kids toy business/ बच्चों के खिलौने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

बच्चों के खिलौने का बिजनेस शुरू करके कमाए हर महीने 2 लाख रुपए से ज्यादा/खिलौने के बिजनेस से होगी धन की बारिश | अगर आप खिलौने का बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं | तो आप अपने कैरियर को एक सही दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं | | क्योंकि खिलौने का बिजनेस एक बहुत बड़ा मार्केट है

इसमें हर तरह के खिलौने उपलब्ध होते हैं | आप देखते होंगे प्लास्टिक से लेकर इलेक्ट्रिकल खिलौने तक का अलग-अलग मार्केट है | अगर आप खिलौने का बिजनेस शुरू करेंगे तो आपको कुछ चीजें ध्यान में रखनी होगी | 

सबसे पहले आपको यह निर्णय लेना होगा कि आप खिलौने का बिजनेस  किस प्रकार से शुरू कर रहे हैं या आप मैन्युफैक्चर करेंगे या आप  होलसेल करेंगे या फिर रिटेल करेंगे कहीं पर शॉप डालेंगे यह आपको पहले निर्णय लेना पड़ेगा/

खिलौना बिजनेस कैसे शुरू करें-

अगर आप खिलौने की फैक्ट्री लगाने की सोच रहे हैं तो यह आपका एक बहुत ही अच्छा निर्णय साबित हो सकता है अगर आप कोई toy brands बनाते हैं |  तब आपको पूरे देश में अपनी  ब्रांड को तैयार करके सेल करने का एक मौका मिल सकता है जो कि बहुत ही बड़ी बात है |toy manufacturers करके आप अपने देश में ही नहीं बल्कि अपने पास  के दूसरे देश में भी  खिलौने सप्लाई कर सकते हैं

परंतु इसके लिए आपको  खिलौने का निर्माण काफी मात्रा में करना पड़ेगा और आपको अपनी कीमत भी दूसरे  toy brands से कम रखनी पड़ेगी |  तो ही आप खिलौने के बिजनेस में सफल हो सकते हैं क्योंकि जब आप मैन्युफैक्चरर करेंगे तो आपसे बहुत सारे खिलौने की कंपनियां कंपटीशन करेंगे और आपको कंपटीशन में सफल होने के लिए टॉयज मैन्युफैक्चरर दूसरी कंपनियों के बराबर ही अपने खिलौनों की कीमत रखनी पड़ेगी

बच्चों के खिलौने का बिजनेस कैसे शुरू करें? Toys business in India?

toys business in India- toys होलसेल बिजनेस शुरू करके भी आप बहुत ही अच्छा फायदा ले सकते हैं इसमें आपको टॉय मैन्युफैक्चरर जितना पैसा लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इस बिज़नेस में आप अपने हिसाब सेकिसी भी कंपनी का माल खरीद सकते हैं |

चाहे वह Hamleys toys कंपनी के प्रोडक्ट हो, या फिर Lego toy company होलसेल बिजनेस करने में आपको यह सबसे बड़ा फायदा होता है कि आप जिस कंपनी का चाहे प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं इसके लिए आपको वह कंपनी से डील करनी पड़ती है जिस कंपनी का प्रोडक्ट आपकी मार्केट में ज्यादा डिमांड कर रहा है

Toy business  में होलसेल करना सबसे आसान और सरल है इसके लिए आपको अपने पास की मार्केट में जाकर जो भी toy shop हैं उनसे ऑर्डर लेना है टॉय शॉप मालिक जिस कंपनी का माल आप से आर्डर करते हैं आप उस कंपनी का माल उस टॉयज शॉप को दे सकते हैं  साथ ही  आप जिस कंपनी का खिलौना मार्केट में सेल कर रहे हैं वह भी उस टॉय शॉप मालिक को दे सकते हैं |

खिलौना बिजनेस की दुकान खोलें-

toys business in India यह तरीका भी बहुत थी अच्छा है इसमें आपको कुछ plastic toy manufacturing से संपर्क करना होता है साथ ही teddy bear  manufacturing से संपर्क करना होता है | इसके अलावा अगर आप चाहे तो खिलौने के होलसेलर से भी संपर्क करके अपनी दुकान शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको इलेक्ट्रिकल खिलौने ,  प्लास्टिक खिलौने,  टेडी बेयर खिलौने,  कार बाइक खिलौने आदि रखने होते हैं |

  खिलौने की दुकान डालते समय आपको यह भी ध्यान रखना होता है कि आपके क्षेत्र में जहां पर आप दुकान खोल रहे हैं वहां पर किस प्रकार के खिलौने की ज्यादा मांग है आपको उसी प्रकार के खिलौने लाकर वहां पर बेचने हैं अगर आपको इस प्रकार की जानकारी नहीं है कि आपके क्षेत्र में किस प्रकार के खिलौने की मांग है तो आप अपने क्षेत्र में पास की जो भी खिलौने की शॉप है आप वहां पर जाकर कुछ दिन देख सकते हैं

और मालूम कर सकते हैं कि उस दुकान से किस प्रकार के सबसे ज्यादा खिलौने फेल हो रहे हैं आपको उसी प्रकार के खिलौने अपनी दुकान में रखने हैं ताकि आप की दुकान से कोई भी जगह खिलौना लिए ना लौटे |  खिलौने की दुकान खोलने से पहले कुछ चीजों को आप ध्यान रखें-

