Red Chilli Powder/ लाल मिर्च पाउडर होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें सरल तरीका/
लाल मिर्च पाउडर होलसेल बिजनेस शुरू करके करें लाखों की कमाई// लाल मिर्च के स्वाद को कौन नहीं जानता इसके बिना हर किचन अधूरा है बदलते समय के आधार पर आज के समय में लाल मिर्च पाउडर का बिजनेस बहुत ही जोर शोर से चल रहा है |
अगर आप भी लाल Mirchi powder का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप बहुत ही ज्यादा कमाई कर सकते हैं यह बिजनेस आप किस प्रकार से शुरू करेंगे इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किस-किस प्रोडक्ट की आपको आवश्यकता पड़ेगी और किस प्रकार से इसे मार्केट में सेल करेंगे सभी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको देंगे-
रेड चिल्ली पाउडर के लिए लाल मिर्च कहां से खरीदें-
lal mirch powder का अगर आप बिजनेस शुरू कर रहे हैं तब आपको शुरुआत में यह निश्चित करना होगा कि आप अपने बिजनेस को किस स्तर से शुरू करना चाह रहे हैं शुरुआत में आप सिर्फ ट्रायल ले रहे हैं या फिर किसी बड़े स्तर से आप इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं जैसे कि-
लाल मिर्च पाउडर बिजनेस ट्रायल फेस-
chilli powder का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको एक बार ट्राई जरूर करना चाहिए कभी-कभी हम किसी बिजनेस को शुरू करते हैं और उसमें सफल नहीं होते और अगर हमने उस बिजनेस में बड़ी मात्रा में पैसा इन्वेस्ट कर दिया है|
तब आपको नुकसान हो सकता है जो शायद अच्छा ना हो इसलिए जब आप ट्रायल कर रहे हैं तब आपको लाल मिर्च अपने पास के मार्केट से खरीद लेनी चाहिए जो होलसेल मार्केट हो ,
इसके लिए आपको किसी बहुत बड़ी होलसेल मार्केट में जाने की आवश्यकता नहीं है जब आपको लगता है कि आप red chilli business कर सकते हैं और आपको इसमें ज्यादा प्रॉफिट की आवश्यकता है तब आप किसी बड़े मार्केट का रुक कर सकते हैं |
लाल mirchi powder बनाने के लिए मार्केट में संपर्क करें-
जब आप chilli powder business का ट्रायल कर रहे हैं तब आपको किसी भी प्रकार की मशीन लेने की आवश्यकता नहीं है शुरुआत में आप खड़ी लाल मिर्च लाकर पास के किसी कारखाने में जाकर उसको पाउडर बनवा सकते हैं |
क्योंकि यह अभी आपका ट्रायल फेस है इसलिए आपको शुरुआत में अपनी प्रॉफिट की तरफ ध्यान नहीं देना है आपको केवल और केवल बिजनेस कैसे शुरू हो इस तरफ ध्यान देना है और इसके लिए आपको खड़ी लाल मिर्च लेकर कहीं पर भी पाउडर बनवा सकते हैं |
lal mirch powder के लिए पैकिंग मशीन का इंतजाम करें-
जब आप red chilli का ट्रायल फेस में है तब आपको किसी भी प्रकार की बड़ी मशीन लेने की आवश्यकता नहीं है आपको ₹1000 में मिलने वाली कोई भी पैकिंग मशीन जो आपके लोकल मार्केट में भी उपलब्ध होती है |
आप ऑनलाइन अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी किसी भी साइट से खरीद सकते हैं और उससे मैनुअली रूप से घर पर अपना मसाला पैक करके मार्केट में सेल कर सकते हैं यह सबसे आसान और सरल तरीका है |
लाल मिर्च पैक करने के पॉलीथिन का इंतजाम-
लाल mirchi powder को पैक करने के लिए आपको मार्केट से पॉलिथीन खरीदनी पड़ेगी यह आपको अलग-अलग साइज में खरीदनी पड़ेगी जो 50 ग्राम 100 ग्राम 200 ग्राम और 500 ग्राम 1 केजी साइज की होनी चाहिए शुरुआत में आप चाहे तो आपकी पॉलिथीन सादा वाइट कलर की हो कोई परेशानी नहीं सिर्फ पॉलिथीन की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए जो पैकिंग करते समय फटे ना इस बात का ख्याल रखें |
lal mirch powder पैकिंग के लिए स्टिकर-
जब आप पॉलिथीन में लाल mirchi powder को पैक करके तैयार कर लेते हैं उसके बाद आपकी पॉलिथीन पर एक स्टीकर भी लगा होना चाहिए |
