अखरोट का बिजनेस कैसे करें/ अखरोट होलसेल बिजनेस/ walnut business /

walnut business plan /अखरोट का बिजनेस कैसे करें |- अखरोट एक ऐसा फल है जिसके छिलके काफी सख्त होते हैं लेकिन  इसके अंदर जो गिरी निकलती है वह बहुत ही स्वादिष्ट स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छी और सुंदरता को  बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद होता है इस प्रकार के बहुत से अखरोट के फायदे हैं

अखरोट का बिजनेस बहुत कम लोग करते हैं परंतु इसमें आगे बढ़ने के चांस बहुत ज्यादा है क्योंकि walnut कश्मीर में पैदा होता है और वहां से पूरे भारत में सप्लाई होता है अगर हम बात करें |

कि इसकी किस प्रकार से बिजनेस शुरू किया जाए कितना प्रॉफिट होगा किस रेट में हमको यह कश्मीर से प्राप्त होगा साथ ही इस को शुरू करने के लिए हमें कौन-कौन से लाइसेंस की आवश्यकता होगी  वह सभी जानकारी इस  बिजनेस आइडिया में आपको दी जाएगी |

walnut business plan अखरोट की कीमत-  

सबसे पहले हम बात करते हैं कि walnut  की कीमत कितनी होती है अगर हम इसको अपने आसपास के मार्केट में ज्ञात करें तो हम इस चीज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आमतौर पर अखरोट हमारे मार्केट में ₹500 से लेकर ₹600 तक में मिल जाता है और अगर walnut की गिरी की कीमत मार्केट में कम से कम ₹1000 से लेकर 12 सो रुपए के

 कश्मीर में अखरोट की कीमत- अखरोट का बिजनेस

देखा जाए तो कश्मीर में walnut  बहुत ही कम कीमत में मिल जाता है अगर आप कश्मीर घूमने के लिए जाते हैं फिर भी आप देखेंगे कि आमतौर पर जो दुकान वहां पर खुली हुई है उन पर आपको अखरोट ₹250 से लेकर 350 रुपए तक अखरोट आपको मिल जाएगा |

जो कि एक नार्मल प्राइस होती है ना की होलसेल प्राइस अगर आप अखरोट को होलसेल कीमत में कश्मीर से खरीदेंगे और अपने यहां पर सेल करेंगे तो आपको इस कीमत से काफी कम में अखरोट प्राप्त हो जाएगा |

अखरोट कहां से खरीदें- अखरोट का बिजनेस

walnut business plan अखरोट खरीदने के लिए आपको कश्मीर मैं ही किसी होलसेल मंडी का सहारा लेना पड़ेगा परंतु आप चाहे तो एक और सरल तरीका है जिससे आपको अपलोड बहुत ही कम कीमत में मिल सकता है और वह यह है कि आपको कश्मीर में किसानों से मिलना पड़ेगा जो वहां के किसान हैं

वह आपको अखरोट बहुत ही कम कीमत में दे सकते हैं इसके लिए आपको walnut  की होलसेल मंडी में ना जाकर वहां की लोकल मार्केट में जाना होगा साथ ही किसानों से मिलना पड़ेगा वह आपको अखरोट ₹200 से लेकर 280 रुपए तक में अखरोट दे सकते हैं |

अगर आप अखरोट का बिजनेस कर रहे हैं तो आपको इतना तो रिस्क लेना ही पड़ेगा जिससे आप अखरोट कम कीमत में प्राप्त कर सकें आपको कश्मीर में वहां के किसानों से मुलाकात करनी है और उनका जितना भी अखरोट है उसको आप कम से कम कीमत में खरीद सकते हैं |

walnut business plan-अखरोट कैसे बेचे  

walnut business plan अखरोट बेचने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं दोनों ही तरीके सरल और आसान हैं और दोनों ही तरीके से आप अखरोट काफी ऊंची कीमत पर सेल कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले walnut   के बारे में जानकारी अपने होलसेल मार्केट और दुकानदारों को देनी पड़ेगी |