बच्चों के खिलौने कहां से खरीदें?

toys business in India अगर आप दुकान खोल रहे हैं तो आपको दिल्ली की सदर बाजार[ toy shop in Sadar bazar]  में एक बार जरूर जाना चाहिए आपको वहां पर खिलौनों की बहुत सारी दुकानें मिल जाएगी जहां से आप अपनी दुकान के लिए खिलौने खरीद सकते हैं |

इसके अलावा आप ऑनलाइन भी खिलौने खरीद सकते हैं जहां पर आपको खिलौने बहुत ही कम कीमत में मिल जाएंगे इसके लिए आपको गूगल सर्च करना पड़ेगा उसके बाद आपको बहुत सारी कंपनियों के नाम एड्रेस पता सब कुछ मिल जाएगा जहां से आप खिलौने कम कीमत पर खरीद सकते |

खिलौने की दुकान कहां पर खोलें

खिलौने की दुकान आपको इस प्रकार की जगह पर खोलनी चाहिए जहां पर ज्यादा भीड़ भाड़ हो बच्चे ज्यादा आते हो जैसे की शॉपिंग मॉल बाजार या फिर कोई तिराहा या चौराहा बस स्टैंड रेलवे स्टेशन इस प्रकार की जगह पर खिलौने की दुकान के सफल होने के ज्यादा चांस होते हैं|

इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जब भी आप खिलौने की दुकान खोल रहे हैं तो वह दुकान ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां पर भीड़भाड़ रहती हो और बच्चे भी साथ में आते हो |खिलौने की दुकान जगह और माहौल के हिसाब से होनी चाहिए|

अगर आपने खिलौने की दुकान खोलते समय सही जगह का चुनाव किया है तो आपकी दुकान रॉकेट की तरह चलेगी और अगर आपने खिलौने की दुकान खोलते समय जगह का सही चुनाव नहीं किया तो आप खिलौने  के बिजनेस में फेल हो सकते हैं |

बच्चों के खिलौने की दुकान खोलने के लिए कितना बजट होना चाहिए-

    toys business in India  खिलौने की दुकान खोलने के लिए आपको एक निश्चित राशि की आवश्यकता पड़ेगी शुरुआत में आप खिलौने की दुकान में ₹50000 से शुरुआत कर सकते हैं परंतु यह राशि ₹100000 तक हो तो ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि आप हर प्रकार के खिलौने ला सकते हैं |

जब तक दुकान में तरह-तरह के खिलौने ना हो तब तक बच्चे आपकी दुकान पर नहीं आते हैं इसलिए आपको अपने क्षेत्र के बच्चों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के खिलौने लाने होंगे और कम रेट में सेल करने होंगे सभी बच्चे आपकी दुकान पर आएंगे |

इसके अलावा जब आप दुकान खोलेंगे तो दुकान के लिए फर्नीचर भी आपको तैयार करवाना पड़ेगा और इस फर्नीचर को तैयार करने में आपको कम से कम 40 से ₹50000 की आवश्यकता पड़ेगी और  और यह जगह और मार्केट के हिसाब से कम और ज्यादा भी हो सकता है यह आपको समझना पड़ेगा कि आप किस प्रकार का फर्नीचर अपनी दुकान में लगा रहे हैं

खिलौने की दुकान में कितना प्रॉफिट है-

  toys business in india– खिलौने की दुकान में सबसे ज्यादा प्रॉफिट होता है कुछ खिलौने तो आपको 3 से 4 गुना तक प्रॉफिट दे जाते हैं वहीं कुछ खिलौने आपको दोगुनी कीमत भी देते हैं यह निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की मार्केट में दुकान किए हैं

कुछ जगह आपको खिलौने सस्ती कीमत पर सेल करने पड़ते हैं जबकि कुछ जगह पर  अच्छी कीमत में,  खिलौने का बिजनेस इसीलिए सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस में गिना जाता है क्योंकि यह बिजनेस कम से कम दो गुनी प्रॉफिट तो देता ही है साथ ही कुछ प्रोडक्ट आपको 3 से 4 गुना तक प्रॉफिट देते हैं |

खिलौने के बिजनेस में कितना रिस्क है-

  इस बिजनेस में अगर  रिस्क की बात की जाए  तो ना के बराबर है परंतु कोई भी बिजनेस रिस्क फ्री नहीं होता है कहीं ना कहीं थोड़ा बहुत रिस्क तो हर बिजनेस में होता ही है फिर भी अगर आप खिलौने का बिजनेस कर रहे हैं तब आपको बिजनेस शुरू करने से पहले अपनी मार्केट को समझना जरूरी है अगर आप अपनी मार्केट को समझते हुए शॉप खोल रहे हैं तो आपको किसी प्रकार का रिस्क नहीं रहेगा |

फिर भी कोई बिजनेस शुरू करने से पहले उसकी पूर्ण रूप से जांच पड़ताल कर लेनी अति आवश्यक होती है क्योंकि हर बिजनेस हर जगह सफल नहीं होता है हर बिजनेस में कुछ ना कुछ अच्छाई या बुराई जरूर होती है इसलिए जब भी आप कोई बिजनेस शुरू करें उससे पहले उसके बारे में पूर्ण रूप से जानकारी ले लें तभी आप उस बिजनेस को शुरू करें |