car service center Kaise khole/ कार सर्विस सेंटर कैसे खोलें/

कार सर्विस सेंटर कैसे खोलें/car service center Kaise khole/ समय बदल रहा है और समय के साथ हमको भी बदलना चाहिए यह जरूरी है अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो बदलते समय के साथ हमको बिजनेस भी बदलना पड़ता है एक समय था जब हम बैलगाड़ी रिपेयर किया करते थे |

उसके बाद साइकिल का समय आया लोग साइकिल रिपेयरिंग का काम बहुत ही शौक से किया करते थे बीते समय में बाइक का प्रचलन बहुत ही अच्छा चल रहा है लेकिन आज का समय और शायद आने वाला समय  कार  के लिए है

 अगर आप अभी से कार सर्विस सेंटर डालने का विचार शुरू करेंगे और कार सर्विस सेंटर खोलेंगे तो एक दिन आप बहुत ही अच्छा प्रॉफिट्स से ले सकते हैं क्योंकि कोई भी बिजनेस क्यों ना हो शुरुआत में चलने में टाइम लगता है और आपको भी उसके बारे में जानकारी लेने में कुछ ना कुछ समय बीत जाएगा |

इसलिए अगर आप कार सर्विस सेंटर के बारे में सोच रहे हैं तो इससे अच्छा समय आपको नहीं मिलेगा रुको मत आगे बढ़ो और कार सर्विस सेंटर बिजनेस को कैसे शुरू करें आओ जानते हैं इस पूरे पोस्ट में-

बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको यह जानकारी अवश्य करनी चाहिए कि आपके क्षेत्र में किस प्रकार की कार सर्विस सेंटर खुले हुए हैं-

maruti suzuki service center- कार सर्विस सेंटर

आज के समय में मारुति की गाड़ी को कौन नहीं जानता हर किसी को मारुति की कार बहुत पसंद आती है कारण है कि वह चलने में अच्छी होती है सस्ती होती है और टिकाऊ होती है इसलिए जगह-जगह आपको मारुति कार सर्विस सेंटर मिल जाते हैं मारुति की कार सर्विस सेंटर अगर आपके क्षेत्र में है|

तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि जहां पर मारुति का सर्विस सेंटर होता है वहां पर मारुति का शोरूम भी होता है और जहां पर शोरूम होगा सर्विस सेंटर होगा वहां पर आप अगर अपना सर्विस सेंटर डालते हैं तो उसके सफल होने के चांस ज्यादा होते हैं |

hyundai service centre-

हुंडई की कार काफी सस्ती कीमत पर मिल जाती है लोग इसको बहुत पसंद भी करते हैं परंतु हर जगह हुंडई के सर्विस सेंटर नहीं होते हैं आपको यह देखना होगा कि क्या आपके क्षेत्र मे हुंडई की गाड़ी है या नहीं क्योंकि जब आप सर्विस सेंटर डालेंगे|

तो आपको यह जानकारी होनी अति आवश्यक है अगर आपके क्षेत्र में हुंडई का शोरूम है तो निश्चित ही हुंडई सर्विस सेंटर भी होगा आप उसके पास में अपना सर्विस सेंटर डाल सकते हैं और वहां पर आपके सफल होने का चांस बढ़ जाएगा |

mahindra service centre- 

अगर महिंद्रा गाड़ी की बात की जाए तो सबसे पहले बोलेरो स्कॉर्पियो एक्स यू वी आदि गाड़ियों का नाम सबसे पहले आता है और अगर आप महिंद्रा की गाड़ियों की सर्विस करते हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट हो सकती है और यह गाड़ियां गांव क्षेत्र से लेकर सिटी में हर जगह लोग पसंद करते हैं|

  इसलिए अगर जहां आप सर्विस सेंटर डाल रहे हैं वहां पर महिंद्रा सर्विस सेंटर है या फिर महिंद्रा शोरूम है तो आपके सर्विस सेंटर के सफल होने के चांस ज्यादा बढ़ जाएंगे |

मार्केट में सबसे ज्यादा इन्हीं कार कंपनियों का दबदबा है इसके अलावा होंडा कार सर्विस सेंटर फोर्ड सर्विस सेंटर टाटा सर्विस सेंटर भी काफी पैसा कमा कर देने वाले सर्विस सेंटर हैं पर इनकी गाड़ियां मार्केट में उतनी ज्यादा नहीं होती हैं |

कि आप सिर्फ इन्हीं की गाड़ियों की सर्विस करके बहुत सारा पैसा कमा सकें इसलिए आपको सबसे ज्यादा मारुति हुंडई और महिंद्रा की गाड़ियों की सर्विस पर ज्यादा ध्यान देना होगा यह गाड़ियां सबसे ज्यादा होती है और हर जगह आपको मिल जाते हैं | 

