कार AC रिपेयरिंग सर्विस सेंटर कैसे खोले सबसे आसान तरीका/
कार AC रिपेयरिंग सर्विस सेंटर कैसे खोले/ कार एसी रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू कर के आप महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं इस बिजनेस में आगे बढ़ने की बहुत ही संभावना है क्योंकि आने वाला समय कारों का होने वाला है जब हर घर में कार होगी तो उसमें ऐसी ac भी होगी जैसा कि आप सभी जानते हैं
AC की लाइफ बहुत ज्यादा नहीं होती है वह कुछ समय बाद कहीं ना कहीं से कुछ प्रॉब्लम करने की लगती है जब किसी भी गाड़ी की एसी खराब होती है तो उसमें बहुत खर्चा आ जाता है इसलिए अगर आप कार एसी का बिजनेस शुरू करना चाहे तो आप इस पोस्ट में दी गई जानकारी के आधार पर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं |
CAR AC SERVICE लोकेशन का चयन करें-
कार एसी बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक सही लोकेशन का चुनाव करना होगा यह बिजनेस पूर्णतया लोकेशन पर निर्भर करता है आप अपनी शॉप ऐसी जगह पर खोलें जहां पर पहले से car service center हो जिस जगह कार सर्विस सेंटर पहले से हैं और अगर वहां पर आप एसी रिपेयरिंग का कार्य शुरू करते हैं तो जो भी गाड़ी सर्विस के लिए आती है अगर उस गाड़ी में कोई भी ऐसी से संबंधित परेशानी होती है तो वह तुरंत आपको कांटेक्ट कर सकता है जब car ac service सामने ही हो तो कोई भी अपनी गाड़ी में काम कराने मैं देरी नहीं करता |
कार AC रिपेयरिंग सर्विस parts-
जब भी किसी गाड़ी की एसी खराब होती है तब उसमें कुछ ना कुछ पार्ट्स खराब हो जाते हैं किसी गाड़ी के car ac pipe repairरिपेयर करने होते हैं तो किसी गाड़ी में AC GAS डालनी होती है और किसी गाड़ी में पाइप लीक होने के कारण उसको बदलना होता है जब यह सब कार्य होता है तो आपको इससे संबंधित जो भी पार्ट्स हैं वह आपको अपने सर्विस सेंटर में रखने होते हैं |
इस कारण जब भी आप CAR AC SERVICE CENTER खोलें उससे पहले आपको सभी प्रकार की गाड़ी में लगने वाले parts जो मूल रूप से एक जैसे होते हैं पहले से लाकर अपनी दुकान में रखने होते हैं ताकि कोई भी कस्टमर आपकी दुकान पर आता है तो आप जल्द से जल्द उसकी car ac रिपेयर कर सकें और वह कस्टमर लौटकर खाली ना जाए |
CAR AC GAIS –
जब भी आप कार एसी सर्विस सेंटर खोलेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा अपनी वर्कशॉप में car ac gaisअपनी दुकान में रखनी होगी क्योंकि ज्यादातर गाड़ियों की AC GAIS निकल जाती है और जब गाड़ी में एसी गैस ही नहीं होगी तो वह गाड़ी को ठंडा कैसे करेगी इसलिए सबसे ज्यादा गाड़ी में गैस ही डाली जाती है|
जब भी गाड़ी कहीं लग जाती है या कोई भी पाइप टूट जाता है कुछ भी प्रॉब्लम आती है सबसे पहले कार की गैस ही निकलती है और अगर AC GAIS निकल जाती है तो वह नई ही डाली जाती है इसलिए आपको अपनी दुकान में कार एसी गैस का इंतजाम पहले से करके रखना पड़ेगा |
कार AC रिपेयरिंग सर्विस मैकेनिक-
जब भी आप car ac service सेंटर खोलते हैं तभी आपको एक कार एसी मैकेनिक का भी प्रबंध करना पड़ेगा क्योंकि वह किसी भी प्रकार की आने वाली गाड़ी को Repair कर सकता है जिस मैकेनिक को प्रत्येक गाड़ी में गैस कैसे डाली जाती है या किसी अन्य समस्या के आने पर उस समस्या को वह पूर्ण रुप से कम से कम समय में सही कर दे इस प्रकार का मैकेनिक आपके पास होना चाहिए |
मार्केट में कार एसी मैकेनिक खोजना थोड़ा कठिन काम हो सकता है परंतु अगर आप थोड़ी कोशिश करेंगे और जो भी मैकेनिक किसी दुकान पर कार्य कर रहा है उसको आप एक अच्छी पेमेंट का लालच देंगे तो वह आपके वर्क शॉप पर काम करने के लिए तैयार हो जाएगा |
इस प्रकार आप कुछ समय तक उसको अपनी कार एसी वर्क शॉप पर रख सकते हैं और धीरे-धीरे उस मैकेनिक के जरिए आपको भी car ac service repairing का कार्य सीखना होगा ताकि कभी मैकेनिक के ना होने पर आप भी उस कार्य को आसानी से कर सकें |
हार्डिंग और बैनर पर प्रचार करना-
car ac service सेंटर खोलने से पहले या खोलते समय आपको अपनी दुकान का ऐड प्रमोशन भी करना जरूरी है क्योंकि अगर आपने इसकी दुकान शुरू कर दी और किसी को जानकारी ही नहीं है कि आपने कोई दुकान डाली है और कहां पर डाली है तो वह आपके पास नहीं आएंगे|
