मेहंदी का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें/ Mehandi business Kaise Shuru Karen/
मेहंदी होलसेल बिजनेस कमाए हर महीने ₹1 लाख से ज्यादा-Mehndi ka business kaise kare | मेहंदी बिजनेस – त्योहारों के इस देश में मेहंदी एक बड़ा व्यापार है , क्या यह सत्य नहीं कि हिंदुस्तान में कोई भी त्यौहार जैसे रक्षाबंधन दिवाली हो या शादी या फिर कोई शुभ मंगल कार्य हो, बगैर मेहंदी के यह सब अधूरे रहते हैं,
mehndi का प्रयोग वैसे तो पौराणिक काल से होता चला आ रहा है, परंतु आज के समय में मेहंदी का स्वरूप पूर्ण रूप से बदल गया है, आज के समय में जो मेहंदी हाथों में लगाई जाती है, वह नेचुरल कम होती है, आज के समय में केमिकल मिक्स mehndi market में ज्यादा से ज्यादा सेल हो रही है, जो हाथों में जल्दी से जल्दी अपना कलर छोड़ जाती है |
मेहंदी होलसेल बिजनेस कैसे करें-
Mehndi business शुरू करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे, और आप बहुत ही सरल तरीके से मेहंदी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं , इस बिजनेस में लागत बहुत कम होती है, और प्रॉफिट बहुत ज्यादा होती है,
मार्केट में डिमांड रहने के कारण आपकी मेहंदी ज्यादा से ज्यादा सेल हो सकती है, आप मेहंदी का बिजनेस शुरू करते हैं | आपको यह प्रोसेस अपनाना होगा –
मेहंदी की होलसेल मार्केट-
आज के समय में कोई भी हरी मेहंदी का प्रयोग नहीं करता है, इस कारण राजस्थान मैं dry mehndi आपको बहुत ही आसानी से मिल जाती है, इस मेहंदी को आप छोटे छोटे पाउच में पैक करके अपने मार्केट में सेल कर सकते हैं, राजस्थान में मुख्य रूप से मेहंदी जयपुर अजमेर बीकानेर आदि मुख्य स्थान है
, आप यहां से मेहंदी खरीद सकते हैं, आप राजस्थान ना जाना चाहे तो आप ऑनलाइन भी मेहंदी खरीद सकते हैं, आप गूगल पर सर्च करके मेहंदी के जो थोक विक्रेता है, उनसे संपर्क करके उनसे माल मंगा सकते हैं और अपने यहां सेल कर सकते हैं |
मेहंदी की होलसेल मार्केट कीमत-
मार्केट में मेहंदी दो प्रकार से मिलती है, एक आपको सुखी मेहंदी मिलती है, और दूसरी आपको गीली मेहंदी मिलती है जो एक कौन के रूप में होती है, आपके मार्केट में कौन सी मेहंदी की ज्यादा मांग है, आप वही मेहंदी खरीदें हम आपको दोनों मेहंदी कीमत बता रहे हैं |
सूखी मेहंदी-मेहंदी होलसेल बिजनेस–
सूखी मेहंदी आपको मार्केट में बहुत ही सस्ती कीमत में मिल जाती है,,आप सूखी मेहंदी को खरीद कर छोटे-छोटे पाउच बनाकर भी सेल कर सकते हैं और आप इस मेहंदी को गीला करके कौन बना कर भी मार्केट में सेल कर सकते हैं,
dray mehndi आप होलसेल मार्केट से खरीद रहे हैं, यह ₹130 से शुरू होकर ₹200 तक में मिल जाती है ,यह मार्केट पर निर्भर करता है किस मार्केट से मेहंदी खरीद रहे हैं, dray mehndi लेकर उसको छोटे-छोटे पाउच बनाकर बड़े आराम से आप मार्केट में बेच सकते हैं |
गीली मेहंदी-
आज के समय में मार्केट में गीली मेहंदी का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ा है, सभी लोग रेडीमेड काम करना पसंद कर रहे हैं, तुरंत लेकर आते हैं, लगाते हैं कुछ ही देर में हाथ धुल कर तैयार हो जाते हैं, तो इसलिए आप भी इसका फायदा उठाएं, गीली मेहंदी कौन आपको ₹2 से शुरू होकर ₹5 तक में मिल जाते हैं यह डिपेंड करता है, कि आप किस होलसेलर से कौन सा माल खरीद रहे हैं |
लोकल मार्केट में मेहंदी की सेलिंग कीमत-
Mehndi business | मेहंदी बिजनेस शुरू करके करें बंपर कमाई ]पूरे भारत में मेहंदी की अलग-अलग कीमत होती है, यह निर्भर करता है, कि आप होलसेल मार्केट से कितनी दूरी पर हैं, अगर आप सूखी मेहंदी ₹130/kg खरीद रहे हैं, तब आपको ₹10 पैकिंग चार्ज भी देना पड़ेगा |
