Bike Seat Cover Business/ बाइक सीट कवर बिजनेस कैसे शुरू करें?
Bike Seat Cover Business Kaise Suru Kare /बाइक सीट कवर बिजनेस कैसे शुरू करें? बाइक सीट कवर का बिजनेस आज के समय का सबसे अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है जब तक बाइक रहेगी तब तक उसमें सीट कवर बराबर हर साल बनवाना होगा बाइक सीट कवर मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड में रहने वाला प्रोडक्ट है और अगर आप क्वालिटी कलर पर ध्यान देते हैं
तो आप हमेशा मार्केट में ज्यादा से ज्यादा माल सप्लाई कर सकते हैं अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं बाइक सीट कवर का बिजनेस किस प्रकार से शुरू करें कहां से माल ले और क्या तरीका है कि आप इसमें ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट ले आज हम बिजनेस के बारे में संपूर्ण जानकारी लेते हैं |
बाइक सीट कवर में प्रॉफिट-
जब भी हम किसी बिजनेस को शुरू करते हैं तो उससे पहले हमें यह जानकारी जरूर लेते हैं कि इस बिजनेस में प्रॉफिट कितनी है और यह जानकारी होनी भी चाहिए जब भी आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं और उसकी आपको सारी जानकारी नहीं है तब आप उस बिजनेस में फेल हो सकते हैं बाइक सीट कवर ₹35 से शुरू होकर ₹120 तक मैं मिलता है अब यह निर्भर करता है
कि आप कौन सा सीट कवर सेल कर रहे हैं अगर आप रिटेल कर रहे हैं तब आप कोई भी सीट कवर है उसको दोगुनी कीमत में सेल कर सकते हैं परंतु अगर आप होलसेल कर रहे हैं तब आपको 30 से 40 परसेंट तक प्रॉफिट ले सकते हैं यह निर्भर करता है मार्केट पर और क्वालिटी पर कि आप क्या क्वालिटी मार्केट में सेल कर रहे हैं |
बाइक सीट कवर के प्रकार-
मार्केट में BIKE SEAT COVER दो तरह के मिलते हैं एक प्लेन होता है जिसको किसी भी गाड़ी में सेट किया जा सकता है इसको लगाने के लिए आपको स्टैटलर मशीन की जरूरत पड़ेगी इस मशीन की सहायता से किसी भी गाड़ी में कोई भी सीट कवर को फिट किया जा सकता है जबकि दूसरी तरह का सीट कवर गाड़ी के प्रकार गाड़ी के नाम से आता है
वह सीट कवर केवल उसी गाड़ी में लग सकता है जिस गाड़ी के लिए उसे बनाया गया है इस सीट कवर में एक नाड़ा सिस्टम होता है जिसकी मदद से इसको खोला और बांधा जा सकता है जो सीट कवर नाला सिस्टम वाला होता है वह मार्केट में काफी सस्ता मिल जाता है परंतु जो सीट कवर स्टैटलर वाला होता है वह थोड़ा सा महंगा होता है |
बाइक सीट कवर की उम्र-
Bike seat cover business idea | बाइक सीट कवर — बाइक के सीट कवर की उम्र 6 महीने से लेकर 1 साल तक हो सकती है आप मार्केट में देखते होंगे कि कितनी सारी बाइक है और कब 1 साल बीत जाता है मालूम भी नहीं पड़ता इतने समय में आपकी बाइक में पड़ा हुआ बाइक सीट कवर फटने लगता है आपको मालूम भी नहीं पड़ता है इसलिए बाइक सीट कवर बहुत ही ज्यादा डिमांड में रहने वाला प्रोडक्ट है अगर आप ऑटो पार्ट्स सेक्टर में आना चाहते हैं तब आप बाइक सीट कवर का सिर्फ बिजनेस कर के महीने में ₹50000 से लेकर ₹100000 तक कमा सकते हैं |
bike seat कवर कलर-
मार्केट में बाइक सीट कवर के बहुत सारे कलर आते हैं आप देखते होंगे जितने कलर सीट कवर में आपको मिलते हैं उतने ही कलर की गाड़ियां मार्केट में आपको देखने को मिलेगी अगर आप बाइक सीट कवर मिक्स कलर का भी सेल करते हैं कहने का मतलब एक सीट कावर में लाल काला पीला कलर भी मिक्स होगा तब भी वह सीट कवर मार्केट में बहुत चलता है परंतु कुछ कलर ऐसे होते हैं जो रेगुलर ज्यादा डिमांड में रहते हैं और वह कलर हैं रेड ब्लैक इस कलर के सीट कवर मार्केट में ज्यादा डिमांड रहती है आप कभी भी किसी भी गाड़ी में ब्लैक कलर का सीट कवर कर डाल देंगे तो वह ज्यादा अच्छा लगता है इसलिए लोग सबसे ज्यादा ब्लैक कलर का सीट कवर खरीदना पसंद करते हैं |
Bike Seat Cover होलसेल प्राइस-
मार्केट में बाइक सीट कवर की कई एक क्वालिटी आते हैं और क्वालिटी पर ही इनकी कीमत तय की जाती है कि आप किस प्रकार की क्वालिटी खरीद रहे हैं बहुत सारे लोग बहुत ही हल्की क्वालिटी से बिजनेस की शुरुआत करते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है आप अगर मार्केट में ज्यादा समय तक बने रहना चाहते हैं तब आपको काफी महंगा नहीं तो ज्यादा सस्ता भी नहीं खरीदना चाहिए आपको मीडियम क्वालिटी का सीट कवर खरीदना चाहिए