जिस पर आपके नाम का ब्रांड हो किस तारीख को पैक हुई वह तारीख हो साथ ही एमआरपी हो और कहां आप रहते हैं वह एड्रेस हो यह सारी चीजें आपको उस स्टीकर पर अंकित करवानी है इतना सब होने के बाद आपका लाल मिर्च पाउडर बिक्री के लिए तैयार है अब आप इसे मार्केट में बहुत ही सरल तरीके से सेल कर सकते हैं |
लाल मिर्च पाउडर सेलिंग के लिए सेलिंग बॉय रखना-
अब आपको chilli powder पाउडर की बिक्री के लिए एक लड़के की आवश्यकता होगी जो मार्केट में जाकर आपकी पैक की हुई मिर्ची को मार्केट में जाकर सेल कर सके यह आपका आखरी पड़ाव होता है |
जब आप इस बात से संतुष्ट हो जाए कि आप red chilli पाउडर का बिजनेस अब बड़े स्तर से कर सकते हैं और आप इसके लिए तैयार हैं तब आपको इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए दूसरा कदम बढ़ाना चाहिए |
लाल मिर्च पाउडर बिजनेस बड़े स्तर से-
red chilli पाउडर का ट्रायल फेस पूर्ण रूप से सफल होने के बाद ही आप लाल मिर्च उद्योग लगाने के बारे में विचार करें अब अगर आप इसका विचार कर रहे हैं तब आपको लाल मिर्च खरीदने के लिए बड़ी मंडी की तरफ रुख करना चाहिए |
हमारे देश में आंध्र प्रदेश कर्नाटक महाराष्ट्र मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल आदि ऐसे प्रांत है जहां पर लाल मिर्च का उत्पादन बहुत बड़ी मात्रा में किया जाता है आप यहां से red chilli कम से कम कीमत में लाकर के अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं |
red chilli उद्योग के लिए मशीन खरीदें-
chilli powder बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए आपको एक मशीन की आवश्यकता होगी जो आपके द्वारा लाई गई लाल मिर्च को बहुत ही अच्छी तरह से पाउडर बना सके यह बहुत ही निर्णायक कदम होता है |
क्योंकि अगर आपके द्वारा लाई हुई मशीन से अच्छी क्वालिटी का पाउडर नहीं बन रहा है मिर्च का कलर डाउन हो रहा है तो आपकी मेहनत पर पानी फिर सकता है इसलिए जब भी आप लाल मिर्च पाउडर के लिए मशीन खरीदने जाएं तो आप उसके द्वारा बनाए जा रहे लाल मिर्च पाउडर को एक बार चेक जरूर करें |
पैकिंग मशीन खरीदें –
इस red chilli business को बड़े स्तर पर करने के लिए आपको एक पैकिंग मशीन की आवश्यकता होगी जो ऑटोमेटिक होगी आपको इसमें सिर्फ रॉ मैटेरियल डालना होता है और आपकी पैकिंग ऑटोमेटिक हो जाती है जब आप पैकिंग मशीन खरीदे तो पहले से जो लोग पैकिंग मशीन यूज कर रहे हैं |
उसकी ब्रांड को एक बार जरूर चेक कर ले क्योंकि अगर आप की पैकिंग मशीन lal mirch powder को सही रूप से पैक नहीं करेगी तो दुकानदार आपकी क्वालिटी को हल्का समझ जाएंगे और वह आपको दोबारा आर्डर नहीं देंगे इसलिए आपकी जो भी पैकिंग हो वह साफ-सुथरी हो और देखने में अच्छी हो |
हर मार्केट में अपना डिस्ट्रीब्यूटर बनाएं-
जब आप chilli powder का बिजनेस बड़े स्तर पर करेंगे तो आपको हर मार्केट में अपना एक डिस्ट्रीब्यूटर भी बनाना होगा जो आपके माल को आसपास के इलाके में सेल कर सके इसके लिए आपको एक मार्केटिंग मैनेजर भी रखना होगा जो हरे क्षेत्र में जाकर एक डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त करें |
यह बहुत ही आवश्यक है अगर आपको अपने बिजनेस को आगे ले जाना है साथ में आप सेल्स बॉय भी रख सकते हैं परंतु आपको हर क्षेत्र के लिए मार्केटिंग मैनेजर डिस्ट्रीब्यूटर होना बहुत ही जरूरी है अगर आप इस बिजनेस को आगे ले जाना चाहते हैं |
स्कीम और ऑफर लिस्ट तैयार करें-
अपने बिजनेस को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आपने जो डिस्ट्रीब्यूटर बनाए हैं उनको ऑफर और स्कीम का लालच दे उनको किस प्रकार से स्क्रीन देनी है यह आप अपने मार्केटिंग मैनेजर से बात करके तैयार करें |
क्योंकि आज के समय में कोई भी बिजनेस बिना ऑफर स्कीम कि नहीं चलता है ,समय-समय पर उनको स्कीम तेरी बहुत ही आवश्यक होती है इसलिए जब भी आप लाल मिर्च पाउडर का बिजनेस शुरू करें तो उससे पहले इन सारी चीजों पर एक बार जरूर सोचें