टिफिन सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें? सबसे आसान तरीका
टिफिन सर्विस बिजनेस शुरू करके कमाए महीने का लाखों रुपए इस प्रकार करें शुरुआत/- टिफिन सर्विस का बिजनेस जिसको आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं इसके लिए ना तो आपको कोई दुकान लेनी है नाही घर से बाहर जाना है |
आप अपने घर में रहते हुए इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और महीने का लाख रुपए से ज्यादा कमा सकते हैं | आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा और आसान रास्ता है |
आप टिफिन बिजनेस को किस प्रकार से शुरू करें? और इस business को शुरू करने में कितने रुपए की आवश्यकता होगी? यह सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है-
टिफिन सेंटर कैसे खोले-
टिफिन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आपको पहले से कुछ तैयारी करनी पड़ेगी | इसके लिए आपको कौन-कौन सी तैयारी करनी है किस प्रकार से आप टिफिन बिजनेस को आगे ले जा सकते हैं | इसके लिए सबसे पहले आपको निम्न लिखित तैयारी करनी होगी –
टिफिन सेंटर के लिए सही जगह का चुनाव-टिफिन सर्विस बिजनेस
कोई भी business शुरू करने से पहले आपको उसकी सही लोकेशन पता करनी चाहिए अगर आप tiffin center खोल रहे हैं और आप कहां पर टिफिन की डिलीवरी करेंगे कि आपने पहले से तैयारी करके रखी है तब आप इस बिजनेस को सफल बना सकते हैं
क्योंकि टिफिन कौन आपसे खरीदेगा किसको आपके टिफिन की जरूरत है कौन है जो खाना नहीं बना पाता है या जिसके पास खाना बनाने के लिए टाइम नहीं है ऐसे लोग कहां पर रहते हैं वह जगह आपको अपने क्षेत्र में ढूंढनी है
और यह जगह किसी कॉलेज के पास हो सकती है या फैक्ट्री के पास हो सकती है या फिर शहर में वह जगह हो सकती है जहां पर बाहर से आए लोग किराए पर रहते हैं और जहां पर बहुत सारे होटल हैं |
टिफिन बिजनेस शुरू करने के लिए टिफिन-
इस business को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम शुरुआत में 20 से 25 खाली टिफिन होने चाहिए और यह आप अपनी मार्केट में जाकर इस प्रकार के टिफिन खरीदना होगा जो देखने में थोड़े अच्छे लगते हो और जो साफ करने में आसान हो
क्योंकि अगर आपके tiffin साफ और सुंदर नहीं होंगे तो कस्टमर उनमें खाना नहीं खाना पसंद करेगा इससे जो एक बार आपका tiffin ले लेगा वह आपको दोबारा आर्डर नहीं देगा इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जो भी टिफिन खरीद कर लाया है साफ करने में आसान हो |
खाना बनाने के लिए रो मटेरियल-
जब आप टिफिन सर्विस शुरू करेंगे तब आपको खाना बनाने के लिए रो मटेरियल की आवश्यकता होगी जो आपको पहले से ही खरीदकर लानी है जैसे कि तेल मसाले आटा दाल यह चीजें आपको पहले से खरीद लेने हैं और हरी सब्जी आप मार्केट से प्रतिदिन खरीद कर ला सकते हैं
