मात्र 5 मिनट में बनवाएं एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड/hdfc credit card kaise Banwaye /
मात्र 5 मिनट में बनवाएं एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड/hdfc credit card kaise Banwaye/एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड- क्रेडिट कार्ड किस को अच्छा नहीं लगता हर कोई चाहता है कि उसके पास टॉप क्लास का क्रेडिट कार्ड हो पर क्रेडिट कार्ड हर किसी को नहीं मिलता है |
क्रेडिट कार्ड होने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है अगर कभी आपके पास नगद केस नहीं है और आपको कुछ अचानक खर्च करना पड़ जाए तब आप अपने क्रेडिट कार्ड का यूज करके काम चला सकते हैं और 45 दिन के बाद बिना किसी ब्याज के सारा पैसा लौटा दे तो आपको कोई भी इसका चार्ज भी नहीं देना पड़ता |
क्रेडिट कार्ड पर आप बहुत सारी छूट प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि कभी आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तब आपको 5 परसेंट से लेकर 10 परसेंट तक का कैशबैक मिलता है होटल रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं तब आपको कैशबैक मिलता है साथ ही पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं तब आपको कैशबैक दिया जाता है |
अगर क्रेडिट कार्ड किसी बड़ी बैंक का हो जिसमें अक्सर ऑफर मिल रहा है तो बहुत ही फायदे का सौदा हो सकता है आप भी कोई क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें, इस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर अक्सर बहुत सारी छूट आती ही रहती है आज हम इसी पर जानकारी देने वाले हैं कि किस प्रकार से आप घर बैठे मात्र 5 मिनट में hdfc bank credit card लिए अप्लाई कर सकते हैं जो इस प्रकार है |
Hdfc bank credit card types-
- HDFC regalia credit card
2. hdfc money back credit card
3. HDFC millennia credit card
4. HDFC Titanium credit card
5. HDFC Platinum times credit card
6. HDFC dinner club miles credit card
7. एचडीएफसी diners club rewardz credit
8. HDFC diners club black credit card
9. HDFC Indian Oil credit card
10. HDFC diners club privilege credit card
एचडीएफसी बैंक कुल मिलाकर 10 तरह के क्रेडिट कार्ड जारी करता है प्रत्येक क्रेडिट कार्ड अपने आप में बहुत सारी खासियत लेकर आता है क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं बैंक आपकी योग्यता के आधार पर आपको क्रेडिट कार्ड जारी करता है क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस अलग-अलग होती है |
परंतु आज हम एचडीएफसी बैंक में जारी होने वाली क्रेडिट कार्ड के बारे में बात नहीं कर रहे हैं आज हम बात कर रहे हैं कि आप एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं |
How to apply hdfc credit card कैसे करें–
hdfc credit card apply करने के लिए आप hdfc bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं नीचे जो लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट उस पेज पर आ जाएंगे जहां से आप hdfc credit card applie कर सकते हैं |
hdfc credit card apply करने के लिए click heare-https://bit.ly/2UXuUzJ
click heare-https://bit.ly/2UXuUzJ
इस लिंक पर क्लिक करते ही आप एचडीएफसी बैंक की quick application प्रोसेस पर पहुंच जाते हैं यहां पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं पहला आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करके और नीचे कुछ code सो करते हैं उनको इंटर करके टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करके प्रोसीड पर क्लिक कर सकते हैं \
hdfc credit card apply करने के लिएclick heare-https://bit.ly/2UXuUzJ
परंतु यह प्रक्रिया उन लोगों के लिए है जो एचडीएफसी बैंक में पहले से कोई अकाउंट नहीं बनाए हैं और जिन लोगों ने एचडीएफसी बैंक में पहले से कोई खाता खुला रखा है तो उनको दूसरे प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा |इसमें आपको लॉगिन टू स्टार्ट पर क्लिक करके अपनी कस्टमर आईडी डालनी होगी जवाब कस्टमर आईडी डाल देंगे उसके बाद आपसे आपका पासवर्ड मांगा जाएगा जो आपको इसमें डाल देना है |
अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाते हैं और यहां आपको दो ऑप्शन मिलते हैं
पहला यह आपको बताना है कि आप सैलेड हैं या फिर सेल्फ एंप्लॉयड है कहने का मतलब है आप नौकरी कर रहे हैं या फिर बिजनेस कर रहे हैं आप जो भी कर रहे हैं उसे आपको सेलेक्ट करना है |उसके नीचे आपको अपनी कंपनी का नाम डालना है जिस कंपनी में आप नौकरी कर रहे हैं | इतना करने के बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है |
HDFC credit card apply Fill personal detail-
जब आप बैंक को अपनी जॉब और कंपनी के बारे में जानकारी दे देते हैं तब बैंक आपसे आपकी पर्सनल डिटेल की जानकारी लेता है जिसमें आपको सबसे पहले अपना नाम डालना होता है उसके बाद लास्ट नाम डालना होता है सिटी आपको डालनी होती है इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है फिर आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना होता है |