इसलिए आपको जगह-जगह बैनर लगवा देना चाहिए ताकि लोगों को इस प्रकार की जानकारी मिली कि उनके शहर में कोई कार एसी सर्विस सेंटर खुल गया है ताकि जब भी उनकी गाड़ी में एसी से संबंधित कोई परेशानी आती है तो वह तुरंत आप की दुकान पर आकर आपसे संपर्क करें \
सर्विस फ्री कैंपेन-
– शुरुआत के कुछ दिनों तक आपको car ac service फ्री देनी चाहिए जिससे आपके पास बहुत सारे कस्टमर आने लगेंगे और उनको इसके बारे में जानकारी भी मिलेगी की कोई कार एसी सर्विस सेंटर खुल गया है और जब उनको इस बारे में जानकारी होगी कि वहां पर सर्विस अभी फ्री हो रही है तो वह निश्चित ही आपकी दुकान पर आएंगे और अपनी गाड़ी में गैस जलाएंगे |
आपको उस समय सर्विस चार्ज तो नहीं मिलेगा परंतु आप जो गैस डालेंगे पाइप डालेंगे या कोई पार्ट्स डालेंगे उसका चार्ज आपको मिलता है इसलिए घबराएं नहीं फ्री सर्विस कैंपेन जरूर चलाएं इसमें आपको प्रॉफिट ही होगा साथ ही नए कस्टमर मिलने की ज्यादा चांस रहते हैं इसलिए जब भी कार एसी सर्विस सेंटर खोलें शुरुआत में कार एसी सर्विस फ्री कैंपियन जरूर चलाएं
कार एसी सर्विस सेंटर खोलने में लगने वाली कुल लागत-
अगर आप car ac service center खोल रहे हैं तब आपको यह निश्चित करना होगा कि आप किस तरह का car ac service खोल रहे हैं अगर आप बड़े स्तर पर कार एसी सर्विस सेंटर खोलने का विचार कर रहे हैं तब आपको उसके लिए एसी सिस्टम इंस्टॉलेशन करना पड़ेगा जिसका खर्चा कम से कम चार से पांच लाख होता है |
परंतु अगर आप शुरुआत कर रहे हैं कम से कम पैसे में तब आपको सिर्फ टूलबॉक्स ही लेना होगा और शुरुआत में सिर्फ उसी से काम शुरू कर सकते हैं बाद में जब आपका कार्य आगे बढ़ने लगे कस्टमर ज्यादा आने लगे तब आप कार एसी सिस्टम इंस्टॉलेशन करा सकते हैं इसके अलावा-
दुकान का भाड़ा-
दुकान अगर आप कहीं भाड़े पर लेते हैं तब आपको उसका मंथली किराया भी देना होगा जो आपके क्षेत्र में चल रहा हो 5000 से लेकर ₹10000 के बीच मेंयह हो सकता है और कुछ जगह पर यह इससे भी ज्यादा हो सकता है इसलिए दुकान का भाड़ा उसकी लोकेशन और शहर के आधार पर भिन्न भिन्न हो सकती है और आपको दुकान के लिए पार्ट्स भी लेने होंगे |
जो कि कम से कम ₹200000 तक हो सकते हैं इस प्रकार से अगर आप कार एसी सर्विस सेंटर नॉर्मल रूप से खोलते हैं तब उसकी लागत कम से कम 2 से ढाई लाख रुपए तक हो सकती है और अगर इसको आप बड़े स्तर पर खोलना चाहते हैं तो 500000 से ऊपर इसका खर्चा आ सकता है यह निर्भर करता है कि आप किस प्रकार से और कहां पर खोल रहे हैं |
कार AC रिपेयरिंग सर्विस प्रॉफिट कितनी होगी-
car ac service सेंटर खोलने पर आपको प्रॉफिट बहुत ज्यादा होती है अगर आप किसी गाड़ी में AC GAS भी डालते हैं तो आप कम से कम ₹2000 तक का चार्ज लेते हैं जबकि वह आपको ₹250 में मिल जाती है इसी प्रकार से इसके पाइप और पार्ट्स होते हैं एसी पाइप और पार्ट्स भी काफी सस्ती रेट पर आपको उपलब्ध हो जाते हैं जबकि वह गाड़ी में दो से 3 गुना कीमत पर डाले जाते हैं |
इस प्रकार से अगर आप कार एसी का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप शुरुआत में 50 से ₹60000 महीना कमा सकते हैं पर जिस प्रकार से आप की दुकान धीरे-धीरे पुरानी होती जाती है आपके कस्टमर बढ़ते जाते हैं आप की आमदनी भी उसी प्रकार से बढ़ती जाती है और आप इसमें 1 दिन डेढ़ से ₹200000 महीना कमाने लगते हैं |
कार AC रिपेयरिंग सर्विस में रिस्क कितना है–
इस बिजनेस को अगर आप एक बार शुरू कर देते हैं और आपका बिजनेस पूर्ण रूप से चलने लगता है फिर आपको किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं रहता है जब तक आपकी दुकान पर कस्टमर आना शुरू नहीं होते हैं लोगों को जानकारी नहीं होती है कि आपकी कोई एसी की दुकान है तब तक वह आपके पास नहीं आते हैं
इसलिए शुरुआत के दिनों में जब आप बिजनेस को Start कर रहे हैं कुछ समय तक हो सकता है कि आपकी दुकान पर कस्टमर ही ना आए इसलिए घबराएं नहीं इंतजार करें एक दिन जरूर ऐसा आएगा तो कस्टमर आपको ढूंढते हुए आएगा सिर्फ आपका काम अच्छा होना चाहिए जब आपका काम अच्छा होगा तो लोग आपको याद रखेंगे \