परंतु इसके अलावा खाना बनाने के लिए बर्तन की भी आवश्यकता पड़ेगी आप अपनी आवश्यकता अनुसार मार्केट से खाना पकाने के लिए बर्तन भी पहले से लाकर रख लें ताकि आपको बाद में इस प्रकार की परेशानी से ना गुजरना पड़े |
Tiffin services सेंटर प्रचार हेतु बैनर और पर्चे-टिफिन सर्विस बिजनेस
tiffin service शुरू करने से पहले आपको यह जानकारी उन लोगों तक पहुंचाने है जो आप के tiffin के लिए ग्राहक बन सकते हैं जैसे कि स्टूडेंट बाहर से काम करने के लिए आए अनमैरिड व्यक्ति जो कहीं किराए पर रह रहे हैं या फिर हॉस्टल में रह रहे हैं और वह खाना खाने के लिए बाहर जाते हैं आप इस प्रकार के लोगों को टारगेट करते हुए अपने छपाई गए पर्चे और बैनर उन लोगों तक पहुंचा दें |
ताकि वह इस चीज की जानकारी रख सके कि उनके क्षेत्र में कोई टिफिन जैसी सर्विस दे रहा है अगर उनको यह जानकारी मिलती है तो वह जरूर आपसे कांटेक्ट करेंगे और ज्यादा नहीं तो एक बार आपसे जरूर टिफिन मंगा कर चेक करेंगे कि आप का खाना कैसा है बाद में अगर उनको आपका पकाया गया खाना पसंद आता है तो वह आपसे रेगुलर रूप से टिफिन सर्विस चालू कर सकते हैं |
टिफिन डिलीवरी के लिए डिलीवरी ब्वॉय रखना-Tiffin services business
जब आप tiffin sarvice बिजनेस शुरू करें तब आपको टिफिन डिलीवरी के लिए एक डिलीवरी ब्वॉय का इंतजाम पहले से ही करना होगा यह आप पर निर्भर करता है कि आप शुरुआत में स्वयं टिफिन डिलीवरी करेंगे
या फिर आप इसके लिए किसी लड़के का इंतजाम करते हैं परंतु शुरू के समय में आपको ज्यादा ऑर्डर मिलने की संभावना नहीं रहती है इसलिए आप कुछ समय तक स्वयं tiffin delivery करें और जब आपको टिफिन के बहुत सारे आर्डर मिलने लगे तभी आप एक डिलीवरी ब्वॉय का इंतजाम करना |
Tiffin services को कितने प्रकार से शुरू कर सकते हैं–
टिफिन सर्विस को आप दो तरह से शुरुआत कर सकते हैं | यह दोनों तरीके बहुत ही सरल और आसान है | होम डिलीवरी करके / घर पर इनविटेशन देकर –
होम डिलीवरी Tiffin services –
टिफिन सर्विस मुख्य रूप से होम डिलीवरी के लिए ही जानी जाती है इसमें आपको ऑर्डर देने वाले के घर पर होटल में या फिर वह जहां पर आपको बोलता है वहां टिफिन आपको पहुंचाना होता है यही टिफिन सर्विस का मुख्य काम होता है आपका कस्टमर जब भी आपको फोन पर आर्डर से आप तुरंत उसका आर्डर रजिस्टर में नोट कर लें और उसके बताए गए स्थान पर दिए हुए समय पर पहुंचा दें सिर्फ आपको इतना ही कार्य करना है |
अपने घर पर कस्टमर को खाना खिलाना-टिफिन सर्विस बिजनेस
यह भी एक tiffin सर्विस का एक रूप है जिसमें आपका कस्टमर अगर आपके टिफिन सेंटर के आस-पास ही कहीं रहता है और अगर वह ताजा खाना चाहता है और वह आपके घर पर स्वयं आकर खाना खाने के लिए तैयार है तो आप उसको अपने घर पर भी खाना उपलब्ध करवा सकते हैं परंतु इसके लिए आपको टेबल और कुर्सी का इंतजाम करना होगा जो आपको पहले से तैयारी करके रखनी पड़ेगी |
Tiffin services मेनू कार्ड-