बिजनेस करने के लिए और ज्यादा हल्की क्वालिटी जो सबसे सस्ती होती है वह आपको मार्केट में ₹35 से शुरुआत हो जाती है और इससे ज्यादा अच्छी क्वालिटी चाहिए तो 60 से 70 80 रुपए मैं आपको मार्केट में मिल जाएगी परंतु अगर आप कुछ और भी अच्छी क्वालिटी का सीट कवर मार्केट में चलाना चाहते हैं तब आपको ₹120 से लेकर ₹150 तक का सीट कवर भी सेल कर सकते हैं इस प्रकार के कवर मार्केट में बहुत कम चलते हैं परंतु यह सीट कवर की क्वालिटी काफी अच्छी होती है जल्दी फटती नहीं है 1 साल से लेकर 2 साल तक यह क्वालिटी बाइक पर चल जाती है |
बाइक सीट कवर कहां से खरीदें-Bike seat cover business
बाइक सीट कवर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बाइक सीट कवर होलसेल मार्केट से ही खरीदने चाहिए अब यह आपको मालूम करना पड़ेगा कि आपके राज्य में कौन से शहर में होलसेल मार्केट है प्रत्येक राज्य में एक या दो होलसेल मार्केट अवश्य होती है जहां से आप बाइक सीट कवर या ऑटो पार्ट्स खरीद सकते हैं परंतु अगर आप बड़ी होलसेल मंडी से डायरेक्ट सीट कवर खरीदना चाहते हैं
तब आपको दिल्ली जाना चाहिए दिल्ली में करोल बाग ऑटो पार्ट्स की होलसेल मंडी है आप यहां से बाइक सीट कवर कम से कम कीमत में प्राप्त कर सकते हैं यहां पर आपको 40 से 50 बाइक सीट कवर की बड़ी-बड़ी दुकानें मिल जाएंगे जहां से आप बाइक सीट कवर ले सकते हैं साथ ही दिल्ली से ट्रांसपोर्ट भी हर जगह के लिए उपलब्ध होता है इसलिए आप देहरी से डायरेक्ट अपने शहर में ले जाने के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी |
बाइक सीट कवर के लिए रजिस्ट्रेशन-
BIKE SEAT COVER BUSINESS शुरू करने से पहले आपको जीएसटी लेनी पड़ेगी क्योंकि बाइक सीट कवर ऑटो पार्ट्स बिजनेस से संबंधित है और ऑटो पार्ट्स बिजनेस में आपको 28 परसेंट की जीएसटी अभी देनी पड़ रही है जब आप दिल्ली से बाइक सीट कवर खरीदेंगे तो जो भी आप माल खरीदेंगे उस पर आपको 28 पर्सेंट जीएसटी चार्ज भी देना पड़ेगा इसलिए जब भी आप दिल्ली से माल खरीदें उससे पहले आपको जीएसटी ले लेना अति आवश्यक है तभी आप दिल्ली से अपने राज्य में सीट कवर ले जा सकते हैं |
बिजनेस कितने रुपए से शुरू होगा-
बाइक सीट कवर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक न्यूनतम राशि की आवश्यकता होगी इसमें आप मिनिमम ₹20000 से शुरुआत कर सकते हैं इसके बाद जिस प्रकार से आप का बिज़नेस आगे बढ़ता जाए आप इसमें और भी पैसे लगाकर अपने बिजनेस को आगे ले जा सकते हैं
आप चाहे तो इससे कम में भी बिजनेस शुरू हो जाएगा परंतु होलसेल मार्केट में आपको वह कीमत नहीं मिलेगी जो मिलनी चाहिए अगर आपको सस्ते रेट में माल खरीदना हो तब आपको ज्यादा माल खरीदना पड़ता है और ज्यादा माल खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं इसलिए जब भी आप ऑटो पार्ट्स बाइक सीट कवर का बिजनेस शुरू करें तो कम से कम ₹20000 और ज्यादा से ज्यादा ₹50000 से शुरुआत कर सकते हैं |
बाइक सीट कवर कैसे बेचे-
BIKE SEAT COVER BUSINESS को मार्केट में बेचना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कुछ सैंपल अपने पास रखने पड़ेंगे और उन सैंपल को ले जाकर अपने पास की होलसेल दुकान जो ऑटो पार्ट्स की दुकान है उन पर सैंपल दिखाने हैं जो भी सैंपल आपके दुकानदार को पसंद आते हैं वही कलर वही सैंपल उस दुकान पर ले जा कर दे सकते हैं
और वह आपको नगद पैसा सीट कवर का दे देगा साथ ही आप ऑटो सर्विस सेंटर पर भी बाइक सीट कवर सेल कर सकते हैं वहां पर भी इसकी काफी डिमांड रहती है बाइक सीट कवर ज्यादा से ज्यादा सेल करने के लिए आपको प्रतिदिन मार्केट में दुकानदार और सर्विस सेंटर मालिक से मुलाकात करनी होगी ताकि आपको प्रतिदिन कुछ ना कुछ आर्डर मिलता रहे और आपको अपने पास दो से तीन तरह की क्वालिटी रखनी पड़ेगी और कई तरह के कलर हमेशा रखने पड़ेंगे तभी आप इस बिजनेस में सफल हो सकते |