कार सर्विस सेंटर डालने की तैयारी कैसे करें-

  कार सर्विस सेंटर की शुरुआत करने के लिए आपको मुख्य रूप से यह तैयारी कर लेनी चाहिए अगर आप यह तैयारी सही से परफेक्ट रूप से करते हैं तो आपके पास बहुत सारी गाड़ियां सर्विस के लिए आएंगी और आप उन गाड़ियों से बहुत ही अच्छा मुनाफा कमाएंगे आपको क्या-क्या तैयारियां करनी है चलो आपको बताते हैं-

car service center सही लोकेशन का चयन करना- 

जब भी आप का सर्विस सेंटर डालने की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले सही लोकेशन का चयन करना होता है जो कि हम आपको ऊपर बता ही चुके हैं कि अगर आप इन कंपनियों के सर्विस सेंटर के पास में अपनी वर्कशॉप खोलते हैं तो उसके सफल होने के चांस 50 परसेंट ज्यादा होते हैं|

इस कारण जब भी आप सर्विस सेंटर डालने का प्लान करें उससे पहले इन कंपनियों के सर्विस सेंटर के आसपास की जगह का ही चुनाव करें अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी पहली तैयारी सफल होगी \

मैकेनिक का चयन करना

car service center बिजनेस में सबसे बड़ा रोल मैकेनिक का ही होता है इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है शुरुआत के दिनों में आपको एक ऐसे मैकेनिक की तलाश होनी चाहिए जो किसी एक गाड़ी की रिपेयरिंग में परफेक्ट हो चाहे वह महिंद्रा की गाड़ी हो मारुति की गाड़ी हो या फिर  हुंडई की गाड़ी हो |

इन कंपनियों के मैकेनिक अगर आपको स्पेशल रुप से मिल जाते हैं तो आपके पास बहुत सारे कस्टमर जो उन मैकेनिक को जानते हैं अपने आप ही आने लगते हैं |

 इसके लिए आपको सबसे पहले इन कंपनियों में काम करने वाले मैकेनिक पर नजर रखनी होगी और देखना होगा कि कौन सा मैकेनिक सबसे पुराना है और वह कितना अच्छा कार्य कर रहा है जो भी मैकेनिक आपको पसंद आता है लगता है कि वह काम पूर्ण रूप से कर लेता है तब आप उस मैकेनिक को अच्छी सैलरी देने का लालच देकर अपनी दुकान पर ला सकते हैं|

इसके अलावा अगर आप मार्केट में भी तलाश करेंगे तो किसी न किसी वर्क शॉप पर कोई अच्छा मैकेनिक आपको मिल सकता है बशर्ते आप उसमें कहने की पहले से जानकारी जरूर कर लें कि वह कितना अच्छा काम जानता है |

टूल्स किट का चयन करना-कार सर्विस सेंटर

car service center के लिए आपको स्पेशल टूल किट की आवश्यकता पड़ती है नॉर्मल रूप से आप किसी भी गाड़ी की सर्विस तो कर सकते हैं रिपेयरिंग कर सकते हैं पर कुछ कार्य ऐसे होते हैं जो देखने में भी अच्छे लगते हैं साथ ही उनसे गाड़ी अच्छी तरह से खोल और बंद कर सकते हैं |

इसके लिए आपको टूलकिट की आवश्यकता पड़ती है आप सर्विस सेंटर पर देखेंगे कि हर प्रकार के टूल्स होते हैं  जो गाड़ी को परफेक्ट रुप से खोल या बंद कर सकते हैं इसलिए जब भी आप कार सर्विस सेंटर खोलें मार्केट से स्पेशल टूल किट जरूर खरीदें \

कार सर्विस सेंटर के लिए आपको लिफ्ट सिस्टम भी खरीदना चाहिए जिससे कि आपकी वर्कशॉप देखने में अच्छी लगेगी साथ ही मैकेनिक को काम करने में किसी प्रकार की तकलीफ भी नहीं आती है और काम जल्दी हो जाता है अगर आप लिफ्ट सिस्टम का प्रयोग करते हैं आपके वर्कशॉप में  लिफ्ट होने पर कस्टमर भी ज्यादा आता है |

उनको यह एहसास होता है कि जिस प्रकार से उनकी गाड़ी की सर्विस एक सर्विस सेंटर पर होती है उसी प्रकार से आपके यहां उनकी गाड़ी की सर्विस होती है इसलिए जब भी आप सर्विस सेंटर खोलने का प्लान करें तो यह जरूर ध्यान दें |

कार पार्ट्स का चयन करना

  जब भी आप car service center खोल रहे हैं तो यह आपको पहले से चयन करना होगा कि आप किस कंपनी का सर्विस सेंटर खोल रहे हैं जैसे कि आप हुंडई सर्विस सेंटर के पास में अगर अपना सर्विस सेंटर खोल रहे हैं या मारुति सर्विस सेंटर के सामने अपना सर्विस सेंटर खोल रहे हैं|

या फिर महिंद्रा सर्विस सेंटर टाटा सर्विस सेंटर फोर्ड सर्विस सेंटर जिस भी कंपनी के सर्विस सेंटर के पास में आप अपना सर्विस सेंटर खोल रहे हैं तो उसी कंपनी की गाड़ी सबसे ज्यादा आपके पास रिपेयरिंग के लिए  आती है |