अगर आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको एक अलग से टिफिन मैन्यू कार्ड भी बनवाना चाहिए कभी-कभी आपका कस्टमर एक तरह का खाना खा कर परेशान हो जाता है तब वह चाहता है कि उसको कुछ अलग खाना चाहिए
वह आपके बनाए गए मीनू कार्ड से ऑर्डर कर सकता है | वह जो स्पेशल खाना खाना चाहता है | वह आपके यहां से ही अगर उसको मिल जाएगा | तो वह किसी दूसरी जगह पर ना तो खाना खाने के लिए जाएगा और ना ही कहीं दूसरी जगह ऑर्डर करेगा | इससे आपका कस्टमर हमेशा आपके पास ही रहेगा |
Tiffin sarvice center कितने रुपए में शुरू होगा-
टिफिन सर्विस सेंटर कितने रुपए में शुरू होगा यह आपके ऊपर निर्भर करता है | शुरुआत में अगर आपके पास ज्यादा कस्टमर नहीं है आप मात्र 10 टिफिन से शुरुआत कर सकते हैं उसके बाद जिस प्रकार आपके कस्टमर बढ़ते जाएं |
आप उसी प्रकार से टिफिन मंगाते जाएं तो आपका एक इन्वेस्टमेंट कम हो जाएगा |इसके बाद आप रॉ मैटेरियल भी थोड़ा कम खरीद सकते हैं जब आपको लगता है कि आपके कस्टमर बढ़ रहे हैं तब आप इसे बढ़ा सकते हैं इस प्रकार से आप शुरुआत में मात्र 5 से ₹6000 लगाकर tiffin Sarvice center की शुरुआत कर सकते हैंऔर बाद में जिस प्रकार आपके कस्टमर बढ़ते जाएं आप धीरे-धीरे से इसमें पैसे लगाते जाएं और अपने बिजनेस को आगे बड़ा करते जाए |
टिफिन सर्विस सेंटर में रिस्क कितना है- टिफिन सर्विस बिजनेस
जब कोई बिजनेस की आप शुरुआत करते हैं तब आप यह जरुर सोचते हैं कि यह बिजनेस चलेगा या नहीं चलेगा कहीं इस बिजनेस में कोई रिस्क तो नहीं है लेकिन ऐसा कोई भी बिजनेस ही नहीं है जिसमें थोड़ा बहुत रिस्क ना हो परंतु उस रिस्क को आप कम या ज्यादा कर सकते हैं जैसे कि-
अपने प्रतिद्वंदी को समझें-
आप जब भी टिफिन सर्विस शुरुआत करें उससे पहले अपने क्षेत्र में चल रहे टिफिन सर्विस सेंटर के बारे में संपूर्ण जानकारी ले ले और जब आप अपना टिफिन सर्विस सेंटर शुरू करें तब उसी सर्विस सेंटर के मुताबिक अपने टिफिन की कीमत रखें और उसी प्रकार का खाना उसमें तैयार करें जो आपका तक जल्दी खाना तैयार कर रहा है |
टिफिन के स्वाद का ख्याल रखें–
इसके अलावा आपको अपने खाने के स्वाद का भी ख्याल रखना है कस्टमर आपसे टिफिन तभी तक मंग आएगा जब तक आप के टिफिन का स्वाद अच्छा होगा जिस दिन उसको यह महसूस होता है कि आपका टिफिन का खाना उसके लायक नहीं है तो वह उसी दिन से आपका टिफिन बंद कर सकता है इसलिए अपने खाने की क्वालिटी और स्वाद का हमेशा ध्यान रखें |
रॉ मैटेरियल महंगा होने पर-
कभी-कभी मार्केट में कुछ प्रोडक्ट महंगे हो जाते हैं | वह हमको रेगुलर रूप से लाने पड़ते हैं जब वह सस्ते होते हैं तब हमको वह समझ में नहीं आता परंतु जब वह महंगे हो जाते हैं तब हमको वह महसूस होता है | इस कारण हम अपनी क्वालिटी खराब कर बैठते हैं और जब क्वालिटी खराब हो जाती है | तो कस्टमर हमारा साथ छोड़ देता है इसलिए मार्केट में सब्जी दाल आटा महंगा होने पर भी टिफिन सर्विस सेंटर में थोड़ा बहुत रिस्क बढ़ जाता है |