आप छोटे छोटे पैकेट तैयार करेंगे | स्टीकर लगाएंगे, उसके बाद ही आप उस मेहंदी को मार्केट में बिक्री के लिए ले जाएंगे, आप उस तैयार माल को ₹200/kg तक मार्केट में सेल कर सकते हैं |
आप गीली मेहंदी यानी कि कौन खरीद रहे हैं, तब वह आपको ₹2 प्रति कौन मिलेगा, आप उसको ₹5 के हिसाब से मार्केट में सेल कर सकते हैं, इस प्रकार से यह जल्दी से सेल हो जाएगा, आप दोबारा माल भी ला सकते हैं |
मेहंदी मार्केट में कैसे सेल करें-
मेहंदी को मार्केट में सेल करना बहुत ही सरल है ,आप थोक विक्रेता के रूप में जब किसी भी दुकान पर जाएंगे, जहां पर लेडीस प्रोडक्ट सेल होते हैं, और अपना प्रोडक्ट के बारे में हां पर बताएंगे, और आपकी अगर कीमत उस दुकानदार को सही लगेगी तो एक गारंटी से आपसे माल खरीदेगा |
इसके अलावा आप चूड़ी बेचने वाले की दुकान पर भी मेहंदी सेल कर सकते हैं | और आज के समय में राशन विक्रेता भी मेहंदी बेचते हैं | तो आप उनकी दुकान पर भी जाकर उनको मेहंदी सेल कर सकते हैं | और अगर आप ब्यूटी पार्लर शॉप पर भी सेल करेंगे | तो वहां पर भी बड़ी आसानी से आप मेहंदी को फेल कर सकते हैं |
mehndi business कब शुरू करें-
वैसे तो मेहंदी की डिमांड साल भर रहती है, परंतु अगर आप सावन के महीने से मेहंदी का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आपको बहुत ही ज्यादा आर्डर मिलेंगे, इसके अलावा अगर शादी का टाइम चल रहा है, जिस समय सबसे ज्यादा शादी होती है, उस समय भी मेहंदी की डिमांड बढ़ जाती है |
मेहंदी केवल शादी होने वाली लड़की ही नहीं लगाती, बल्कि उसकी साथ रहने वाली सारी सहेलियां भी लगाती हैं , अगर आप मेहंदी का बिजनेस किसी त्योहारी सीजन से शुरू कर रहे हैं , शादी वाले सीजन से शुरु कर रहे हैं,
तो आपके सफल होने के चांस ज्यादा रहते हैं, इस समय अगर आप बिजनेस शुरू करेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा आर्डर मिलेंगे, और आप बिजनेस आगे बढ़ा सकते हैं |
मेहंदी बिजनेस शुरू करने के लिए कितने रुपए की आवश्यकता है-
mehndi का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मात्र ₹5000 की आवश्यकता है, कितने रुपए से आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं, चाहे आप ड्राई मेहंदी का बिजनेस शुरू करें ,या फिर लिक्विड मेहंदी का बिजनेस शुरू करें दोनों प्रकार की मेहंदी का बिजनेस ₹5000 में बहुत ही आसानी से शुरू हो जाएगा |
बिजनेस जब भी आप शुरू करें, तब शुरुआत हमेशा कम पैसों से ही करें | ज्यादा पैसे से शुरुआत की और अगर आप मार्केट में मेहंदी सेल नहीं कर पाए | तो आप वह पैसे वापस नहीं निकाल सकते जो आपने इस बिजनेस में लगाए हैं |
शुरुआत हमेशा थोड़े पैसे से करनी चाहिए | प्रोडक्ट की मार्केट में डिमांड निकले |आपको लगे कि मुझे अब इस बिजनेस में और भी पैसे लगाने चाहिए तभी आप इस बिजनेस मैं और पैसे लगाएं |
mehndi business में कितना प्रॉफिट होगा-
जब भी हम कोई बिजनेस शुरू करते हैं, तो हम यह जरुर सोचते हैं कि इस बिजनेस को शुरू करने पर हमको महीने में कुल कितनी कमाई हो सकती है, मेहंदी का बिजनेस काफी अच्छा बिजनेस है, बहुत सारे लोग कर भी रहे हैं, अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो आप कम से कम महीने का 15 से ₹20000 आप बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं |
निष्कर्ष-
Mehndi business करके आप महीने का 15 से ₹20000 कमा सकते हैं, पर आज की महंगाई में इतने पैसे से घर खर्चा चलना मुश्किल है ,इसलिए अगर आप मेहंदी के साथ-साथ और भी कुछ प्रोडक्ट जिनको आप सेल कर सकते हैं,उनको लेकर बिजनेस कर रहे हैं, तब तो सही है
अगर आप केवल मेहंदी से ही घर का खर्चा चलाना चाह रहे हैं, यह आपके लिए मुश्किल हो सकता है, इसलिए जब भी आप मेहंदी का बिजनेस शुरू करें, इसके साथ दो-तीन ऐसे प्रोडक्ट और खोजने चाहिए |