https://bit.ly/2UXuUzJ click here to apply –
आप एक नए पेज पर पहुंच जाते हैं आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलते हैं सबसे ऊपर एंप्लॉय टाइप्स जिसमें कि आपने सेल्फ एंप्लोई लिखा है second your company name का नाम और तीसरा आपको अपनी एनुअल RTR के बारे में जानकारी देनी है | आप कितना आइटीआर भर रहे हैं वह आपको नीचे लिखना है शो एलिजिबल कार्ड पर क्लिक करते हैं |
hdfc credit card offers-
अब आप एक नए पेज पर पहुंच गए हैं जहां पर आप को बैंक कांग्रेचुलेशन का मैसेज देती है आपके लिए जो भी bank credit card ऑफर कर रही है वह आपको दिखाया जाता है अब आपको जो भी नीचे hdfc credit card देख रहे हैं उनमें से आप अपनी पसंद का कोई भी एक क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं आप उस कार्ड की डिटेल साथ ही एनुअल फीस के बारे में जानकारी ले सकते हैं जब आपने कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी कर ली आपने कार्ड पसंद कर लिया फिर आप उस कार्ड को सेलेक्ट करके अप्लाई नाउ पर क्लिक करेंगे |
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर्सनल डिटेल-
अब आपको अपने पर्सनल डिटेल सेलेक्ट करनी है जो आपने अपनी पर्सनल डिटेल बैंक की वेबसाइट पर डाली है इसलिए आप उस पर क्लिक करके देख सकते हैं साथ ही आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उसको वेरीफाई करेंगे उसके लिए आपके पास एक ओटीपी आएगा | उस ओटीपी को वेरीफाई कर के आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे |
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए एड्रेस डिटेल-
आप अपनी पर्सनल डिटेल को कंटिन्यू करने के बाद next page पर आते हैं तब आपको अपना एड्रेस डिटेल जो आपने hdfc bank की वेबसाइट में दर्ज की है उसको एक बार चेक करना होता है | आपको अपने एरिया का pincode राज्य आदि को दोबारा चेक करके कंटिन्यू पर क्लिक करना होता है |
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए एम्पलाई डिटेल-
अब आपको अपनी डिटेल को एक बार दोबारा चेक करना होता है| आपने जो भी अपनी कंपनी का नाम bank credit card में डाला है आपकी कंपनी का एड्रेस आपके घर का एड्रेस दोबारा चेक करने के बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना होता है |
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड सेटअप-
अगले ऑप्शन पर आ गए हैं यहां पर आप देखेंगे कि एक ऑप्शन आपको देखने को मिल रहा है जिसमें लिखा हुआ है मेक योर क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड को लाइफ टाइम के लिए फ्री बना सकते हैं नीचे कुछ ऑप्शन दिए गए हैं इनमें से जो भी आपको अच्छा लगे उस पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं जैसे कि आप अपना कोई भी डिश टीवी मोबाइल रिचार्ज वगैरह को हर महीना रिचार्ज करने के लिए डाल सकते हैं अपना फास्टैग एचडीएफसी बैंक से बनवा सकते हैं इस प्रकार की जो आप एचडीएफसी बैंक से कर लेते हैं तो आपका कार्ड लाइफ टाइम के लिए फ्री भी हो सकता है | इसके बाद आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे \
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अपलोड डॉक्युमेंट्स-
अब आप एक नए पेज पर आ गए हैं यहां आप अपने डाक्यूमेंट्स को फिल करेंगे जैसे आईडेंटी प्रूफ रेसीडेंसी प्रूफ इनकम प्रूफ और एक फोटो इनको आप ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं आईडेंटी प्रूफ में आप वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड आदि दे सकते हैं
एड्रेस प्रूफ में राशन कार्ड आधार कार्ड बिजली बिल आदि दे सकते हैं इनकम प्रूफ के लिए आप आरटीआर या फिर सैलरी स्लिप जो भी आपके पास हो वह दे सकते हैं और एक आपकी पासपोर्ट साइज फोटो इन सभी को आप इस वेबसाइट पर यहां अपलोड करेंगे और कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे |
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड कंप्लीट-
अब आपका एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए एप्लीकेशन कंप्लीट हो गया है अब सिर्फ आपको टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करके ओके कर देना है अब आपके पास एक एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर आ जाएगा जिसको आप सेव करके रख सकते हैं | इस प्रकार से आप घर बैठे मात्र 5 मिनट में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं यह बहुत ही आसान और सरल तरीका है इसी एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर से आप अपने एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं
उसका स्टेटस जान सकते हैं कि उस पर क्या कार्रवाई हो रही है इसलिए इस नंबर को और इस को सेव करके जरूरत रखें |अगर आप जानना चाहते हैं कि बगैर एचडीएफसी बैंक में खाता खोले किस प्रकार से आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं
आप नीचे कमेंट करें, हम उसका प्रोसेस भी आपको बहुत ही जल्द बता देंगे | किस प्रकार से आप घर बैठे एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं |