Sarson Tel ka business/ सरसों तेल का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें?

Sarson ka Tel/ सरसों तेल का बिजनेस से कमाए हर महीने ₹2 लाख रुपए/ सरसों  का तेल हमारे देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऑइल है हमारे देश में जो भी खाना सरसों के तेल में पकाया जाता है वह सबसे ज्यादा स्वादिष्ट और हेल्दी होता है इसलिए उत्तर भारत में सबसे ज्यादा सरसों के तेल की मांग रहती है |

आज के समय में mustered oil का बिजनेस एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है बहुत सारे लोग इस बिजनेस को कर रहे हैं अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप इस बिजनेस को किस प्रकार से शुरू करें और क्या-क्या आपको सावधानी बरतनी है इस प्रकार की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है |

सरसों तेल का बिजनेस प्लान-

मस्टर्ड ऑयल बिजनेस प्लान-  Sarso ka Tel का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको यह बिजनेस किस प्रकार से शुरू करना है यह तैयारी करनी पड़ेगी आप किस स्तर से इस बिजनेस को शुरू करना चाह रहे हैं यह आपको शुरुआत में सोचना पड़ेगा क्या आप   जिला लेवल पर काम शुरू करना जा रहे हैं या राज्य स्तर पर इस काम को शुरू करना चाह रहे हैं यह बिजनेस शुरू करने से पहले आपको प्लान करना पड़ेगा |

शुरुआत में अगर आप इस business को सिर्फ ट्रायल के लिए शुरू करना चाहते हैं और आप यह देखना चाहते हैं कि इस बिजनेस में आपको कितनी प्रॉफिट हो सकती है तब आपको इस प्रकार से इस बिजनेस को शुरू करना चाहिए |

मार्केट से सरसों खरीद करके-

मार्केट से सरसों खरीद करके-  शुरुआत के समय में आपको मार्केट से Sarson स्वयं खरीदनी पड़ेगी ऐसा करने पर आपको सरसों बहुत ही कम कीमत पर मिल जाएगी जिसको आप मार्केट से होलसेल रेट में खरीद कर अपने यहां पर ला सकते हैं इसके बाद आप देखेंगे कि जो सरसों आप होलसेल मार्केट से खरीद कर लाए |

और आपके मार्केट में उस सरसों की कीमत में ₹500 से लेकर ₹1000 तक का फर्क आपको नजर आएगा यह फर्क डिटेल और होलसेल का फर्क होता है जब भी आप सरसों की खरीद करें तब आपको यह ध्यान रखना है कि जो सरसों खरीद रहे हैं वह काफी पुरानी ना हो साथ ही उसका जो दाना है सरसों है वह छोटी-छोटी ना होकर बड़े आकार की हो जिससे कि उसमें ऑयल ज्यादा निकलने की संभावना हो \

सरसों प्लांट से ऑयल निकालना-

सरसों प्लांट से ऑयल निकालना- जब आप Musturd oil business की शुरुआत कर रहे हैं इस समय आपको यह भी ध्यान देना है कि शुरुआत के समय में आपको सरसों के तेल को निकालने के लिए मशीन लगाने की आवश्यकता नहीं है कभी-कभी हम शुरू में इतना इन्वेस्टमेंट कर देते हैं |

कि हमको उससे बाहर निकलने का कोई मौका ही नहीं मिलता है जब आप oil business की शुरुआत कर रहे हैं तो पहले आपको यह जानकारी जरूर करनी चाहिए कि क्या आप इस बिजनेस को सही तरह से कर पाएंगे या नहीं इसके लिए आपको स्पेलर लगाने की आवश्यकता नहीं है |

 आपके क्षेत्र में जो भी सरसों प्लांट हो उससे आप अपनी सरसों से ऑयल निकलवा सकते हैं और ऐसा करने से आप जो इन्वेस्टमेंट मशीनरी पर करने वाले थे वह आपका बच जाता है शुरुआत में आपको अपनी प्रॉफिट पर ज्यादा  फोकस ना करते हुए सिर्फ और सिर्फ mustered oil business कैसे आगे बढ़ाए इस पर फोकस करना चाहिए|

इसलिए जब आप सरसों प्लांट से ऑयल निकाल रहे हैं तो आप सिर्फ ऑल निकलवाई इसके अलावा कुछ भी आपको नहीं करना है |

सरसों तेल का बिजनेस -सरसों का तेल पैकिंग सिस्टम-

sarson ka tel पैकिंग सिस्टम-  जब आप सरसों प्लांट से ऑयल निकलवा लेते हैं इसके बाद अब आपको अगले स्टेप की तरफ बढ़ना चाहिए अब आपको जो ऑयल लेकर आए हैं उसको छोटे-छोटे साइज में पैक करना है और पैकिंग के लिए आप दो तरह से शुरुआत कर सकते हैं |

पन्नी पैक से शुरुआत करके आप प्रारंभ कर सकते हैं या फिर 1 लीटर की बोतल भी पैक करके आप शुरुआत कर सकते हैं जब आप की पैकिंग छोटी-छोटी होगी तो इसको आप गांव क्षेत्र से लेकर कस्बे शहर तक अपना माल बड़ी आसानी से पहुंचा सकते हैं और जो कस्टमर होता है वह छोटी पैकिंग बहुत ही आसानी से खरीद सकता है इसलिए आपको 500 ग्राम और 1 लीटर की पैकिंग तैयार  करनी है |

 जब आपकी मार्केट में mustered oil की मांग बढ़ती है तब आप अपने पैकिंग साइज को बढ़ा सकते हैं फिर आप 2 लीटर 5 लीटर और 15 लीटर mustard का तेल पैक करके भी मार्केट में सप्लाई शुरू कर सकते हैं परंतु जब आप शुरुआत करें तब आपको यह विशेष ध्यान रखना है कि आपके सरसों के तेल का पैकिंग कम से कम साइज में हो |

 सरसो ऑयल की ब्रांड के स्टीकर  बनवाना-सरसों तेल का बिजनेस

sarson ऑयल की ब्रांड के स्टीकर  बनवाना-   जब भी आप सरसों तेल की पैकिंग शुरुआत करें तब आपको यह भी ध्यान रखना है कि जो भी आप पैकिंग कर रहे हैं उस पर जो स्टीकर लगा है वह आपकी एक अलग ब्रांड के नाम से हो ताकि लोग आपके नाम को याद रख सके|

और अगली बार जब वह मार्केट  से sarson oil खरीदने जा जाएं तो वह सिर्फ आपके sarson ka tel का नाम लेकर उसे खरीदें इसके लिए आपको बहुत ही जरूरी है कि आप जो ऑइल बोतल डिब्बा या पन्नी में पैक कर रहे हैं उस पर आपकी ब्रांड का एक स्टीकर जरूर लगाओ जो बहुत ही यूनिक और सरल हो जिसे लोग बहुत ही आसानी से याद रख सकें |

sarson ka tel  ब्रांड का नाम जितना यूनिक और सरल होगा आपकी ब्रांड को फेमस होने में उतना ही कम समय लगेगा क्योंकि जितना सरल नाम होता है लोग उसको उतनी ही जल्दी याद कर लेते हैं और दोबारा जब वह मार्केट में आपका ऑयल खरीदते हैं तब सिर्फ नाम से ही खरीदेंगे |

mustard oil क्वालिटी-सरसों तेल का बिजनेस

mustard oil क्वालिटी-   जब आप शुरुआत कर रहे हैं तब आपको यह विशेष रूप से ध्यान रखना है कि आप जो भी आए मार्केट में सप्लाई कर रहे हैं उसकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी हो उसकी क्वालिटी में किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए क्योंकि शुरुआत की एक छोटी सी गलती आप की मेहनत पर पानी फेर सकती है |

इसलिए जवाब भेजें शुरू कर रहे हैं तब आपको और किसी मशीनरी की आवश्यकता नहीं है सिर्फ आपको ऑयल फिल्टर मशीन खरीदकर लानी है जिससे आप जो भी sarson oil plants से निकाल कर ला रहे हैं उसे फिल्टर करके पैक कर सकें यह बहुत ही जरूरी और आवश्यक है यह आपकी सफलता का पहला कदम है अगर आपने इतना सब आसानी से कर लिया तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता |

स्पेलर और मशीनरी खरीदना- 

स्पेलर और मशीनरी खरीदना-  mustered oil बिजनेस शुरू करने के बाद जब आप यह महसूस करने लगे कि अब आप इस बिजनेस को समझ चुके हैं अब आप इस बिजनेस को सही तरह से कर सकते हैं तब आपको अपनी दूसरी सीढ़ी पर कदम रखना  चाहिए और वह है|

कि आपको अब सरसों ऑयल निकालने के लिए स्पेलर खरीदना चाहिए जोकि 2 वोल्ट 3 वोल्ट या जो भी आप को सबसे कम कीमत में और अच्छी क्वालिटी का स्पेलर मार्केट में मिल जाए वह आपको ले लेना चाहिए और उसको लगाने के बाद अब आप मार्केट से sarson खरीद कर लाइए |

और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाइए अब बाकी का काम तो आपको मालूम है यह किस प्रकार से करना है और सारा सिस्टम आप पहले ही समझ चुके हैं आपने मशीनरी भी अपनी लगा लिया अब तो सिर्फ अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना है | 

सरसों का तेल बिजनेस शुरू करने के लिए लागत-

sarson ka tel बिजनेस शुरू करने के लिए लागत- sarso ka tel का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कितना पैसा इन्वेस्ट करना है यह आपके ऊपर अब निर्भर करता है क्योंकि शुरुआत में जब आप बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तब आप इस बिजनेस में एक सीमित राशि ही लगा रहे हैं और जब आपका बिजनेस शुरू हो जाता है आप इस बिजनेस को समझ जाते हैं तब आप इसमें स्पेलर मशीनरी आदि लगाते हैं

तो शुरुआत में आप मात्र ₹50000 से लेकर ₹100000 का इन्वेस्टमेंट करके इस business को शुरू कर सकते हैं बाद में जब आप इस बिजनेस को बड़े स्तर से शुरू करते हैं तब इसमें आप 5 से 1000000 रुपए भी लगाकर शुरू कर सकते हैं और जिस प्रकार से आप की मांग बढ़ती जाती है उसी प्रकार से इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट भी बढ़ता जाता है यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने बिजनेस को किस प्रकार से आगे बढ़ाते हैं |

सरसों का तेल में प्रॉफिट कितनी है-

 

sarso ka tel में प्रॉफिट कितनी है-  इस बिजनेस को किस स्तर से आप शुरुआत कर रहे हैं प्रॉफिट भी इसी पर निर्भर करती है शुरुआत के दिन में जब आप सरसों लेकर किसी दूसरे कारखाने से ऑयल निकाल रहे हैं तब आपका खर्चा बढ़ जाता है परंतु जब आप अपने स्वयं की मशीनरी लगा कर उसे अपने यहां पर ही तैयार करते हैं तब यह खर्चा कम हो जाता है इस प्रकार से अगर आप wholesale business के रूप में इस बिजनेस को देखेंगे तो आप एक कुंटल तेल पर 200 से ₹300 तक कमा सकते हैं  |

 जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैन्युफैक्चर जो भी होता है उसको कम प्रॉफिट होती है परंतु वह जितनी ज्यादा क्वांटिटी के साथ माल उत्पादन करता है मार्केट में जितना ज्यादा सेल करता है उसकी प्रॉफिट भी उतनी ज्यादा बढ़ जाती है अगर आप  प्रतिदिन 10000 kg भी तेल मार्केट में सप्लाई दे रहे हैं तब आप ₹30000 प्रति दिन तक कमा सकते हैं यह निर्भर करता है कि आप प्रतिदिन कितना oil  सेल कर रहे हैं |

सरसों तेल में रिस्क कितना है- 

 

sarso ka tel बिजनेस काफी अच्छा है पॉपुलर है लोगों को पसंद भी है इस हिसाब से देखा जाए तो इस बिजनेस में रिस्क तो बहुत ही कम है परंतु अगर आप अपनी क्षमता से कम उत्पादन कर रहे हैं तब आप इस बिजनेस में सफल नहीं हो सकते इस बिजनेस में वही सफल हो सकता है|

जो प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा ऑयल उत्पादन करके मार्केट में सेल कर रहा है जिस की उत्पादन क्षमता बहुत ही कम है और जो बहुत ही कम मात्रा में मस्टर्ड ऑयल मार्केट में सेल कर रहा है वह होलसेल बिजनेस ना करके रिटेल बिजनेस करें तब वह कुछ प्रॉफिट ले सकता है |

होलसेल बिजनेस करें या रिटेल-

होलसेल बिजनेस करें या रिटेल-  इस बिजनेस को अगर आप होलसेल स्तर पर करना चाहते हैं तब आप इस बिजनेस में ₹1000000 से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट जरूरी है और वही अगर आप रिटेल करते हैं तब आप ₹50000 से लेकर ₹100000 तक का इन्वेस्टमेंट करके इस बिजनेस को शुरुआत कर सकते हैं आज के समय में सरसों की कीमत बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है इसलिए यह ज्यादा ध्यान रखने वाली बात है कि आप इस बिजनेस को कैसे करें?

 रिटेल करने पर आपको ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है इसमें आपको पैकिंग चार्ज नहीं देना है स्टिकर नहीं छपवाने हैं कोई मैनेजर या लेवल नहीं रखनी है जो कुछ भी करना है आपको स्वयं करना है इसलिए लेबर चार्ज भी आपको नहीं देनी है इसलिए अगर आप इस बिजनेस को रिटेल में शुरू करते हैं |

तो आपको अपने पास की लोकल मार्केट और लोकल कस्टमर पर फोकस करना है और बिजनेस को आगे बढ़ाना है यहां पर भी आपको अपनी क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखना है अगर आप की क्वालिटी अच्छी है तो लोग बार-बार आपके यहां आएंगे और आपसे ऑल खरीद कर ले जाएंगे |