आपको बताना पड़ेगा कि आप अखरोट के होलसेल करते हैं और उनको अखरोट बहुत ही कम कीमत में दे सकते हैं इसके बाद वहां के जितने भी दुकानदार वह आपसे कांटेक्ट करेंगे और आपसे अखरोट खरीदेंगे परंतु आप अखरोट दो तरह से फिर भी भेज सकते हैं  |

1– साबुत अखरोट सेल करें-अखरोट का बिजनेस-

  यह तो सबसे सरल तरीका है कि आप walnut  को जिस प्रकार से लाए हैं उसी प्रकार से अपनी मार्केट में ₹100 से लेकर ₹150 तक का मार्जन रखकर मार्केट में सेल कर सकते हैं और आपके जो भी दुकानदार भाई हैं उनको आप दे सकते हैं यह सबसे आसान और सरल तरीका है परंतु आप कुछ अलग करना चाहते कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहते तो आपको दूसरा तरीका अपनाना चाहिए |

walnut Giri सेल करें

यह तरीका अखरोट को ज्यादा सेल करने के लिए उपयोगी है अगर आपने बहुत ज्यादा मात्रा में अखरोट खरीद लिया है तब आपको अपने यहां walnut तोड़कर उसको प्लास्टिक के डिब्बे में 200 ग्राम और 500 ग्राम के डिब्बे में पैक करना है |

और एक स्टीकर लगाना है अपनी फर्म के नाम का उसमें एमआरपी डालनी है और साथ ही अपना जीएसटी नंबर भी आप डाल सकते हैं यह सब करने के बाद आप उसमें अखरोट की गिरी निकालकर भरदे | 

अखरोट गिरी को पैक करके सेल करें-

अब यह गिरी मार्केट में बिक्री के लिए तैयार है अब आप इसको मार्केट में सेल कर सकते हैं आप इसमें ज्यादा फायदा ले सकते हैं क्योंकि 3 किलो अखरोट में 1kg गिरी निकल आती है इस प्रकार से आप अगर ₹200 मैं अखरोट लेकर आए हैं |

तब आपको ₹600 मैं 1 किलो गिरी तैयार हो जाएगी इसके अलावा अखरोट गिरी निकालने में और डिब्बे में पैक करने में स्टीकर में जो खर्चा होगा वह ₹50 पर केजी का लगा सकते हैं इस प्रकार आपको ₹650 पर रुपए में 1 किलो के गिरी मिल जाएगी  अब आप इस गिरी को ₹1000 मैं आराम से सेल कर सकते हैं किस प्रकार आप देखेंगे कि 1kg पर आप ₹250  से लेकर ₹350 तक का फायदा ले सकते हैं | 

कौन सा रजिस्ट्रेशन कराएं-

  walnut business plan  के लिए आपको दो तरह के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी पहले तो आप को जीएसटी लेना होगा जब आप कश्मीर से अखरोट लगाएंगे इसलिए जब भी आप अखरोट का बिजनेस शुरू करें उससे पहले आपको जीएसटी ले लेना है इसके बाद अगर आप मार्केट में केवल अखरोट सेल कर रहे हैं |

तब आपको जीएसटी से ही काम चल जाएगा परंतु अगर आप अखरोट गिरी का भी बिजनेस शुरू कर रहे हैं तब आपको फूड लाइसेंस की भी आवश्यकता पड़ेगी आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी प्रकार से फूड लाइसेंस भी बनवा लें जिससे आपको किसी प्रकार की परेशानी ना हो  |

अखरोट व्यवसाय के लिए कितने रुपए की आवश्यकता है-

  अगर आप walnut  का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो आपको शुरुआत में कम से कम 200 किलो अखरोट तो आपको लेना ही होगा और अगर आप ₹250 मैं अखरोट खरीद रहे हैं तब आपको ₹50000 की शुरुआत में आवश्यकता पड़ेगी और भी इसके अलावा कुछ खर्चे हो सकते हैं |

इसलिए आप जब भी walnut का व्यवसाय शुरू करें तो 70 से ₹80000 की शुरुआत में आवश्यकता पड़ेगी अगर आप मात्र 100 किलो walnut खरीदते हैं तब आपका बिजनेस मात्र ₹ ₹30000 से शुरू हो सकता है अब यह आपको देखना है कि आप कितने अखरोट से बिजनेस की शुरुआत करते हैं |