तो कुछ ही समय में आपके पास एसबीआई कस्टमर केयर की तरफ से एक कन्फर्मेशन कॉल आती है जिसमें आपसे आपकी सारी जानकारी मांगी जाती है
जो आपकी फार्म भरते समय देते हैं अगर वह जानकारी और फार्म भरी गई जानकारी सभी एक होती है तो आपका एसबीआई क्रेडिट कार्ड मान्य कर दिया जाता है कुछ ही समय में आपके पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड आ जाता है जिसको आप कई प्रकार से प्रयोग में ला सकते हैं |
Simply click sbi credit card [offer and benefits ]-
एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे बेनिफिट हैं जो आपको इस प्रकार से मिलते हैं
A. अमेजॉन गिफ्ट वाउचर ₹500 का जब एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड प्राप्त करते हैं
B.ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 5x रिवॉर्डज प्वाइंट्स मिलते हैं
C. 10 x रीवार्ड्स प्वाइंट्स एसबीआई के एक्सक्लूसिव पार्टनर के साथ शॉपिंग करने पर प्राप्त होते हैं
D. आप 1 साल में ₹100000 spend करते हैं तब आपको ₹2000 का E वाउचर प्राप्त होता है
E. आप ₹300 से ₹500 तक का पेट्रोल अपनी गाड़ी में डलवाते हैं | 1 % का फ्यूल सरचार्ज माफ हो जाता है
F. आप 1 साल में ₹100000 तक का स्पेंड करते हैं तो आपका एनुअल फीस माफ कर दी जाती है
G. sbi simply click credit card कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी के साथ आता है |
Apply Now for Simply SAVE SBI Credit Card
- Earn 1 Reward Point on every Rs. 100 that you spend using the Simply SAVE SBI Card
-
Extravaganza Offer
- Spend Rs. 2,000 or more in first 60 days and get 2,000 bonus Reward Points
-
10x Reward Points
- Enjoy 10 Reward Points per Rs 100 spent on Dining, Movies, Departmental Stores and Grocery Spends.
- On all your other spends, earn 1 Reward Point per Rs 100 spent
(4 Reward Points = Rs. 1
Enjoy Complete Fuel Freedom
- Get freedom from paying the 1% fuel surcharge at any petrol pump
- Transact an amount between Rs. 500 to Rs. 3,000 at any petrol pump in India to avail this offer
Spend Based Reversal
- Get annual membership fee reversal from second year of your subscription
- To avail fee reversal, you need to have spent Rs. 1,00,000 or more on your Simply SAVE SBI Card in the previous year
क्रेडिट कार्ड के फायदे-
क्रेडिट कार्ड के कुछ फायदे निम्नलिखित हैं –
इंस्टेंट लोन सुविधा- ज्यादातर बैंक क्रेडिट कार्ड पर इंस्टेंट लोन की सुविधा देते हैं. आपको यदि अचानक ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप इससे पैसों का इंतजाम कर सकते हैं.
कैशबैक ऑफर- विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर छूट और कैशबैक ऑफर मिलते रहते हैं. ऐसे में आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड है तो इसका अच्छे से फायदा उठाया जा सकता है.
बैलेंस ट्रांसफर सुविधा- आपको कई बार पैसों की दिक्कत के चलते क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने मुश्किल होती है तो भी एक से ज्यादा कार्ड होना फायदेमंद रहता है. ऐसे में आप बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा का इस्तेमाल बिल चुका सकते हैं. इसमें एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट कार्ड से चुकाया जाता है. इसके लिए कुछ इंटरेस्ट देना पड़ता है.
पर्सनल लोन लेने में सुविधा- आप यदि क्रेडिट कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो एक से ज्यादा कार्ड होना फायदे का सौदा होता है. इससे आप लोन लेने से पहले ईएमआई की तुलना करके कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं.
लिमिट बढ़ाने में आसानी- आप यदि एक ही क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा क्रेडिट लिमिट पर चाहते हैं तो कई बार इसका मिलना मुश्किल होता है. ऐसे में आप दो-तीन कार्ड लेकर आसानी से यह लिमिट ले सकते हैं.
मन मुताबिक खरीदारी करना- आप एकाउंट में उपलब्ध बैलेंस से ज्यादा की खरीदारी कर क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। जिसे आप बाद में बैंक को लौटा सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड के नुकसान-
जरूरत से ज्यादा खर्चा– जब हमारे पास क्रेडिट कार्ड होता है तब हम कभी-कभी फिजूलखर्ची भी कर बैठते हैं जो हम को आने वाले समय में भारी पड़ सकता है अगर हम इसका टाइम से बिल पेमेंट नहीं करते हैं तो हमको बहुत सारा इंटरेस्ट पे करना पड़ता है
कैश निकालने पर ज्यादा चार्ज- क्रेडिट कार्ड से एटीएम से अगर आप कैश विड्रोल करते हैं तब आपको बहुत ज्यादा चार्ज पे करना पड़ता है और यह पहले दिन से ही लागू होता है इसमें कोई भी छूट नहीं होती है इसलिए अगर आपको बहुत ज्यादा आवश्यकता ना हो तब तक के एडमिट कार्ड से कैशबैक कॉल ना करें |
छुपे हुए चार्ज- बहुत सारे क्रेडिट कार्ड पर छुपे हुए चार्ज भी होते हैं जो हमें क्रेडिट कार्ड देते समय नहीं बताए जाते हैं जब हम कार्ड को यूज करने लगते हैं तब हम को यह जानकारी दी जाती है कि आपके क्रेडिट कार्ड पर यह भी एक चार्ज है जो आप पर लगाया जा रहा है जैसे कि एनुअल फीस
टाइम पर किस्त जमा न करने पर- भले ही क्रेडिट कार्ड आपको बहुत सारी सुविधाएं देता है परंतु अगर आप टाइम से इसकी किस्त जमा नहीं करते हैं तो आपको एक निश्चित राशि इसके दंड स्वरूप चुकानी पड़ती है जो कि प्रत्येक कार्ड पर अलग-अलग और समय-समय पर अलग होती है
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना– जब आप एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखते हैं और कभी गलती से किसी क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि जमा नहीं कर पाते तब भी है आप पर भारी पड़ सकता है क्योंकि ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने से कुछ ना कुछ गलती हो ही जाती है \