 इस कारण जब भी आप PARTS खरीदेंगे तो उसी कंपनी के पार्ट्स खरीदें जिस कंपनी के PARTS में आपने सर्विस सेंटर खोला है अगर आप mahindra service centre के पास में वर्कशॉप खोल रहे हैं और आपकी शॉप में hyundai service centre का सामान है |

तो आप परेशान हो जाएंगे इसलिए जब भी आप सर्विस सेंटर खोले आपको पहले से यह निश्चित करना होता है कि आप किस कंपनी की गाड़ी की सर्विस करेंगे जैसा कि हम आपको पहले ही इस बात की जानकारी दे चुके हैं |

कार सर्विस सेंटर खोलने में लगने वाली लागत- 

car service center  खोलने के लिए आपको एक निश्चित राशि खर्च करनी पड़ेगी वह इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस गाड़ी का सर्विस सेंटर खोल रहे हैं साथ ही आप कौन-कौन सी टूल किट के साथ बिजनेस को शुरू कर रहे हैं लिफ्ट खरीद रहे हैं या नहीं खरीद रहे हैं शुरुआत के दिनों में आप पार्ट्स अपने पास रख रहे हैं या नहीं

 अगर आप इन सभी चीजों के साथ में सर्विस सेंटर खोल रहे हैं तो आप को कम से कम 20 से 2500000 रुपए का खर्च करना पड़ सकता है यह जगह और शहर के आधार पर भिन्न-भिन्न भी हो सकती है |परंतु अगर आप सिर्फ सर्विस सेंटर ही खोल रहे हैं पार्ट्स नहीं रख रहे लिफ्ट सिस्टम का प्रयोग नहीं कर रहे |

तब आप इस सर्विस सेंटर को ₹100000 लगाकर भी शुरू कर सकते हैं इसमें आपको सिर्फ दुकान का इंतजाम करना है नॉर्मल टूलकिट लानी है जैक लाने हैं साथ ही मैकेनिक का इंतजाम करना है यह सब आप ₹100000 से कम कीमत में कर सकते हैं |

 लेकिन इस प्रकार के सर्विस सेंटर में आपको पार्ट्स बाहर की दुकान से लेकर आना पड़ेगा जो कि आपको बहुत ही कम डिस्काउंट पर मिल सकता है या कहें बिना किसी डिस्काउंट के भी आपको पार्ट्स खरीदना पड़ सकता है किस तरह से आपको पार्ट्स में मिलने वाली प्रॉफिट कम हो जाती है |

कार सर्विस सेंटर में प्रॉफिट-

  अगर आप का सर्विस सेंटर खोल रहे हैं  तो आप इस बिजनेस में प्रॉफिट बहुत अच्छी ले सकते हैं एक कार सर्विस चार्ज नॉर्मल रूप से ₹400 से लेकर ₹500 तक होता है यह सर्विस सेंटर के बाहर का चार्ट है सर्विस सेंटर में यह चार्ज बहुत ज्यादा होता है इसके अलावा  प्रत्येक गाड़ी का इंजन ऑयल जो निकलता है वह आपको मिल जाता है जो कि 3 लीटर से लेकर 5 लीटर तक हो सकता है

इस प्रकार से एक गाड़ी में आप ₹500 से लेकर ₹600 तक एक सर्विस में ले सकते हैं साथ ही अगर आपकी पार्ट्स की दुकान भी है तब आप पार्ट्स और ऑयल की कीमत उस दुकानदार से काफी अच्छी ले सकते हैं जिसमें आपको लगभग 20% का प्रॉफिट होता है अगर आप 1 दिन में चार से पांच गाड़ी भी सर्विस करते हैं|

तो आप 1 दिन का कम से कम ₹5000 से लेकर ₹10000 तक का प्रॉफिट ले सकते हैं यह निर्भर करता है कि गाड़ी में आपने कौन-कौन सा  पार्ट्स डाला है और कितनी प्रॉफिट आपने ली है कितना सर्विस चार्ज लिया है |

निष्कर्ष-

  इस प्रकार से अगर आप कार सर्विस सेंटर खोल रहे हैं तो आप इसमें प्रॉफिट अच्छा ले सकते हैं  अगर आप टूल किट लेफ्ट पार्ट्स इंडियन ऑयल आदि भी साथ में सेल कर रहे हैं तो आपकी प्रॉफिट दो से 3 गुना तक बढ़ जाती है अगर आप इस बिजनेस को शुरू करें तो पूर्ण रूप से शुरू करें ताकि आप इस बिजनेस में ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट ले सकें |

 इसके अलावा बहुत सारी जानकारी आपको इस बिजनेस के बारे में बाहर से भी कर लेनी चाहिए कभी-कभी कोई बिजनेस शुरू करते हैं और उसके बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं होती हैतब हमको नुकसान हो सकता है इसलिए कोई भी बिजनेस आप शुरू करें उससे पहले उसके बारे में बाहर से जानकारी जरूर कर लें |

 अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो शेयर जरूर करें ताकि और लोग भी इसका फायदा ले सके |